डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Duplicate Marksheet Application In Hindi

Duplicate Marksheet Application Kaise Likhe। Duplicate Marksheet Ke Liye Application। 10th Class Duplicate Marksheet। 12th Claas Duplicate Marksheet। डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे बनवाए। 10 वी कक्षा की डुप्लीकेट मार्कशीट। 12वी कक्षा की डुप्लीकेट मार्कशीटDuplicate Marksheet Application

बोर्ड क्लास यानी 10वी व 12वी की डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है। दोस्तों अगर आपने 10 वी  या 12 वी कक्षा पास कर ली है तो आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10 वी व 12 वी क्लास की मार्कशीट (अंकतालिका) जरुर प्राप्त हुई होगी।

Duplicate Marksheet Application

कई बार ऐसा होता है की हमारे कुछ जरुरी डोक्युमेन्ट्स कई खो जाते है और उन्ही जरुरी डोक्युमेन्ट्स में से 10 वी व 12 की मार्कशीट भी खो जाती है तो इससे हमारा शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य खराब हो सकता है क्युकी 10 वी 12 वी की मार्कशीट हर एक परिक्षाओ में मांगी जाती है। Duplicate Marksheet Application। इसलिए आप अपनी खोयी हुई अंकतालिका को offline माध्यम से कैसे प्राप्त कर सकते है इसी के बारे में हम निचे बात करेंगे – 

Duplicate Marksheet Application Highlights –

आर्टिकल का नाम डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
उद्देश्य हिन्दी मे आवेदन पत्र
लाभार्थी समस्त आवेदक
प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन
भाषा हिन्दी

10 वी, 12 वी की मार्कशीट की आवयश्कता

  • दोस्तों आज के समय में दसवी तथा बाहरवी की मार्कशीट की आवयश्कता शिक्षा के हर एक क्षेत्र में है।
  • सरकारी नौकरी के लिए 10th व 12th की मार्कशीट योग्यता के रूप में मांगी जाती है।
  • 99% सरकारी भर्तियो में 10 वी या 12 वी अथार्त दोनों मार्कशीट योग्यता के रूप में मांगी जाती है इनके बिना आप इन सरकारी भर्तियो में अपना आवेदन नहीं कर सकते हो।
  • निजी क्षेत्रो में तथा प्राइवेट कंपनियों में भी काम करने के लिए अधिकतम योग्यता 10 वी पास होना जरुरी है।
  • इन सभी नौकरीयो में हमारी 10 वी 12 वी के पास होने पर अंकतालिकाए फॉर्म भरने के लिए जमा की जाती है। साथ ही इन कक्षाओ को पास होने पर प्राप्त हुए नम्बरों को भी स्केन किया जाता है।

इसे भी जरूर पढे :- जन आधार कार्ड कैसे बनाए ?

Duplicate Marksheet Application –

दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट को आप दो तरीको से एक online व दूसरा offline माध्यम से प्राप्त कर सकते है। आप के लिए हमारा सुझाव यही रहेगा आप अपनी मार्कशीट की डुप्लीकेट कोपी के लिए online माध्यम से ही आवेदन करे।

  • दोस्तों अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी मार्कशीट की डुप्लीकेट कोपी निकलवाना चाहते है तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व CBSE दोनों ने online मार्कशीट प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है।
  • अगर आप offline माध्यम से अपनी मार्कशीट की डुप्लीकेट कोपी निकलवाना चाहते हो तो आपको अपने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा साथ ही आवेदन फॉर्म भी भरना होगा और आवेदन पत्र के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज भी लगाने होंगे।

 CBSE बोर्ड मार्कशीट कैसे प्राप्त करे ?

अगर आपने 10 वी या 12 वी कक्षा CBSE BORD से पास की है तो आप अपनी मार्कशीट खो जाने पर आप नीचे बताये गये नियमानुसार  10 व 12 की अंकतालिका online माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है –

  • दोस्तों CBSE BORD की डुप्लीकेट मार्कशीट online प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CBSE की Official Website – www.cbse.nic.in पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के बाद दोस्तों आपको डुप्लीकेट मार्कशीट का एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म को डाउनलोड करके फॉर्म को अच्छे से भर ले व एक बार अच्छे से चेक कर ले।
  • फॉर्म  भरने के बाद फॉर्म में बताये गए जरुरी डोक्युमेन्ट्स को फॉर्म के साथ लगाकर अपने नजदीकी विभाग में जमा करवा देना है।
  • जब पूरी तरह से आपका फॉर्म विभाग अधिकारियों द्वारा चेक कर लिया जायेगा तब आपकी मार्कशीट जरी कर दी जाएगी।
  • भरने के बाद फॉर्म में बताये गए जरुरी डोक्युमेन्ट्स को फॉर्म के साथ लगाकर अपने नजदीकी विभाग में जमा करवा देना है।
  • जब पूरी तरह से आपका फॉर्म विभाग अधिकारियों द्वारा चेक कर लिया जायेगा तब आपकी मार्कशीट जरी कर दी जाएगी।

इसे भी जरूर पढे :- पासपोर्ट कैसे बनाए ?

Duplicate Marksheet download From Rajasthan Board

अगर आपने 10 वी या 12 वी अथार्त दोनों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास की है और किसी कारणवश आपकी मार्कशीट कही खो गयी है तो आप आसानी से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

  • दोस्तों अगर आपने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सन 2001 के बाद 10 वी या फिर 12 वी पास की है तो और आपकी मार्कशीट कही खो गयी है तो आप नई मार्कशीट आवेदन करने के कुछ ही दिनों बाद में प्राप्त कर सकते है।
  • आपको बता दे अगर आपने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10 वी तथा 12 वी अथार्त दोनों को आपने सन 2000 या इससे पहले पास किया था और आपकी अंकतालिकाए कही खो गयी है तो आपको नई अंकतालिका के लिए सीधा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्पर्क करना होगा।

10th, 12th Marksheet Online Download From All Boards Of India

दोस्तों अगर आपने भारत के किसी भी बोर्ड से 10 वी तथा 12 वी अथार्त दोनों पास कर रखी है मार्कशीट के खो जाने पर आप Digilocker द्वारा किसी भी बोर्ड की मर्खित को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको डिजिलोकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलोकर पर अपना एक अकाउंट बनान होगा।
  • दोस्तों अकाउंट बनाने के बाद अपने बोर्ड का चयन करना होगा जिस बोर्ड से आपने 10 वी या फिर 12 वी पास की है।
  • जिस वर्ष आपने बोर्ड पास की वह साल चुने जैसे की आपने 2015 में बोर्ड पास की है तो आप 2015 का ही चयन करे।
  • इसके बाद दोस्तों आप अपने बोर्ड के रोल नम्बर भरकर मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढे –

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र

दोस्तों अगर आप डुप्लीकेट मार्कशीट online निकलवाना नही चाहते है आप offline डुप्लीकेट मार्कशीट लेना चाहते है तो आपको एक आवेदन पत्र लिखना होता है वह कैसे लिखा जाता है नीचे हम आपको बता रहे है –

सेवा में.

श्रीमान सचिव महोदय 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 

(शहर का नाम जिला,व राज्य लिखे)

विषय – डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु –

महोदय,

नम्र निवेदन है की मेने 2016 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12 वी पास की थी मेरा परीक्षा केंद्र (आपके परीक्षा केंद्र का नाम ) था। मेरी बोर्ड की मार्कशीट ( अंकतालिका ) किसी कारणवश कही खो गयी है और मेने मेरी मार्कशीट के लिए जगह जगह पर लोगो को सूचित भी किया है अखबार में विज्ञापन भी दिया है।

अत: श्रीमान जी से निवेदन है मुझे मेरी 12 वी की मार्कशीट की प्रतिलिपि ( फोटोकोपी ) प्रदान करने की कृपा करे इसके लिए में सदेव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी 

नाम –

पिता का नाम –

रोल नम्बर –

Duplicate Marksheet Application

इस तरह से दोस्तों आप भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को एक आवेदन पत्र लिखकर अपनी बोर्ड अंकतालिका को offline माध्यम से प्राप्त कर सकते है। दोस्तों आपको आवेदन पत्र के साथ साथ कुछ जरुरी दस्तावेज भी लगा देना है ID प्रूफ के तोर पर। आप अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे FAQs –

डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे ?

दोस्तों अगर आप भी डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र ( एप्लिकेशन ) लिखना चाहते है तो ऊपर हमने इस लेख मे डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे की पूरी जानकारी बताई है जिसे पढ़कर आप भी डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र आसानी से लिख सकते है।

डुप्लिकेट मार्कशीट को हिन्दी मे क्या कहते है ?

दोस्तों CBSE ने विभिन्न सर्टिफिकेट ओर डुप्लिकेट मार्कशीट जैसे काम के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है इसे Dads – Duplicate Academic Document System कहा जाता है। इस पोर्टल मे माध्यम से कोई भी अपनी पुरानी मार्कशीट मँगवा सकते है।

12 वी की मार्कशीट कैसे बनवाए ?

दोस्तों अगर आप भी 12 वी की मार्कशीट बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा। आवेदन पत्र कैसे लिखे यह आप ऊपर इस लेख मे देख सकते है।

हाईस्कूल की मार्कशीट खो जाने पर क्या करे ?

दोस्तों अगर हाईस्कूल ओर इंटरमिडीएट के किसी भी छात्र – छात्रा का अंकपत्र या प्रमाण पत्र खो जाता है तो उसे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है वह अपने जिले के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से डुप्लिकेट अंकपत्र या प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करे ?

खोई हुई मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको अपने राज्य के अनुसार आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर डुप्लिकेट मार्कशीट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद आप आप अपनी नई मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों इस लेख मे हमने आपको बताया की अगर आपकी 10 वी या 12 वी बोर्ड कक्षा की मार्कशीट अगर खो जाती है तो आप डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लिकेशन Duplicate Marksheet Application कैसे लिख सकते है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख मे दी है। लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Share Now

2 thoughts on “डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Duplicate Marksheet Application In Hindi”

    • अगर आप 10th मार्कशीट डाउनलोड करके उसकी कॉपी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल पर टाइप कीजिए 10 th मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड ओर सर्च कीजिए तब आपको इसकी पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

      Reply

Leave a Comment