ट्रेन टिकिट मोबाईल से बुक कैसे करे। Train Ticket Online Booking

Train Ticket Online Booking – दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे ट्रेन टिकिट मोबाईल से बुक कैसे की जाती है। आपको बता दे ऑनलाइन सुविधा काफी बढ़ गई है जिससे आप ट्रेन की टिकिट घर बेठे अपने मोबाईल से ऑनलाइन बुक कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी ऐजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी आप घर बेठे यह काम कर सकते है। अगर आप रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन की टिकिट बुक करवाते है तो आपको रेलवे स्टेशन जाने ओर आने का खर्च लगेगा ओर अगर आप किसी बाहरी ऑफिस से ट्रेन की टिकिट बुक करते है तो आपको प्रत्येक टिकिट पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं है आप खुद अपने फोन से ट्रेन की टिकिट बुक कर सकते है।

Train Ticket Online Booking

अगर आपको ट्रेन की टिकिट ऑनलाइन बुक करना नहीं आता है तो आज इस आर्टिकल मे हम आपको ट्रेन की टिकिट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी देने वाले है ओर स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस भी समझाने वाले है। कृपया इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ताकि Online Train Ticket Boking की पूरी जानकारी आप समझ सके। ओर आप भी अपनी ट्रेन की टिकिट खुद घर बेठे अपने मोबाईल से ऑनलाइन बुक कर सके। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढे –

ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए दस्तावेज

दोस्तों अगर आप ट्रेन की टिकिट खुद ऑनलाइन अपने मोबाईल से बुक करते है तो इसके लिए आपके पास टिकट का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए ATM Card या Credit Card होना जरूरी है। इसके साथ ही ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड ओर वॉटर आईडी कार्ड होना भी जरूरी है ताकि आपको ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक करने मे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

रेल की टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे –

दोस्तों आपको बता दे की अगर आप ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक कर रहे हो तो आपके पास टिकट के पैसे का भुगतान करने के लिए ATM Card, Credit Card, Internet Banking की सुविधा का होना जरूरी है। अगर आपके पास यह सुविधाये है तो आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करके टिकट का भुगतान कर सकते है बहुत ही आसानी से। अगर आपके पास यह सुविधाये नहीं है तो आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक नहीं कर सकते है इसलिए आपको सबसे पहले ATM Card, Credit Card, Net Banking की की सुविधा शुरू करनी चाहिए जिससे की आप भी घर बेठे अपने मोबाईल से ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक कर सके। तो आइए ट्रेन की टिकट ऑनलाइन अपने फोन से बुक कैसे करते है जानते है –

ट्रेन टिकट मोबाईल से बुक कैसे करे Train Ticket Online Booking

दोस्तों अब हम आपको ट्रेन की टिकट मोबाईल फोन से ऑनलाइन बुक कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देने जा रहे है अगर आप भी अपने मोबाईल फोन से घर बेठे Train Ticket Online Booking करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसा की आप नीचे देख सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे IRCTC Rail Connect App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है। इसके बाद आपको इसे ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको इसमे लॉगिन करना है।
  • Login करने के बाद इसमे आपको Plan My Journey के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • Plan My Journey पर क्लिक करने के बाद बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमे आपको ऊपर From ओर To मे आप कहा से कहा की ट्रेन की टिकिट बुक कर रहे है उसे सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको जिस दिन की आप टिकिट बुक कर रहे है वो Date ( दिनांक ) आपको सलेक्ट करनी है।
  • दिनांक सलेक्ट करने के बाद आपको नीचे SEARCH TRAINS का ऑप्शन देखने को मिलता है आपको इस पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • SEARCH TRAINS पर क्लिक करने के बाद आपको जो आपने स्टेशन सलेक्ट किए है इस स्टेशन से उस स्टेशन पर जाने वाली ट्रेन का नाम ओर नंबर देखने को मिलेगा साथ ही समय देखने की मिलेगा कितनी बजे से कितने बजे तक यह ट्रेन आपको आपके दूसरे स्टेशन तक पहुचाएगी।
  • इसके साथ ही आपको इसमे अगर स्लीपर सीट चाहिए तो अगर स्लीपर सीट के ऑप्शन मे AVL लिखा हुआ है तो आप स्लीपर टिकिट भी बुक कर सकते है।
  • इसके बाद आपको नीचे किराया देखने को मिलेगा ओर साथ मे PASSENGER DETAILS का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको PASSENGER DETAILS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • PASSENGER DETAILS पर क्लिक करने के बाद आपको नया पेज देखने को मिलेगा इसमे आपको AD New पर क्लिक करना है इसके बाद आपको पेसेन्जर ( यात्री ) का नाम टाइप करना है इसके बाद यात्री की उम्र, GENDER सलेक्ट करना है। इसके बाद आपको BERTH PREFERENCE सलेक्ट करना है इसके बाद ADD PASSENGER पर क्लिक करे। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • ADD PASSENGER पर क्लिक करने के बाद एक PASSENGER ADD हो जाएगा। अगर आप एक से अधिक का ट्रेन टिकिट बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको दुबारा ADD NEW पर क्लिक करके एक से अधिक ट्रेन की टिकिट बुक कर सकते है।
  • अगर आपके साथ कोई छोटा बच्चा है ओर आप उसका भी ट्रेन टिकिट बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको ADD NEW के आगे ADD INFANT पर क्लिक करके बच्चे की जानकारी फिल करके ADD PASSENGER कर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे यहा पर आपको Address Fill करना है जहा पर आप जाने वाले है।
  • यह एड्रैस पहले नहीं मांगा जाता था लेकिन कोरोना के बाद इसे भी जरूरी कर दिया गया है।
  • इसके बाद आपको पिन कोड, सिटी, स्टेट, पोस्ट ऑफिस आदि की जानकारी फिल करनी है।
  • इसके बाद आपको नीचे Payment Mode सलेक्ट करना है जिस माध्यम से आप इस टिकिट का भुगतान करना चाहते है।
  • Payment Mode सलेक्ट करने के बाद दोस्तों आपको नीचे Travel Insurance का ऑप्शन देखने को मिलता है अगर आप इस यात्रा पर अपना इंश्योरेंस करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से इंश्योरेंस का भुगतान करना होगा इसके साथ ही आप Yes, and i accept को टिक करना है अगर आप यात्रा पर इंश्योरेंस नहीं चाहते है तो इसके लिए आप No i do not want.. के ऑप्शन पर टिक करेंगे।
  • इसके बाद दोस्तों आपको नीचे REVIEW JOURNEY DETAILS पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • REVIEW JOURNEY DETAILS पर क्लिक करने के बाद आपको डिटेल्स देखने को मिलेगी आप किस स्टेशन से किस स्टेशन के लिए टिकिट बुक कर रहे है इसके साथ ही आपको पेसेन्जर की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी, पेमेंट मोड देखने को मिलेगा नीचे आपको एक केप्चा कोड भरना है इसके बाद आपको Proceed To Pay पर क्लिक करना होगा जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • Proceed To Pay के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सभी पेमेंट ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे आप इस ट्रेन टिकिट का भुगतान जिस किसी माध्यम से करना चाहते है उसे आपको सलेक्ट करना होगा इसके बाद नीचे Pay का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस ऑप्सन पर आपको क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • इसके बाद आपको रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा पेमेंट पेज पर जहा पर आपको टिकिट की राशि का भुगतान करना होगा। आप जिस भी माध्यम से इसका भुगतान करना चाहते है आपको उस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • टिकिट का भुगतान करने के बाद आपका टिकिट कन्फर्म हो जाएगा ओर आपको आपके टिकिट की जानकारी भी देखने को मिल जाएगी। इसमे आपको टिकिट को शेयर ओर डाउनलोड करने के ऑप्शन भी देखने को मिलते है जहा से आप इस टिकिट को डाउनलोड कर सकते है ओर शेयर भी कर सकते है या फिर आप इस टिकिट इनफॉर्मेशन को अपने फोन मे ही दिखाकर अपनी यात्रा कर सकते है इसके लिए आपको टिकिट की पर्ची डाउनलोड करने या प्रिन्ट आउट करने की जरूरत नहीं है आप फोन से ही अपनी टिकिट ट्रेन मे चेक करवा सकते है यह बिल्कुल मान्य होगा। जैसे ही आप टिकिट का भुगतान करते है तो आपको आपकी टिकिट कनफर्म होने का मेसेज IRCTC App मे आपको देखने को मिलेगा जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
Train Ticket Online Booking
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से ट्रेन की टिकिट ऑनलाइन घर बेठे बुक Train Ticket Online Booking कर सकते है।

यह भी जरूर पढे –

ट्रेन की टिकिट केंसील कैसे करे Train Ticket Cancel

  • अगर आप अपने टिकिट को केंसील करना चाहते है किसी कारण से तो आप इस टिकिट को आसानी से केंसील भी कर सकते है।
  • टिकिट केंसील करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC एप्प मे My Booking के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • इसके बाद आपको जो आपने टिकिट बुक की है वो देखने को मिल जाती है।
  • ऊपर आपको तीन डॉट ( बिन्दु ) देखने को मिलते है आपको तीन बिन्दु पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Cancel Ticket का ऑप्शन देखने को मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • Cancel Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सलेक्ट करना है आपको कितनी टिकिट केंसील करनी है अगर आप एक टिकिट केंसील करना चाहते है तो उस टिकिट पर क्लिक करना है इसके अलावा आप अगर एक से अधिक टिकिट केंसील करना चाहते है तो आपको सलेक्ट All पर क्लिक करना है इसके बाद आपको नीचे Cancel के ऊपर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Train Ticket Online Booking
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप ट्रेन की बुक की गई टिकिट को केंसील भी आसानी से कर सकते है।

Train Ticket Online Booking FAQs –

ट्रेन टिकिट ऑनलाइन बुक कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप भी ट्रेन की टिकिट ऑनलाइन बुक करना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाईट IRCTC पर जाकर ट्रेन की टिकिट ऑनलाइन बुक कर सकते है बहुत ही आसानी से। इसके अलावा आप मोबाईल फोन से भी IRCTC एप के माध्यम से ट्रेन की टिकिट घर बेठे ऑनलाइन आसानी से बुक कर सकते है। मोबाईल से ट्रेन की टिकिट बुक कैसे करे इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे दी गई है।

मोबाईल से ट्रेन की टिकिट बुक कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप भी ट्रेन की टिकिट मोबाईल फोन से बुक करना चाहते है तो Train Ticket Online Booking By Mobile की पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई है जिसे पढ़कर आप भी अपने मोबाईल फोन से ट्रेन की टिकिट आसानी से घर बेठे बुक कर सकते है।

रेल का टिकिट मोबाईल से बुक करने का एप क्या है ?

रेल ( ट्रेन ) का टिकिट मोबाईल से ऑनलाइन घर बेठे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाईल फोन मे Google Play Store से IRCTC Mobile App Download करके Install करना होगा।

ट्रेन का टिकिट कैसे चेक करे ?

अगर दोस्तों आप भी ट्रेन का टिकिट चेक करना चाहते है तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाईट पर ट्रेन टिकिट की जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर IRCTC Mobile App से आसानी से चेक कर सकते है। इसका पूरा प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है।

सीट नंबर कैसे पता करे ?

अगर आप अपने मोबाईल से घर बेठे ट्रेन की टिकिट बुक करते है तो इसके लिए आपको IRCTC App से या फिर आधिकारिक वेबसाईट से Train Ticket Online Booking करनी होगी। बुकिंग कंप्लीट होने के बाद आप My Bookings के ऑप्शन मे अपने टिकिट ओर सीट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर PNR No जो आपकी ट्रेन टिकिट पर होते है उनसे भी पता कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

मोबाईल से ट्रेन रिजर्वेशन कैसे करे ?

दोस्तों ट्रेन का टिकिट ऑनलाइन बुक Train Ticket Online Booking मोबाईल से आसानी से की जा सकती है घर बेठे। मोबाईल से ट्रेन रिजर्वेशन कैसे करे इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।

Share Now

Leave a Comment