Paytm Se Loan दोस्तों आज के समय मे व्यक्ति महीने का कितना भी रुपये कमाता हो लेकीन घरेलू खर्चे ज्यादा हो जाने के कारण उसकी कमाई से जीवन यापन सही से नहीं हो पाता है। व्यक्ति तो यह समझ ही नहीं आता है की उसका पैसा कैसे आता है ओर कैसे जाता है क्युकी महंगाई अब इतनी बढ़ चुकी है की कमाई से बचत करना अब मुश्किल सा हो गया है। महंगाई के चलते की बार हमारे साथ ऐसा हो जाता है की जीतने रुपये हमने 1 महीने मे कमाए है वो रुपये घर खर्च ओर जरूरी चीजों की खरीद तथा दवाइयों मे 1 महीने भी नहीं चल पते 1 महिना पूरा होंने से पहले ही 1 महीने की कमाई खत्म हो जाती है।
इसलिए आपको यह समझ ही नहीं आता है की अब आप ऐसे मे करे तो करे क्या कैसे करे पैसों की कमी को पूरा क्युकी वर्तमान समय मे पैसा ही सब कुछ है ओर पैसे के बिना जीवन यापन करना नामुमकिन है। इसलिए आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से कुछ पैसे उधार लेने की सोचते है ओर निकल पड़ते है किसी रिश्तेदार या दोस्त के पास ओर उनसे कुछ रुपये उधार मांगते है। लेकीन आज के समय मे उधार पैसे लेना भी कितना मुश्किल है इसलिए अधिकांश दोस्त ओर रिस्तेदार कोई न कोई बहाना बनाकर पैसे उधार देने से मना कर देते है ओर फिर आपकी परेशानी दोगुनी हो जाती है की अब क्या करे पैसों का इंतजाम तो नहीं हुआ गुजारा कैसे चलेगा।
लेकिन दोस्तों ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है क्युकी इस लेख में हम आपको बतायेंगे की आप online लोन कैसे ले सकते है online लोन लेकर आप अपनी पैसो की समस्या को दूर कर सकते है। दोस्तों आपको हम पहले ही बता दे की आपको online लोन देने वाली कई मोबाइल एप्प मी जाएगी। इस लेख में हम आपको Paytm Se Loan कैसे लेते है इसकी जानकारी देंगे क्युकी patym एप्लीकेशन को शायद आप सभी इस्तेमाल करते होंगे। दोस्तों Paytm ने कुछ ही दिनों पहले लोन देने की सेवा शुरू की है और आप सभी Paytm से आसानी से लोन लेने के लिए अपना आवेदन कर सकते है।
इस लेख में हम आपको बतायेंगे की आप Paytm Se Loan आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। दोस्तों Paytm से लोन लेने के लिए हमे कुछ नियमों को फॉलो करना होता है जैसे की लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए Paytm हमे कितने रुपये का लोन देता है। उस हिसाब से हम लोन के लिए आवेदन करे Paytym लोन लेने के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है यह सभी नियम फॉलो करके ही आप Paytm Se Loan के लिए आवेदन करे इस लेख मे इसका आपको सविस्तार विवरण मिल जाएगा।
क्या है इस आर्टिकल मे
Paytm Se Loan Kaise Le Highlights –
App Name ( एप्प का नाम ) | Paytm App ( पेटिएम एप्प ) |
Loan Type ( लोन का प्रकार ) | Personal Loan ( व्यक्तिगत ऋण ) |
Interest Rate ( ब्याज दर ) | न्यूनतम 3% वार्षिक ब्याज दर अधिकतम 36% ब्याज दर पर मिल सकता है। |
Processing Fees ( प्रोसेसिंग फीस ) | शुरुआती 1.5 % प्रतिमाह |
Tenure ( समय अवधि ) | समय अवधि लोन अमाउंट पर निर्भर करती है। |
Paytm किसे कहते है Paytm Se Loan
दोस्तों paytam मोबाईल एप्लीकेशन के बारे में आप सभी जानते ही होंगे लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जिनको Paytm क्या है इसके बारे में कुछ पता नही होता। हम आपको बता दे दोस्तों Paytm एक ऐसा मोबाइल एप्प है जिससे हम बैंक से online लेन देन कर सकते है हम Paytm से अपने बैंक खाते में पैसा जमा करवा सकते है पैसे निकलवा भी सकते है। इसके साथ ही हम Paytm मोबाइल एप्लीकेशन से online शोपिंग कर सकते है किसी भी वस्तु का online पेमेंट कर सकते है। मोबाइल में रिचार्ज कर सकते है। नल व बिजली के बिल का हम Paytm से online भुगतान कर सकते है। इसके अलावा हम online व offline स्टोर से आसानी से शोपिंग कर सकते है जैसे की IRCTC, Flipkart, Uber, Zomatao, and Swiggy. ETC. दोस्तों आपको बता दे Paytm भारत का नंबर वन पेमेंट मोबाईल एप्लीकेशन है और google प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है।
Paytm Se Loan पर्सनल लोन कितना मिलेगा
दोस्तों आप किसी भी लोन कम्पनी से या किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको पहले मालुम होना चाहिए की आपको कितना लोन मिल सकता है कई बार हम लोन कम्पनी या लोन एप्प से लोन तो ले लेते है लेकिन जितना लोन हमे चाहिए होता है उतना लोन हमे नही मिलता है और फिर बाद में हमे किसी और लोन कम्पनी या लोन एप्प से लोन लेना पड़ता है। दोस्तों Paytym Persnoal Loan की बात की जाए तो paytym हमे कम से कम 1 हजार और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपये का लोन देता है।
Paytm लोन पर ब्याज दर कितना है ?
दोस्तों किसी भी लोन कम्पनी या लोन एप्प से लोन लेने से पहले हमे यह मालुम होना चाहिए की हमे लोन पर कितना ब्याज देना पड़ेगा यानी की लोन पर ब्याज दर कितनी लगेगी। क्युकी दोस्तों कई बार हम लोन लेने के चक्कर में ब्याज दर का पता करना भूल जाते है और फिर जब लोन का भुगतान करते है तब हमसे लोन कम्पनी या लोन एप्प बड़ी ब्याज दर के हिसाब से लोन को चुकाना पड़ता है। दोस्तों Paytm Persnoal Loan लेने पर Paytm हमसे कम से कम 0.9% से ज्यादा से ज्यादा 13% 1 वर्ष के हिसाब ब्याज दर जोड़ता है।
Paytm कितने दिनों के लिए लोन देता है ?
दोस्तों किसी भी लोन कम्पनी या लोन एप्प से लोन लेने से पहले आपको यह जरुर पता करना चाहिए की आप जो लोन लोन कम्पनी या लोन एप्प से ले रहे है उस लोन का आपको वापस भुगतान कितने दिनों में करना पड़ेगा। अगर लोन चुकाने का समय कम मिलता है तो निर्धारित समय में पर्याप्त लोन का भुगतान करने में हमे दिक्कत हो सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले ही लोन की अवधि का पता जरुर करना चाहिए।
दोस्तों Paytm Persnoal Loan आपको कम से कम 4 महीनो के लिए और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए देता है। यानी ज्यादा से ज्यादा 3 साल के लिए मिलता है। तो इस बात का पता अवश्य करे यह लोन कम्पनी या लोन एप्प लोन राशी के आधार पर तय करते है की आपको कितने दिनों में लोन का भुगतान करना होगा। उदाहरण के लिए दोस्तों आपको 50 हजार का लोन 12 महीने के लिए मिलता है तो आपको 0.9% की ब्याज दर से हर महिने 4,169 रूपये का EMI के रूप में भुगतान करना पड़ेगा यानी आपको टोटल 12 महीने का अमाउंट 50,028 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा।
Paytm पर्सनल लोन के फायदे –
- दोस्तों Paytm Persnoal Loan में आपको अच्छा लोन मिल जाता है।
- इस लोन पर आपको ब्याज दर बहुत ही कम लगती है।
- इस लोन की अवधि अन्य लोन की अवधि से ज्यादा है।
- यह लोन प्रक्रिया पूरी online है।
Paytym से पर्सनल लोन कितना बेहतर विकल्प है ?
दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको बताया है की आपको लोन लेने के लिए कई विकल्प मिल जायेंगे लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की लोन लेने के इतने विकल्प है तो हम Paytm Persnoal Loan ही क्यों ले इसका जवाब –
- दोस्तों Paytm Persnoal Loan लेने के लिए आपको किसी भी क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नही होती है।
- यह लोन आपको घर बेठे online माध्यम से मिल जाता है इसके लिए offline प्रक्रिया से आपको आवेदन नही करना पड़ता है आपको online घर बेठे इस लोन की सुविधा प्राप्त हो जाती है।
- यह लोन आपको पुरे भारत के किसी भी हिस्से में आसानी से मिल जाता है।
- दोस्तों इस लोन पर आपको ब्याज दर बहुत ही कम लगती है।
- इस लोन के लिए आपको बाकी लोन की तरह ज्यादा डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नही होती।
- इस लोन में आपको भुगतान करने का समय भी बहुत मिलता है अन्य लोन की तुलना में।
- दोस्तों Paytm Persnoal Loan लेने पर आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है।
Paytm लोन का इस्तेमाल कहा होता है
- दोस्तों इस लोन का उपयोग आप अपनी पढ़ाई – लिखाई में कर सकते है।
- इस लोन का उपयोग आप ट्रेवल के लिए कर सकते है।
- किसी बीमारी के इलाज में इस लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस लोन का उपयोग आप शादी समारोह में कर सकते है।
- लोन का उपयोग आप घर बनाने में कर सकते है।
- इस लोन का उपयोग आप कार, गाड़ी खरीदने में कर सकते है।
- लोन का उपयोग आप नया फोन खरीदने में कर सकते है।
- इस लोन का उपयोग आप किसी भी बिल का भुगतान करने में कर सकते है।
- लोन का उपयोग आप अपने उद्योग धंधो में कर सकते है।
- इस लोन का उपयोग आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी काम में कर सकते है।
Paytm Persnoal लोन किसे मिलेगा –
- दोस्तों Paytm Loan उसे ही मिलता है जो हिंदुस्तान का नागरिक हो।
- इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 46 वर्ष होनी चाहिए तभी आपको Paytm लोन मिलेगा।
- Paytm Loan लेने के लिए आपके पास कोई कमाई का जरिया होना आवश्यक है।
Paytm Loan पर कितना चार्ज लगता है ?
- प्रोसेसिंग फीस गिएसटी ( GST ) के साथ मे
- Late Payment Fees – अगर आप लोन की किस्त का समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपको पेनल्टी लगती है।
- Bounce Charge – केवल EMI Installment के मामले मे लिंक कराए गए बैंक खाते से ऑटो डेबिट बॉउन्स चार्ज
Paytm Loan की विशेषताए –
पेटिएम से लोन लेते है तो इसकी कुछ विशेषताए है जो की कुछ इस प्रकार से है –
- Paytm से आप 2 लाख रुपये तक का आसानी से लोन ले सकते है।
- Paytm Loan मे आपको अन्य लोन के मुकाबले ब्याज दर कम लगेगी।
- Paytm से Personal Loan लेने पर आपको 3 साल तक का समय मिलता है जिससे आपको लोन को चुकाने मे आसानी होगी।
- लोन देने से पहले Paytm किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है।
- Paytm से लोन लेने के लिए आप घर बेठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- Paytm Loan मे आपको बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- भारत के किसी भी कोने से आप Paytm Se Loan Apply कर सकते है।
- पेटिएम से लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
यह भी पढे –
Paytm Persnoal लोन जरूरी डॉक्युमेंट्स –
दोस्तों Paytm Persnoal Loan लेने के लिए आपको सिर्फ तीन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है अन्य लोन की तरह ज्यादा डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता इसमें नही होती है यह तीन डाक्यूमेंट्स आपके पास होना जरुरी है अगर आप Paytm Persnoal Loan लेना चाहते है तो
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
Paytm Se Persnoal Loan Kaise Lete Hai ?
- दोस्तों सबसे पहले आपको google play store से paytm app को डाउनलोड करना है।
- अब आपको इसे ओपन करके इसमें अपने चालू नम्बर डालना है इस नम्बर पर OTP आएगा इसे डालकर रजिस्टर करना है।
- इसके बाद आपको इसमें अपनी KYC पूरी करनी है।
- इसके बाद दोस्तों आपको पर्सनल लोन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- आप कितना लोन लेना चाहते है यानी लोन राशी चुनना है।
- इसके बाद Basic Knowledge Information भर देनी है।
- फिर इसके बाद दोस्तों इसमें अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है।
- इसके बाद आपके कमाई के जरिये की जानकारी भरनी है।
- फिर इसके बाद इसमें आपको अपना पता डाल देना है।
- इसके बाद आपकी Application रिव्यू में डाल दी जाएगी।
- फिर आपको Paytm एप्प से एक कॉल आएगा।
- और आपको लोन से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।
- इसके बाद आपके लोन को अप्रूव्ड कर दिया जायेगा।
- इसके बाद दोस्तों आपके खाते में online जो लोन अमाउंट आपने भरा था वह आपके खाते में आ जायेगा।
- और इस प्रकार से आप Paytm Se Loan ले सकते है और अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है।
दोस्तों Paytm से लोन लेने की जानकारी कुछ इस प्रकार थी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा। इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है इस लेख को पूरा पढने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।
paytm se loan kaise le FAQs –
अगर आप भी पेटिएम से लोन लेना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से पेटिएम से लोन ले सकते है। पेटिएम से लोन कैसे ले इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे बताई गई है आप इसे शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे –
पेटिएम से लोन लेने की सोच रहे है तो आपके मन मे ब्याज का सवाल जरूर आया होगा। की पेटिएम से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है। ब्याज दर हमेशा एक समान नहीं रहती है ब्याज दर समय के साथ साथ घटती व बढ़ती रहती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढे।
दोस्तों बहुत सी मोबाईल एप्प ऐसी है जिनमे आपको तुरंत 5 मिनट मे लोन मिल जाता है लेकिन कई लोग जल्दीबाजी के कारण लोन की शर्ते नहीं पढ़ पाते ओर बाद मे उनको भारी भरकम ब्याज चुकाना पड़ता है। लेकिन आप पेटिएम एप्प से लोन ले सकते है यह एक भरोसेमंद एप्प है ओर अच्छी ब्याजदर पर लोन उपलब्ध करवाती है।
अगर आप पेटिएम से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है आप इसकी योग्यता ओर पात्रताओ को फॉलो करके घर बेठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Paytm से आप 10 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
पेटिएम से इंसटेंट लोन के लिए नौकरीपैशा, छोटे-बड़े व्यापारी और पेशेवर व्यक्तियों को मिल जाता है। Paytm Loan क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है। इसके अलावा उन व्यक्तियों को भी Paytm से Instant Loan मिल जाता है जिनके Paytm से संबंध अच्छे है यानि Paytm से लेन-देन करते रहते है।
4 thoughts on “पेटीएम से लोन कैसे ले | Paytm Se Loan Kaise Le”