शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे –

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे :- दोस्तों जब एक लड़की की शादी हो जाती है तो उसके सभी दस्तावेजो पर एड्रैस को चेंज करने की जरूरत होती है क्युकी शादी के बाद लड़की का ससुराल ही उसका परमानेंट एड्रैस होता है इसके अलावा जिन दस्तावेजों पर लड़की के पिता का नाम दर्ज किया हुआ होता है शादी के बाद पिता का नाम की जगह लड़की के पति का नाम मेंशन किया जाता है। अगर आपकी भी हाल ही मे शादी हुई है और आप अपनी Wife Aadhar Card Name & Address Change करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Wife Aadhar Card Name & Address Change

Shadi Ke Baad Wife Ke Aadhar Card Me Name Or Address Change –

किसी भी लड़की की शादी होने के बाद लड़की के आधार कार्ड मे लड़की के पिता के नाम की जगह उसके पति का नाम ओर पत्नी के मायके के एड्रैस की जगह उसके ससुराल का एड्रैस लड़की के आधार कार्ड मे अपडेट करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आपकी भी शादी हो चुकी है ओर आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम ओर एड्रैस चेंज करवाना चाहते है तो –

आज के इस लेख मे हम बात करेंगे की आप किस प्रकार से अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे संशोधन कर सकते है किस प्रकार से पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम ओर एड्रैस बदल सकते है। पत्नी के आधार कार्ड मे संशोधन की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख मे देखने को मिलेगी इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस कैसे चेंज कराये –

Shadi Ke Baad Wife Ke Aadhar Card Me Name Or Address Change – दोस्तों अगर आप भी अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम ओर एड्रैस चेंज करवाना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। आप पत्नी के आधार कार्ड मे 2 तरीके से नाम ओर एड्रैस बदल सकते है ऑनलाइन माध्यम से ओर ऑफलाइन माध्यम से।

ऑनलाइन आवेदन – अगर आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस ऑनलाइन माध्यम से चेंज कर रहे है तो आपके पास मेरीज सर्टिफिकेट ( विवाह प्रमाण पत्र ) होन चाहिए। अगर आपके पास विवाह प्रमाण पत्र है तो आप बहुत ही आसानी के साथ पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम ओर मायके के एड्रैस की जगह पत्नी के ससुराल का एड्रैस करवा सकते है।

ऑफलाइन आवेदन – अगर आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे ऑफलाइन माध्यम से नाम ओर एड्रैस चेंज करवा रहे है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे की – मेरीज सर्टिफिकेट, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबूक आदि दस्तावेजों की मदद से आप अपने किसी नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम, ओर पत्नी के मायके के एड्रैस की जगह उसके ससुराल का एड्रैस करवा सकते है।

Shadi Ke Baad Wife Ke Aadhar Card Me Name Or Address Change Highlights –

लेख ( आर्टिकल )शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
आधार संशोधन ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों माध्यम से
भाषा हिन्दी
लाभार्थी समस्त शादीशुदा नागरिक
आधार संशोधन Form PDF Download Click Here
आधिकारिक वेबसाईट ( पोर्टल )Click Here

वाइफ के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस चेंज करने के लिए जरूरी दस्तावेज –

वाइफ आधार कार्ड मे आप नाम ओर एड्रैस चेंज करना चाहते है तो आपके पास नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए –

  • बैंक पासबुक/ बैंक स्टेटमेंट
  • राशन कार्ड
  • वॉटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म
  • पंचायत हेड / वार्ड परिषद / मुखिया के द्वारा लेटर पेड़ मे पता लिखा हुआ होन चाहिए।
  • मेरीज सर्टिफिकेट
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • इंसयूरेन्स पॉलिसी
  • पासपोर्ट
  • किसान पासबुक
  • पेंशेनर कार्ड
  • फ़्रीडम फाइटर कार्ड
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • आदि

पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस कैसे चेंज करे ?

शादी के बाद लड़की के आधार कार्ड मे शादीशुदा लड़की का नाम, उपनाम, या एड्रैस बदलवाने के लिए आज के समय मे सबसे ज्यादा ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है। अब हम आपको ऑनलाइन माध्यम से पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस चेंज करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है अगर आप भी अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस चेंज करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे ओर नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते रहे –

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट uidai.gov.in को अपने फोन या कंप्यूटर मे ओपन करे।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको Update Aadhar का ऑप्शन देखने को मिलेगा ओर अपडेट आधार के नीचे Update Demographics Data Online का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आपको इस पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • Update Demographics Data Online पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • अब आपको Proceed To Update Aadhar पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • अब दोस्तों आपको सबसे पहले अपनी पत्नी के आधार कार्ड के 12 अंकों अंकों की संख्या दर्ज करनी है।
  • दोस्तों इसके बाद आपको एक केप्चा कोड डालने का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको केप्चा कोड को भर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी पत्नी के आधार कार्ड से जो मोबाईल नंबर लिंक ( रजिस्टर ) है उस मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा आपको वह ओटीपी डालना है ओर ओटीपी डालने के बाद Login पर क्लिक कर देना है।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • इसके बाद आपको Update Demographics Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • अब दोस्तों आपको सबसे पहले Name को सलेक्ट करना होगा।
  • नीचे आपको Proceed का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • दोस्तों इसके बाद आपको इस पेज मे जो आप नया नाम लिखवाना चाहते है उस नाम को आपको हिन्दी ओर अंग्रेजी मे लिख देना है।
  • इसके बाद एक दस्तावेज जैसे मेरीज सर्टिफिकेट आदि आपको ऑप्शन के अनुसार कोई भी एक डाक्यमेन्ट अपलोड कर देना है।
  • डाक्यमेन्ट अपलोड करने के बाद दोस्तों आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके उसी रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वह ओटीपी भर देना है ओर इसके बाद कनफर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • Confirm पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Make Payment का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
  • आपको Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करने के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते है।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे
  • इस प्रकार से आप अगर डेबिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको यह पेज देखने को मिलेगा आपको डेबिट कार्ड नंबर, ओर कार्ड की expiry date, cvv, card मे आपका जो नाम है वह नाम, इसके बाद save पर टिक करके PROCEED के बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है।
  • पेमेंट करने के कुछ ही समय के बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा। आप अपने अपडेट हुए आधार कार्ड का प्रिन्ट निकालकर उसे काम मे ले सकते है।
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप भी अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम ओर मायके के एड्रैस की जगह ससुराल का एड्रैस कर सकते है।

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे एड्रैस ओर नाम ऑफलाइन कैसे बदले –

शादी होने के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर पता अगर आप ऑफलाइन माध्यम से बदलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप बहुत ही आसानी से अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर पता ऑफलाइन माध्यम से चेंज कर सकते है। अगर आप ऑफलाइन माध्यम से अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे संशोधन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करे –

आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर पता ऑफलाइन चेंज करवाने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर यह काम आसानी से कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपनी पत्नी का आधार कार्ड ओर जरूरी डॉक्युमेंट्स अपने साथ मे ले लेना है।
  • इसके बाद आप अपने नजदीकी किसी भी आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाए।
  • दोस्तों एक बात का ध्यान रखे आप जब भी अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे संशोधन करवाने के लिए आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाते है तो आपको अपनी पत्नी को आधार कार्ड सेवा केंद्र पर साथ मे लेकर जरूर जाए।
  • पत्नी का आधार कार्ड सेवा केंद्र पर होना आवश्यक है क्युकी आपकी पत्नी के फिंगर प्रिन्ट वेरीफ़ाई किए जाएंगे।
  • अब आपको जो नाम पत्नी के पिता के नाम की जगह व पति के एड्रैस का कोई एक प्रूफ देना होगा।
  • अगर आपने मेरीज सर्टिफिकेट ( विवाह प्रमाण पत्र ) बनवा लिया है तो आप नाम ओर एड्रैस प्रूफ के तौर पर मेरीज सर्टिफिकेट दे सकते है।
  • इसके बाद पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम व पति का एड्रैस कर दिया जाएगा।
  • दोस्तों इसके बाद आपको आधार कार्ड सेवा केंद्र से एक स्लिप भी प्राप्त होगी इस स्लिप के द्वारा आप अपने आधार कार्ड को ट्रेक भी कर सकते है।
  • इसके बाद आप लगभग मानके चलिए 7 दिन के बाद आप अपने नए आधार कार्ड को डाउनलोड करके प्रिन्ट निकलवा सकते है।
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम ओर मायके के एड्रैस की जगह पत्नी के ससुराल का एड्रैस ऑफलाइन माध्यम से बदल सकते है।

यह भी पढे –

  1. आधार कार्ड कैसे बनवाए ?
  2. जन आधार कार्ड कैसे बनवाए ?
  3. पेन कार्ड कैसे बनवाए ?
बिना एड्रैस प्रूफ के पत्नी के आधार कार्ड मे पति का एड्रैस कैसे जोड़े ?

बिना दस्तावेज प्रूफ के पत्नी के आधार कार्ड मे पति का एड्रैस जोड़ने के लिए आप UIDAI आधिकारिक वेबसाईट पर जाए। आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद My Aadhaar List Of Supporting Documents PDF डाउनलोड करे इसके बाद इस पीडीएफ़ के 4 नंबर पेज का प्रिन्टआउट निकलवाए ओर फॉर्म को सही से पूरा भरे ओर वेरीफाई करवाए। इसके बाद UIDAI वेबसाईट पर दुबारा जाए ओर Update Demographics Data Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करे। फिर अगले पेज मे लॉगिन करके Online Update Secvices के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब आप अपडेट आधार ऑनलाइन के ऑप्शन को सलेक्ट करके Address के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद अपने पति का पूरा एड्रैस भरे ओर प्रूफ दस्तावेज की फ़ोटो अपलोड करे। अब UIDAI पर 50 रूपये का ऑनलाइन भुगतान करे।

बिना मेरीज सर्टिफिकेट के शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस चेंज कैसे करे –

अगर दोस्तों आपके पास मेरीज सर्टिफिकेट नहीं है तो भी आप UIDAI के इस नियम के मुताबिक शादी के बाद अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस चेंज कर सकते है इसके लिए आप सबसे पहले UIDAI आधिकारिक वेबसाईट पर जाए। इसके बाद My Aadhaar Menu पर क्लिक करके Downloads के ऑप्शन मे List Of Supporting Documents के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक पीडीएफ़ फाइल ओपन होगी। आपको इस फाइल को डाउनलोड करना है ओर पीडीएफ़ के 4 नंबर पेज का प्रिन्टआउट लेना है। क्योंकि दोस्तों यह पेज Certificate Of Aadhaar Enrollment/Update फॉर्म है।

इस सर्टिफिकेट फॉर्म से शादी के बाद आप पत्नी के आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस आसानी से चेंज करवा सकते है। इसलिए अब इस फॉर्म को अच्छे से भरे ओर संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर ओर वेरीफाई करवाए। इसके बार आपका मेरीज सर्टिफिकेट बन जाएगा ओर आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड मे मे नाम ओर एड्रैस चेंज करवाने के लिए इसे काम मे ले सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद Online Update Services बॉक्स पर क्लिक करके Update Aadhaar Online के ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
  • अब आप Name ओर Address के ऑप्शन को सलेक्ट करे ओर फिर अपने ससुराल वाला नया नाम ओर एड्रैस दर्ज करे।
  • अब आप दस्तावेज प्रूफ मे उस सर्टिफिकेट फॉर्म के प्रिन्टआउट की फ़ोटो अपलोड करे।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस अपडेट करने के लिए UIDAI संस्था को 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना है।
  • इसके बाद आप आधार अपडेट फॉर्म को सबमिट करे ओर स्लिप डाउनलोड करे।

Note – इस प्रकार से कोई भी महिला जिसकी शादी हो चुकी है वो अब अपने आधार कार्ड मे अपने पति का नाम ओर एड्रैस जुड़वाना चाहती है तो इस प्रकार से बिना मेरीज सर्टिफिकेट फॉर्म के प्रिन्टआउट से अपने आधार कार्ड मे नाम ओर पता चेंज करवा सकते है।

Shadi Ke Baad Wife Ke Aadhar Card Me Name Or Address Change FAQs –
आधार कार्ड मे नाम ओर एड्रैस कैसे चेंज करे ?

दोस्तों आप अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम, पता, जन्म दिनाक, आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अपने नजदीकी आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते है।

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाने के लिए क्या डाक्यमेन्ट चाहिए ?

दोस्तों आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाने के लिए आप जन्म प्रमाण पत्र या 10 वी की मार्कशीट काम मे ले सकते है।

आधार कार्ड मे पता ( एड्रैस ) चेंज करवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या है ?

आधार कार्ड मे एड्रैस चेंज करवाने के लिए आप राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, आदि काम मे ले सकते है।

पत्नी के आधार कार्ड मे पति का नाम कैसे जोड़े ?

पत्नी के आधार कार्ड मे पति का नाम जुड़वाने के लिए आप मेरीज सर्टिफिकेट देकर आसानी से पति का नाम पत्नी के आधार कार्ड मे जुड़वा सकते है।

आधार कार्ड मे नाम कितनी बार चेंज होता है ?

दोस्तों आधार कार्ड मे UIDAI के मुताबिक आप 2 बार आधार कार्ड मे अपने नाम को अपडेट कर सकते है।

आधार कार्ड मे नाम चेंज करवाने मे कितने रुपये लगते है ?

दोस्तों आधार कार्ड मे नाम चेंज करवाने पर पहले 50 रुपये लगते थे परंतु अब बायोमेट्रिक अपडेकशन के कारण 100 रुपये का आपको खर्चा आता है।

आधार कार्ड मे पिता का नाम चेंज करवाने के लिए क्या डाक्यमेन्ट चाहिए ?

दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड मे आपके पिता का नाम गलत लिखा हुआ है तो आप जन्म प्रमाण पत्र की सहायता से इसका सुधार करवा सकते है।

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे – दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे पिता के नाम की जगह पति का नाम ओर पत्नी के आधार कार्ड मे मायके के एड्रैस की जगह ससुराल का एड्रैस कैसे चेंज करे की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड मे नाम व एड्रेस कैसे चेंज करे – से संबंधित कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment