आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले ? Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale

क्या दोस्तों आप भी अपने आधार कार्ड नंबर के द्वारा अपना ओरिजनल पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए आसान से तरीके के माध्यम से बिना किसी ई-मित्र या CSC Center गए ही अपना ओरिजनल पैन कार्ड मोबाईल फोन से प्राप्त कर सकते है। Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे –

Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale

दोस्तों भारत सरकार ने अब बैंक अकाउंट खुलवाने, डिमेट अकाउंट खोलने या अन्य किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण लेन-देन के लिए पैन कार्ड नंबर देना अनिवार्य कर दिया है। बेंको ने भी अपने ग्राहकों से पैन कार्ड नंबर लिंक करने के लिए मेसेज भेजना शुरू कर दिया है। लोगों की इस आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने सिर्फ आधार कार्ड नंबर की सहायता से 10 मिनट के अंदर निशुल्क तत्काल ई-पैन कार्ड जारी करने ओर डाउनलोड करने कई सुविधा भी शुरू कर दी है। इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की आधार कार्ड की सहायता से किस प्रकार से पैन कार्ड बना सकते है ओर किस प्रकार से Aadhar Card Number Se Pan Card Download कर सकते है।

Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale Highlights –

आर्टिकल आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले ?
उद्देश्य पैन कार्ड खो जाने पर दुबारा पैन कार्ड प्राप्त करना
लाभार्थी भारतीय नागरिक
लाभ बिना परेशानी के दुबारा पैन कार्ड प्राप्त करना
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाईट क्या है ?

आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के साथ ही पैन कार्ड डाउनलोड करने की एक नहीं बल्कि 3 वेबसाईट सरकार ने उपलब्ध कराई है जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • Income Tax Portal से
  • NSDL Portal से
  • UTIITSL Portal से

दोस्तों आप जब भी अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते है तो आपको ध्यान रखना है की आपने जिस पोर्टल से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है आपको उसी पोर्टल से अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना है यानि आपने NSDL Portal से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था तो आपको NSDL Portal से ही अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना है। UTI से आवेदन किया है तो UTI से ही डाउनलोड करना है ओर INCOME TAX Portal से आवेदन किया है तो INCOME TAX Portal से ही पैन कार्ड को डाउनलोड करना है।

आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बना हुआ है अगर आपको यह पता नहीं है तो इस बात का पता आप आसानी से लगा सकते है। आपके पैन कार्ड के पीछे आप देख सकते है की आपका पैन कार्ड UTIITSL से बना हुआ है, NSDL से बना हुआ है या फिर INCOME TAX Portal से बना हुआ है। इस प्रकार से आप पता कर सकते है की आपका पैन कार्ड किस वेबसाईट से बना हुआ है।

Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale –

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड नंबर से अपना पैन कार्ड निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। उदाहरण के लिए हम आपको INCOME TAX Portal के द्वारा आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड ऑनलाइन निकालने का प्रोसेस बता रहे है –

  • सबसे पहले आपको INCOME TAX विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
  • INCOME TAX Official Portal पर जाने के बाद दोस्तों आपको Quick Links के नीचे Instant E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • अब आपको आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Check Status / Download PAN के ऑप्शन के नीचे Continue पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड नंबर डालने के विकल्प आएगा आपको अपने आधार कार्ड नंबर भरने है ओर Continue पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • दोस्तों आप आधार कार्ड नंबर भरकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने OTP भरने का ऑप्शन आएगा आपके आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वह ओटीपी भरकर Continue पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • अब आपके सामने Successful Allotment Of E-Pan ओर Request For New E-Pan Allotment Submitted के सामने Green Tick ओर दिनांक आ जाएगी। ओर पास मे View E-PAN ओर Download E-PAN का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको PAN Card Download करने के लिए Download E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • Download E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका पैन कार्ड ओपन हो जाएगा। आप Download के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Pan Card PDF FIle मे डाउनलोड कर सकते है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते है। ओर इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

NSDL Website से E-PAN Card Download कैसे करे

NSDL वेबसाईट से ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ उन लोगों को ही मिलती है जिन्होंने NSDL Website से Pan Card Apply किया है। ओर इसी के साथ e-filling portal पर आधार कार्ड की सहायता से Instant e-Pan के लिए आवेदन करने वाले भी यहाँ से अपना e-pan Card download कर सकते है।

Note – अगर आपका पैन कार्ड नंबर अलॉटमेंट या सुधार पिछले 30 दिन के अंदर मंजूर हुआ है तो इसे 3 बार निशुल्क डाउनलोड कर सकते है। अगर 30 दिन से पहले पैन कार्ड नंबर या उसमे सुधार मंजूर हुआ है तो फिर e-pan card डाउनलोड करने के लिए आपको 8.26 रुपये का भुगतान करना होगा।

अगर दोस्तों आप NSDL Website Se PAN Card Download करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको NSDL Official Website पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाईट का डायरेक्ट लिंक – Click Here
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक छोटा स फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है जैसे की
  • पैन कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • जन्म-दिनांक ( कंपनी है या बिजनेस उसकी रजिस्ट्रेशन की तारीख )
  • जीएसटी नंबर ( है तो भरे अन्यथा खाली छोड़ दे )
  • घोषणा पत्र ( Declaration ) अपना आधार डाटा इस्तेमाल करने के लिए पर्मिशन देनी है सहमत है तो घोषणा पत्र के ठीक पहले चेक बॉक्स देखने को मिलेगा उस पर आपको टिक करना है।
  • इसके बाद केपचा कोड भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड की कुछ जानकारी आपके सामने आएगी आपको ओटीपी के लिए ऑप्शन सलेक्ट करना है ओर Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर ओर ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी भरकर Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • अब आपके सामने Payment Mode ओपन होगा इसमे आपको पेमेंट का माध्यम सलेक्ट करना है ओर 8.26 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना है –
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • अब आपके सामने पैन कार्ड की पीडीएफ़ का डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा आपको PDF Download के ऑप्शन पर क्लिक करके पीडीएफ़ को डाउनलोड कर लेना है।
  • जब आप इस पीडीएफ़ को ओपन करेंगे तो आपसे पासवॉर्ड पूछा जाएगा आपको अपनी Date Of Birth पासवर्ड के रूप मे डालनी है।
  • इसके बाद आपके सामने आपका पैन कार्ड ओपन हो जाएगा।

UTIITSL वेबसाईट के पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ? ( How To Download PAN Card Through UTIITSL Website ) –

अगर दोस्तों आप यूटीआईआईएसएल के द्वारा अपना e-pan card download करना चाहते है तो तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

Note – UTIITSL Website से केवल वही लोग अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिन्होंने पैन कार्ड के लिए UTIITSL Website से आवेदन किया हो।

  • सबसे पहले UTIITSL आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
  • आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारी सेवाओ के ऑप्शनस आएंगे आपको PAN Card Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Download e-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर, अपनी जन्म दिनांक, ओर केपचा कोड भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • अब दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको केपचा कोड भरकर ओटीपी का माध्यम सलेक्ट करना है ओर चेकबॉक्स पर टिक करके Get OTP पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • इसके बाद आपके मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी पर जिसे आप ओटीपी के लिए सलेक्ट करते है उस पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • OTP Submit करने के बाद आपके सामने Payment Geteway आ जाएगा जहां पर आपको मोबाईल नंबर ओर ईमेल आईडी डालकर 8.26 रुपये का Payment Confirm करना है।
Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale
  • इसके बाद आपके सामने आपके पैन कार्ड की पीडीएफ़ आ जाएगी आप इस पीडीएफ़ को डाउनलोड भी कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप UTIITSL से पैन कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते है।

Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale FAQs –

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या टूट गया है ओर आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन दुबारा निकालना चाहते है तो आप अपने आधार कार्ड नंबर की मदद से अपना पैन कार्ड निकाल सकते है। इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई है।

आयकर विभाग पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

अगर दोस्तों आपने आयकर विभाग पोर्टल ( INCOME TAX PORTAL ) से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो इसे आप आसानी से आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल मे पढ़ सकते है।

UTI/NSDL PAN Card Download कैसे करे ?

दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको UTIITSL ओर NSDL दोनों वेबसाईट से पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के बारे मे स्टेप बाई स्टेप बताया है आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

PAN Card बनाने ओर डाउनलोड करने की वेबसाईट क्या है ?

PAN Card Apply ओर Download करने की वेबसाईट – Income TAX ( E-Filling ) Portal, UTIITSL Portal, NSDL Portal है। इन तीनों वेबसाईट पर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ओर अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की किस प्रकार से आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड की सहायता से निकाल सकते है Aadhar Card Number Se Pan Card Kaise Nikale ओर NSDL, UTITSL, E-Filling Websites से Pan Card Download कर सकते है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने मित्रों के साथ मे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment