नया नल कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Water Connection Application

दोस्तों अगर आप भी नया नल का कनेक्शन लेना चाहते है ओर नल कनेक्शन लेने के लिए नगर पालिका या निगम मे आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे। आज के इस लेख मे हम बात करने वाले है Water Connection Application कैसे लिखे के बारे मे। इसलिए अगर आप भी नया नल का कनेक्शन लेना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख मे शुरू से लेकर अंत तक बने रहे ताकि आपको नल कनेक्शन लेने के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

Water Connection Application

दोस्तों आज के समय मे पानी की उपयोगिता काफी हद तक बढ़ गई है ओर प्रत्येक घर मे नल का कनेक्शन होना भी जरूरी हो गया है लेकिन कई घरो मे अभी तक नल का कनेक्शन नहीं है इसलिए बहुत लोगों को नल का शुद्ध व स्वच्छ जल नहीं मिल पाता। अगर आप भी नया नल का कनेक्शन लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी नगर पालिका या निगम मे एक आवेदन पत्र लिखकर देना पड़ता है उसके बाद नल कनेक्शन के आगे की प्रक्रिया पूरी होती है।

New Water Connection Application Highlights –

आर्टिकल का नाम नल कनेक्शन लेने के लिए एप्लीकेशन
उद्देश्य हिन्दी मे जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी All Of You
प्रोसेस ऑफलाइन
भाषा हिन्दी

Water Connection Application In Hindi –

नगर पालिका/नगर निगम

संस्था का नाम ( लिखे )

पूरा पता ( लिखे )

विषय – नया नल कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है की मे ( अपने क्षेत्र का नाम लिखे ) का निवासी हू। यहा पर मेने अपना नया घर लिया है ओर इस घर मे नल का कनेक्शन नहीं है। मे अब इस घर मे निवास करना चाहता हू अपने पूरे परिवार के साथ। लेकिन आपको मालूम होगा आज के समय मे जल का उपयोग कितना बढ़ गया है इसलिए आपसे विनम्र निवेदन रहेगा की आप मेरे इस आवेदन पत्र पर ध्यान देवे ओर नल कनेक्शन की आगे की प्रक्रिया की हमे अनुमति दे। ताकि मे अपने नए घर मे अपने पूरे परिवार के साथ जल्द से जल्द निवास पर सकु।

अत: आपसे यही आशा करता हू की आप मेरे आवेदन पत्र को स्वीकार करके मुझे नल कनेक्शन की अनुमति देंगे। इसके लिए मे सदेव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आवेदन कर्ता का नाम

पता

मोबाईल नंबर

हस्ताक्षर

Water Connection Application

यह भी पढे –

Water Connection Application FAQs –

नल कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

दोस्तों नया नल कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस लेख मे बताई है आप इस लेख को पढ़कर आसानी से नए नल कनेक्शन के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र लिख सकते है।

नल कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन किसे लिखे ?

दोस्तों नया नल कनेक्शन लेने के लिए आपको अपनी नगरपालिका/नगरनिगम या फिर जल विभाग को एप्लीकेशन लिखनी होती है। आप तीनों मे से किसी को भी आवेदन पत्र लिख सकते है। इसके अलावा आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको नल कनेक्शन हेतु NOC के लिए अपनी ग्राम पंचायत मे भी आवेदन पत्र लिखना पड़ सकता है।

नल कनेक्शन मे कितना समय लगता है ?

दोस्तों आपके नल कनेक्शन आवेदन के बाद आपके आवेदन कि जांच होती है जांच मे आपका आवेदन सही पाए जाने पर आपको 1 हफ्ते के अंतर्गत नल का कनेक्शन लेने की अनुमति मिल जाती है लेकिन कई बार 2 हफ्ते का समय भी लग जाता है।

नल का कनेक्शन कैसे ले ?

अगर आप भी नया नल का कनेक्शन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी पंचायत या नगरपालिका से के संबंधित विभाग से नल कनेक्शन लेने के लिए NOC लेनी होगी इसके साथ ही आपको इस NOC के लिए एप्लिकेशन भी लिखनी पद सकती है इसके बाद आपको नल कनेक्शन की अनुमति मिल जाती है।

पानी का नया कनेक्शन कैसे ले ?

पानी का नया कनेक्शन लेने के लिए दोस्तों आपको अपनी नगरपालिका या ग्रामपंचायत को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा उसके बाद आपको NOC दी जाएगी इसके बाद आप नया पानी का कनेक्शन ले सकते है।

नया नल का कनेक्शन लेने मे कितने रुपये का खर्च आता है ?

नया नल का कनेक्शन लेने मे आपको नल कनेक्शन की सामग्री ओर NOC मे जो खर्च आता है वही पूरा खर्चा होता है नया नल कनेक्शन लेने का।

सारांश :- दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है आप किस तरह से Water Connection Application In Hindi मे लिखकर अपना नया नल कनेक्शन आसानी से ले सकते है इसका पूरा प्रोसेस आपने इस आर्टिकल मे देखा है। उम्मीद करता हू आपको यह लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है। लेख को पूरा अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।

Share Now

4 thoughts on “नया नल कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Water Connection Application”

  1. सर मेरे घर नल नहीं है पानी पीने के लिए दूसरे के घर जाना पड़ता है दूसरे के यहां से पानी आता है मेरे घर के लोग बहुत परेशान हैं प्रधान से भी कहा नहीं करवा रहा है सीक्रेट अरे अभी भी नहीं सुन रहा है क्या करूं सर बहुत परेशान हूं आप से बहुत रिक्वेस्ट है मेरी सुनवाई मेरी हो जाती तो बहुत-बहुत शुक्रिया

    Reply
    • सर जितना जल्दी हो सके करवा दीजिए बरसात आ रहा है पानी कैसे आएगा दूसरे के यहां से

      Reply
      • सर मेरा नाम प्रवीण कुमार मैं खोजापुर का निवासी हूं तहसील कादीपुर पोस्ट बरवारीपुर जिला सुल्तानपुर का रहने वाला हूं मेरे यहां पानी पीने की बहुत समस्या है सर आपसे यह निवेदन करता हूं की हमें पानी की बहुत आवश्यकता है सर मेरा रिक्वेस्ट स्वीकार कीजिए मैं आपका हमेशा हमेशा के लिए आभारी रहूंगा सर विनम्र निवेदन है की मेरा काम जल्द से जल्द किया जाए मेरा मोबाइल नंबर 8577039782 है

        Reply
    • प्रवीण जी अपने नजदीकी संबधित कार्यालय मे अपनी समस्या की शिकायत कीजिए ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके।

      Reply

Leave a Comment