जमीन का रास्ता कैसे निकाले | Jamin Ka Rasta Kaise Nikale

Jamin Ka Rasta Kaise Nikale :- दोस्तों आज के समय मे हमारे भारत देश मे कई क्षेत्र आज भी ऐसे है जहां पर जमीनी विवाद बहुत ज्यादा पाए जाते है। और लोगों को आम रास्ते के अभाव मे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई जगह पर अतिक्रमण के कारण तो कई जगह पर मालिकाना जमीन होने की स्थिति मे आम रास्ते के लिए विवाद पाए जाते है।

Jamin Ka Rasta Kaise Nikale

खेत का रास्ता नहीं होने के कारण कई किसान भाई अपनी जमीन पर बुवाई नहीं कर पाते और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए राजस्थान सरकार दूसरे किसान के खेत से नया रास्ता बनाना हो या पुराने रास्ते को चौड़ा करना हो। इसके लिए राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 1955 मे धारा 251 A बनाया है। लेकिन आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की अगर आपके क्षेत्र मे भी अतिक्रमण के कारण आम रास्ते का अभाव है तो आप ऐसी स्थिति मे कानूनी तरीके से कैसे अतिक्रमण को हटवाकर आम रास्ता निकलवा सकते है।

जमीन का रास्ता कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आप भी जमीन के रास्ते से संबंधित समस्या से जूझ रहे है तो मे आपको बताना चाहूँगा की आप इसका समाधान करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने खेत की जमाबंदी नकल और नक्शा एंव जिस खेत से आपको रास्ता नहीं मिल पा रहा उसका नक्शा और जमाबंदी नकल निकालनी है। इसके बाद आपको अपने उपखंड अधिकारी के पास जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा।

इसे भी जरूर पढे :- पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कैसे कराए ?

जमीन के रास्ते हेतु आवेदन कैसे करे ?

अगर आप भी जमीन के रास्ते से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए उपखंड अधिकारी के पास आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन कुछ इस प्रकार से करना होगा जैसे की –

सेवा मे,

श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय

जयपुर ( ग्रामीण ) राजस्थान

1. राकेश कुमार S/O मदन कुमार निवासी वेशाली नगर जयपुर ग्रामीण

2. सोहन ………….

3. आलोक ………..

[ ऐसे ही सभी खातेधारक की जानकारी आपको भरनी है ]

आवेदक

1. रामदयाल माली S/O श्याम माली निवासी आदर्श नगर जयपुर

2. राजकुमार ………….

3. नरेंद्र …………….

[ ऐसे ही सभी खातेधारक की जानकारी आपको भरनी है ]

अनावेदक

विषय :- 2153 ( खसरा संख्या ) मे आने जाने के रास्ते हेतु आवेदन

कानून की धारा 251 A राजस्थान टेनेंसी एक्ट ( R.T.A )

[1] महोदय जी निवेदन है की –

  • मेरा खेत जिसकी खसरा संख्या 2153 है रकबा 2.054 हेक्टेयर
  • जिसके हम आवेदक खातेदार है X,Y,Z
  • इस खेत के चारों तरफ के निवासी ( पड़ोसी ) –

पूर्व – तुलसीराम

पश्चिम – टिकमचंद

उत्तर – गिरिराज

दक्षिण – ओमप्रकाश

  • इनके मध्य हमारा खेत स्थित है।

[2] हमारे पूर्व दिशा मे जिस दिशा मे रास्ता है उस तरफ अनावेदक का खेत है जिसका खसरा 2254 है रकबा 2.055 है। इस खेत के पूर्व दिशा मे आम रास्ता है। इस खेत के पास मे –

पूर्व – A

पश्चिम – B

उत्तर – C

दक्षिण – D

[3] महोदय जी मेरे खेत के खसरा 2153 है जिसका वर्णन कलम संख्या 1 मे किया गया है। उसके चारों और खेत होने से उसमे आने जाने का कोई रास्ता नहीं है उसका निकटतम रास्ता पूर्व दिशा मे है जिसके बीच खसरा संख्या 2254 है से मुझे रास्ता प्रदान करे।

लंबाई – 200 फिट

चौड़ाई – 30 फिट

क्योंकि मुझे खेत मे फसल बुवाई तथा आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

[4] में माननीय न्यायलय के आदेशानुसार आप न्यायलय रास्ते का पैसा जमा करने के लिए तैयार हूँ। [ रुपये DLC Rate के मुताबिक ]

[5] मेरे इस खेत मे अन्य खेत से आने जाने का रास्ता बहुत दूर है इसके लिए आप मौका रिपोर्ट भी करवा सकते है। मौका रिपोर्ट का पैसा मैं जमा करने के लिए तैयार हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 1955 मे धारा 251 ए के तहत खसरा संख्या 2254 रकबा 2.055 से 30 फिट चौड़ा और 200 फिट लंबा रास्ता प्रदान करे। इसके अलावा खसरा संख्या 2254 के पक्षकार को पाबंद किया जाए की रिकॉर्ड मे दर्ज करने के बाद मुझसे किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा नहीं करे और साथ ही रास्ते की पथरगड़ी की जाए और नक्शे मे दर्शाने के लिए आदेश दिया जाए।

  • इस आवेदन को अपने उपखंड अधिकारी के पास जमा करवा दे। इसके बाद उपखंड अधिकारी सभी विपक्षरो के पास नोटिस जारी करेगा।
  • इसके बाद नायब तहसीलदार मौका रिपोर्ट के लिए जाएंगे।
  • जांच करने के बाद रास्ता निकटतम होगा उसी के आधार पर डिग्री जारी कर दी जाती है।

Note :-

  • रास्ते की चौड़ाई अधिकतम 30 फिट तक ही होगी।
  • रास्ते का उपयोग केवल आवागमन के लिए होगा।
  • और रास्ते पर किसी का भी अधिकार नहीं होगा इसका सभी उपयोग कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

रास्ता देने पर जमीन के बदले क्या मिलेगा ?

अगर रास्ता दोनों पक्षों की सहमति से हो तो जमीन के बदले जमीन का टुकड़ा भी दिया जा सकता है। और अगर दोनों पक्षकारों मे सहमति ना हो तो कोर्ट डिएलसी Rate के अनुसार उचित मुआवजा देने का आदेश जारी करता है।

Jamin Ka Rasta Kaise Nikale ( FAQs) –

अगर कोई रास्ता रोके तो क्या करना चाहिए ?

अगर कोई जमीन का रास्ता रोके तो आप संबंधित अधिकारीयो के पास इसकी शिकायत कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।

खेत का रास्ता बंद करने पर कौन सी धारा लगती है ?

नया रास्ता बनाने या रास्ते को चौड़ा करने के लिए राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 मे धारा 251 A जोड़ी गई है।

निष्कर्ष :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की जमीन का रास्ता कैसे निकाले। इसके बारे मे हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment