दोस्तों BIKE RC एक ऐसा दस्तावेज जो की यह साबित करता है की यह वाहन आपका है। जिस वाहन की आरसी आपके पास है उस वाहन के मालिक आप है इसे साबित करने का या दर्शाने के दस्तावेज को ही RC Book के नाम से जाना जाता है। लेकिन कई बार दोस्तों हमसे हमारे जरूरी दस्तावेज कही पर खो जाते है या फिर हम उन्हे कही रखकर भूल जाते है तो ऐसे मे आपकी बाइक की आरसी कही खो गई है तो आप Bike RC Online Download कर सकते है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bike RC Online Download Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है। आप अपनी Bike RC Book Online Download कर सकते है अपने कंप्युटर या मोबाईल फोन से कही भी ओर कभी भी। दोस्तों बाइक आरसी डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस आपको इस आर्टिकल मे स्टेप बाई स्टेप देखने को मिल जाएगा। तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ताकि आपको सम्पूर्ण ओर सही जानकारी मिल सके। चलिए शुरू करते है –
क्या है इस आर्टिकल मे
RC Book ( आरसी बुक ) क्या है ?
दोस्तों आज के समय मे हर किसी के पास अपनी खुद की बाइक होती है ओर उस बाइक की RC Book भी होना आवश्यक है। RC Book बाइक का प्रमुख दस्तावेज है। जिस प्रकार बिना लाइसेंस के बाइक चलाना कानूनी जुर्म है ठीक उसी प्रकार बिना RC Book के बाइक चलाना भी कानूनी जुर्म है। अगर आप बिना आरईसी बुक के बाइक चलाते है तो इसके लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड सकती है। दोस्तों अगर आपकी आरसी बुक फट जाती है या गुम हो जाती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप Bike RC Online Download कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
बाइक आरसी मे आपकी बाइक ओर आपकी डिटेल्स का विवरण होता है। इससे यह प्रदर्शित होता है की आपके पास जो बाइक है वो आपकी है चोरी की नहीं है। यानि आपके पास जो बाइक है वह आपकी ही है इसका सबूत होता है उस बाइक की आरसी। RC Full Form – Registration Card ( आरसी का पूरा नाम – रजिस्ट्रेशन कार्ड या पंजीकरण प्रमाण पत्र ) होता है।
RC मे आपको आपकी बाइक की पूरी डिटेल्स जैसे की Registration No, Chassis No, Engine No, Bike Company Name, Bike Modal, Bike Color, Bike Owner Full Details जैसे की बाइक ऑर्नर का नाम, पिता का नाम, एड्रैस, आदि जानकारी आपको RC Book मे देखने को मिल जाती है। आप जब भी बाइक चलाते है तो आपके पास उस बाइक की आरसी होनी चाहिए नहीं तो बिना आरसी के आप बाइक चलाते हुए पकड़े गए तो आपको इसकी भारी कीमत अथवा जुर्माना चुकाना पड सकता है।
Bike RC Online Download Highlights –
लेख | Bike RC ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे |
भाषा | हिन्दी |
संबंधित विभाग का नाम | परिवहन विभाग |
Bike RC Download करने का प्रोसेस | ऑनलाइन ( Online ) |
ऑफिसियल वेबसाईट | Click Here |
बाइक आरसी खो गई तो क्या करे ?
दोस्तों अगर आपके पास एक बाइक है तो आपके पास उस बाइक का जरूरी दस्तावेज यानि की Bike RC भी जरूर होगी। लेकिन दोस्तों कई बार हमसे हमारे जरूरी दस्तावेज खो जाते है ऐसे मे अगर आपकी बाइक की आरसी कही पर खो गई है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है जी हाँ दोस्तों अगर आपकी बाइक की आरसी कही खो गई है तो आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है घर बेठे अपने मोबाईल या कंप्युटर के माध्यम से। आगे हम आपको इस आर्टिकल मे Bike RC Online Download करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है कृपया इस आर्टिकल मे आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।
मोटर-साईकिल की आरसी डाउनलोड कैसे करे –
दोस्तों अगर आपकी भी बाइक की आरसी कही पर खो गई है फट गई है या चोरी हो गई है तो ऐसे मे आप अगर बाइक की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो यह काम आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है। बाइक आरसी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए दोस्तों आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
आधिकारिक वेबसाईट पर जाए –
- दोस्तों बाइक आरसी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद दोस्तों आपके सामने आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन होगा।
- इसमे आपको Online Services का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी।
Vehicle Related Services पर क्लिक करे –
- लिस्ट मे आपको Vehicle Related Services का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- जैसे ही दोस्तों आप Vehicle Related Services के ऑप्शन पर कली करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
अपना राज्य चुने –
- यहाँ पर दोस्तों आपको Select State Name का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करके आपको अपना स्टेट ( राज्य ) सलेक्ट करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
अपना RTO Select करे –
- जैसे ही दोस्तों आप अपना राज्य सलेक्ट करेंगे तो आपके सामने Select RTO का ऑप्शन आएगा इसमे आपको अपना RTO सलेक्ट करना है ओर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Know Your Vehicle Details पर क्लिक करे –
- जैसे ही दोस्तों आप अपना RTO Select करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमे दोस्तों आपको Services के ऑप्शन पर जाना है इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट मे आपको Additional Services के ऑप्शन पर जाने है इसके बाद एक ओर लिस्ट आपके सामने ओपन होगी तो यहाँ पर आपको Know Your Vehicle Details का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Registration No, Chassis No. Engine No. दर्ज करे –
- जैसे ही दोस्तों आप Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमे आपको अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसेस नंबर, ओर इंजन नंबर डालने है इसके बाद आपको नीचे केपचा कोड भरना है ओर Verify Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
OTP Generate करे ओर दर्ज करे –
- Verify Details के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको आपकी Bike RC मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर देखने को मिल जाएंगे। इस मोबाईल नंबर पर आपको एक OTP Generate करना है ओर उस ओटीपी को आपको Enter OTP के ऑप्शन मे फिल करना है ओर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Print के ऑप्शन पर क्लिक करे –
- जैसे ही दोस्तों आप ओटीपी दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी बाइक की आरसी की पूरी जानकारी यानि की आपकी बाइक की आरसी आपके सामने ओपन हो जाएगी।
- Bike RC Download करने के लिए दोस्तों आपको RC के ऊपर Print का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपनी बाइक की आरसी का प्रिन्टआउट भी ले सकते है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
- तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपनी बाइक की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड Bike RC Online Download कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- 10 वी की ओरिजनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
Bike RC Online Download ( FAQs ) –
दोस्तों अगर आप भी अपनी बाइक की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाईट या फिर डिजिलोकर मोबाईल एप के माध्यम से अपनी बाइक की आरसी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए लेख को पूरा पढे।
दोस्तों अगर आपकी गाड़ी की आरसी बुक कही खो गई है, फट गई है तो ऐसे मे आप अपनी गाड़ी की आरसी बुक आसानी से डाउनलोड कर सकते है। गाड़ी की आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए आपके पास गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, ओर इंजन नंबर होने चाहिए। इनकी मदद से आप अपनी गाड़ी की RC Book Download कर सकते है। पूरी जानकारी इस लेख मे दी गई है इसे पूरा पढे।
गाड़ी की आरसी बुक खो जाने पर आप अपने RTO ऑफिस मे जाकर डुप्लिकेट आरसी के लिए आवेदन कर सकते है ओर नई आरसी प्राप्त कर सकते है। या फिर आप अपनी गाड़ी की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।
बाइक की आरसी आप किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करवा रहे है तो आरसी ट्रांसफर के लिए आवेदन करने के बाद आपको लगभग 30 दिनों का समय लग जाता है RC प्राप्त करने मे।
दोस्तों आप अगर आरसी बुक डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप डिजिलोकर मोबाईल एप पर लॉगिन करके या फिर आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर संबंधित वाहन की जानकारी दर्ज करके बहुत ही आसानी से RC Book Online Download कर सकते है। आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस हमने इस लेख मे बताया है इसे पूरा पढे।
दोस्तों अगर आपकी भी आरसी बुक कही पर खो गई है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए पूरे प्रोसेस को फॉलो करके अपनी आरसी बुक ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके लिए इस आर्टिकल मे बताई है पूरी जानकारी को ध्यान से पढे और बताए गए सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करे।
निष्कर्ष :- तो दोस्तों आपको हमारी Bike RC Online Download कैसे करे की जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे। इसके साथ ही आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे से संबंधित कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हो।