धनी एप से लोन कैसे ले | Dhani App Se Loan Kaise Le

Dhani App Se Loan Kaise Le – घर बेठे ऑनलाइन लोन लेने के लिए बाजार मे बहुत सारी Loan App मौजूद है। लेकिन धनी एप ( Dhani App ) आसानी से ऑनलाइन लोन लेने के लिए काफी पोपुलर ओर भरोसेमंद है। इसलिए Dhani App को लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि आज के इस टेक्नोलॉजी के समय मे लोगों को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि अब आप घर बेठे ऑनलाइन Dhani App ( धनी एप ) के माध्यम से आसानी से कुछ ही मिनटों मे लोन ले सकते है।

Dhani App Se Loan Kaise Le – धनी एप लाखों लोगों के द्वारा उपयोग मे लिया जाता है। आज इंडियाबुल्स धनी एप घर बेठे लोगों को बहुत ही आसानी से लोन दे रही है। लाखों लोगो का धनी एप पर विश्वाश ओर भरोसा है। आजकल लोन ऑनलाइन रिचार्ज करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर एक चीज घर बेठे ऑनलाइन करना पसंद करते है यहा तक की ट्रेन की टिकिट या फिर मूवी की टिकिट हो आसानी से इस एप की मदद से बुकिंग कर सकते है ऑनलाइन घर बेठे। आज Indiabuls Dhani App मे आधार कार्ड के द्वारा पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, मेडिकल लोन, जैसे लोन आप आसानी से ऑनलाइन घर बेठे ले सकते है।

धनी एप की मदद से 1000₹ से लेकर 15 लाख ₹ तक का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड की जरूरत होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने आज धनी एप को डाउनलोड किया है ओर इसीलिए यह एप काफी भरोसेमंद हो गया है। धनी एप मे ग्राहक जैसे ही लोन लेने जाते है, कुछ ही मिनट मे लिया गया लोन उनके अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाता है। इतनी जल्दी लोन शायद आपको बैंक मे नहीं मिलता होगा। मिनट मे लोन मिलने के कारण आज यह एप्लिकेशन लोगों का एक भरोसेमंद लोन सर्विस प्रोवाइडर बन गया है।

Dhani App Se Loan Kaise Le

आजकल टीवी चेनल या यूट्यूब एड्स मे इस एप का प्रचार भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व कप्तान व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे है। आपको कई ऐसे विज्ञापन देखने को मिलेंगे जिसमे महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा इस एप को प्रमोट भी किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों को लगता है धनी एप हमारे साथ फ्रॉड कर रहा है क्योंकि अगर बैंक मे लोन लेने जाए तो एक बड़ा पेपर दिया जाता है जिसमे सारी डिटेल्स प्रूफ के साथ मांगी जाती है लेकिन यह एक ऐसा नया एप है जो सिर्फ आधार कार्ड से लोन दे रही है। आधार कार्ड से लोन देने के कारण आज कई लोग इस कंपनी की फ्रॉड की नजर से देख रहे है।

इसलिए आप आपको हम इस आर्टिकल की मदद से पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक इस एप के बारे मे बताएंगे की Dhani App Personal Loan कैसे ले ओर क्या यह सच है की आज के समय मे आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है। दोस्तों आपको बता दे की आज घर बेठे ऑनलाइन लोन देने वाली कई कंपनीया है जो यह सर्विस दे रही है। जैसे की क्रेडिटबी एप लोन अड्डा, इंडियाबुल्स धनी एप, इंडियन मणि आदि इन सबका एप्लिकेशन आपको प्ले स्टोर मे मिल जाएंगे।

अगर आपको immediately लोन की जरूरत होती है तो बैंक मे तुरंत लोन मिलना ना के बराबर होता है लेकिन जो एप बताया है यहा से 2 से 3 मिनट मे आपको लोन मिल जाता है। चलिए अब आपको इंडियाबुल्स धनी एप के लोन, इन्टरेस्ट रेट, दस्तावेज, आदि के बारे मे बताने जा रहा हु। आपको हर एक डाउट का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जाएगा।

इंडियाबुल्स धनी एप क्या है ?

Dhani App Se Loan Kaise Le – आपको बता दे की इंडियाबुल्स धनी एप के चेयरमैन ओर संस्थापक समीर गहलोत है। इंडियाबुल्स कंपनी ने पहला कदम सन 1999 मे इंडिया मे रखा था। स्थापना मे 1999 मे होने के कारण आज यह कंपनी पुरानी कंपनियों मे भी शामिल हो गई है। इस कंपनी का मुख्य काम लोगो को ऑनलाइन लोन देना है लेकिन अब Dhani App से आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है, ओर हेल्थ के लिए डॉक्टर भी ऑनलाइन इस एप मे मोजूद है। जब भी चाहे तो उन डॉक्टर से कॉन्टेक्ट करके अपनी प्रॉबलम के बारे मे राय ले सकते हो। यानी की इस कंपनी ने अब हेल्थ प्रॉबलम रिलेटेड भी आपको डॉक्टर प्रोवाइड से कॉन्टेक्ट करके अपनी प्रॉबलम के बारे मे राय ले सकते है। यानि की इस कंपनी ने अब हेल्थ प्रॉब्लमस रिलेटेड भी आपको डॉक्टर प्रोवाइड करवाया जाता है। यह इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों मे शुमार है इसका head quarter हरियाणा के गुडगाँव जिले मे है।

आपको बता दे आप घर बेठे इस एप के टर्म्स एंड कंडीशन को एकसेप्ट करके लोन राशि अपने खाते मे ट्रांसफर कर सकते है। लोन राशि को ट्रांसफ़र होने मे बस 2 से 4 मिनट का समय लगेगा। यह कंपनी आपसे कुछ दस्तावेज मांगेगी ओर loan amount आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर देगी या धनी एप के वॉलेट मे ट्रांसफर कर देगी। Dhani App Indiabulls की तरह की एक ब्रांच है की कौन-कौन से लोन Dhani App से लिया जा सकता है। Dhani App Loan की लिस्ट आप नीचे दी गई सूची मे देख सकते है की धनी एप से कौन कौनसे लोन मिलते है।

Dhani App से मिलने वाले लोन –

  • बिजनस लोन ( Business Loan )
  • पर्सनल लोन ( Personal Loan )
  • कार लोन ( Car Loan )
  • ट्रेवल लोन ( Travel Loan )
  • शिक्षा लोन ( Education Loan )
  • होम रिनोवेशन लोन ( Home Renovation Loan )
  • टू-व्हीलर लोन ( Two Wheeler Loan )
  • मेडिकल लोन ( Medical Loan )

धनी एप को डाउनलोड कैसे करे Dhani App Se Loan Kaise Le

दोस्तों जब प्ले स्टोर का ऑप्शन एंड्रॉयड फ़ोन मे आ चुका है तब से किसी भी एप को डाउनलोड करने मे आसानी हो गई है। ऐसे ही अगर आप धनी एप को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप इस एप को सही से डाउनलोड कर सकेंगे। Dhani App Download करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप धनी एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। या फिर आप गूगल प्ले स्टोर से भी Dhani App Download आसानी से कर सकते है।
  • Dhani App Download करने के बाद आपको इसे अपने फोन मे इंस्टाल करना है।
  • Install करने के बाद आपको इसे ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको इसमे अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा।

Dhani App Loan Required Documents ( जरूरी दस्तावेज ) –

दोस्तों अगर आप धनी एप से 15 लाख रूपये तक का लोन लेना चाहते है तो आपसे सिर्फ 2 या तीन दस्तावेज ही मांगे जाएंगे। जिन दस्तावेजों के माध्यम से आप घर बेठे आसानी से लोन ले सकते है। धनी एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है –

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर ( आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए )
  • पैन कार्ड
  • जीमेल आईडी

धनी एप से लोन लेने के लिए आपको केवल इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इनकी मदद से इंडियाबुल्स धनी एप से आसानी से लोन लिया जा सकता है। अगर आपके पास इनमे से अगर कोई भी दस्तावेज नहीं है तो पहले इसे बनवाए ओर अगर आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो लिंक अवश्य करा ले ओर अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो जीमेल आईडी भी बनवा ले क्योंकि अभी आगे के प्रोसेस मे आप से ईमेल आईडी भी पूछी जाने वाली है।

धनी एप से लोन लेने के लिए पात्रता Dhani App Se Loan Kaise Le

दोस्तों धनी एप से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए जिसकी सहायता से आप भी धनी एप से आसानी से लोन ले सकते है – धनी एप से लोन लेने के लिए आपके पास कौन कौनसी पात्रता होनी चाहिए आइए इसके बारे मे जानते है –

  • सबसे पअहले तो आपकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आप स्वयं वेतनभोगी या स्वरोजगार धारक होने चाहिए।
  • आपके पास किसी भी बैंक मे सेविंग अकाउंट होना चाहिए तट उसका डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग इस्तेमाल करते हो।

धनी एप लोन पर ब्याज रेट कितना लगेगा ?

धनी एप के अनुसार लगभग 1000₹ से 500000₹ ( 5 लाख ) तक का लोन लेने पर आपको लगभग 12 से 15 % का ब्याज चुकाना पड़ता है। लोन किस्त चुकाने की समयसीमा 3 महीने से लेकर 24 महीनों की होती है। जो की पहले 48 महीनों की थी। अगर आप भी धनी एप से लोन ले रहे है तो सबसे पहले आप एक बार इस एप से लोन लेने से पहले ब्याज दर की पूरी जानकारी अवश्य ले लेवे।

अधिक जानकारी के लिए धनी एप की आधिकारिक वेबसाईट indiabullsdhani.com पर विजिट कर सकते है या Custmer Care Helpline No. 18604193333 पर कॉल करके आप संपर्क कर सकते है ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Processing Fess 3% से शुरू
Pre Credit Fees 5% ( After 6 Months )
Interest Rate ( ब्याज दर )13.99 % से स्टार्ट
Bounce Fees वेतनभोगी 400₹ ओर सेल्फ इमपलॉयमेंट 750₹
Late Fees3% हर महीने
Account Details Fess 500 रु.
Loan Cancalation Fess 3000₹
डुप्लिकेट NOC 500₹
Loan Rebooking Fees 1500 रु.

Dhani App Account Create & Dhani App Se Loan Kaise Le

दोस्तों अगर आप भी धनी एप के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको धनी एप को अपने मोबाईल फोन मे डाउनलोड करके इंस्टाल करना है इसके बाद आपको इसमे अपना अकाउंट बनाना है। धनी एप मे अपना अकाउंट कैसे बनाए इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप नीचे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है जो कि कुछ इस प्रकार से है –

  • दोस्तों जब आप धनी एप को अपने मोबाईल फोन मे इंस्टाल करेंगे तो इसके बाद आपको इस एप को ओपन करना है। जैसे की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • ओपन करने के बाद आपको इसे प्रमिशन देनी है जैसे की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद आपको अपने मोबाईल नंबर इस एप मे डालने है इसके बाद आपको नीचे Next के बटन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Set 6 Digit Password का ऑप्शन देखने को मिलता है इसमे आपको अपने पासवर्ड डालने है इसके बाद आपको नीचे Next के बटन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Password डालकर Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा आपको ओटीपी फिल करके नीचे Sign Up के बटन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Sign Up पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको Top Benefits देखने को मिलेंगे जिसमे 0% ब्याज दर, Pay Back 3 Easy Payments, ओर प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 2% केशबेक। इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको प्रमिशन देनी है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • प्रमिशन देने के बाद आपको दस्तावेज ओर अपनी पर्सनल डिटेल देनी है जैसे की आपका Pan Card Number, आपका फ्लेट, रोड या एरिया, आपके जिले का पिनकोड, स्टेट, सिटी, आदि की जानकारी आपको फिल करनी है इसके बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Continue के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपका नाम ओर पेन कार्ड नंबर देखने की मिल जाता है इसके नीचे आपको अपनी जन्म-दिनांक, ओर पिन कोड नंबर डालना है इसके बाद आपको Employment Type Select करना है की आप Salaried Person है या फिर Self-Employed इसके बाद आपको Promo code का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसे आपको खाली छोड़ना है ओर इसके नीचे आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी Loan की लिमिट देखने को मिल जाएगी की आप कितना लोन लेने के पात्र है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद आपको लोन लेने के लिए जो आपको लिमिट देखने को मिलती है आपको उसके नीचे Continue का ऑप्शन देखने को मिलता है आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Dhani One Freedam Card को ऐक्टिव करना होगा इसके लिए आपको अपनी KYC कंप्लीट करनी होगी ओर KYC कंप्लीट करने के लिए आप डिजिलोकर का इस्तेमाल कर सकते है।
  • अब आपको Authenticate Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Authenticate Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह एप्लिकेशन आपको डिजिलोकर पर रिडायरेक्ट करता है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर भरने है इसके बाद नीचे आपको Next के बटन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी देखने को मिलेगा आपको यह ओटीपी फिल करना है इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ प्रमिशन देखने को मिलेगी आपको इन प्रमिशन को Allow करना है।
  • Allow पर क्लिक करने के बाद आपको KYC कंप्लीट हो जाती है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • KYC कंप्लीट करने के बाद दोस्तों आपको Gender सलेक्ट करना इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी फिल करनी है ओर नीचे आपको Continue का ऑप्शन देखने को मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद आपको धनी एप की मंथली सब्स्क्रिप्शन लेनी है जो की इस लोन अमाउन्ट के साथ 235₹ + 36₹ GST है इसे आपको पर्चेज करना है। इसमे आपका लोन इन्टरेस्ट रेट 0% होता है। इस मंथली सब्स्क्रिप्शन को पर्चेज करने के लिए आपको Avail Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे देख फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Avail Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सेल्फ़ी का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इसमे अपनी सेल्फ़ी अपलोड करनी है ओर इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स फिल करनी है जैसे कई आपका बैंक कौनसा है, आपका अकाउंट कौनसा है बचत खाता या चालू खाता, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक के IFSC Code डालना है इसके बाद आपको नीचे Validate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट देखने को मिलेगी। इसके बाद आपको धनी फ्रीडम कार्ड को ऐक्टवैट करनी है ओर इसके लिए आपको Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Activate पर क्लिक करने के बाद आपको जो हमने ऊपर मंथली सब्स्क्रिप्शन के बारे मे बताया था उसे पर्चेज करना होगा इसके लिए आपको Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कोई एक ऑप्शन सलेक्ट करना है जिसके माध्यम से आप इस सब्स्क्रिप्शन का भुगतान कर सकते है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Dhani App Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद आपको पेमेंट करना है पेमेंट करने के बाद आपका Dhani One Freedom Card Activate हो जाएगा।
  • इसके साथ ही आपके धनी वन फ़्रीडम कार्ड वॉलेट मे लोन अमाउन्ट ऐड हो जाता है।
  • आप इस लोन अमाउन्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
  • आप इस लोन अमाउन्ट से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
  • इसके साथ ही आप इस अमाउन्ट को अपने बैंक अकाउंट मे भी ट्रांसफर कर सकते है।
  • धनी वन फ्रीडम कार्ड ऐक्टिव करके लोन लेने के बाद आप जब इस लोन का भुगतान कर देते है तो आपकी लोन अमाउन्ट लिमिट को भी इंक्रीज कर दिया जाता है धनी एप के द्वारा।
  • इस प्रकार से आप धनी एप से पर्सनल लोन ले सकते है कुछ ही मिनट के अंतर्गत।

इसे भी पढे

धनी एप लोन कैसे चुकाये –

दोस्तों अगर आपके मन मे यह सवाल है की Dhani App Loan को लेने के बाद वापस उसका भुगतान कैसे करे तो आपको बता दे की जब आप धनी एप के माध्यम से लोन लेते है तो एक निश्चित समयांतराल के आपको यह वापस भुगतान करनी होती है इसके लिए आपकसे लोन लेते समय आपसे उसी एप या web मे एक application form भरवाया जाता है या सहमति ली जाती है जिस माध्यम से आप लोन का सेटलमेंट करना चाहते है। आपसे एक अकाउंट तथा आपसे नेट बैंकिंग के आईडी ओर पासवर्ड सेटलमेंट के लिए पूछे जाते है उसी के माध्यम से हर महीने आपकी EMI उस अकाउंट से ऑटो डेबिट होती रहती है।

Dhani App Loan Benefits –

Dhani App Se Loan Kaise Le दोस्तों अगर आपके मन मे यह सवाल है की तुरंत लोन लेने के मार्केट मे ओ भी कई एप्लिकेशन है तो फिर हम धनी एप से ही लोन क्यों ले तो आपको बताना चाहेंगे धनी एप को इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है इसलिए आज लोग लोन लेने के लिए धनी एप का ही इस्तेमाल करते है। धनी एप से लोन लेने के कई फायदे है जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • धनी एप से आसानी से लोन लिया जा सकता है इसलिए लोग लोन लेने के लिए इंडियाबुल्स धनी एप को ही ज्यादा पसंद करते है।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, ईमेल आईडी, ओर मोबाईल नंबर की जरूरत होती है आधार कार्ड ओर पेन कार्ड के अलावा आपको ओर कोई भी डाक्यमेन्ट की जरूरत नहीं होगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों धनी एप से मात्र 3 मिनट मे लोन लिया जा सकता है ओर आपके वॉलेट मे 2 से 3 मिनट के अंतर्गत लोन अमाउन्ट ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • धनी एप मे EMI सविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
  • धनी एप मे काफी कम ब्याज दर ( Interest Rate ) लिया जाता है।
  • इस एप्लिकेशन के माध्यम से तुरंत ओर आसानी से लोन लिया जा सकता है। आपको इससे घर बेठे लोन मिल जाता है। इससे लोन लेने के लिए आपको कही भी इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होती।

धनी एप से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों जैसा की आप सभी को मालूम ही होगा की धनी एप से पैसे कमाने के आपने टीवी या अखबार मे एड भी देखे ही होंगे। जी हा आप धनी एप से लोन लेने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है कैसे तो आइए जानते है –

  • आप धनी एप के माध्यम से किसी को भी दिलवाते समय यानि आप उसको धनी के रेफ़र लिंक द्वारा डाउनलोड करवा कर लोन दिलवाते हो तो आपको उस लोन का 2% कमीशन दिया जाता है।
  • इसके अलावा आपको एक सफल रेफ़र पर आपको 1% का सेंशन अमाउन्ट भी दिया जाता है।
  • आप उस रेफर से गेम अमाउन्ट भी जीत सकते है।
  • धनी एप मे एक पॉइंट का सिस्टम होता है जिसके माध्यम से आप पॉइंट्स को पैसे मे संवर्त भी कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप भी धनी एप से लोन लेने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है बहुत ही आसानी के साथ।

तो दोस्तों यह थी हमारी धनी एप से लोन कैसे ले Dhani App Se Loan Kaise Le की सम्पूर्ण जानकारी। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है इसके साथ ही इस लेख मे कोई सुधार करना है तो इसके लिए भी आप हमे कमेन्ट मे बता सकते है आज के इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Dhani App Se Loan Kaise Le FAQs –

धनी एप से लोन कैसे ले ?

धनी एप एक ऐसा एप है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है ओर लोन भी ले सकते है। धनी एप से लोन कैसे ले इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख मे देखने को मिल जाएगी जिसके माध्यम से आप भी धनी एप से लोन ले सकते है।

धनी एप से लोन कितने दिन मे मिलता है ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप धनी एप से लोन लेने के लिए अप्लाई करते है तो आप मात्र तीन मिनट मे धनी एप से आसानी से लोन ले सकते है इसके लिए आपको कही पर जाने की जरूरत नहीं होगी आप घर बेठे यह लोन ले सकते है।

धनी एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

धनी एप से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड ओर पेन कार्ड होना चाहिए इसके साथ ही आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, एक Gmail ID ओर एक बैंक अकाउंट होना चाहिए इसके अलावा आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत धनी एप से लोन लेते समय नहीं होगी।

धनी एप से कितना लोन ले सकते है ?

दोस्तों धनी एप आपका पेन कार्ड नंबर माँगता है जिसके माध्यम से वह आपके लोन अमाउन्ट की कीमत तय करता है आपको बता दे की आप धनी एप से अधिकतम 15 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है अगर आप इसके पात्र है तो।

धनी एप फ्रॉड है क्या ?

कई लोगों के मन मे एक सवाल होगा की क्या सच मे धनी एप से लोन लिया जा सकता है या फिर यह फैक है तो इसका जवाब है धनी एप बिल्कुल एक रियल ओर ट्रसटेड एप्लिकेशन है यह फ्रॉड नहीं है यह काफी पुरानी कंपनी है ओर कई सालों से लोन देने का काम भी कर रही है। इससे लोन लेने से पहले आप इसकी ब्याज दर ओर लोन की शर्ते जरूर जान ले इसके बाद ही आप इस एप से लोन लेने के लिए अप्लाई करे ताकि आपको आगे चलकर कोई भी परेशानी ना हो।

Dhani Personal Loan Required Documents –

धनी एप से आप अगर पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड ओर पेन कार्ड होना चाहिए ओर इसके साथ ही आपके पास मोबाईल नंबर, बैंक अकाउंट, ओर एक जीमेल आईडी भी होनी चाहिए।

धनी एप डाउनलोड कैसे करे ? ( Dhani App Download Kaise Kare ? )

दोस्तों धनी एप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है जहा से आप इस एप्लिकेशन को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या फिर आप दी गई लिंक पर क्लिक करके भी धनी एप को डाउनलोड कर सकते है। Dhani App Download – Click Here

धनी लोन ब्याज दर ? Dhani App Loan Interest Rate ?

धनी एप लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगती है अगर आपका भी यही सवाल है तो धनी एप लोन ब्याज दर ( Dhani App Loan Interest Rate ) की पूरी जानकारी इस लेख मे दी गई है जिसे पढ़कर आप धनी एप लोन पर लगने वाली ब्याज दर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

धनी एप क्या है ? ( Dhani App )

धनी एप क्या है अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दे धनी एप इंडियाबुल्स कंपनी का एप है जिसके माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते है ओर केवल आधार कार्ड ओर पेन कार्ड की मदद से 15 लाख तक का लोन भी आसानी से मात्र 3 मिनट के अंतर्गत ले सकते है। यह धनी एप है जो लोन देने का काम करता है। इसके साथ ही आप इस एप से पैसे भी कमा सकते है। जिसकी पूरी जानकारी ऊपर इस लेख मे दी गई है।

आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?

दोस्तों अगर आप भी आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आप धनी एप का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपके पास आधार कार्ड के साथ साथ पेन कार्ड भी होना चाहिए। धनी एप से आप घर बेठे मात्र तीन मिनट मे अधिकतम 15 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है अगर आप इतनी लोन राशि के पात्र है तो। इस एप मे अपने पेन कार्ड नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद आपको अपनी लोन अमाउन्ट की लिमिट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस लोन का भुगतान करने के बाद अगले लोन के लिए आपके लोन अमाउन्ट की लिमिट भी इंक्रीज यानि बढ़ा दी जाती है।

मोबाईल से लोन कैसे ले ?

अगर आप मोबाईल फोन के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आप धनी एप का इस्तेमाल कर सकते है जी हा धनी एक लोन एप है जो आपको योग्यता के अनुसार अधिकतम 15 लाख तक का लोन दे देता है।

धनी एप लोन का भुगतान कैसे करे ?

जब आप धनी एप के माध्यम से लोन लेते है तो एक निश्चित समयांतराल के आपको यह वापस भुगतान करनी होती है इसके लिए आपकसे लोन लेते समय आपसे उसी एप या web मे एक application form भरवाया जाता है या सहमति ली जाती है जिस माध्यम से आप लोन का सेटलमेंट करना चाहते है। आपसे एक अकाउंट तथा आपसे नेट बैंकिंग के आईडी ओर पासवर्ड सेटलमेंट के लिए पूछे जाते है उसी के माध्यम से हर महीने आपकी EMI उस अकाउंट से ऑटो डेबिट होती रहती है।

Share Now

Leave a Comment