एटीएम कार्ड कहाँ तक पहुँचा पता करे | SBI ATM Card Tracking Online

SBI ATM Card Tracking Online – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे हिन्दी ब्लॉग पर। दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है की आपका एटीएम कार्ड कहाँ तक पहुँचा है इसका स्टैटस आप ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है यानि की SBI ATM Card Tracking Online कैसे करते है इसके बारे मे आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले है। कृपया आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

SBI ATM Card Tracking Online

कई बार दोस्तों हमारे साथ ऐसा होता है की हम ATM Card Apply कर देते है लेकिन काफी दिनों तक हमे एटीएम कार्ड नहीं मिलता है। ऐसे मे हमे एटीएम कार्ड का पता करना होता है की हमारे ATM Card अभी तक निकला है या नहीं ओर निकल गया है तो कहाँ तक पहुँचा होगा। तो ऐसे मे आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप घर बेठे अपना ATM Card Track कर सकते है।

जैसा की हम सभी लोग एटीएम कार्ड को ट्रेक करना चाहते है ओर पता करना चाहते है की हमारा एटीएम कार्ड कहाँ तक पहुँचा है। यह जानने के लिए हम एटीएम कार्ड का स्टैटस चेक करते है। लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं है की एटीएम कार्ड का स्टैटस चेक कैसे करे। इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है कि Online ATM Card Status Track कैसे करते है।

ATM Card Status Check Online –

एटीएम कार्ड का स्टैटस ऑनलाइन चेक करने के तीन आसान से तरीके है जिससे आप अपने एटीएम कार्ड का स्टैटस ट्रेक कर सकते है। एटीएम कार्ड का स्टैटस ट्रेक करने के तीनों आसान से तरीके इस आर्टिकल मे बताए गए है कृपया आप इसे पूरा पढे –

Speed Post से ATM Card Status Check कैसे करे ?

जब आप ATM कार्ड के लिए आवेदन करते है तो बैंक आपकए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक मेसेज भेजता है। जिसमे Speed Post का Number होता है। इस स्पीड पोस्ट नंबर से आप एटीएम कार्ड को ट्रेक कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले अपने मोबाईल नंबर मे Indian Speed Post की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे –
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद यहाँ पर अपना Speed Post नंबर डाले जो की आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड है।
  • इसके बाद आपको केपचा कोड भरना है ओर Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
SBI ATM Card Tracking Online
  • अब आपके सामने ATM Card का Status आ जाएगा। इसमे आपको अपना एटीएम कार्ड का स्टैटस देखने को मिलेगा की आप ATM Card कहाँ तक पहुँचा है।
SBI ATM Card Tracking Online
  • इस प्रकार से आप Speed Post के माध्यम से अपना ATM Card Track कर सकते है।

कस्टमर केअर से एटीएम कार्ड का स्टैटस कैसे चेक करे ?

अगर दोस्तों आपको बैंक की तरफ से किसी भी प्रकार क मेसेज प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे मे आप अपनी बैंक के कस्टमर केअर से बात कर सकते है ओर पता कर सकते है की आपका एटीएम कार्ड जारी हुआ है या नहीं हुआ है ओर अगर जारी हो गया है तो अभी तक कहाँ तक पहुँच गया है। नीचे दिए गए कस्टमर केअर नंबर पर आप संपर्क कर सकते है –

  • SBI का कस्टमर केअर नंबर – 1800111109
  • BOB का कस्टमर केअर नंबर –18001024455
  • HDFC का कस्टमर केअर नंबर – 18002026161
  • PNB का कस्टमर केअर नंबर –18001802222

दोस्तों ऊपर दिए गए बैंक के कस्टमर केअर नंबर पर आप संपर्क करके अपने एटीएम कार्ड का स्टैटस पता कर सकते है इसके अलावा आप अपनी बैंक की आधिकारिक वेबसाईट से भी कस्टमर केअर नंबर पता कर सकते है।

बैंक ब्रांच से एटीएम कार्ड स्टैटस पता कैसे करे ?

एटीम कार्ड के लिए आवेदन करने के एक महीने बाद भी आपको एटीएम कार्ड नहीं मिलता है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने एटीएम कार्ड का स्टैटस पता कर सकते है कभी कभी बैंक एटीएम कार्ड आपके घर पर भेजने के बजाय आपकी बैंक ब्रांच के पास भी भेज देती है। ऐसे मे एटीएम कार्ड नहीं मिलने पर आपको बैंक ब्रांच मे जाना चाहिए ओर एटीएम कार्ड का स्टैटस चेक करना चाहिए।

अगर बैंक से एटीएम कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिलती है तो आप फिर से एटीएम कार्ड का फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – Click Here

YONO Lite SBI App से SBI ATM Card Status Online चेक कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप योनों लाइट एसबीआई एप्प से अपने एटीएम कार्ड का स्टैटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • योनों एसबीआई एप्प के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ट्रेकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे YONO Lite SBI App को डाउनलोड करना है ओर इंस्टाल करना है। इसके बाद आपको इसे ओपन करना है।
  • अब आपको अपना USERNAME ओर Password डालकर Login करना है। इसके बाद आपको Manage Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
SBI ATM Card Tracking Online
  • इसके बाद आपको Debit Card Issuance Tracking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
SBI ATM Card Tracking Online
  • अब अपना अकाउंट नाम ओर अकाउंट नंबर भरना है ओर Year ओर Month को सलेक्ट करना है। इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।
SBI ATM Card Tracking Online
  • अब आपके सामने Debit Card Iassuance Tracking Details जैसे Card Request Date, Card Products, Card Request Status ओर Reference Number ओर Last 4 Digit Of Card Number के नीचे Dispatch Details देखने को मिल जाएगी।
SBI ATM Card Tracking Online
  • इस प्रकार से दोस्तों आप अपने एसबीआई एटीएम कार्ड का स्टैटस ऑनलाइन योनों लाइट एसबीआई एप्प से चेक कर सकते है।

Internet Banking से ATM Card Tracking कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप इंटरनेट बैंकिंग से अपना एटीएम कार्ड ट्रेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड ट्रेकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे www.onlinesbi.com वेबसाईट को ओपन करना है।
  • वेबसाईट को ओपन करने के बाद Personal Banking के नीचे Login के ऑप्शन पर करना है। ओर अपना Username ओर Password भरना है ओर केपचा को डालने के बाद लॉगिन करना है।
  • इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद e-Services पर क्लिक करना है इसके बाद ATM Card Services को सलेक्ट करके Request/Track Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करे।
SBI ATM Card Tracking Online
  • इसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शनस आएंगे पहला Apply ओर दूसरा Track Debit Card मे से आपको एटीएम कार्ड ट्रेक करने के लिए Track Debit Card के ऑप्शन को सलेक्ट करना है। इसके बाद अपने बैंक Account को सलेक्ट करना है ओर Month & Year को सलेक्ट करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
SBI ATM Card Tracking Online

अब आपके सामने SBI ATM Card Tracking Status ओपन हो जाएगा। इस पर से आप आसानी से किसी भी एक तरीके के द्वारा एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड ट्रेकिंग स्टैटस को चेक कर सकते है।

SBI ATM Card Tracking Online FAQs –

एटीएम कार्ड बनने मे कितना समय लगता है ?

दोस्तों जब आप एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आवेदन करने के बाद 7 दिन के अंतर्गत आपका एटीएम कार्ड बन जाता है। लेकिन कई बार आपको इससे अधिक समय भी लग सकता है।

एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए ?

अगर दोस्तों आप अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर जनरेट करना चाहते है तो यह काम आप ऑनलाइन कर सकते है या एटीएम मशीन पर जाकर भी कर सकते है। यह सुविधा सभी बेंको मे ग्राहको को उपलब्ध कराई जाती है।

ATM Card Number पता कैसे करे ?

दोस्तों जब आप एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो उसके बाद लगभग 7 दिन के अंतर्गत आपको एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाता है। ओर आपको इस एटीएम कार्ड पर अपने एटीएम कार्ड नंबर प्रिन्ट देखने को मिलेंगे या आप ऑनलाइन अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।

ATM नहीं आया अब क्या करे ?

दोस्तों आपका एटीएम कार्ड नहीं आता है तो ऐसे मे आप अपनी बैंक की पासबूक देखे उस पर आपको बैंक कस्टमर केयर का नंबर देखने को मिलेगा आप उनसे संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है की आपका एटीएम कार्ड क्यों नहीं आया।

क्या एटीएम कार्ड को ऑनलाइन ट्रेक किया जा सकता है ?

जी हाँ दोस्तों आप एटीएम कार्ड आवेदन करने के बाद इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर स्पीड पोस्ट नंबर के माध्यम से ओर योनों लाइट एसबीआई एप्प के द्वारा अपने एटीएम कार्ड को आसानी से ट्रेक कर सकते है।

एसबीआई ATM Card Tracking Helpline Number क्या है ?

SBI ATM Card Tracking Helpline Number है 1800 425 3800 इस नंबर पर आप कॉल करके Bank Account Information प्राप्त कर सकते है ओर एटीएम कार्ड स्टेट्स चेक कर सकते है।

अगर दोस्तों इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हम कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेगी। SBI ATM Card Tracking Online इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment