बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे किस तरह से एक एप्लीकेशन लिखकर जमा करेंगे जिससे आपको आपके बैंक खाते का स्टेटमेंट बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा। Bank Statement Application कैसे लिखते है इसकी हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा मे हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है कृपया इस आर्टिकल मे हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहे।

Bank Statement Application

बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे जाती है जिससे बैंक आपको जल्द से जल्द आपके खाते का Bank Statement दे सके। बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे जाती है जिससे बैंक आपको जल्द से जल्द आपके खाते का स्टेटमेंट प्रदान कर सके।

Bank Statement Application In Hindi Highlights –

आर्टिकल का नाम बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
उद्देश्य बैंकिंग सेवाओ की जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी समस्त बैंक खाताधारक
प्रोसेस ऑफलाइन
भाषा हिन्दी

Bank Statement किसे कहते है ?

दोस्तों हमारे बैंक खाते मे हमारे द्वारा किए गए लेनदेन का ब्योरा जिसे हम बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कहते है। आसान भाषा मे कहे तो बैंक स्टेटमेंट हमारे कहते मे नकद जमा, निकासी, चेक या फिर ऑनलाइन लेनदेन, एटीएम ट्रांजेक्शन, ब्याज आदि का एक लेखा-जोखा होता है। इसे ही बैंक स्टेटमेंट के नाम से जाना जाता है।

Bank Statement कितने प्रकार के होते है –

दोस्तों बैंक स्टेटमेंट आप दो तरीको से आसानी से प्राप्त कर सकते है जैसे की –

1. ऑनलाइन तरीके से – 

आप ऑनलाइन तरीके से Bank Statement प्राप्त कर सकते है अगर आप बैंक से लेन देना भुगतान आदि प्रक्रिया नेट बैंकिंग द्वारा करते है तो और Net Banking का पूरा उपयोग आप करना जानते है तो आप Net Banking से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

2. ऑफलाइन तरीके से – 

अगर आप अपने बैंक खाते का बैंक स्टेटमेंट ऑफलाइन तरीके से निकलवाना चाहते है तो आप बैंक में अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए आवेदन पत्र लिखकर बैंक अधिकारी को जमा करवाकर आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Bank Statement हेतु आप दो प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते है –

दोस्तों आप बैंक से स्टेटमेंट लेना चाहते है तो आप बचत खाते ओर चालू खाते के स्टेटमेंट के लिए दो एप्पलिकेशन लिख सकते है। बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए दोनो एप्पलीकेशन कुछ इस प्रकार है –

बचत खाता और चालु खाता –

Saving Account Bank Statement Ke Liye Application  Likhe –

सेवा में –

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) (आप अपनी बैंक का नाम लिखे)

अजमेर, राजस्थान (अपने शहर जिले व राज्य का नाम लिखे)

विषय – अपने बचत खाते का Statement प्राप्त करने हेतु –

महोदय जी, 

                  नम्र निवेदन है की मेरा नाम अशोक कुमार है (अपना नाम लिखे) में आपके बैंक का एकखाताधारक हु। मेरे बचत खाते का बैंक नम्बर 12345……… है। ( यहां पर अपनी खाता संख्या दर्ज करे ) महोदय में अपने खाते से इनकम टेक्स ( Income Tax ) का भुगतान करना चाहता हु जिसके लिए मुझे मेरे बचत खाते Statement चाहिए।

अत: श्रीमान जी से निवेदन है की आप मुझे पिछले 10 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे –

मुझे मेरे बचत खाते की पूरी लेन देन भुगतान एटीएम प्रक्रिया इन सब की जानकारी के लिए मुझे बैंक स्टेट मेंट प्रदान करे। जिसके लिए में सदेव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका विश्वाशी

अशोक कुमार (अपना नाम लिखे)       

खाते की संख्या (अपने बैंक खाते की संख्या लिखे)

दिनाक –  (जिस दिन आवेदन करते है उस दिन की दिनाक लिखे)

हस्ताक्षर – (आपके हस्ताक्षर करे)

मोबाइल नम्बर – (बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर लिखे )

Bank Statement Application

Current Account Statement Application Kaise Likhe –

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक 

बैंक ऑफ़ बड़ोदा (अपनी बैंक का नाम)

जोधपुर ( राजस्थान )

विषय – चालू खाते का पूरा विवरण प्राप्त करने हेतु –

महोदय जी 

नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है। ओर मे आपके बैंक का एक खाताधारक हु। श्रीमान में आपके बैंक मे मेरा चालू खाता है। मुझे सरकारी लोन लेने के लिए मेरे चालू खाते का पीछे 7 महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए। जिससे मुझे सरकारी लोन ई सुविधा प्राप्त हो सके।

अत: आपसे निवेदन है की जल्द से जल्द आप मुझे मेरे चालू बैंक खाते का विवरण प्रदान करने की कृपा करे इसके लिए मे सदेव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद –

आपका विश्वासी –

नाम –

अकाउंट नंबर –

दिनाक –

मोबाइल नंबर – 

Bank Statement Application

इसे भी जरूर पढे :- एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन पता कैसे करे ?

Bank Statement Application In English –

दोस्तों नीचे हम आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए अंग्रेजी मे आवेदन पत्र लिखकर बता रहे है अगर आप भी अंग्रेजी मे आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस प्रकार से लिख सकते है –

To

The Bank Branch Manager

Please Write Your Bank Name

Write The Name Of Your City, District And State

Sir,

I Humbly Request That My Name Is Ashok Kumar ( Write Your Name ) I Am An Account Holder Of Your Bank. The Bank Number Of My Savings Account 12345678…..( Enter Your Bank Account Number ). Sir I Want To Pay Income Tax From My Account For Which I Need My Savings Account Statement.

Therefore, You Are requested To Kindly Provide Me The Details Of My Current Bank Account As Soon As Possible, For This I Will Be Eternally Grateful To You.

Thank You

Your Faithfully

Name –

Account Number –

Date –

Mobile Number –

Bank Statement Application

इस प्रकार से दोस्तों आप बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए अंग्रेजी मे आवेदन पत्र आसानी से लिख सकते है।

यह भी पढे –

बैंक स्टेटमेंट मे क्या विवरण होता है ?

हमारे बैंक मे हमारे द्वारा किए गए सभी ट्रांजेक्शन ( लेन-देन ) से जुड़ा पूरा विवरण को ही बैंक स्टेटमेंट कहते है। Bank Statement मे हमारे बैंक खाते मे कितनी राशि जमा हुई है कितनी राशि निकाली गई है, कितना अमाउंट खाते मे शेष बचा है, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कितने रुपये का किया है, एटीएम मशीन से कितने पैसे निकाले है, आदि की विस्तार से डिटेल हमे बैंक स्टेटमेंट मे देखने को मिलती है। और इसमे हमारे कुछ पर्सनल जानकारी भी होती है जैसे की –

  • बैंक स्टेटमेंट मे हमारा नाम, पता, बैंक खाता संख्या दर्ज हुआ होता है।
  • Bank Statement मे हमारी Transaction ID और Transaction Details होती है जिसमे Money Deposit, ATM Machine Withdrawals आदि जानकारी दर्ज होती है।
  • Customer Care Service Number, Bank Statement Date & Bank Balance Information आदि जानकारी मेंशन की हुई होती है। जिसके हम बैंक स्टेटमेंट कहते है।

Bank Statement Application In Hindi FAQs –

क्या बैंक स्टेट मेंट ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है ?

जी हा दोस्तों आप घर बेठे ऑनलाइन माध्यम से बैंक सटे मेंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसा की हमने आपको लेख के शुरूआत मे ही बताया था।

बैंक स्टेटमेंट मिलने मे कितना समय लगता है ?

कई बेंको मे आपको 1 या 2 सप्ताह लग सकते है व कई बैंक आपको 1 से 2 दिन मे आपके बैंक खाते का स्टेट मेंट दे देते है।

बैंक स्टेटमेंट की प्रमुख आवयश्कता कब पड़ती है ?

आम तोर पर बैंक स्टेट मेंट की आवयश्कता तब होती है जब आप इनकम टेक्स का भुगतान करते है या फिर बैंक से लोंन लेते है तब आपके पास बैंक स्टेट मेंट का होना जरुरी है।

बैंक स्टेटमेंट किसे कहते है ?

दोस्तों आपके बैंक खाते मे होने वाली लेंन-देन का ब्योरा ही Bank Account Statement कहलाता है.

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्पलीकेशन कैसे लिखे ?

बैंक स्टेटमेंट के लिए आप हिन्दी ओर अंग्रेजी दोनों भाषा मे एप्लीकेशन लिख सकते है। जिसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल मे दी गई है।

बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या करे ?

बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए या तो आप ऑनलाइन अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते है या फिर बैंक मे जाकर आप बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है जिसके बाद बैंक द्वारा आपको स्टेटमेंट निकालकर दे दिया जाएगा।

ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कहाँ से निकाले ?

किसी भी बैंक का स्टेटमेंट आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप अपने बैंक की ऑफिसियल एप्प के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार से बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र ( हिन्दी मे एप्लीकेशन ) Bank Statement Application लिख सकते है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

3 thoughts on “बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi”

Leave a Comment