EPF Account KYC Update Kaise Kare – कर्मचारी भविष्य निधि संघठन से जुड़े सभी मेम्बर के EPF अकाउंट मे KYC का नियम बदल गया है अगर आपको EPF Account मे ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाना है तो इसके लिए आपको EPF KYC को अपडेट करवाना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की किस प्रकार से आप अपने EPF Account मे KYC Update कैसे कर सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे दी जाएगी। आप आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढे।
अगर आपके पास पीएफ अकाउंट है ओर आपने UAN नंबर एकटिवेट कर रखे है जिसके बाद आपको यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल मे ऑनलाइन सेवाओ का उपयोग करने के लिए PF Account KYC करना जरूरी है। यह प्रक्रिया ठीक बैंक की तरह है जिस प्रकार से बैंक आपसे आईडी प्रूफ, एड्रैस प्रूफ माँगता है ठीक इसी प्रकार से EPFO Department भी PF मेम्बर को KYC के द्वारा कुछ Document लेकर वेरीफाई करता है जिसके बाद आप ऑनलाइन सेवाओ का लाभ ले सकते है।
क्या है इस आर्टिकल मे
EPF Account KYC Update Highlights –
आर्टिकल | EPF Account KYC Update Online |
उद्देश्य | पीएफ अकाउंट मे KYC करना |
लाभार्थी | समस्त पीएफ अकाउंट धारक |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाईट | Click Here |
सरकार ने EPF Account को आधार कार्ड ओर अन्य दस्तावेजो से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। EPFO ने KYC अपडेट प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर यह सुविधा शुरू कर दी है। EPF Account मे KYC अपडेट करने के अनेक लाभ भी है जैसे की अकाउंट को आसानी से चलाना पैसे निकालने पर कम TDS कटना आदि। इपीएफ अकाउंट मे केवाईसी कैसे अपडेट करे इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिल जाएगी।
PF KYC किसे कहते है ?
दोस्तों बात की जाए KYC की तो इसका पूरा नाम है Know Your Customer ( अपने ग्राहक को जाने )। KYC के द्वारा बैंक या अन्य संस्थान अपने ग्राहक की पहचान करने मे सफल हो पाते है। KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए देश के बैंक या अनही संस्थान अपने ग्राहक तथा उसके पते की पहचान करते है की उनके यहाँ पर जो व्यक्ति खाता चला रहा है वह अपनी असली पहचान बता कर सेवाओ का लाभ ले रहा है या फिर किसी प्रकार की कोई Fake गतिविधि तो नहीं कर रहा है। इसे ही KYC कहते है तो इसका होन जरूरी है।
PF Account मे KYC Update करने के लाभ –
EPF अकाउंट मे आपकी KYC जानकारी अपडेट होने के बाद आपको कई लाभ प्राप्त हो सकते है जैसे की आप नीचे दी गई सूची मे देख सकते है –
- आप PF Account के पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन तभी कर सकते है जब आपकी EPF KYC Update हो।
- EPF Account आसानी से ट्रांसफर होते है।
- एक्टिवेट करने के बाद सदस्यों को मासिक पीएफ प्राप्त करने के लिए मासिक एसएमएस प्राप्त होता है।
- अगर आप नौकरी के 5 वर्ष पूर्ण करने से पहले अपना पीएफ निकाल लेते है ओर आपकी पैन कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं है तो आपको PF Account से निकाले गए पैसों का 10% TDS कटेगा। अगर पैन कार्ड मे जानकारी अपडेट नहीं होती है तो TDS 34.608% कटेगी।
पीएफ केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज –
अगर दोस्तों आपका भी पीएफ अकाउंट है चाहे किसी भी कंपनी का हो अगर आपका PF Account है तो आपको उसकी KYC करना जरूरी है इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसा की आप नीचे देख सकते है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- बैंक अकाउंट नंबर
EPF Account KYC Update कैसे करे –
अपने EPF अकाउंट की KYC Update ऑनलाइन घर बेठे करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बता रहे है अगर आप भी अपने पीएफ खाते की केवाईसी अपडेट करना चाहते है आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
Step 1. सबसे पहले EPFO आधिकारिक वेबसाईट पर जाए –
- सबसे पहले दोस्तों आपको EPFO विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
- इसके बाद आपको होम पेज पर Services के ऑप्शन पर जाकर For Employees के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Step 2. UAN Number ओर Password डालकर Sign In करे –
- अब आपको अपने UAN Number ओर Password दर्ज करने है ओर केपचा कोड भरकर Sign In पर क्लिक करना है।
Step 3. Manage पर क्लिक करे ओर KYC के ऑप्शन को सलेक्ट करे –
- Sign In करने के बाद दोस्तों आपको Manage के ऑप्शन पर क्लिक करना है ओर KYC के ऑप्शन को सलेक्ट करना है –
Step 4. Bank Account चुने –
- जैसे ही दोस्तों आप KYC के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Click On KYC Document To Add के नीचे ही Bank, PAN ओर Passport आ जाएगा। ओर नीचे Currently Active KYC वाला सेक्शन आपको खाली देखने को मिलेगा –
Step 5. Bank Account Details फिल करे –
- आप जैसे ही Bank के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरने का ऑप्शन आ जाएगा। अब आपको सबसे पहले Name As Per Bank Account मे आपके Bank Account Number को भरना है ओर Confirm Bank Account Number मे एक बार फिर से अपने बैंक अकाउंट नंबर को भरना है।
- अब अपनी बैंक ब्रांच के IFSC Code भरने के बाद नीचे Verify IFSC के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपका IFSC Code सही रहेगा तो आपके सामने IFSC Verified का मेसेज आ जाएगा।
- इसके बाद आपको नीचे सहमति के बॉक्स मे टिक करने के बाद Save के बटन पर क्लिक करना है।
Step 6. रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे –
- अब आपके आधार कार्ड के साथ लिंक जो मोबाईल नंबर है उस मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको प्राप्त ओटीपी को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- लेकिन दोस्तों ध्यान रहे आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाईल नंबर लिंक है वो नंबर ही आपकी PF Profile मे रजिस्टर होना चाहिए नहीं तो आपको Error देखने को मिलेगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर शो हो रहे मेसेज के अनुसार बैंक द्वारा आपके अकाउंट नंबर पर वेरीफिकेशन की प्रोसेस की जाएगी।
- नीचे आपको KYC Pending For Approval के सेक्शन मे आपको Status मे Verification Under Process देखने को मिलेगा।
Step 7. EPF KYC Status Check Kare –
- जैसे ही दोस्तों आपकी एप्लिकेशन अप्रूव हो जाएगा तो आपको Currently KYC मे आपको Status मे Verified Online By Bank देखने को मिलेगा। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- ओर KYC Pending For Approval मे आपको कुछ ओर देखने को नहीं मिलेगा।
- अब दोस्तों PF Account मे Pan Card Number Update कैसे करते है आइए जान लेते है –
Pan Card Number Link With EPF Account –
दोस्तों अपने पैन कार्ड नंबर को EPF Account के साथ लिंक करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- सबसे पहले दोस्तों आपको अपने पीएफ अकाउंट मे साइन इन करना है। इसके बाद Manage पर क्लिक करके KYC के ऑप्शन को सलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको KYC Docuemnts Add के नीचे ही Pan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Name As Per Pan मे आपके पैन कार्ड मे जो आपका नाम है वो नाम दर्ज करना है ओर अगले बॉक्स मे आपको पैन कार्ड नंबर भरने है।
- सहमति के लिए चेक बॉक्स मे Tick करे ओर Save के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको प्राप्त ओटीपी भरना है ओर Submit पर क्लिक करना है।
- अब आपको KYC Pending For Approval मे Documents Type मे PAN का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। ओर स्टैटस मे Pending With Employer For Digital Signing देखने को मिल जाएगा।
- जैसे ही दोस्तों Employer आपकी एप्लीकेशन को Approve कर देगा उसके बाद Currently Active KYC के सेक्शन मे स्टैटस मे आपको Approved देखने को मिल जाएगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से घर बेठे ही अपने फोन से EPF Account मे ऑनलाइन KYC Update कर सकते है।
FAQs EPF Account KYC Update –
EPF KYC आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अपडेट कर सकते है बहुत ही आसानी से। इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल मे दी है।
दोस्तों अपने PF अकाउंट मे पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओर बैंक अकाउंट नंबर को अपडेट करना ही PF Account KYC कहलाता है।
पीएफ केवाईसी के लिए आप एप्लीकेशन सबमिट करते है तो उसके बाद लगभग 7 दिन के अंतर्गत आपकी केवाईसी अपडेट हो जाती है। लेकिन कई बार आपको इससे अधिक समय भी लग सकता है।
पीएफ अकाउंट मे पैन कार्ड नंबर अपडेट कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल मे दी है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपने पीएफ अकाउंट मे पैन कार्ड नंबर को अपडेट कर सकते है।
निष्कर्ष :- अगर दोस्तों आपके मन मे अभी भी EPF Account KYC Update से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।