राजस्थान सरकार द्वारा 2017-2018 मे राजस्थान के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत की है। राजस्थान सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लगभग 8.5 करोड़ रुपये का बजट पारित किया है। जिससे राज्य के किसानों को खेतों मे अपनी फसल को आवारा पशुओ से बचाने के लिए राज्य के किसानों के बैंक खातों मे सरकार के द्वारा इस योजना के तहत रुपये भेजे जाएंगे।
योजना का नाम | तारबंदी योजना 2020-21 |
लाभार्थी | मध्यम व लघु वर्ग के किसान |
योजना की शुरुआत | सन 2017-18 |
उदेश्य | योजना के तहत 50% सब्सिडी देना |
आवेदन कैसे करे | जनवरी 2020 से आवेदन बंद है |
योजना की वेबसाईट | यहा क्लिक करे |
क्या है इस आर्टिकल मे
आवेदन कैसे करे Rajasthan Taarbandi Yojna
वर्तमान समय मे इस योजना के आवेदन बंद है वेसे तो यह आवेदन लगभग जनवरी 2020 से ही बंद है कृषि विभाग इन आवेदनों शुरू मार्च 2020 मे शुरू करने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इन आवेदनों को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका। वेसे जेसे ही यह आवेदन शुरू होते है तो आप इन्हे ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है।
संपर्क सूत्र | अधिकारी |
अपनी पंचायत स्तर पर | कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करे |
पंचायत सिमिती स्तर पर | सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क करे |
उप जिला स्तरीय संपर्क हेतु | उद्यान कृषि अधिकारी से संपर्क करे |
जिला स्तरीय संपर्क हेतु | जिला कृषि उद्यान अधिकारी से संपर्क करे |
तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन
राज्य के किसानों को तारबंदी योजना मे अपना आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाना होगा।
इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है –
- आधार-कार्ड
- पासपोर्ट साइज दो रंगीन फ़ोटो
- बेंक की पास-बुक
- आधार-कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- जमीन की जमाबंदी
यह आवश्यक दस्तावेज आप इस योजना मे आवेदन करते समय अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जरूर लेके जावे ताकि आपको अनाव्यशक परेशानी का सामना करना ना पड़े।
राज्य के किन किसानों को मिलेगा लाभ Rajasthan Taarbandi Yojna
राजस्थान तारबंदी योजना के तहत राज्य के किसानों को अपने खेत मे तारबंदी करवाने की कुल लागत के 50% रुपये दिए जाएंगे। किसान अपने खेत मे तारबंदी करता है तो इस योजना के तहत वह 80,000 की लागत तक खर्च कर सकता है जिसमे उसे 50% सब्सिडी मिलेगी जिससे तारबंदी की लागत यानि 80,000 के 40,000 रुपये की उसे सब्सिडी मिलेगी।
पोली हाउस कैसे तैयार करे कैसे करे सब्सिडी के लिए आवेदन
राजस्थान तारबंदी योजना का मुख्य उदेश्य
- . तारबंदी योजना के तहत राज्य के किसानों को वितीय राशि की सहायता प्रदान करना है।
- खेतों मे आवारा पशुओ के आने पर किसानों की फसल को काफी नुकसान होता है तो इस योजना के तहत किसानों के खेतों मे तारबंदी करवाकर किसानों को हो रहे इन नुक्सानो से बचाना है।
- राज्य सरकार मानती है की फसल सही सलामत रही तो राज्य मे विभिन्न फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा तो इस योजना का मुख्य उदेश्य यह भी है की सफलों के उत्पादन को बढ़ावा देना।
- किसान आर्थिक स्थिति से कमजोर है तो उसको उसकी फसल की सुरक्षा के लिए 50% सब्सिडी इस योजना के तहत देना है।
- इस योजना का मुख्य उदेश्य लघु व मध्यम वर्गीय किसानों का कृषि क्षेत्रों मे विकास कराना है।
- किसानों को आर्थिक स्थिति से उभारने के लिए राज्य सरकार ने 8.5 करोड़ का बजट भी घोषित किया है।
तो दोस्तों यह था हमारा आज का राजस्थान तारबंदी योजना Rajasthan Taarbandi Yojna का लेख। उम्मीद करता हु आपको यह लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।