Indian Bank New Account Opening Form – क्या आप जानते है इंडियन बैंक भारत का सातवाँ सबसे बड़ा बैंक है ? जी हाँ Indian Bank भारत का 7 वा सबसे बड़ा बैंक है। इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई ( मद्रास ) मे है। यह एक सार्वजनिक बैंक है। इस बैंक मे 10 करोड़ से भी अधिक ग्राहकों की संख्या है।
इंडियन बैंक मे 39,000 से भी अधिक बैंक कर्मचारी कार्य करते है। ओर इंडियन बैंक की पूरे भारत मे 2700 से भी अधिक शाखाये है ओर 5000 से अधिक एटीएम खोले जा चुके है। कोलंबो सिंगापुर इत्यादि देशों मे भी इंडियन बैंक की शाखाये खोली गई है। यह एक राष्ट्रीयकृत बैंक है। इंडियन बैंक का पुराना नाम इलाहाबाद बैंक था जिसे 1 अप्रेल 2020 को बदलकर इंडियन बैंक कर दिया गया। यह बैंक अतिरिक्त सेवाये जैसे की बीमा, लोन, फंड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी सुविधाये भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है।
क्या है इस आर्टिकल मे
Indian Bank New Account Opening Form –
इंडियन बैंक मे आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की आप Indian Bank New Account Open Online & Offline कैसे कर सकते है। इंडियन बैंक मे नया खाता खोलने के लिए क्या पात्रता रखी गई है ओर क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ओर अकाउंट ओपन करने का ऑनलाइन ओर ऑफलाइन प्रोसेस आपको स्टेप बाई स्टेप इस आर्टिकल मे बताया जाएगा कृपया आप इसे शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढे।
Indian Bank से जुड़ी कुछ जरूरी Information –
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए कई प्रकार के फ़ायदों के साथ कई प्रकार के बचत खाते खोलने की सुविधा प्रदान करता है। बैंक आकर्षक ब्याज दर, फ्री एटीएम, नेट बैंकिंग सुविधा आदि लाभ प्रदान करता है। क्या आप जानते है इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 8 अलग अलग प्रकार से अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी प्रदान करता है अगर नहीं जानते है तो आइए जानते है –
Savings Bank – सेविंग बैंक
Savings Bank एक प्रकार से सामान्य बचत अकाउंट है। इस प्रकार के बचत खाते मे आपको मिनिमम राशि मेंटेंन करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस प्रकार के अकाउंट मे आपको कई प्रकार की सुविधाये प्रदान की जाती है –
- फ्री चेक बुक मिलती है।
- Debit Card Free ( फ्री एटीएम कार्ड ) मिलता है।
- मल्टीपल सिटी चेक सुविधा भी मिलती है।
- 50 निशुल्क निकासी की सुविधाअ भी आपको इस प्रकार के अकाउंट मे मिलती है।
SB Silver ( एसबी सिल्वर ) –
अगर आप एक बीजनसमेन है या self employed है तो यह अकाउंट आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इसमे आपको कई प्रकार की सुविधाये मिलती है जैसे की –
- इसमे आपको सभी बैंक की बेसिक सुविधाये मिलती है।
- Auto Sweep/ MOD
- दुर्घटना बीमा 1 लाख रुपये का
- दो फ्री डिमांड ड्राफ्ट अधिकतम 5000 रुपये तक
SB Silver Account ( एसबी सिल्वर खाता ) –
दोस्तों SB Silver Account अन्य खातों की अपेक्षा बहुत एडवांस है। इस प्रकार के अकाउंट मे आपको एसबी सिल्वर अकाउंट के लाभ भी प्रदान किए जाते है। इसके साथ ही 10000 की वेल्यू के 2 डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा बिल्कुल फ्री मे मिलती है।
SB Platinum Account Indain Bank
अगर आपका मासिक टर्नओवर काफी अधिक रहता है तो इस प्रकार का अकाउंट आपकए लिए काफी लाभकारी है। इस खाते मे मिलने वाली सुविधाये जानते है –
- फ्री ग्लोबल डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है।
- मेचोरिटी पर इन्टरेस्ट ( ब्याज ) की सुविधा
- 1 लाख रुपये इंश्योरेंस कवर की सुविधा प्रदान की जाती है।
- Funds को Term Deposit मे डालने की सुविधा प्रदान की जाती है।
- ओर भी ऐसे कई लाभ है जो अन्य खातों मे प्रदन नहीं किए जाते है।
Vikas Savings Account Indian Bank –
Indian Bank द्वारा vikas savings account खाते को प्रमुख रूप से ऐसे लोगों के लिए तैयार की गया है जिन्होंने इससे पहले कभी भी बैंकिंग सुविधाओ का लाभ नहीं लिया है। यानी जो पहली बार बैंकिंग सुविधाओ का उपयोग करने जा रहे है। इस प्रकार के खाते मे ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाये जानते है –
- Zero Balance Account Open करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
- Free Debit ( ATM ) Card की सुविधा प्रदान की जाती है।
- Free DD & BPO की सुविधा प्रदान की जाती है।
- 10 Free Transaction की सुविधा प्रदान की जाती है।
- बेलेंस मेंटेंन नहीं करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
- Free Bank Bank Balance Check करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
IB Smart Kid Account In Indian Bank –
Indian Bank Account प्रमुख रूप से नाबालिक यानि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इसमे आप 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए अभिभावक के सरंक्षण मे खाता खुलवा सकते है। IB Smart Kid Account मे विद्यालय ओर शिक्षा से जुड़ी वित्तीय सेवाये प्रदान की जाती है।
IB Crop Account In इंडियन बैंक –
प्रमुख रूप से आईबी क्रॉप एसबी अकाउंट प्रतिमाह वेतन प्राप्त करने वाले लोगों के लिए ओपन किया जाता है। जिसमे हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, आईटी क्षेत्र के नियमित कर्मचारी, अर्ध-सरकारी संघटन आदि को शामिल किया गया है।
SB Power Bank Account In Indian Bank –
इस प्रकार के अकाउंट प्रमुख रूप से एचीवर्स के लिए खोले जाते है इसमे व्यक्तियों, संयुक्त नाम, व्यवसायी पेशेवरों, स्वरोजगार करने वाले लोग।
Account Minimum Balance Information In Indian Bank –
अकाउंट के प्रकार | मिनिमम बेलेंस |
Savings Bank Account | 250 रुपये, चेक सुविधा 500 रुपये |
एसबी सिल्वर | 5000 रुपये |
आईबी स्मार्ट किड | 100 रुपये, चेक सुविधा 250 रुपये |
एसबी प्लेटिनम | 25,000 |
विकास खाता | मिनिमम बेलेंस की आवश्यकता नहीं है |
SB Power Account | 5000 रुपये |
इंडियन बैंक मे खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स –
Indian Bank New Account Opening Form – अगर आप भी भारतीय नागरिक है ओर Indian Bank New Account Open करना चाहते है तो आपके पास नीचे बताए गए डॉक्युमेंट्स होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फ़ोटोज़
- मोबाईल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पते का प्रमाण आदि
Indian Bank New Account Open Offline –
अगर दोस्तों आप भी इंडियन बैंक मे ऑफलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी इंडियन बैंक शाखा मे जाना है।
- बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बचत बैंक खाता ओपन करने का फॉर्म बैंक के कर्मचारी से प्राप्त करना है।
- इसके बाद आपको फॉर्म को अच्छे से पढ़ना है ओर फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है।
- फॉर्म मे अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की आपका नाम, पिता या पत्नी का नाम, माता का नाम, आपका एड्रैस, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर आदि जानकारी आपको सही से भरनी है।
- इसके बाद आपको फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि अटेच करनी है।
- अब आपका फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा आपको इस फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा करवा देना है।
- फॉर्म को जमा करवाने पर आपको अकाउंट ओपन करने के लिए न्यूनतम राशि भी जमा करवानी पड सकती है जो कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए 500 ओर शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए 1000 रुपये है।
- न्यूनतम शुल्क जमा करवाने के बाद दोस्तों बैंक कर्मचारी द्वारा आपका फॉर्म चेक किया जाएगा। इसके बाद आपका फॉर्म ओर फॉर्म मे भरी गई सभी जानकारी सही होगी तो बैंक कर्मचारी द्वारा आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार से दोस्तों आप Indian Bank New Bank Account Offline Open कर सकते है।
Indian Bank New Account Open Online –
अगर दोस्तों आप इंडियन बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले दोस्तों आपको Indian Bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद दोस्तों आपके सामने होम पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी ओर केपचा कोड भरना है इसके बाद आपको नीचे चेकबॉक्स पर टिक करना है। इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाईल नंबर ओर ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगी आपको ओटीपी डालकर Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Aadhaar Verification करना है इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है ओर Submit पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको OTP भरकर Verify Aadhaar OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे की – विवाहित-अविवाहित, पिता का नाम, पैन कार्ड नंबर, एड्रैस, पिन कोड आदि भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Submit पर क्लिक करने के बाद आपको रेफरेंस नंबर देखने को मिल जाएंगे आपको इन्हे कॉपी कर लेना है इसके बाद आपको नीचे Click Here To Connect With Video KYC Process के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपका पूरा एप्लिकेन्ट फॉर्म ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको नीचे आना है ओर Source Of Income भरनी है, आपको चेकबुक चाहिए तो चेकबॉक्स पर टिक करना है, नॉमिनी बनाना चाहते है तो Yes पर टिक करना है, अकाउंट ओपन करने का उद्देश्य क्या है वह भरना है इसके बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
- अब दोस्तों आपको पर्मिशन देनी है Location, Country, Camera, MicroPhone आदि की आपको पर्मिशन देनी है इसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Instructions आएंगे आपको इन्हे अच्छे से पढ़ना है इसके बाद आपको Call Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप Call Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका कॉल बैंक कर्मचारी के पास चला जाता है कॉल लगने के बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे की अपना पैन कार्ड, ओर हस्ताक्षर दिखाना है।
- इसके बाद आपका बैंक अकाउंट कंप्लीट KYC मे कन्वर्ट हो जाता है। इसके बाद आपका अकाउंट नंबर, आपके IFSC कोड, कस्टमर आईडी आपको ईमेल के माध्यम से मिल जाती है।
- अकाउंट ओपन होने के बाद 7 दिन के अंतर्गत आपको एक किट बाई पोस्ट मिलता है जिसमे आपकी चेकबुक, आपका डेबिट कार्ड मिल जाता है।
- दोस्तों अगर आप विडिओ केवाईसी नहीं कर पा रहे है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर पैन कार्ड ओर अपना हस्ताक्षर दिखाकर भी अपनी Account KYC Complete कर सकते है।
- तो दोस्तों इस प्रकार से आप Indian Bank New Account Online Open कर सकते है।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको Indian Bank New Account Opening Form इंडियन बैंक मे नया खाता कैसे खोले ? इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ओर कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार। आपका दिन शुभ हो।
Indian Bank New Account Opening Form FAQs –
इंडियन बैंक मे 8 प्रकार के अलग अलग बचत खाते खोले जा सकते है। इसमे कुछ निशुल्क है ओर कुछ ऐसे अकाउंट है जिनमे आपको मिनिमम राशि जमा करवानी पड सकती है।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फ़ोटोज़, मोबाईल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, पते का प्रमाण आदि
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की इंडियन बैंक मे आप अलग अलग प्रकार के सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है कुछ अकाउंट जिनमे मिनिमम बेलेंस रखने की जरूरत नहीं है ओर कुछ ऐसे अकाउंट है जिनमे आपको मिनिमम बेलेंस मेंटेंन करके रखना पड़ता है। पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे।
जीरो बेलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे इस आर्टिकल मे जीरो बेलेंस अकाउंट ओपन करने की पूरी जानकारी दी गई है।
अगर आप इंडियन बैंक मे ऑनलाइन नया अकाउंट ओपन करना चाहते है तो Indian Bank Online Account Open का Full Process Step By Step इस आर्टिकल मे बताया गया है आप इसे पूरा पढे।