टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | T-C Ke Liye Application Kaise Likhe

T-C Ke Liye Application Kaise Likhe – अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज के छात्र है तो आपने टीसी के बारे मे तो जरूर सुना ही होगा। टीसी का पूरा नाम है ट्रांसफर सर्टिफिकेट। यानि जब हम एक स्कूल से दूसरे स्कूल या एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज मे दाखिला लेते है तो हमे टीसी की जरूरत होती है। आप किसी नए स्कूल या कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते है तो आपको अपने पुराने स्कूल या कॉलेज से स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( Transfer Certificate ) लेकर नए कॉलेज या स्कूल मे जमा करवाना होगा तभी आपका एडमिशन किया जाएगा।

T-C Ke Liye Application Kaise Likhe

जब आप अपने स्कूल या कॉलेज से टीसी लेने जाते है तो आपको टीसी आसानी से नहीं दी जाती है या आपको टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए बोला जाता है ओर जब आप एप्लीकेशन लिखकर देते है तभी आपको टीसी दी जाती है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की कॉलेज या स्कूल से या छोटे बच्चों की टीसी के लिए अभिभावक एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे। अगर आपको हिन्दी मे T-C Ke Liye Application Kaise Likhe नहीं आता है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे –

स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

अगर आप भी किसी कारणवश अपना स्कूल या कॉलेज बदलना चाहते है या दूसरे कॉलेज, स्कूल मे एडमिशन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने पुराने शिक्षण संस्थान से टीसी प्राप्त करके नए शिक्षण संस्थान मे जमा करवानी होगी उसके बाद ही आपका एडमिशन किया जाएगा।

टीसी प्राप्त करने के लिए आपको अपने पुराने शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होता है जिसमे आपको कारण दर्शना होता है की आप किस कारण से अपना शिक्षण संस्थान बदलना चाहते है। ओर आवेदन पत्र को आपको बहुत आसान ओर सरल भाषा मे साफ साफ शब्दों मे लिखना होगा जिससे आपको कोई परेशानी ना हो।

T-C Ke Liye Application लिखते समय आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे की आपका नाम, आपकी कक्षा, रोल नंबर, ओर स्कूल या कॉलेज बदलने का कारण यानि आपको टीसी किस कारण से चाहिए यह आपको आवेदन मे स्पष्ट रूप से बताना होगा। आपको विषय लिखते समय सावधानी रखनी है ओर इस बात को ध्यान मे रखे की आपके आवेदन मे टीसी लेने का कारण स्पष्ट हो। आवेदन को आपको ज्यादा लंबा-चोंड़ा नहीं लिखना है ओर कोशिश करनी है की कम से कम शब्दों मे आप आवेदन मे सभी जरूरी बाते रख सके।

नीचे हम आपको आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट बता रहे है ठीक इसी प्रकार से आपको T-C Ke Liye Application लिखनी है –

School Se T-C Ke Liye Application Kaise Likhe –

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

( बाल निकेतन शिक्षण संस्थान ) ( अपने स्कूल का नाम लिखे )

जयपुर राजस्थान ( अपनी स्कूल का पता लिखे )

विषय – टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मे राकेश कुमार शर्मा ( अपना नाम लिखे ) आपके स्कूल का कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मेने इसी वर्ष कक्षा 10 उत्तीर्ण की है। मेरे पिताजी जो की एक सरकारी कर्मचारी है उनका ट्रांसफर जोधपुर मे हो गया है। जिस कारण से मेरा पूरा परिवार बहुत जल्द जोधपुर मे शिफ्ट होने जा रहा है। इसलिए मुझे मेरी आगे की पढ़ाई जोधपुर मे ही पूरी करनी होगी। ओर इसके लिए मुझे वहाँ के किसी दूसरे स्कूल मे एडमिशन लेना होगा ओर इसके लिए मुझे टीसी ( Transfer Certificate – स्थानांतरण प्रमाण पत्र ) की आवश्यकता होगी।

अतः श्रीमान जी से मेरा विनम्र निवेदन है की मुझे मेरा ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करे। जिससे की मे दूसरे स्कूल मे एडमिशन ले सकु। इसके लिए मे आपका सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य –

राकेश कुमार शर्मा ( अपना नाम लिखे )

कक्षा ( )

रोल नंबर –

दिनांक –

T-C Ke Liye Application Kaise Likhe

Collage Se T-C Ke Liye Application Kaise Likhe ?

अगर आप किसी कॉलेज मे पढ़ते है ओर किसी दूसरे कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखकर देना होगा तभी आपको टीसी मिलेगी ओर आप दूसरे कॉलेज मे एडमिशन ले सकेंगे। Collage Se T-C Ke Liye Application Kaise Likhe अगर नहीं जानते है तो आइए सीखते है –

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

एसएमएस कॉलेज ( अपने कॉलेज का नाम लिखे )

नागौर राजस्थान, ( अपने कॉलेज का पता लिखे )

विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु –

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम आलोक कुमार शर्मा है ( अपना नाम लिखे ) मे आपके कॉलेज का विद्यार्थी हूँ। मेने हाल ही मे B.A.C Final Year ( अपनी शेक्षणिक योग्यता लिखे ) पास किया है। ओर अब मे मेरी आगे की पढ़ाई के लिए किसी दूसरे शहर मे जाना होगा ओर किसी दूसरे विश्वविद्यालय मे एडमिशन लेना होगा। ओर एडमिशन लेने के लिए मुझे टीसी की आवश्यकता होगी।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की मुझे जल्द ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करे। इसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

आलोक कुमार शर्मा ( अपना नाम लिखे )

कक्षा –

रोल नंबर –

T-C Ke Liye Application Kaise Likhe

माता पिता अपने छोटे बच्चों की टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

दोस्तों ऊपर हमने आपको स्कूल ओर कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे मे बताया है अब हम आपको बताने जा रहे है की माता पिता अपने छोटे बच्चों की T-C Ke Liye Application Kaise Likhe के बारे मे। तो आइए सीखते है –

सेवा मे,

प्रधानाचार्य महोदय

( बच्चों की स्कूल का नाम लिखे )

( स्कूल का पूरा पता लिखे )

विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

नम्र निवेदन है की मे ( अपना नाम लिखे ) हूँ। मेरा बेटा/बेटी जिसका नाम ( अपने बच्चे का नाम लिखे ) है। वो आपके स्कूल मे कक्षा 3 का विधार्थी है। मे एक प्राइवेट कंपनी मे काम करता हूँ। ओर मेरा ट्रांसफ़र अब दूसरे शहर मे हो गया है। अतः अब मुझे मेरे पूरे परिवार को दूसरे शहर मे शिफ्ट करना होगा। ओर मेरे बच्चे की आगे की पढ़ाई के लिए मुझे उसका वहाँ के किसी दूसरे स्कूल मे एडमिशन करवाना होगा। मेरे बच्चे की आज तक की आपके स्कूल की सभी फीस मेने जमा करवा दी है। मेरे बच्चे के दूसरे स्कूल मे प्रवेश लेने के लिए मुझे उसके ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।

अतः श्रीमान जी आपसे मेरा निवेदन है की आप मुझे मेरे बच्चे की टीसी ( स्थानांतरण प्रमाण पत्र ) प्रदान करने की कृपा करे। इसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक

भवदीय

छात्र का नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

पिता का नाम –

पिता के हस्ताक्षर –

मोबाईल नंबर –

T-C Ke Liye Application Kaise Likhe

तो दोस्तों छोटे बच्चों की T-C Ke Liye Application आप इस प्रकार से लिखकर जमा करवा सकते है ओर अपने बच्चे की टीसी प्राप्त कर सकते है।

T-C Ke Liye Application Kaise Likhe FAQs –

टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

अगर आप कॉलेज या स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे। इस आर्टिकल मे टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसकी पूरी जानकारी बताई गई है।

12 के बाद टीसी के लिए लेटर कैसे लिखे ?

अगर आपने 12 वी कक्षा पास कर ली है ओर आप अपने स्कूल से टीसी लेना चाहते है तो आपको इसके लिए एक लेटर ( Application ) लिखनी होगी जैसा की इस आर्टिकल मे बताया गया है आप इस आर्टिकल को पूरा पढे।

10 वी के बाद स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र कैसे लिखा जाता है ?

10 वी के बाद स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र यानि स्थानांतरण प्रमाण पत्र यह लिखना बहुत ही आसान है। स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखने का पूरा फॉर्मेट इस लेख मे ऊपर बताया गया है आप इसे पूरा पढे।

क्या बिना टीसी के एडमिशन हो सकता है ?

इस समस्या को देखते हुए फिलहाल शिक्षा विभाग ने टीसी की अनिवार्यता से राहत दी है। अफसरों की माने तो सरकारी स्कूलो मे कक्षा 1 से कक्षा 8 तक एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र अब केवल घोषणापत्र देकर एडमिशन करवा सकते है। प्राइवेट स्कूलो द्वारा बच्चों की टीसी समय पर निर्गत न किए जाने के मामले 2020 के बाद से बढ़े है।

स्कूल टीसी क्या होता है ?

स्कूल टीसी मतलब ट्रांसफर सर्टिफिकेट ( एक स्कूल से दूसरे स्कूल मे ) एडमिशन लेने के लिए पुराने स्कूल से प्रदान किए जाने वाला पत्र जिसे हिन्दी मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते है इसे ही टीसी के नाम से जाना जाता है।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको T-C Ke Liye Application Kaise Likhe इसके बारे मे पूरी जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ मे शेयर जरूर करे। ओर कोई भी सवाल इस लेख से संबंधित आपके मन मे है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment