नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे हिन्दी ब्लॉग पर। दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करेंगे किसी के घर पर चोरी हो जाने पर शिकायत पत्र Chori Hone Par Application कैसे लिखे। अगर आपके घर मे चोरी की वारदात होती है तो ऐसे मे आपको जांच के लिए ओर चोरों को पकड़कर नुकसान की भरपाई करके चोरों को सजा दिलवाने के लिए पुलिस थाने मे एक शिकायत पत्र लिखकर देना होता है ओर चोरी की कम्प्लैन्ट करनी होती है –
अगर आपके भी घर या किसी कार्यालय मे किसी वस्तु या पैसों की चोरी हुई है और आप उसकी पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखकर पुलिस थाने मे जमा करवानी होती है। Chori Hone Par Application कैसे लिखते है इसका पूरा सही तरीका हिन्दी मे हम आपको नीचे इस लेख मे बताने वाले है कृपया इस लेख मे हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहे।
इसे भी जरूर पढे :- बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
चोरी होने पर शिकायत पता Highlights –
आर्टिकल का नाम | चोरी होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे ? |
उद्देश्य | चोरी की शिकायत दर्ज करवाना |
लाभार्थी | समस्त शिकायतकर्ता |
प्रोसेस | ऑफलाइन |
भाषा | हिन्दी |
Chori Hone Par Application Kaise Likhe
सेवा मे,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
राम नगर पुलिस थाना जयपुर
राजस्थान
विषय – घर मे चोरी की रिपोर्ट लिखवाने हेतु
महोदय,
मे आपको सूचित करना चाहता हु की मेरे घर मे कल रात को जब मे ओर मेरा पूरा परिवार रिश्तेदार के घर शादी मे गए हुए थे तब मेरे घर मे चोरी हो गई। चोरों ने मकान को सुना देखकर ताले तोड़कर कुछ कीमती समान जैसे गहने सोने के आभूषण, कुछ नगदी आदि चुराकर ले गए। जब हम दूसरे दिन घर पर पहुचे तो हमे हमारे घर के ताले टूटे हुए मिले। घर का सभी सामान उथल पुथल स्थिति मे मिला। अलमारी भी खुली मिली ओर जब हमने कीमती सामान को ढूंढा तो हमे कुछ नहीं मिला। नगदी, आभूषण, ओर कीमती सामान सब गायब थे और इस चोरी से हमे लाखों का नुकसान हो गया है।
अत: आपसे नम्र निवेदन है की आप इस चोरी की रिपोर्ट को दर्ज करके चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर हमे हमारा चोरी हुआ सामान वापस दिलावाने की कृपा करे। इसके लिए हम आपके सदेव आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद !
भवदीय
आलोक कुमार
राम नगर जयपुर
राजस्थान
दिनांक –
यह भी पढे –
- बाइक चोरी होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे ?
- मोबाईल फोन चोरी हो जाने पर शिकायत पत्र ?
- जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे ?
Chori Hone Par Application FAQs –
अगर आपके घर मे चोरी हो गई है ओर आप अपने घर मे हुई चोरी की पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज करके रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको पुलिस थाने मे एक एप्लीकेशन लिखनी होगी। एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट आप ऊपर इस आर्टिकल मे देख सकते है।
पुलिस थाने मे आप किसी भी प्रकार का शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो शिकायत पत्र कैसे लिखते है इसका फॉर्मेट आप ऊपर इस आर्टिकल मे देख सकते है।
दोस्तों चोरी होने पुलिस्ट थाने मे शिकायत किस प्रकार से की जाती है इसकी जानकारी इस आर्टिकल मे विस्तारपूर्वक बताई गई है आप ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक पूरा पढे।
दोस्तों चोरी होने पर आप पुलिस थाने मे अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल मे ऊपर बताए गए फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिखकर पुलिस थाने मे जमा करवा सकते है और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
निष्कर्ष :- तो दोस्तों इस प्रकार से आपको शिकायत पत्र Chori Hone Par Application लिखना होता है चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने मे दर्ज करवाने के लिए। उम्मीद करता हु आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा। कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।