Bank Of Baroda Bank Statement ( BOB Bank Account Statement )- दोस्तों अगर आप भी अपने बैंक ऑफ बड़ोदा के बैंक अकाउंट का फूल स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से घर बेठे ऑनलाइन अपने मोबाईल से BOB Bank Statement आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे। बैंक स्टेटमेंट की पूरी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप इस आर्टिकल मे हम आपको बता रहे है आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।
बैंक ऑफ बड़ोदा का स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले के तीन सबसे आसान तरीके हम आपको बताने वाले है जिससे आप भी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आसानी से प्राप्त कर सके। बैंक ऑफ बड़ोंदा बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के 3 आसान से तरीके कुछ इस प्रकार से है –
- BOB World App के द्वारा Bank Of Baroda Account Statement Download करना।
- Internet Banking के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ोंदा अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना।
- Bank Of Baroda Bank Branch मे जाकर बैंक खाते का स्टेटमेंट लेना।
क्या है इस आर्टिकल मे
BOB World से Bank Statement कैसे निकाले –
अगर दोस्तों आप भी BOB World App से Bank Statement निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- बड़ौदा बैंक अकाउंट का Statement PDF मे Download करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे BOB World App को Download करके Install कर लेना है।
- Install करने के बाद आपको इसे ओपन करना है।
- इसके बाद आपको सबसे पहले Login Pin या Biometric के द्वारा अपने आप को इस एप मे लॉगिन करना होगा। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- इसके बाद आपको सबसे नीचे MORE का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- More के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Request Services के ऊपर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- Request Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया इंटरफेस ओपन होगा यहाँ पर आपको Account Statement का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- अकाउंट स्टेटमेंट के ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद दोस्तों अब आपको Date को सलेक्ट करना है। आप किस महीने की दिनांक से कब तक का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है। Date ( दिनांक ) चुनने के बाद आपको EMAIL STATEMENT के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- अब दोस्तों आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर बैंक के द्वारा बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे सेंड कर दिया जाएगा।
- इस PDF को ओपन करने के लिए आपको Password की जरूरत होती है आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आपके पासवॉर्ड होंगे जिन्हे आपको फिल करना है इसके बाद आपके बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की पीडीएफ़ फाइल ओपन हो जाएगी जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- इस प्रकार से दोस्तों आप बहुत ही आसानी से BOB World Mobile App से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पीडीएफ़ फॉर्मेट मे डाउनलोड कर सकते है।
इंटरनेट बैंकिंग से BOB Statement कैसे निकाले ?
अगर दोस्तों आप भी Internet Banking के माध्यम से BOB Bank Account Statement निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बड़ोंदा बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने Net Banking मे Login करने के दो ऑप्शन होंगे तो आपको Retail User पर क्लिक करना होगा। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- इसके बाद आपको अपनी User ID भरनी है। ओर Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- इसके बाद आपको Sign On Password ओर Captcha Code भरना है ओर Login करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- अब दोस्तों आपको सबसे ऊपर Accounts का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है ओर More Details पर क्लिक करके Account Summary पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
- इसके बाद दोस्तों आपके सामने आपके बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक ब्रांच का नाम, टोटल बेलेंस आदि की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी।
- आपको बैंक बेलेंस के आगे तीन बिन्दु ( पॉइंट ) का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद Generate Account Statement को Select करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- इसके बाद दोस्तों आपको Search Transaction पर क्लिक करना है। Date को सलेक्ट करना है। आप किस दिनांक से किस दिनांक तक का स्टेटमेंट निकालना चाहते है। इसके बाद आपको आगे बढ़ना है जैसा कि आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- दिनांक सलेक्ट करने के बाद आपक सामने Bank Account Statement ओपन हो जाएगा।
- अगर दोस्तों अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट को आप पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करना चाहते है तो आपको पीडीएफ़ फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
- इस प्रकार से दोस्तों आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना Bank Account Statement निकाल सकते है।
Offline BOB Bank Account Statement
दोस्तों अगर आप अपनी बैंक ऑफ बड़ोंदा की बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- सबसे पहले दोस्तों आपको अपनी बैंक ऑफ बड़ोदा की बैंक ब्रांच मे जाना है।
- अपनी बैंक ब्रांच मे जाने के बाद दोस्तों आपको एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक कर्मचारी या बैंक मेनेजर को देनी है।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आपको एप्लीकेशन मे अपना नाम, खाता संख्या, कितने महीने का आपको बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करना है आदि की पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर करने है।
- बैंक ब्रांच मे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन देने के बाद आपको कुछ समय बाद अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट दे दिया जाता है।
BOB Bank Account Statement Online Downlaod ( FAQs ) –
बैंक ऑफ बड़ोंदा का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर है – 8468001122 इस टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके आप अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
Bank Of Baroda Mini Statement Check SMS Number 8422009988 है। आप इस नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस सेंड करके अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
BOB Bank Account Statement Online Check करने की ऑफिसियल मोबाईल एप का नाम है दोस्तों BOB World। दोस्तों BOB World मोबाईल एप को आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों अगर आप भी Bank Of Baroda Account Statement Online निकालना चाहते है तो इस आर्टिकल मे आपको बैंक ऑफ बड़ोंदा अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले की सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी इसे पूरा जरूर पढे।
दोस्तों अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ोंदा का मिनी स्टेटमेंट ( BOB MINI STATEMENT ) निकालना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे देखने को मिल जाएगी इसे पूरा जरूर पढे।
दोस्तों Bank Of Baroda Statement आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से प्राप्त कर सकते है। आप ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग, या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए और ऑफलाइन अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है। इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है इसे पूरा पढे।
निष्कर्ष :- दोस्तों बैंक ऑफ बड़ोंदा अकाउंट का स्टेटमेंट ( BOB Bank Account Statement Online ) कैसे निकालते है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप आपको इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।