आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज कैसे करे ? Aadhaar Card Date Of Birth Change

Date Of Birth Change In Aadhaar Card – Aadhaar Card Date Of Birth Change, Aadhaar Card DOB Change, Aadhaar Card Correction Online, Aadhaar Card Me Name Change Kaise Karaye, Aadhaar Card Correction, आधार कार्ड मे संशोधन कैसे करे, आधार कार्ड मे नाम गलत हो गया है सही कैसे कराये, आधार कार्ड मे जन्म दिनांक कैसे चेंज कराये, आधार कार्ड मे जन्म दिनांक बदलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?

Aadhaar Card Date Of Birth Change

Date Of Birth Change In Aadhaar Card – दोस्तों अगर आपके भी आधार कार्ड मे जन्म दिनांक गलत है ओर आप अपने आधार कार्ड मे संशोधन यानि सुधार करवाना चाहते है या जन्म दिनांक को चेंज करके सही करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको क्या करना होगा, आपके पास कोन कोन से दस्तावेज होने चाहिए, आधार कार्ड मे जन्म -दिनांक चेंज करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेंगे या फिर ऑफलाइन माध्यम का इन सभी बातों के बारे मे हम इस लेख मे सविस्तार से बात करने वाले है।

ओर बताएंगे आपको की आप किस प्रकार से अपने आधार कार्ड मे अपनी जन्म दिनांक को बदलवाकर सही करवा सकते है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे ताकि आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने की पूरी जानकारी मिल सके ओर आपके आधार कार्ड मे आपकी जन्म दिनांक सही हो सके।

लेख आधार कार्ड मे जन्म दिनांक कैसे चेंज करे
उद्देश्य आधार कार्ड मे संशोधन
वर्ष 2022
आधिकारिक वेबसाईट Uidai.gov.in

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज –

दोस्तों अगर आप भी अपने आधार कार्ड मे अपनी जन्म दिनांक चेंज करवाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड मे अपनी दिनांक चेंज करवा सकते है नीचे बताए गए दस्तावेजों मे से आपके पास कोई एक दस्तावेज का होना जरूरी है –

  • पेन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10 वी की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड क्या है Aadhaar Card Date Of Birth Change

दोस्तों आधार कार्ड नंबर आज हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। KYC के लिए यह सबसे अहम है इसके बिना अब वित्तीय लेन-देन संभव ही नहीं है। साथ ही अगर आपको किसी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड मे सभी जानकारी सही ओर सटीक होनी चाहिए अगर आपके आधार कार्ड मे आपकी जन्म दिनांक गलत है तो इसे आप ऑनलाइन माध्यम से चेंज करके सुधार सकते है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने SELF SERVICE PORTAL ( SSUP ) द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड मे संशोधन या सुधार करने की सुविधा प्रदान की है।

आधार कार्ड संशोधन हेतु जरूरी सूचना –

मित्रों आधार कार्ड मे जन्मतिथि अपडेट को लेकर UIDAI ने ट्वीट करके कहा है – आप आधार कार्ड मे सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ( SSUP ) द्वारा ऑनलाइन सुधरवा सकते है केवल घोषित या असत्यापित जन्मतिथि को सुधरवाने के लिए यह सेवा उपलब्ध है। इस सेवा के लिए वेध डाक्यमेन्ट आवश्यक है उस सेवा के लिए आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।

आधार कार्ड जन्म दिनांक चेंज ऑनलाइन Aadhaar Card Date Of Birth Change

दोस्तों अगर आपके भी आधार कार्ड मे जन्म दिनांक गलत है या जन्म दिनांक मे कोई गड़बड है ओर आप उसे बदलकर सही करवाना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते रहे –

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाने के लिये आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट – Click Here
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमे आपको आधार कार्ड नंबर डालने होंगे इसके बाद केप्चा कोड भरके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको यह ओटीपी Enter OTP मे भर देना है।
  • ओटीपी भरने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा अब आपको अपने आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने के लिए Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • Update Aadhaar Online पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमे आपको आधार कार्ड मे भाषा, नाम, जन्म दिनांक, लिंग, पता आदि चेंज करने के ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
  • आपको Date Of Birth के ऑप्शन को सलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको नीचे Proceed To Update Aadhaar का ऑप्शन देखने को मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड मे जो वर्तमान जन्म दिनांक है वह आपको देखने को मिल जाएगी ओर इसके नीचे आपको नई जन्म दिनांक डालने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • आपको नई जन्म दिनांक सही से जो आप करना चाहते है वो सलेक्ट करनी है।
  • इसके बाद आपको View Details & Upload Document पर क्लिक करना है।
  • कोई भी आपको एक वेध डाक्यमेन्ट सलेक्ट करके अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपको एक डायलोड बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमे आपको जो आप जन्म दिनांक चेंज कर रहे है क्या यह कनफर्म है कनफर्म करने के लिए आपको Okey पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • Okey पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ शर्ते देखने को मिलेगी आपको इन्हे सलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपको Terms को सलेक्ट करके Make Payment पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • Make Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Choose a payment option देखने को मिलेंगे आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, Paytm Net Banking कोई भी अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन सलेक्ट करे ओर 50 रुपये का भुगतान कर दे।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • आपका पेमेंट Successfull होने के बाद आपको Download Acknowledgement का ऑप्शन देखने को मिलता है जहा से आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
  • इसके बाद आपको Go To Dashboard पर क्लिक कर देना है।
Aadhaar Card Date Of Birth Change
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन Aadhaar Card Date Of Birth Change कर सकते है।

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाने मे कितने दिन लगते है ?

Aadhaar Card Date Of Birth Change – दोस्तों आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने पर आपका आधार कार्ड 12 घंटे से लेकर 7 दिन के अंतर्गत अपडेट हो जाता है लेकिन कई बार इसमे 90 दिन यानि 3 महीने का समय भी लग सकता है। अगर 3 महीने मे आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं होता है तो आपका आवेदन निरस्त हो जाता है फिर आपको आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए दुबारा आवेदन करना पड सकता है। लेकिन ऐसा बहुत ही कम बार होता है की आधार अपडेट का आवेदन निरस्त हो ओर 90 दिन का समय लगे अधिकांश आधार कार्ड 7 दिन के अंतर्गत ही अपडेट हो जाते है।

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने मे कितने रुपये लगते है ?

Aadhaar Card Date Of Birth Change – दोस्तों आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने पर अगर आप खुद ऑनलाइन आधार कार्ड मे Aadhaar Card Date Of Birth Change करते है तो आपको 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होता है लेकिन अगर आप किसी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाते है तो आपको लगभग 100 रुपये तक का खर्चा आता है। आधार कार्ड मे जन्म दिनांक आप स्वयं ऑनलाइन चेंज कर सकते है अपने मोबाईल या कंप्यूटर की मदद से। आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस लेख मे बताई है जिसे देखकर आप खुद ऑनलाइन अपने आधार कार्ड मे अपनी जन्म दिनांक को चेंज करके अपडेट कर सकते है।

इसे भी जरूर देखे –

Aadhaar Card Date Of Birth Change FAQs –

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक कैसे चेंज करे ?

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर लॉगिन करना है इसके बाद अपडेट आधार को सलेक्ट करके date of birth को सलेक्ट करके next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको जो जन्म दिनांक चेंज करनी है वो डालनी है इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करके कनफर्म के लिए okey पर क्लिक कर देना है। Terms को सलेक्ट करके next पर क्लिक करना है ओर ऑनलाइन 50 रुपये का भुगतान कर देना है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढे।

Aadhaar Card Date Of Birth Change Kaise Kare ?

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते है इसके अलावा आप खुद भी आधार कार्ड मे जन्म दिनांक ऑनलाइन चेंज कर सकते है आधार कार्ड मे ऑनलाइन Aadhaar Card Date Of Birth Change की प्रक्रिया आप इस लेख मे देख सकते है।

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक कितनी बार चेंज करवा सकते है ?

दोस्तों आधार कार्ड मे आप जन्म दिनांक चेंज करते है तो काफी सोच समझकर कीजिए क्युकी आधार कार्ड मे जन्म दिनांक सिर्फ ओर सिर्फ 1 ही बार चेंज हो सकती है। इसलिए ध्यानपूर्वक आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करे।

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाने मे कितना समय ( दिन ) लगता है ?

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने मे आपको 12 घंटे से लेकर 7 दिनों का समय लग जाता है लेकिन कई बार आपको 90 दिन का समय भी लग सकता है।

आधार कार्ड कितनी बार बनवा सकते है ?

दोस्तों एक व्यक्ति का आधार कार्ड जीवन मे एक ही बार बनता है अगर आधार कार्ड मे कोई गलती हो ओर आप उसमे संशोधन करवाना चाहते है तो इसके लिए भी कुछ शर्ते है जैसे की आप आधार कार्ड मे जन्म दिनांक सिर्फ 1 बार चेंज कर सकते है आधार कार्ड मे आप अपना नाम 2 बार चेंज कर सकते है। लेकिन आपका आधार नंबर वही रहेगा जो पहले था उसमे कोई बदलाव नहीं होगा।

आधार कार्ड मे जन्मतिथि बदलनने के लिए क्या करना होगा ?

आधार कार्ड मे जन्मतिथि बदलने के लिये आपको अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाना होगा या फिर आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर खुद अपने आधार कार्ड मे अपनी जन्मतिथि को बदल सकते है। आधार कार्ड मे ऑनलाइन जन्मतिथि बदलने की पूरी प्रक्रिया आप इस लेख मे देख सकते है।

आधार कार्ड मे नाम गलत है कैसे सुधारे ?

दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड मे आपका नाम गलत है या शब्दों मे कोई गलती है तो आप इसे ऑनलाइन चेंज कर सकते है इसके लिए पूरी प्रक्रिया वही है जो जन्म दिनांक चेंज करने की है आप ऊपर पूरी प्रक्रिया देख सकते है।

आधार कार्ड मे नाम, पता ओर जन्मतिथि चेंज करवाने के लिए कितने रुपये लगते है ?

दोस्तों आधार कार्ड मे अगर आप नाम, पता या फिर जन्मतिथि खुद ऑनलाइन चेंज करते है तो आपको 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होता है अगर आप यही काम किसी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर करवाते है तो आपको लगभग 100 रुपये का खर्चा आता है।

तो दोस्तों आज के इस लेख मे हमने आपको आधार कार्ड मे जन्म दिनांक कैसे चेंज कैसे करे Aadhaar Card Date Of Birth Change Kaise Kare की पूरी जानकारी दी है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे शेयर जरूर कीजिएगा। Aadhaar Card Date Of Birth Change Kaise Kare से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया विडियो भी देख सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। नमस्कार। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

8 thoughts on “आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज कैसे करे ? Aadhaar Card Date Of Birth Change”

  1. सर जी नमस्कार
    सर मेरी पत्नी के आधार कार्ड में 2बार जन्म तिथि बदल चुकी है। तीसरी बार सुधार हो सकता है कि नहीं कोई सुझाव हो तो बताने का कष्ट करे धन्यवाद
    जन्म तिथि में 7महीने का अन्तर है

    Reply
    • सर जी नमस्कार
      सर मेरी पत्नी के आधार कार्ड में 2बार जन्म तिथि बदल चुकी है। तीसरी बार सुधार हो सकता है कि नहीं कोई सुझाव हो तो बताने का कष्ट करे धन्यवाद
      जन्म तिथि में 7महीने का अन्तर है

      Reply

Leave a Comment