E-Challan Status Online Check – देश मे यातायात ( Traffic ) से जुड़े नियम इतने सख्त है की इनका उल्लंघन करना आपको भारी पड़ सकता है। ट्रेफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। ओर अब तो ट्रेफिक सिग्नल पर लगे केमरो के द्वारा गाड़ी का चालान ऑनलाइन काट दिया जाता है यानि की कई बार हमे पता नहीं होता की हमारा चालान कटा भी है या नहीं ओर कही हमारा गलत चालान तो नहीं काट दिया गया है।
परिवहन मंत्रालय के पोर्टल की वेबसाईट echallan.parivahan.gov.in के जरिए इसका पता अब आसानी से लगाया जा सकता है। साथ ही गाड़ी का चालान ऑनलाइन भी भुगतान किया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको e-challan status online check kaise kare & online payment kaise kare के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है कृपया हमारे साथ इस आर्टिकल मे शुरू से लेकर अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते है –
क्या है इस आर्टिकल मे
ई चालान क्या है –
दोस्तों जैसा की नाम से ही पता चल रहा है e-challan मतलब electronic challan यहाँ आप अपना चालान देख सकते है ओर भर सकते है इसके साथ ही इस पर आपक अभी ट्रेफिक नियम, आरटीओ द्वारा दिए गए निर्देश भी मिलते है जिससे आप ट्रेफिक नियमों के बारे मे सतर्क रहे, आप इसको अपने मोबाईल या लेपटॉप, दोनों पर चला सकते है।
अब अगर कोई व्यक्ति की भी कारण ट्रेफिक का नियम तोड़ता है तो उसका पता सीसीटीवी ओर पुलिस के माध्यम से लगा कर उनका चालान उनके रजिस्टर मोबाईल फोन पर भेज दिया जाता है ओर बी इस ई-चालान को ई-चालान पोर्टल पर जाकर भुगतान कर सकते है। दोस्तों ई-चालान मूल रूप से एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है। ई चालान को ट्रेफिक इनफोर्समेंट ऑफिसर ओर ट्रेफिक पुलिस के द्वारा जारी किया जाता है। इस एप को वाहन ओर सारथी एप्लिकेशन के साथ जोड़ा गया है। ई-चालान एप चालान के प्रोसेस को मजबूत बनाता है।
E-Challan से होने वाले लाभ –
दोस्तों ई-चालान से हमे बहुत से लाभ है अगर आप इनके बारे मे नहीं जानते तो आप नीचे दी गई सूची पढे ओर जानिए की ई-चालान के क्या लाभ है जो की कुछ इस प्रकार से है –
- ई-चालान बनने के कारण कोई भी ट्रेफिक पुलिस कर्मी आपको नकली चालान बनाकर नहीं दे सकता।
- ई-चालान का स्टेट्स आप ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपका कितने रुपये का चालान हुआ है।
- वही आप ई-चालान की राशि चेक करने के बाद ऑनलाइन ही घर बेठे अपने फोन से चालान का भुगतान कर सकते है।
- इस लोगों को RTO Office या कोर्ट मे चालान का भुगतान करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
- इस प्रक्रिया से लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। जिससे समय ओर पैसा दोनों की बचत होगी।
- ई-चालान की जानकारी लोगों को पारदर्शि तरीके से प्रदान की जाएगी। जिससे लोगों के साथ किसी भी तरह की धोकाधड़ी नहीं होगी।
E-Challan Status Online Check Highlights –
आर्टिकल | ई-चालान स्टैटस ऑनलाइन चेक कैसे करे ( E-Challan Status Online Check ) |
भाषा | ( Hindi ) हिन्दी |
संबंधित विभाग | परिवहन विभाग |
ई चालान ऑनलाइन चेक करने का प्रोसेस | ( Online ) ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाईट | Click Here |
E-Challan Status Online Check
e-challan status online check करने के लिए दोस्तों आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए है जिन्हे आपको फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
Step 1. – आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
E-Challan Status Online Check करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है। आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
Step 2. – Check Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करे –
आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद दोस्तों आपको अपने वाहन का ई-चालान स्टैटस ऑनलाइन चेक करने के लिए Check Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है ओर Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Step 3. – अपने वाहन की जानकारी भरे –
Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको Vehicle Number को सलेक्ट करने के बाद Vehicle Number, Chassis Number ओर Engine Number भरने है ओर केपचा कोड भरना है इसके बाद Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Step 4. – ई चालान चेक करे
जैसे ही दोस्तों आप वाहन की सभी जानकारी भरने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वाहन मालिक का नाम, चालान नंबर, चालान की राशि आदि की जानकारी आ जाएगी।
Step- 5. ई-चालान प्रिन्ट करे
ई-चालान की सभी जानकारी चेक करने के बाद अगर आप इसका प्रिन्ट आउट लेना चाहते है तो आपको Challan Print के ऊपर क्लिक करके ई-चालान को प्रिन्ट कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से ई-चालान कैसे चेक करे ?
अगर दोस्तों आप DL Number ( ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ) से ई-चालान चेक करना चाहते है तो आपको Challan Details के नीचे ही DL Number डालने के बाद नीचे देख रहे केपचा कोड को भरने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने ई-चालान की जानकारी आ जाएगी।
ऑनलाइन फोन से ई-चालान कैसे भरे –
E-Challan Status Online Check – अगर दोस्तों आपका भी चालान कटा है ओर आप ऑनलाइन अपने मोबाईल फोन से अपने ई-चालान का भुगतान करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है। आप बहुत ही आसानी से घर बेठे ऑनलाइन ई-चालान का भुगतान कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- ई-चालान का भुगतान ऑनली करने के लिए आपको Payment के ऑप्शन के नीचे ही Pay-Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Mobile Verification के नीचे अपना Mobile Number भरकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही दोस्तों आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा आपको ओटीपी को भर देना है।
- अब आपके सामने ई-चालान की पेमेंट डिटेल्स आ जाएगी। आपको Proceed With Net Payment के ऊपर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Payment Getway का ऑप्शन आएगा आप यहाँ से तीन प्रकार से पेमेंट कर सकते है।
- Net Banking
- Card Payment
- Other Payment Method
- इन तीन ऑप्शनस से आप पेमेंट कर सकते है तो आपको तीनों ऑप्शनस मे से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपक सामने ई-चालान की सभी जानकारी आ जाएगी आप Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने डेबिट कार्ड की सभी डिटेल्स भर देनी है ओर Pay के ऊपर क्लिक करना है।
- आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी भरकर सबमिट कर देना है।
- ओटीपी सबमिट करते ही आपका ई-चालान का ऑनलाइन पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा।
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन मोबाईल फोन से ई-चालान का भुगतान कर सकते है। आपको किसी भी SP/CO ट्रेफिक पुलिस कार्यालय मे जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
गलत चालान कटने पर शिकायत कहाँ ओर कैसे करे ?
अगर आप के पास कोई वाहन है तो आपको यह बात पता होनी चाहिए की अगर पुलिस गलत तरीके से चालान काट दे तो आपको क्या करना चाहिए –
जी हाँ दोस्तों अगर आपने कोई ट्रेफिक नियम नहीं तोड़ा है लेकिन फिर भी आपका गलत ई-चालान कट जाए तो आप अपने राज्य की ट्रेफिक पुलिस वेबसाईट पर जाकर उनकी हेल्पलाइन नंबर या ई-मेल निकाल ले।
आप चाहे उस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने गलत चालान के बारे मे बता सकते है या उस ईमेल पर अपने चालान के बारे मे बता सकते है। जिससे ट्रेफिक पुलिस आपकी शिकायत दर्ज कर आपका आपका चालान केंसील कर देगी ओर आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे।
ई-चालान न भरने पर क्या होता है ?
अगर दोस्तों आपका ई-चालान कटा है ओर आप उस चालान को सही समय पर नहीं भरते तो आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है ओर आपका लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। अगर चालान भरने की तारीख तक आप अपना चालान नहीं भरेंगे तो आपको उतने दिन का पेनाल्टी देना होगा जीतने दिन आप देरी करेंगे। यह भी हो सकता है अगर आप चालान नहीं भरते है तो आपको कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा जा सकता है ओर आपको कोर्ट बुलाया जा सकता है। अगर आप इन सब चीजों मे नहीं पड़ना चाहते है तो आप अपना चालान सही समय पर भरे ताकि आप पर की भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ना हो।
चालान के नए नियम –
अपराध | पहले चालान या जुर्माना | अब चालान या जुर्माना |
सामान्य ( धारा 177 ) | 100 रूपये | 500 रूपये |
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन करने पर ( धारा 177A ) | 100 रूपये | 500 रूपये |
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना करने पर ( धारा 179 ) | 500 रूपये | 2000 रूपये |
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस चलाना ( धारा 180 ) | 1000 रूपये | 5000 रूपये |
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग ( 182 ) | 500 रूपये | 10000 रूपये |
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना ( 181 ) | 500 रूपये | 5000 रूपये |
ओवर साइज वाहन ( 182B ) | 5000 रूपये | |
ओवर स्पीडींग ( 183 ) | 400 रूपये | 1000 रूपये |
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर ( धारा 184 ) | 1000 रूपये | 5000 रूपये |
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर ( धारा 185 ) | 2000 रूपये | 10000 रूपये |
रेसिंग ओर तेज गति से गाड़ी चलाने पर ( धारा 189 ) | 500 रूपये | 5000 रूपये |
ओवर लोडिंग ( धारा 194 ) | 2 हजार रुपये ओर 10000 रुपये प्रति टन अतिरिक्त | 20 हजार रुपये ओर 2 हजार रुपये प्रति टन |
सीट बेल्ट ( 194 B ) | 100 रूपये | 1000 रूपये |
बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर ( धारा 192 A ) | 5 हजार रुपये तक | 10 हजार रूपये तक |
Licence Condition का उल्लंघन ( 193 ) | कुछ भी नहीं | 25 रूपये से लेकर 1 लाख रुपये तक |
Passenger Overloading ( 194 A) | कुछ भी नही | 1000 रुपये प्रति पेसेन्जर |
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग | 100 रूपये | 2 हजार रूपये ओर तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द |
not wear helmet | 100 रूपये | 1000 रुपये पर तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द |
इमरजेंसी वाहन को रास्ता ना देने पर ( 194 E ) | कुछ भी नहीं | 10000 रूपये |
बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर ( धारा 196 ) | 1000 रूपये | 2000 रूपये |
दस्तावेजों को लगाने की अधिकारियों की शक्ति ( 206 ) | कुछ भी नहीं | धारा – 183, 184, 185, 189, 190, 194c, 194D 194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जाएगा। |
अधिकारियों को लागू करने से किए गए अपराध ( 210 B ) | कुछ भी नहीं | संबंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना |
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको E-Challan Status Online Check kaise kare इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।
E-Challan Status Online Check FAQs –
अगर दोस्तों आप भी अपना चालान ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप आसान से घर बेठे अपना चालान आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते है ओर उस चालान का ऑनलाइन भुगतान भी आप कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढे।
दोस्तों अपनी गाड़ी का चालान ऑनलाइन echallan.parivahan.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप Challan Number, Vehicle Number, या Driving Licence Number डालकर ऑनलाइन अपनी गाड़ी का चालान चेक कर सकते है।
जी हाँ दोस्तों आप अपने फोन से घर बेठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आईडी आदि के माध्यम से ऑनलाइन ई-चालान का भुगतान कर सकते है।
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर पहले 100 रुपये का जुर्माना लगता था लेकिन अब यह राशि 1000 रुपये की हो गई है अब बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता है।
बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर पहले 100 रुपये का जुर्माना लगता था लेकिन अब 1000 रुपये का जुर्माना लगता है।