फोन पे से बैंक बेलेंस कैसे चेक करे। PhonePe Se Bank Balance Check

PhonePe Se Bank Balance Check – आज के समय मे नेट बेंकिंग बहुत प्रचलन मे है। आजकल हर कोई नेट बैंकिंग करता है। ओर नेट बैंकिंग के कई मोबाईल एप भी आ गए है जैसे की फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, आदि। ऐसे मे इन मोबाईल एप्स की सहायता अब ऑनलाइन खरीददारी ओर भुगतान करना भी काफी आसान हो गया है। बैंक खाता आजकल लगभग सभी लोगों का होता है ओर लोग अपने खाते को मोबाईल एप्स मे जोड़कर खरीददारी ओर भुगतान करते है।

PhonePe Se Bank Balance Check

इस लेख मे हम बात करेंगे मोबाईल एप्स से बैंक बेलेंस कैसे चेक करे। अगर आप भी फ़ोन पे मोबाईल एप का उपयोग करते है ओर आपको अपने बैंक का बेलेंस चेक करना है तो आप फोन पे एप से आसानी से अपने बैंक का बेलेंस चेक कर सकते है।

फोन पे क्या है ( PhonePe )

दोस्तों फोन पे एक मोबाईल एप है जिसे माध्यम से आप घर बेठे ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है ओर किसी के खाते मे पेसे डालने है तो आप घर बेठे ऑनलाइन किसी के भी खाते मे फोन पे की मदद से पेसे डाल सकते है आपको किसी भी ई-मित्र या बैंक मे जाने की जरूरत नहीं होगी। फोन पे की मदद से आप मोबाईल रिचार्ज, बिजली या पानी के बिल का भुगतान स्वयं अपने फोन से घर बेठे कर सकते है।

फोन पे डाउनलोड कैसे करे –

अगर आप भी किसी बैंक मे खाताधारक है ओर फोनपे मोबाईल एप का उपयोग करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से फोन पे मोबाईल एप को डाउनलोड कर सकते है ओर उपयोग मे ले सकते है। फोनपे मोबाईल एप को डाउनलोड करने ओर उपयोग कैसे करे की पूरी जानकारी आप नीचे सविस्तार से देख सकते है। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढे।

फोन पे के फायदे क्या है ?

  • घर बेठे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • फोनपे से हम मोबाईल रिचार्ज, T.V रिचार्ज कर सकते है।
  • फोनपे से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
  • PhonePe से हम बिजली का बिल ओर पानी के बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। आदि।

फोन पे मोबाईल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

अगर आप भी फोन पे मोबाईल एप डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते रहे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फ़ोन मे Play Store एप्लिकेशन को ओपन करना है। जैसा की आप नीचे देख सकते है।
PhonePe Se Bank Balance Check
  • Play Store Open करने के बाद आपको ऊपर सर्च बॉक्स मे लिखना है PhonePe ओर इसके बाद इंस्टाल के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है।
PhonePe Se Bank Balance Check
  • इस प्रकार से आप PhonePe App को डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते है।

PhonePe Se Bank Balance Check

  • Phone Pay Install होने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है ओर अपना बैंक खाता रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद फोन पे मोबाईल एप्प के होम पेज मे आपको Check Balance का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • आपको Check Balance पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है।
PhonePe Se Bank Balance Check
  • Check Balance पर क्लिक करने के बाद आपके जितने भी बैंक खाते PhonePe मे जुड़े हुए है वो आपको देखने को मिल जाएंगे। आपको जिस बैंक खाते का बेलेंस चेक करना है उस पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे फोटू मे देख सकते है।
PhonePe Se Bank Balance Check

इसके बाद मे आपको अपने UPI पिन नंबर डालने है ओर निचे राइट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे देख सकते है –

PhonePe Se Bank Balance Check
  • इसके बाद आपके सामने आपके खाते मे जो भी बेलेंस है वो आपको देखने को मिल जाएगा जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है –
PhonePe Se Bank Balance Check
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने बैंक खाते का बेलेंस PhonePe Mobile App के माध्यम से चेक कर सकते है।

यह भी पढे –

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको PhonePe Se Bank Balance Check फोन पे डाउनलोड कैसे करे ओर फोनपे से बैंक बेलेंस कैसे चेक करे की पूरी जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करे ओर कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

PhonePe Se Bank Balance Check FAQs –

फोन पे क्या है ?

फोन पे एक मोबाईल एप्प है जो की ऑनलाइन नेट बैंकिंग का काम करता है फोन पे के माध्यम से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। ओर घर बेठे ही पैसों का ट्रांजेक्शन कर सकते है। आदि।

PhonePe से बैंक बेलेंस कैसे चेक करे ?

दोस्तों PhonePe से घर बेठे आप अपना बैंक बेलेंस चेक कर सकते है। फोन पे से बैंक बेलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस लेख मे बताई है। आप ऊपर फोन पे से बैंक बेलेंस चेक करने की प्रक्रिया देख सकते है।

फोन पे के फायदे क्या है ?

दोस्तों आज के समय मे फोन पे जैसे मोबाईल एप्प होने मे हमे बहुत फायदा हुआ है –
1. घर बेठे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
2. फोनपे से हम मोबाईल रिचार्ज, T.V रिचार्ज कर सकते है।
3. फोनपे से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
4. PhonePe से हम बिजली का बिल ओर पानी के बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। आदि।

PhonePe डाउनलोड कैसे करे ?

फोन पे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपने फोन मे Play Store को ओपन करना है ओर ऊपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके टाइप करना है Phonepe इसके बाद आपके सामने फोनपे एप आ जाएगा आपको इस पर क्लिक करके Install पर क्लिक कर देना है ओर इस प्रकार से फोनपे एप डाउनलोड हो जाता है।

Share Now

Leave a Comment