HDFC Bank Account Open Online – HDFC बैंक इंडिया का टॉप क्लास बैंक है। इसमे आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है। अगर आपको लोन चाहिए, डेबिट कार्ड चाहिए, क्रेडिट कार्ड चाहिए ओर EMU की फेसेलिटी चाहिए तो HDFC बैंक आपके लिए एक बेहतरीन बैंक है। अच्छी बात यह है की अब आप अपने मोबाईल फोन से ऑनलाइन HDFC Bank मे अकाउंट ओपन कर सकते है ओर वो भी FULL KYC के साथ मे। इसमे आपको तुरंत खाता संख्या (Account No.) ओर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाती है। डेबिट कार्ड, चेक बुक बाइपोस्ट आपके एड्रैस पर पहुचा दिया जाता है।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की आप घर बेठे Online HDFC Bank Account Open कैसे कर सकते है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे की आप HDFC Net Banking Password कैसे बना सकते है। सम्पूर्ण ओर सही जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिलने वाली है कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। तो चलिए शुरू करते है –
क्या है इस आर्टिकल मे
HDFC Account Online Open ( ऑनलाइन बैंक खाता खोले ) –
Online HDFC Bank Account Open करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। इसके साथ ही आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
आधिकारिक वेबसाईट पर जाए –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
- आधिकारीक वेबसाईट का लिंक – Click Here
- इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन होगा इसमे आपको अपने मोबाईल नंबर फिल करने है ओर आगे बढ़ना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
OPEN YOUR ACCOUNT NOW पर क्लिक करे –
- जैसे ही दोस्तों आप अपने मोबाईल नंबर फिल करके आगे बढ़ेंगे तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ओर इसमे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा OPEN YOUR ACCOUNT NOW इस पर आपको क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- OPEN YOUR ACCOUNT NOW के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमे आपको अपने मोबाईल नंबर भरने है, पेन कार्ड सलेक्ट करना है, पेन कार्ड नंबर को फिल करना है, केपचा कोड भरना है, इसके बाद चेकबॉक्स को टिक करना है ओर नीचे CONTINUE के ऑपसन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको भरना है ओर VERIFY & PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- VERIFY & PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इस पेज मे आपको KYC करने के ऑप्शन देखने को मिलेंगे यानि की आप Aadhaar Card, Passport, Driving License, Voter ID, इनमे से आपको किसी एक दस्तावेज को चुनना है ओर नीचे PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Aadhar OTP Authentication को सलेक्ट करे –
- इसके बाद आप जो दस्तावेज सलेक्ट करते है उसके नंबर आपको फिल करने है ओर फिर से Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Aadhar OTP Authentication को सलेक्ट करना है ओर PROCEED TO VERIFICATION के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- PROCEED TO VERIFICATION के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको भरकर, कनफर्म करके PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Regular Savings Account को सलेक्ट करे –
- PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों खाते का प्रकार सलेक्ट करना है यानि की अकाउंट टाइप सलेक्ट करना है तो इसके लिए आपको Regular Savings Account को सलेक्ट करना है ओर PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमे आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार स्टेट ओर सिटी भी देखने को मिल जाती है इसे आप चेंज भी कर सकते है।
Bank Branch ( बैंक ब्रांच ) सलेक्ट करे –
- इसके साथ ही आपकि सिटी मे एक से ज्यादा आपकी बैंक की ब्रांच है तो आप अपनी ब्रांच सलेक्ट करे ओर PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करे जैसा की आप नीच दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
- इसके बाद दोस्तों जो आपने अकाउंट का प्रकार सलेक्ट किया है उसके हिसाब से आपको मंथली कितना बेलेन्स मेंटेंन करके रखना है वो बेलेंस आपको देखने को मिल जाएगा।
- अब दोस्तों आपको PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Personal and Occupation Details भरे –
- जैसे ही दोस्तों आप PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Personal and Occupation Details की जानकारी आएगी।
- इसमे आपको Personal And Occupation Details भरनी है जैसे की सबसे पहले आपको अपनी फ़ोटो अपलोड करनी है। इसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी जो आप अपने बैंक अकाउंट मे लिंक करना चाहते है वो, Date Of Birth, Father Name, Mother Name, Marital Status ( शादीशुदा है या अविवाहित ), पेन कार्ड नंबर यह सभी जानकारी आपको भरनी है ओर PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Important Information का Dail Box आ जाएगा इसमे आपको Apply Email Statement, Yes, i wish to declare the Nominee, Register my account for third party transfers in Netbanking/ Mobile Banking इस प्रकार के आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको तीनों ऑप्शनस को ऑन रखना है। ओर PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Occupation Type सलेक्ट करना है। ओर Source Of Funds सलेक्ट करना है यानि आप सेलेरीड है स्टूडेंट है इसके साथ ही सेल्फ इमपलॉयड है ओर कितने वर्षों है इसके बाद आपको PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
अपना एड्रैस ( Address ) भरे –
- PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एड्रैस फिल करना है ओर पूछी गई जानकारी जैसे की सिटी, पिन कोड, परमानेंट एड्रैस या मेलिंग एड्रैस आदि जानकारी फिल करनी है। इतना करने के बाद आपको PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
नॉमिनी की डिटेल्स भरे ( Nominee Details ) –
- इसके बाद आपको नॉमिनी की डिटेल्स फिल करनी है जैसे की आप जिसे नॉमिनी बनाना चाहते है उसका नाम, उससे संबंध का प्रकार, ओर उसकी जन्म दिनांक, ओर नॉमिनी का एड्रैस भरना है इसके बाद PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Extended KYC के लिए स्टेट सलेक्ट करना है यानि किस राज्य मे आपका जन्म हुआ है वह आपको सलेक्ट करना है। इसके बाद आपको सिटी को सलेक्ट करना है किस सिटी या शहर मे आपका जन्म हुआ है।
- सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद दोस्तों आपको नीचे SUBMIT का ऑप्शन देखने को मिलता है उस पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Video KYC ( विडियो केवाईसी ) करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान –
- SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको विडिओ केवाईसी ( VIDEO KYC ) के द्वारा KYC कर लेनी है। इससे आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी।
- VIDEO KYC करने के लिए आपके मोबाईल मे अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आपके रूम मे प्रॉपर लाइटिंग होनी चाहिए, आपके पास ओरिजनल पेन कार्ड ( Original Pan Card ) होना चाहिए, ओर आपको एक ब्लैंक पेपर पर नीले या काले पेन से अपने हस्ताक्षर करके रख लेने है जिसको आपको विडिओ केवाईसी के समय दिखाना है।
- तो दोस्तों जैसे ही आप SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमे आपको कुछ Terms & Condition को Accept करना है ओर इसके बाद AGREE AND CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- AGREE AND CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपका Account Successfully Open हो जाएगा। नए पेज मे आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर भी देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही आपको Internet Banking Login करने के लिए Customer ID भी देखने को मिल जाएगी। ओर IFSC Code भी देखने को मिल जाएगा।
Save Account ( सेव अकाउंट ) के ऑप्शन पर क्लिक करे –
- Account Number, Customer ID, IFSC Code इन तीनों ऑप्शन के नीचे आपको Save Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करके सभी जानकारी को सेव कर लेना है।
- इसके बाद नीचे आपको अकाउंट मे पेसे जमा करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहा से आप अपने अकाउंट मे पैसे जमा कर सकते है। ओर नीचे START VIDEO KYC का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहा से आप अपनी Video KYC कर सकते है या फिर आप बैंक ब्रांच मे जाकर भी KYC करवा सकते है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Video KYC के लिए START VIDEO KYC के ऑप्शन पर क्लिक करे –
- Video KYC आप सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक कर सकते है। जैसे ही दोस्तों आप START VIDEO KYC पर क्लिक करने के बाद Video Start हो जाएगा ओर सामने से HDFC Bank का कोई एजेंट आपके सामने आएगा।
- एजेंट को आपको अपना ओरिजनल पेन कार्ड दिखाना है ओर ब्लैंक पेपर पर नीले या काले पेन से किए हुए अपने हस्ताक्षर दिखाने है तो इस प्रकार से आपकी Video KYC के माध्यम से KYC Complete हो जाएगी। अब आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है।
- तो दोस्तों इस प्रकार से आप भी घर बेठे आसानी से ( HDFC Account Open Online ) HDFC Bank मे अपना Account Online Open कर सकते है।
HDFC Bank Account Open Online FAQs –
दोस्तों अगर आप अपने मोबाईल फोन से अपना बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपना बैंक अकाउंट मोबाईल फोन से ऑनलाइन ओपन कर सकते है। जिस बैंक मे आप अपना खाता खोलना चाहते है उस बैंक की आधिकाइक वेबसाईट पर जाकर या फिर उस बैंक द्वारा लॉन्च किए गए मोबाईल एप्प पर आप अपना Bank Account Online Open कर सकते है।
दोस्तों अगर हम बात करे बैंक ऑफ बड़ोदा BOB Zero Balance Bank Account की तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, ओर विडियो केवाईसी के लिए ब्लेक या नीला पेन, खाली सफेद पेपर, ओर अच्छा इंटरनेट कनेक्शन आपके पास है तो आप BOB Zero Balance Bank Account Online Open कर सकते है।
एचडीएफसी बैंक ने मेट्रो ओर शहरी क्षेत्रों की शाखाओ के लिए 10,000 रुपये की मासिक औसतन राशि यानि की मिनिमम बेलेन्स निर्धारित किया है। वही अर्ध-शहरी ओर ग्रामीण शाखाओ के लिए 5000 रुपये ओर 2500 रुपये की राशि निर्धारित की है।
दोस्तों आप HDFC Bank मे अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी आदि दस्तावेज होने जरूरी है।
दोस्तों अगर आप भी HDFC Bank Account Online Open करना चाहते है तो इसके लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे इस लेख मे हमने HDFC Bank Account Online Open करने का पूरा प्रोसेस बताया है।
तो दोस्तों यह था हमारा आज का HDFC Bank Account Open Online का लेख। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।
Hello
Hii
Hello