राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे। Ration Card Chalu Hai Ya Band Kaise Pata Kare

राशन कार्ड चालू है या बंद। राशन कार्ड का पता कैसे करे चालू है या बंद। राशन कार्ड को चालू कैसे करे। राशन कार्ड से नाम कैसे हटवाये। राशन कार्ड मे नया नाम कैसे जुड़वाये। नया राशन कार्ड कैसे बनवाए। Ration Card All Details In Hindi। Ration Card List 2022। राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे। राशन कार्ड केसे चेक करे। नए राशन कार्ड के लिए आवेदन केसे करे। राशन कार्ड के लाभ क्या हैराशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

दोस्तों आप अपने नजदीकी राशन दुकान केंद्र पर जाते है ओर वहा पर राशन लेने के लिए दुकानदार को बोलते है तो कई बार आपको राशन दुकानदार यह कहकर राशन कार्ड वापस कर देता है की आपको राशन सामग्री नहीं दी जाएगी आपका राशन कार्ड बंद हो चुका है तो ऐसे मे आप सोच मे पड जाते हो की क्या सच मे हमारा राशन कार्ड बंद हो गया या फिर दुकानदार झुट बोल रहा है।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

तो आपको बता दे दोस्तों खाद्य विभाग केंद्र की ओर से राशन कार्ड की सभी जानकारी को ऑनलाइन किया जा चुका है आप अपने मोबाईल फोन मे घर बेठे चेक कर सकते है की आपका राशन कार्ड बंद है या चालू| इसके साथ ही आप राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को घर बेठे ही ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते है। ओर यह आसानी से मालूम कर सकते है की आपका राशन कार्ड वर्तमान समय मे चालू है या बंद।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

NFSA की WEB पोर्टल को ओपन कीजिये –

NFSA की वेब पोर्टल को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google में जाना है और google पर जाने के बाद Search Box में nfsa.gov.in लिखकर सर्च करे।

ऑफिसियल वेबसाइट खुलते ही आपके सामने स्क्रीन पर अनेक विकल्प होंगे। आपको मेंन मेन्यु में राशन कार्ड के विकल्प को सलेक्ट करना है। इसके बाद आपको Ration card details on state portals के विकल्प को चुने।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

इसके बाद दोस्तों आप अपने राज्य का चयन करे जिस राज्य के आप स्थाई निवासी है अगर आप राजस्थान से ह तो राजस्थान चुनिए अगर आप छतीसगढ़ से है तो आप छतीसगढ़ के विकल्प को चुनिए या फिर किसी एनी राज्य के निवासी है तो उस राज्य का नाम सलेक्ट कीजिये।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

अपने राज्य का चयन करने के बाद दोस्तों आपके सामने आपने जिस राज्य का चयन किया है उन सभी राज्यों के जिले की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपने जिले का चयन कीजिये जिस जिले के आप निवासी हो उस जिले का चयन कीजियेगा।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

दोस्तों इतना करने के बाद आपको अपने राज्य के आप जिस जिले में निवास करते हो उस जिले का नाम का चयन करना है लेकिन याद रहे दोस्तों इसमें ग्राम और नगरीय निकाय दोनों के 2 अलग अलग ओप्सन होने आपको अपने क्षेत्र के हिसाब से इसका चयन करना है।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

इसे सलेक्ट करने के बाद दोस्तों आपको आपके क्षेत्र के आस – पास की सभी राशन की दुकानों का नाम ओपन हो जायेगा और राशन कार्ड का नाम राशन कार्ड के प्रकारों के हिसाब से ओपन हो जायेगा। अगर आपका अंत्योदय राशनकार्ड है या अन्नपूर्णा राशनकार्ड, प्राथमिकता या एपीएल में नाम है तो राशन कार्ड के प्रकार के हिसाब से जो भी आपका राशन कार्ड है उसका चयन करे 

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

जैसे ही राशन कार्ड के प्रकार को सलेक्ट करेंगे उसके तहत जितने भी राशनकार्ड धारक है उन सभी का नाम ओपन हो जायेगा। सभी नामो की एक लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी और इस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढे और दोस्तों अगर इस लिस्ट में आपका नाम आया तो आप समझ जाइये की आपका राशन कार्ड चालू है वो बंद नही हुआ है। आपका राशन कार्ड तब बंद होता है जब इस लिस्ट की सूचि में आपका नाम नही आये तो आप समझ जाए की आपका राशन कार्ड बंद हो गया है।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे

दोस्तों आपके राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे इसका पता आप इस लिस्ट में अपना नाम खोजकर पता कर सकते है। लिस्ट में नाम खोजने पर आपको अपना नाम मिल जाता है तो आपका राशन कार्ड चालू है लिस्ट में नाम नही मिला तो आपका राशन कार्ड बंद हो चूका है। तो दोस्तों इस तरह से आप भी अपने राशन कार्ड चालू है या बंद हो चूका है इसका पता घर बेठे Online माध्यम से कर सकते है।

राशन कार्ड देखने की साइट क्या है –

दोस्तों नीचे सारणी मे आपको देश के सभी राज्यों की राशन कार्ड की साइट बताई गई है आप अपने राज्य के नाम के आगे साइट का जो लिंक है उसे क्लिक करके अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है –

राज्य का नाम राशन कार्ड देखने की वेबसाईट
आंध्रप्रदेश epds1.ap.gov.in
अंडमान निकोबार dcsca.andman.gov.in
अरुणाचल प्रदेश arunfcsgov.in
AsamASSAM_PDS_FPS
Biharepds.bihar.gov.in
Chandigarhepds.nic.in
छत्तीसगढ़ khadya.cg.nic.in
दादरा नगर हवेली epds.nic.in
दमन द्वीप epds.nic.in
Delhi nfs.delhi.gov.in
Goa ejawaab.aahaar.nic.in
Gujrat ipds.gujarat.gov.in
Hariyana hr.epds.nic.in
Himachal Pradesh epds.co.in
जम्मू-कश्मीर jk.epds.nic.in
झारखंड aahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटक ahara.kar.nic.in
केरल civilsupplieskerala.gov.in
लक्षद्वीप
मध्यप्रदेश nfsa.samagra.gov.in
महाराष्ट्र rcms.mahafood.gov.in
मणिपुर epds.nic.in
मेघालय MEGHALAYA_PDS
मिजोरम MIZORAM_PDS
नागालेंड rcmsnl
ओडिसा pdsodisha.gov.in
पुडुचेरी pdsswo.py.gov.in
Punjab ercms.punjab.gov.in
Rajasthanfood.raj.nic.in
सिक्किम epds.nic.in
तमिलनाडु tnpds.gov.in
तेलंगाना epds.telangana.gov.in
त्रिपुरा epdstr.gov.in
Uttar Pradesh nfsa.up.gov.in
उतराखंड rcmsuk
वेस्ट बंगाल RCCount

यह भी पढ़े –

भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले – क्लिक करे

बैंक ऑफ़ बडोदा से होम लोन कैसे ले – क्लिक करे

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे FAQs –

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे ?

दोस्तों अगर आप भी अपना राशन कार्ड चेक करना चाहते है की आपका राशन कार्ड चालू है या बंद इसका कैसे पता करे अगर ये सवाल आपके मन मे है तो इस लेख मे राशन कार्ड चालू है या बंद की पूरी जानकारी हमने आपको दी है। आप इस लेख को पढ़कर राशन कार्ड चालू है या बंद आसानी से पता कर सकते है।

राशन कार्ड सूची मे अपना नाम कैसे चेक करे ?

1. सबसे पहले nfsa.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करे।
2. अब आपको Ration Card Details On State Portals के ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
3. अब अपने राज्य का नाम सलेक्ट करे।
4. अपने जिले का नाम सलेक्ट करे।
5. ब्लॉक का नाम सलेक्ट करे।
6. अपनी ग्राम पंचायत का नाम सलेक्ट करे।
7. राशन कार्ड संख्या को सलेक्ट करे।
8. राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखे।

राशन कार्ड की साइट क्या है ?

राशन कार्ड की साइट अगल अलग राज्यों की अलग अलग साइट है जो की आप ऊपर विस्तारपूर्वक अपने राज्य के अनुसार देख सकते है इस लेख मे सभी राज्यों के राशन कार्ड की साइट हमने आपको उपलब्ध करवा दी है। आप ऊपर देख सकते है।

उम्मीद है राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने मित्रो के साथ whatsap fecbook के माध्यम से शायर जरुर कीजियेगा। कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Share Now

2 thoughts on “राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करे। Ration Card Chalu Hai Ya Band Kaise Pata Kare”

Leave a Comment