दोस्तों बहुत ऐसे लोग होते है जो एक से ज्यादा बैंक खाता रखते है। लेकीन ज्यादा बैंक खाते होंने के कारण या किसी कारणवश बैंक मे लेन-देन नहीं कर पाते है। जिससे उनका बैंक खाता बंद हो जाता है। दोस्तों इस लेख मे हम आपको बताएंगे की अगर आपका भी भारतीय स्टेट बैंक मे खाता है ओर किसी कारणवश आपका भारतीय स्टेट बैंक का खाता बंद हो जाता है तो आप उसी SBI Closed Account Reopen करवा सकते है। अगर आप भी अपने बंद बैंक खाते को फिर से चालू करवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढे –
कई बार ऐसा होता है की आप अपने किसी काम मे ऐसे व्यस्त हो जाते है की आप अपने बैंक अकाउंट को काम मे ही नहीं लेते है या आपको लंबे समय तक बैंक से जुड़ा कोई काम ही न हो तो ऐसे मे आप अपने बैंक अकाउंट को चैक नहीं करते है तो ऐसी स्थिति मे आपके बैंक अकाउंट को बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है अगर आपका भी बैंक अकाउंट इसी कारण या किसी और अन्य कारण की वजह से बंद हुआ है तो आप अपने बैंक अकाउंट को दुबारा फिर से चालू करवा सकते है।
क्या है इस आर्टिकल मे
Close Bank Account Reopen Highlights –
आर्टिकल का नाम | एसबीआई बैंक का बंद खाता दुबारा चालू कैसे करे ? |
उद्देश्य | बैंक अकाउंट को दुबारा चालू करने की जानकारी विस्तारित करना |
लाभार्थी | समस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक |
प्रोसेस | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
आधिकारिक वेबसाईट | Click Here |
SBI बैंक खाता बंद होने के कारण –
दोस्तों अगर आप भी एसबीआई बैंक के एक खाताधारक है ओर आपका SBI Bank Account किसी कारणवश बंद हो जाता है तो इसके कुछ कारण है जिससे आपका खाता बंद हो जाता है।
उदाहरण के लिए जैसे की आप अपने बैंक खाते मे लंबे समय तक या कम से कम 6 महीने तक किसी भी प्रकार की कोई लेन – देन नहीं करते है तो ऐसे मे आपका बैंक खाता बंद हो सकता है। जिससे आप इस बंद खाते से कभी लेन – देन नहीं कर सकते है तो आपको इसी बंद बैंक खाते को वापस चालू करवाने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा मे जाकर KYC Form प्राप्त करना है ओर इस KYC फॉर्म को भरकर साथ ही आधार कार्ड ओर पेन कार्ड की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ सलंगन करके बैंक मे देनी होगी तब जाकर आपका बंद बैंक खाता वापस चालू होगा।
दुबारा बैंक खाता चालू करने पर चार्ज ?
बैंक अकाउंट दुबारा चालू कराने के लिए बैंक कोई शुल्क नहीं लेता। उस अकाउंट मे अगर पहले से पैसे पड़े है तो वह भी खत्म नहीं होता है। अकाउंट दुबारा चालू होने पर आप अपने पैसो को जब मन हो तब निकाल सकते है। बंद पड़े बैंक खाते मे न्यूनतम बेलेन्स न होने पर penalties काटने पर भी रोक है।
बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करे ?
दोस्तों आपका बैंक खाता निष्क्रिय या Dormant Account की श्रेणी मे डालने से पहले बैंक आपको सूचित करेगा। यह सूचना कम से कम 3 महीने पहले दी जानी चाहिए। सूचना के साथ ही आपके बैंक खाते को दुबारा चालू करने का प्रोसेस भी बताना चाहिए। बैंक आपके पास मोबाईल ओर ई-मेल के द्वारा सूचित करेगा।
SBI Closed Account Reopen Required Documents
- KYC FORM
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट साइज रंगीन 2 फ़ोटो
- बैंक पासबुक
बंद बैंक खाते को चालू करवाने के प्रमुख तरीके –
दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक मे बंद बैंक खाते को वापस चालू करवाने के 3 प्रमुख तरीके है जिन्हे अपनाकर आप एसबीआई बैंक मे बंद बैंक खाते को वापस चालू करवा सकते है।
- आप अपने बैंक की शाखा मे जाकर खाता वापस चालू करवा सकते है।
- इंटरनेट बैंकिंग द्वारा आप बंद बैंक खाते को वापस चालू कर सकते है।
- कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी बंद खाता वापस चालू करवा सकते है।
बैंक शाखा मे जाकर – दोस्तों अगर आपका एसबीआई बैंक का खाता बंद हो चुका है तो इसे वापस चालू करवाने के लिए आप अपनी बैंक शाखा मे जाकर बैंक कर्मचारी से केवाईसी फॉर्म प्राप्त करे। इस फॉर्म को पूरा भरे ओर फॉर्म के साथ आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर बैंक कर्मचारी को दे देवे। ओर कुछ रुपयों की लेनदेन अपने खाते से करे आपका बैंक खाता वापस चालू कर दिया जाएगा।
इंटरनेट बैंकिंग द्वारा – दोस्तों बंद बैंक खाते को आप ऑनलाइन वापस चालू करवा सकते है आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर लॉगिन करना है इसके बाद आपको Service Request Section का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है ओर आपको Activate ओर Inactivate का पता चल जाएगा।
कस्टमर केयर कॉल – दोस्तों अगर किसी कारणवश आपका बैंक खाता बंद हो जाता है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने बंद बैंक खाते को वापस चालू करवा सकते है।
SBI Closed Account Reopen Kaise Kare
- दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक मे बैंक खाता बंद हो जाने पर SBI Closed Account Reopen करवाने के लिए सबसे पहले आपको KYC फॉर्म प्राप्त करके उसे भरना होगा।
- यह KYC फॉर्म आप अपनी बैंक की शाखा से प्राप्त कर सकते है या नीचे दी गई लिंक से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
- KYC फॉर्म भरते समय सबसे पहले फॉर्म मे आपको अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो लगा देनी है।
- फॉर्म भरते समय आपको अपनी ब्रांच (बैंक शाखा) का नाम भरना है।
- इसके बाद जो खाता चालू करवाना चाहते है उसकी खाता संख्या भर देनी है ओर साथ ही पेन कार्ड नंबर भी भर देना है।
- जो दस्तावेज आप फॉर्म के साथ सलंगन कर रहे है उनके सामने टिक मार्क करे।
- दस्तावेज का नंबर KYC फॉर्म पर लिख देवे।
- आपका नाम, पता, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी भी फॉर्म मे भर देवे।
- फॉर्म भरने की दिनांक, स्थान भर दे ओर अपना हस्ताक्षर कर दे।
- अब दोस्तों इस फॉर्म को आधार कार्ड ओर पेनकार्ड की फोटोकॉपी के साथ सलंगन कर देना है ओर बैंक कर्मचारी को फॉर्म जमा करवा देना है।
- दोस्तों इतना कुछ करने के बाद आपको अपने बैंक खाते से कुछ लेन – देन करनी है इसके बाद आपका बंद बैंक खाता वापस चालू हो जाएगा।
KYC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे – Click Here
खाता बंद होने पर प्रभाव –
- दोस्तों किसी कारणवश आपका बैंक खाता बंद हो जाता है तो आप उस खाते से किसी भी प्रकार की कोई भी लेन देन नहीं कर सकते।
- खाता बंद होंने पर आप इंटरनेट बँकिंग नहीं कर सकते।
- बैंक खाता बंद होंने पर आप एटीएम कार्ड से पेसो की लेन देन नहीं कर सकते।
- खाता बंद होंने पर आप चेक बुक जारी नहीं करवा सकते।
- बैंक खाता बंद होने पर आप किसी भी प्रकार का संशोधन खाते मे नहीं करवा सकते।
- Joint Bank Account को Single Bank Account नहीं करवा सकते है।
बंद बैंक खाते को वापस चालू कैसे करे FAQs –
दोस्तों बैंक खाता बंद हो जाने पर उस खाते को वापस चालू करवाने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता। ओर जो पैसा आपके खाते मे पहले थे वो भी नहीं कटेंगे। जैसे ही आपका खाता वापस चालू होता है आप अपने अकाउंट से पैसे निकलवा सकते है।
दोस्तों बंद बैंक खाता को वापस चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे इसकी लिंक आपको ऊपर लेख मे दी गई है आप इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र की जानकारी ले सकते है।
दोस्तों अगर आपका बैंक खाता बंद हो चुका है तो आप अपनी बैंक शाखा मे जाकर KYC फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को बैंक मे जमा करवाकर कुछ लेन देन अपने खाते मे करके खाता वापस चालू करवा सकते है।
दोस्तों बंद बैंक खाते को वापस चालू करवाने के लिए आपको KYC Form, आधार कार्ड, ओर पेन कार्ड तथा रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो की आवश्यकता होती है।
अगर आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो आप अपने अकाउंट को फिर से चालू करवा सकते है। बैंक बैंक अकाउंट को दुबारा चालू करने के लिए आप इस आर्टिकल मे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।
दोस्तों अगर आपका भी भारतीय स्टेट बैंक का बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने बंद बैंक खाते को वापस चालू करवा सकते है। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कोई भी प्रश्न आपके मन मे है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहेदिल से धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।