RC Book Online Download। RC Book Online Download Kaise Karen। Online RC Download। Bike RC Download। बाइक आरसी डाउनलोड कैसे करे। आरसी बुक डाउनलोड कैसे करे। RC Book ऑनलाइन डाउनलोड करना सीखे।
RC Book Online Download – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे हिन्दी ब्लॉग पर। दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करने वाले है की आप अपनी गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते है। जी हाँ दोस्तों अगर आपकी गाड़ी की आरसी कही पर खो गई है या फिर फट गई है तो ऐसे मे आप अपनी गाड़ी की RC Book Online Download कर सकते है। RC Book आपकी गाड़ी का एक जरूरी दस्तावेज होता है जो आपके पास होना जरूरी है। RC Book से आप प्रमाणित कर सकते है की आपके पास जो गाड़ी है वो आपकी है चोरी की नहीं। RC Book गाड़ी का सबूत है। RC Book के बिना अगर आप गाड़ी चलाते है तो यह कानूनी अपराध की श्रेणी मे आता है।
दोस्तों बिना RC Book की गाड़ी को आप चलाते है तो इसके लिए आपको भारी जुर्माना या सजा अथवा दोनों भुगतना पड़ सकता है। अगर आपकी आरसी बुक फट गई है या कही पर खो गई है ओर आप अपनी गाड़ी की आरसी ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आपको इस लेख मे हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहना होगा ताकि आपको सम्पूर्ण ओर सही जानकारी मिल सके। RC Book ऑनलाइन कैसे निकाले ? आइए जानते है –
क्या है इस आर्टिकल मे
RC Book Online Download Highlights –
लेख | RC Book Download Online |
भाषा | हिन्दी |
उद्देश्य | गाड़ी का RC Book द्वारा सत्यापन करना |
RC निकालने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाईट | Click Here |
RC Book Online Download –
दोस्तों अगर आप अपनी गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे Google Play Store से Digilocker Mobile Application को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- Digilocker Mobile Application Install करने के बाद दोस्तों आपको इसे ओपन करना है। इसके बाद आपको इसमे अपना अकाउंट बनाना है। ओर लॉगिन करना है।
- Login करने के लिए आपको आधार कार्ड नंबर/मोबाईल नंबर ओर 6 Digit Security PIN की आवश्यकता होती है जो आप अपना अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल करते है उसे आपको फिल करना है ओर Sign In पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- Digilocker मे Sign In करने के बाद दोस्तों आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाते है। यहाँ पर दोस्तों आपको Central Gov. ernment के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- Central Gov. ernment के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों कई सारे ऑप्शनस देखने को मिलेंगे। यहाँ पर दोस्तों आपको Ministry of Road Transport and High.. के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
- Ministry of Road Transport and High.. के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको Registration Of Vehicles के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- Registration of Vehicles के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमे आपको Digilocker मे Register Name/ या आधार कार्ड मे जो आपका नाम है वो देखने को मिलेगा। इसके नीचे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Registration No. ओर Chassis No. डालना है ओर Get Document के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
- Get Document के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपकी गाड़ी की आरसी Issued Documents मे सेव हो जाएगी। Issued Documents मे आपको आपकी गाड़ी की आरसी बुक फाइल देखने को मिलेगी। आप तीन बिन्दु पर क्लिक करके इसे PDF File मे डाउनलोड भी कर सकते है ओर View के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे देख भी सकते है।
- जैसे ही दोस्तों आप तीन बिन्दु पर क्लिक करके View के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी गाड़ी की आरसी ओपन हो जाएगी जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- इस प्रकार से दोस्तों आप अपनी गाड़ी की RC Book Online Download कर सकते है Digilocker Mobile App के माध्यम से।
- दोस्तों यह था डिजिलोकर मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका। अब नीचे हम आपको बताएंगे की आप आधिकारीक वेबसाईट के माध्यम से किस प्रकार से गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
RC Book ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे –
दोस्तों गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने का एक तरीका हम आपको ऊपर बता चुके है अब हम आपको गाड़ी की आरसी बुक डाउनलोड करने का दूसरा तरीका बताने जा रहे है। अगर दोस्तों आप Digilocker Mobile Application के माध्यम से अपनी गाड़ी की आरसी बुक डाउनलोड करने मे सक्षम नहीं है तो आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भी अपनी गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए दोस्तों आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- सबसे पहले दोस्तों आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है –
- आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – ( Click Here )
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद दोस्तों आपको वेबसाईट के होम पेज पर Online Services का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको सामने एक लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट मे आपको Vehicle Related Services का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- Vehicle Related Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको Select State Name के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपना राज्य सलेक्ट करना है –
- अपने राज्य का चयन करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमे आपको Select RTO के ऑप्शन पर क्लिक करना है ओर अपना RTO Office Select करना है ओर नीचे Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
- RTO Office सलेक्ट करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर दोस्तों आपको सबसे ऊपर Services का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी। लिस्ट मे सबसे नीचे Additional Services के ऑप्शन पर आना है।
- दुबारा आपके सामने लिस्ट ओपन होगी तो यहाँ पर आपको Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होता है। यहा पर दोस्तों आपको आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसेज, नंबर ओर इंजन नंबर डालना है ओर केपचा कोड भरके View Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको आपकी गाड़ी की आरसी से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर देखने को मिलेंगे आपको इस नंबर पर एक ओटीपी भेजना है।
- ओटीपी को भरकर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही दोस्तों आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपकी गाड़ी की आरसी आपके सामने ओपन हो जाएगी जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- इस प्रकार से दोस्तों आप अपनी गाड़ी की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड RC Book Online Download कर सकते है बहुत ही आसानी से।
आरसी बुक क्या होती है ?
दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की आरसी बुक आपके वाहन का एक जरूरी दस्तावेज होता है जो यह प्रमाणित करने मे काम मे आता है की आपके पास जो गाड़ी है वो आपकी है। यानि आपके वाहन का सबूत होता है जिसे हम आरसी बुक के नाम से जानते है। आरसी बुक आपके वाहन के कागजात होते है। इसमे आपकी ओर आपके वाहन की पूरी जानकारी होती है जैसे की गाड़ी के मालिक का नाम, पता, मोबाईल नंबर, ओर वाहन की जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसेस नंबर, इंजन नंबर, मॉडल नंबर, कंपनी का नाम आदि की जानकारी आपको आरसी मे देखने को मिल जाती है। इसे ही आरसी बुक कहते है।
आरसी बुक का क्या कार्य है –
दोस्तों अगर आपके पास वाहन है तो आपके पास उस वाहन की आरसी भी होनी ही चाहिए। आरसी बुक का काफी ज्यादा महत्व होता है। अगर आप कही पर जा रहे है ओर पुलिस आपके वाहन को जप्त कर लेती है तो आप अपने वाहन को आरसी बुक की मदद से छुड़वा सकते है। आरसी बुक से आप यह साबित कर सकते है की आपके पास जो वाहन है वो आपका है ना की किसी ओर का है या चोरी का है। अगर आप बिना आरसी की गाड़ी को चलाते है तो आपको इसके लिए भारी जुर्माना चुकाना पड सकता है या इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है। इसलिए आप जब भी वाहन चलाते है तो उसकी आरसी की जानकारी जरूर अपने पास रखे ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े।
RC Book Online Download FAQs –
अगर दोस्तों आप अपने वाहन की आरसी बुक डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसेस नंबर, इंजन नंबर होने चाहिए। आरसी बुक डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस आप इस लेख मे ऊपर देख सकते है।
दोस्तों आज के इस लेख मे हमने आपको गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने के 2 सबसे आसान तरीके बताए है जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी की RC Book Online Download कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढे।
दोस्तों अगर आपके पास भी गाड़ी है ओर आप उस गाड़ी के कागज ऑनलाइन निकालना चाहते है तो इसके लिए आपके पास उस गाड़ी की डिटेल्स होनी चाहिए जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, मोबाईल नंबर इन सब की मदद से आप अपनी गाड़ी के कागज ऑनलाइन निकाल सकते है।
गाड़ी की आरसी बुक दोस्तों आप 2 प्रकार से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Digilocker Mobile Application ओर आधिकारिक वेबसाईट दोनों के माध्यम से आप अपनी गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
Digilocker या आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से आप अपनी गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख मे दी है कृपया इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।
तो दोस्तों आज के इस लेख मे हमने आपको आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने के 2 आसान से तरिके विस्तारपूर्वक बताए है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार। आपका दिन शुभ हो। धन्यवाद।