कंप्युटर लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे | Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare

Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare – कंप्युटर हो या लेपटॉप हिन्दी टाइपिंग की जरूरत तो आपको कभी ना भी पड़ी ही होगी। कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे का पूरा प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल मे स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ताकि आपको सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक मिल सके।

Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare

दोस्तों बहुत से कंप्युटर ओर लेपटॉप के उपयोगकर्ताओ ने हमसे यह सवाल किया है की कंप्युटर या लेपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको कंप्युटर लेपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है ताकि आप भी अपने कंप्युटर या लेपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग आसानी से कर सकते है। यह आर्टिकल थोड़ा बड़ा जरूर होने वाला है लेकिन इस आर्टिकल मे आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है कृपया इसे पूरा जरूर पढे।

इसे भी जरूर पढे :- ऑनलाइन एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे ?

कंप्युटर, लेपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare – कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग करने के बहुत से ऐसे सरल माध्यम है जिन्हे फॉलो करके आप भी अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कर सकते है। कंप्युटर या लेपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग करने के लिए नीचे आपको कुछ तरीके बताए जा रहे है जिन्हे आपको फॉलो करना होगा कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग करने के लिए। हिन्दी टाइपिंग के तरीके कुछ इस प्रकार से है –

  • Google Hindi Input Tool
  • Microsoft Indic Hindi Language Input Tool
  • Hindi Fonts

Google Hindi Input Tool

यह एक ऐसा टूल है जिसकी सहायता से आप आसानी से ओर स्पीड से कंप्युटर या लैपटॉप मे Hindi Typing कर सकते है। लेकिन यह टूल अब हम कंप्युटर मे डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि कुछ समय पहले ही गूगल की ओर से इसे अपने डेटाबेस से डिलीट कर दिया गया है यानि की अब गूगल हिन्दी इनपुट टूल का कोई Installer Windows Computer के लिए उपलब्ध नहीं है।

इस कारण जिन लोगों ने इसको डिलेट होने से पहले ही अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंस्टाल कर लिया है वो अपने आपको को लक्की समझ सकते है। क्योंकि हिन्दी मे टाइपिंग करने के लिए कंप्युटर मे यह सबसे शानदार टूल होता था लेकिन अब यह उपलब्ध नहीं है तो क्या आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

तो इसका जवाब है की Google Hindi Input Tool अब Windows Computer के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन Google ने इसका एक Extension दिया है जिसको यदि आप Google Chrome Browser इस्तेमाल करते है तो इसमे ADD करके आसानी से हिन्दी टाइपिंग कर सकते है। इस एक्सटेंशन को Google Chrome Browser मे ऐड कैसे करते है इसकी जानकारी भी आप नीचे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है।

Online Google Input Tool USE –

  • सबसे पहले आपको Google Input Tool Online Page पर जाना है।
  • जब Google Input Tool Online Page ओपन होगा तब आपको इसमे सबसे पहले Hindi Language को सलेक्ट करना है। जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है।
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare
  • इसके बाद मे Computer Keyboard से Type करना है। आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है मेने English मे लिखा है Hello तो उसका हिन्दी मे हैलो ऑटोमेटिक ट्रांसलेट हो गया है –
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare

Google Input Tool Extension Chrome Browser मे ADD –

Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare – Google Input Tool का Extension Chrome Browser मे ऐड करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको Google Chrome Browser को अपने Computer मे ओपन करना है इसके बाद आपको Chrome Web Store मे जाकर Google Input Tool Type करके सर्च करना है अब आपके सामने इसका एक्सटेंशन आ जाएगा आपको एक्सटेंशन के सामने Add To Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है –
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare
  • इसके बाद आपको Add Extension पर क्लिक करना है अब आपके Google Chrome Browser मे यह Extension Add हो गया है।
  • Extension Chrome मे एड होने के बाद आपको आपके ब्राउजर मे राइट कॉर्नर मे इसका आइकॉन देखने को मिल जाएगा आपको उस आइकॉन पर क्लिक करना है ओर ओर उसके बाद आपको Extension Options पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है।
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare
  • Extension Options पर क्लिक करने के बाद आपको Language Setting का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमे आपको Add Input Tool उस भाषा को Select करना है जिसमे आप Typing करना चाहते है उस Language पर क्लिक करने के बाद आपको एक छोटे काले तीर का ऑप्शन देखने की मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिससे वह भाषा Selected Input Tools मे Add हो जाएगी।
  • अब आप जब भी Google Chrome Browser मे हिन्दी Typing करना चाहते है तो आप Extension Icon पर क्लिक करके Language मे हिन्दी का चयन करके टाइपिंग कर सकते है। जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare
  • तो इस प्रकार से आप भी Google Input Tool के माध्यम से अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग आसानी से कर सकते है।

Microsoft Indic Hindi Language Input Tool

बहुत से कंप्युटर ओर लैपटॉप उपयोगकर्ता इसके बारे मे शायद जानते नहीं होंगे लेकिन मे आपको बताना चाहूँगा की आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे है यह आर्टिकल इसकी सहायता से ही लिखा गया है इस आर्टिकल मे आप भाषा की क्वालिटी तो देख ही चुके होंगे। Windows Computer, Laptops मे आसानी से हिन्दी टाइपिंग करने के लिए Microsoft Company द्वारा यह Microsoft Indic Hindi Language Input Tool Offline Setup प्रदान किया गया है।

इसमे हमे सबसे पहले इसको इंटरनेट से डाउनलोड करना है ओर इसके बाद इसे इंस्टाल कर लेना है। इसके बाद आप आसानी से अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे बिना इंटरनेट की सहायता से भी हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है।

यह ऑफलाइन काम करता है यानि की कंप्युटर मे टाइपिंग करने के लिए हमे इंटरनेट कनेक्शन की कोई आवश्यकता नहीं है यह टूल कैसे काम करता है इसके बारे मे बहुत सारे कंप्युटर ओर लेपटॉप उपयोगर्ताओ ने हमसे सवाल किया है तो आइए इसके बारे मे भी आपको पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देते है जब आप इस टूल को कंप्युटर मे इंस्टाल करेंगे तो आपको टाइपिंग शुरू करने से पहले Right Side मे Language के ऑप्शन मे Microsoft Indic Hindi Language Input Tool को सलेक्ट करना होगा।

अब आप अपने कंप्युटर के English Keyboard से ही Fast Speed से Hindi Typing बहुत ही आसानी से कर सकते है। उदाहरण के लिए आपने एक शब्द लिखा जैसे की – BHARAT तो भारत हिन्दी मे ऑटोमेटिक टाइप हो जाएगा। इस प्रकार से आप भी बहुत ही आसानी से Microsoft Indic Hindi Language Input Tool की मदद से कंप्युटर या लेपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कर सकते है।

Microsoft Indic Hindi Language Input Tool Install

Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare – दोस्तों आप कंप्युटर या लैपटॉप मे Hindi Typing करने के लिए Microsoft Indic Hindi Language Input Tool इंस्टाल करके काम मे ले सकते है क्योंकि यह टूल एक बार इंस्टाल होने के बाद ऑफलाइन काम करता है यानि आप इसे इंस्टाल करने के बाद बिना इंटरनेट के साथ काम मे ले सकते है। आपको इससे काम करने ओर इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते है Microsoft Indic Hindi Language Input Tool Install ओर यूज कैसे करते है पूरा प्रोसेस आप नीचे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है –

  • सबसे पहले आपको Microsoft Indic Hindi Language Input Tool Install करने के लिए Click Here पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने भाषा वेबसाईट का होम पेज ओपन होगा जैसे की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है।
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare
  • इसके बाद आपको Home Page पर Download का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको भारत मे बोली जाने वाली लगभग सभी भाषाये देखने को मिल जाएगी।
  • यहा पर आपको Hindi के सामने Download पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है। जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है।
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare
  • इसका साइज मात्र 4 MB का है। Download करने के बाद इस पर Double Click ( दो बार टेप ) करके Windows Installer Setup की सहायता से इसको Computer मे Install कर लेना है।
  • अब जब भी आपको Computer मे हिन्दी टाइपिंग करेंगे तो सबसे पहले आपको अपनी कंप्युटर, लेपटॉप की स्क्रीन के राइट साइड मे नीचे Language Option पर क्लिक करके Microsoft Indic Language Input Tool पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपने कंप्युटर या लेपटॉप मे आसानी से ओर बहुत तेजी के साथ हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है। जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare

Hindi Fonts से हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

Hindi Fonts – यह कंप्यूटर ओर लेपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग करने का तीसरा सबसे अच्छा माध्यम है। आप जानते ही है क हमारे Computer मे जब हम किसी Language मे Typing करते है तो उस भाषा के अलग – अलग फ़ॉन्ट्स होते है ठीक उसी प्रकार जब आपको हिन्दी भाषा मे कंप्युटर या लेपटॉप मे टाइपिंग करनी है तो आपको सबसे पहले Hindi Fonts को कंप्युटर या लैपटॉप मे Add करना होगा।

इसके बाद जब हम किसी कंप्युटर या लेपटॉप सॉफ्टवेयर जैसे की Microsoft Word मे Typing करेंगे तो आपको सबसे पहले Fonts Option मे Hindi Fonts को सलेक्ट करना है ओर उसके बाद मे अगर आप अपने कंप्युटर या लेपटॉप मे टाइपिंग करेंगे तो आप आसानी से हिन्दी मे टाइपिंग कर सकेंगे।

दोस्तों Hindi Fonts से टाइपिंग करने मे आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है जी हाँ आप बिना इंटरनेट के माध्यम से Hindi Fonts का इस्तेमाल करके आसानी से हिन्दी मे टाइपिंग कर सकते है। इसमे शुरुआती समय मे आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है क्योंकि इसमे जब हम कंप्युटर मे कोई हिन्दी भाषा के अक्षर को टाइप करते है तो हमे उस अक्षर के Character Code के बारे मे पता होना चाहिए जैसे की Alt+ 086 को दबाने से हिन्दी का ट अक्षर टाइप होता है।

कंप्युटर मे Hindi Fonts Download कैसे करे ओर Install कैसे करे ओर इसकी मदद से टाइपिंग कैसे करते है इसकी जानकारी भी आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप देखने को मिल जाएगी।

यह भी पढे –

MS Word Me Hindi Typing Kaise Kare

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे है जिनको ms word, ms excel, ने हिन्दी मे कुछ डाटा बनाकर तैयार करना पड़ता है तो ऐसे मे आपको हिन्दी टाइपिंग नहीं आती तो वह ms word मे Hindi Typing Kaise Kare तो चलिए इसका प्रोसेस भी देख लेते है।

  • सबसे पहले आपको hindi font को download करना है। हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड कैसे करते है इसका प्रोसेस भी आप नीचे इस आर्टिकल मे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है।
  • दोस्तों HINDI FONT DOWNLOAD होने के बाद आपको सबसे पहले उसे Zip File को OPEN करे। इसे ओपन करने के लिए आपको 7zip software को install करना होगा।
  • इसके बाद अपने हिन्दी फॉन्ट की जीप फाइल को ओपन करके सभी फॉन्ट को सिलेक्ट करके कॉपी करे।
  • अब हमे इस हिन्दी फॉन्ट को कंप्युटर मे इंस्टाल करना है। इसके लिए आपको अपने कंप्युटर के cpenal मे जाए और view by पर जाए तब आपको फॉन्ट फ़ोल्डर दिखाई देगा उसे ओपन करके जो फॉन्ट आपने कॉपी किया था उसे पेस्ट करे।

तो दोस्तों इतना करने के बाद आप ms excel मे या ms word मे किसी भी फॉन्ट के जरिए अलग अलग प्रकार की टाइपिंग जैसे की हिन्दी और इंग्लिस दोनों आसानी से कर सकते है। हिन्दी फॉन्ट को सिलेक्ट करे हिन्दी टाइपिंग और इंग्लिश फॉन्ट को सिलेक्ट करके इंग्लिश टाइपिंग कर सकते है।

Hindi Fonts Download Kaise Kare ?

दोस्तों बहुत से कंप्युटर ओर लैपटॉप के उपयोगकर्ता हमसे सवाल करते है की कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी फ़ॉन्ट्स डाउनलोड ( Hindi Fonts Download ) कैसे करते है ओर इन्हे Install कैसे करते है तो हम आप सभी दोस्तों को नीचे Hindi Fonts Download & Install करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बता रहे है जिसे पढ़कर ( देखकर ) आप भी अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे Hindi Fonts Download & Install कर सकते है। आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको Hindi Fonts Pack को Download करना होगा।
  • Hindi Fonts Pack Downlaod – Click Here
  • हिन्दी फ़ॉन्ट्स पेक डाउनलोड करने के बाद आपको इस Zip File को ओपन करना है।
  • इसके लिए आप इंटरनेट से Free 7Zip Software जिसका साइज केवल 2 MB का है इसे डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टाल कर लेना है।
  • Install करने के बाद आप इस Hindi Fonts Packs File को ओपन कर सकते है।
  • Open करने के बाद सबसे पहले Ctrl + A को दबाकर सभी फ़ॉन्ट्स को सलेक्ट करना है ओर फिर Ctrl + C दबाकर इनको कॉपी कर लेना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare
  • इसके बाद हमे इन Hindi Fonts को Computer मे इंस्टाल करना है ओर Install करने के लिए आपको सबसे पहले Computer के Control Panel मे जाकर View By मे Large Icon को सलेक्ट करना होगा इसके बाद आपके सामने Fonts फ़ोल्डर शो हो जाएगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • फ़ॉन्ट्स फ़ोल्डर ओपन होने के बाद आपने जो Hindi Fonts Copy किए थे आपको उनको यहा पर Paste कर देने है। Paste करने के लिए आप Ctrl + V शॉटकर्ट की का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे Hindi Fonts Install कर सकते है।
  • अब आप किसी भी Software जैसे की Microsoft Word मे Hindi Typing करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उस Software मे Fonts Option पर क्लिक करके Hindi Fonts मे से किसी भी मनपसंद Font को सलेक्ट करना है ओर फिर आप आसानी से Hindi Typing कर पाएंगे। जैसा की आप नीचे फ़ोटो मे देख सकते है –
Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare

तो दोस्तों यह थे सबसे आसान ओर सबसे ज्यादा उपयोग मे लिए जाने वाले ऐसे आसान तरीके है जिनकी सहायता से आप अपने Computer या लैपटॉप मे चाहे Windows Xp हो या 7,8,10 हो तो आसानी से Hindi Typing कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले ?

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई विडिओ भी देख सकते है –

Computer Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare FAQs –

कंप्युटर मे हिन्दी टाइपिंग कैसे की जाती है ?

अगर आपके पास एक कंप्युटर है ओर आप उसमे हिन्दी टाइपिंग करना चाहते है तो कंप्युटर मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको ऊपर इस लेख मे स्टेप बाई स्टेप दी है जिन्हे फॉलो करके आप भी अपने कंप्युटर मे हिन्दी टाइपिंग आसानी से कर सकते है।

हिन्दी टाइपिंग कैसे लिखे ?

अगर आप भी हिन्दी मे टाइपिंग करना चाहते है अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे। तो इसके लिए आपको Google Input Tool, Hindi Fonts, Microsoft Indic Language Input Tool मे से किसी एक सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करके आप हिन्दी टाइपिंग कर सकते है इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख मे दी है जिसे फॉलो करके आप हिन्दी टाइपिंग कर सकते है।

लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग करने के लिए पूरा प्रोसेस लगभग एक समान ही है कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे का पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है।

मोबाईल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?

मोबाईल फोन मे आप लेंगवेज के ऑप्शन मे जाकर वहाँ English की जगह Hindi सेट करके आप मोबाईल मे भी हिन्दी टाइपिंग कर सकते है।

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको कंप्युटर या लैपटॉप मे आप किस तरह से हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करेंगे और कैसे उनका इस्तेमाल करके हिन्दी मे टाइपिंग करेंगे इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताई है। कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों यह था हमारा कंप्युटर या लैपटॉप मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करे का आर्टिकल। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय रहे।

Share Now

Leave a Comment