गूगल पे से बैंक बेलेंस कैसे चेक करे | Google Pay Bank Balance Check

Google Pay Bank Balance Check – दोस्तों क्या आपको पता है भारत मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पेमेंट एप्लिकेशन Google Pay है। Google Pay को भारत मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसलिए यह काफी लोकप्रिय पेमेंट एप है। Google Pay App मे हम अपने बैंक खाते को जोड़कर कई सारे पेमेंट के काम कर सकते है बहुत ही आसानी से।

Google Pay Bank Balance Check

गूगल पे एप मे अपना बैंक खाता जोड़कर हम ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, पेसो का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है, मोबाईल टीवी का रिचार्ज कर सकते है इसके अलावा एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते मे पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए आपको बैंक या किसी ईमित्र की दुकान पर लंबी कतारों मे खड़ा रहना नहीं होगा। Google Pay App से आप बिजली का बिल, पानी का बिल दुकान का किराया आदि ऑनलाइन घर बेठे भुगतान कर सकते है इसलिए Google Pay Payment एप काफी लोकप्रिय हो गया है।

गूगल पे क्या है –

दोस्तों गूगल पे एक मोबाईल एप है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन लेनदेन, ऑनलाइन शॉपिंग, Money Transfer, Recharge, Bill Pay आदि घर बेठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। इसलिए भारत मे सबसे ज्यादा Google Pay Application को उपयोग मे लिया जाता है। इसे चलाना बहुत ही आसान है।

Google Pay मे बैंक खाता कैसे जोड़े ?

गूगल पे मे अपने बैंक खाते को जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट खोलना है ओर उसमे अपने मोबाईल नंबर को रजिस्टर करना है। अगर आपने पहले से ही बैंक खाता खुलवा लिया है ओर आपके बैंक खाते मे मोबाईल नंबर पहले से ही जुड़े हुए है तो आपको गूगल पे एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है ओर इंस्टाल करने के बाद उसमे आपके खाते से रजिस्टर मोबाईल नंबर को डाल देना है इस प्रकार से आपका बैंक खाता अपने आप आपके गूगल पे मे रजिस्ट हो जाएगा।

Google Pay Download कैसे करे –

दोस्तों गूगल पे मोबाईल एप्लिकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है गूगल पे को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे Google Play Store को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको ऊपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Google Pay सर्च करना है।
  • इसके बाद Google Pay Mobile Application आपके सामने या जाएगी। जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check
  • अब आपको इसे इंस्टाल कर लेना है।
  • इंस्टाल करने के बाद इसे आपको ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद आपके मोबाईल नंबर जो आपके बैंक खाते से रजिस्टर है वो मोबाईल नंबर आपको इसमे डाल देने है।
  • इसके बाद आपका बैंक खाता Google Pay के साथ जुड़ जाएगा।
  • इस प्रकार से आप अपने बैंक खाते को Google Pay के साथ बहुत ही आसानी से जोड़ सकते है।

Google Pay Bank Balance Check कैसे चेक करे ?

दोस्तों अगर आप भी अपने बैंक खाते का बेलेंस Google Pay के माध्यम से चेक करना चाहते है तो सबसे पहले ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आपको अपने बैंक खाते को गूगल पे के साथ जोड़ लेना है इसके बाद आप 2 तरीके से गूगल पे के माध्यम से अपने बैंक खाते का बेलेंस चेक कर सकते है। Google Pay से बैंक बेलेंस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको Google Pay App को ओपन करना है।
  • इसके बाद Google Pay App का होम पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check
  • प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमे आपको बैंक खाता देखने को मिल जाएगा जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check
  • अपने बैंक खाते पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ओर नया पेज Payment methods का ओपन होगा।
  • इस पेज मे आपको अगर 1 से ज्यादा आपके बैंक खाते Google Pay मे जोड़े है तो सभी खाते आपको देखने को मिल जाएंगे।
  • यहा पर आपको नया बैंक खाता जोड़ने का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।
  • आपको जिस बैंक खाते का बेलेंस Google Pay से चेक करना है आपको उस बैंक खाते पर क्लिक कर देना है। जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है।
Google Pay Bank Balance Check
  • अपने बैंक खाते पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बैंक खाते की जानकारी, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी आदि देखने को मिल जाएंगे ओर नीचे Display QR Code, FORGOT UPI PIN, VIEW BALANCE जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
  • आपको VIEW BALANCE पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check
  • VIEW BALANCE पर क्लिक करने के बाद आपको UPI पिन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। आपको अपने UPI पिन डालकर नीचे राइट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check
  • UPI पिन डालकर राइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बैंक खाते मे जो भी बेलेंस होगा आपको देखने को मिल जाएगा जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check

इस प्रकार से आप Google Pay App के माध्यम से आसानी अपना बैंक बेलेंस चेक कर सकते है। अब हम आपको Google Pay से अपने बैंक खाते का बेलेंस कैसे देखे का दूसरा ओर बहुत ही आसान तरीका बताएंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढे –

Google Pay Bank Balance Check सबसे आसान तरीका –

  • सबसे पहले आपको गूगल पे एक को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको थोड़ा नीचे जाना है यहा पर आपको Check Account Balance का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
  • आपको Check Account Balance के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है।
Google Pay Bank Balance Check
  • Check Account Balance पर क्लिक करने के बाद आपको अपने UPI Pin डालने का ऑप्शन देखने को मिलता है जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check
  • आपको अपने UPI Pin डालकर नीचे राइट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट मे जितना भी बेलेंस है वह आपको देखने को मिल जाएंगे। जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है –
Google Pay Bank Balance Check
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप Google Pay के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते का बेलेंस घर बेठे चेक कर सकते है।
  • Google Pay से बैंक बेलेंस चेक करने के 2 तरीके हमने आपको इस लेख मे बताए है जिसमे से दूसरा तरीका काफी सरल ओर आसान है।

यह भी पढे –

Google Pay के फायदे –

दोस्तों गूगल पे के हमे कई फायदे है जैसा की आप नीचे सूची देख सकते है –

  1. Google Pay से हम घर बेठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
  2. मोबाईल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, आदि घर बेठे आसानी से कर सकते है।
  3. बिजली या पानी के बिल का ऑनलाइन घर बेठे भुगतान कर सकते है।
  4. पैसों की लेनदेन ऑनलाइन कही भी ओर कभी भी की जा सकती है।
  5. दूसरों के अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कही भी ओर कभी भी कर सकते है। आदि।

तो दोस्तों आज के इस लेख मे हमने आपको बताया की आप किस प्रकार से अपने बैंक खाते का बेलेंस Google Pay Application के माध्यम से घर बेठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Google Pay Bank Balance Check FAQs –

गूगल पे मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ?

सबसे पहले गूगल पे एप को ओपन करे इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करे, इसके बाद बैंक खाता जोड़े पर क्लिक करे, अपना बैंक चुने, इसके बाद अपने UPI पिन डाले ओर इस प्रकार से आप गूगल पे मे अपना बैंक खाता आसानी से जोड़ सकते है।

Google Pay से मोबाईल रिचार्ज कैसे करे ?

Google Pay को ओपन करे इसके बाद आपको नीचे की तरफ Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने नंबर डालने है ओर प्लान सलेक्ट करके भुगतान करना है। आपके प्लान के मुताबिक आपको भुगतान करने के तुरंत बाद आपके नंबर पर रिचार्ज हो जाएगा।

गूगल पे से बैंक बेलेंस कैसे चेक करे ?

सबसे पहले Google Pay App को ओपन करे इसके बाद नीचे जाए, Check Account Balance पर क्लिक करे, अपना UPI Pin डालकर राइट के ऑप्शन ओर क्लिक करे अब आपकी स्क्रीन पर आपका बैंक बेलेंस आपको देखने को मिल जाएगा।

Google Pay से बिजली का बिल कैसे भरे ?

सबसे पहले गूगल पे को ओपन करे, नीचे की तरफ Bills का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करे इसके बाद Electricity पर क्लिक करे, बिजली कंपनी चुने इसके बाद बिजली बिल पर K नंबर है उन्हे भरे, ओर आगे बैंक डिटेल upi pin आदि डालकर भुगतान करे।

गूगल पे से टीवी का रिचार्ज कैसे करे

Google Pay Application को ओपन करे इसके बाद Bills पर क्लिक करे, DTH/Cable Tv चुने कस्टमर आईडी डाले, ओर आगे भुगतान की प्रकिया पूरी करे।

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई यह विडिओ भी देख सकते है। इसमे पूरी जानकारी दी गई है।

Share Now

Leave a Comment