नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Naukri Ke Liye Application

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे हिन्दी ब्लॉग पर दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करेंगे नौकरी के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखे के बारे मे अगर आप भी नौकरी की तलाश मे है ओर किसी दुकान, सरकारी कार्यालय, अस्पताल, या किसी भी कंपनी मे जॉब करना चाहते है तो आपको Naukri Ke Liye Application लिखने की जरूरत पड़ती है तो इस आर्टिकल मे हम इसी विषय मे बात करेंगे की आपको एप्लीकेशन किस तरह से लिखनी है।

Naukri Ke Liye Application

इसी एप्लीकेशन के बारे मे हम इस लेख मे बात करने वाले है ओर बताने वाले है की आप किस प्रकार नौकरी के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र लिख सकते है।दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही है की एक बिल्कुल सही आवेदन पत्र लिखना कितना मुश्किल काम है। हमे समझ ही नहीं आता है की आवेदन पत्र को कहा से शुरू करे कहा पर अपनी मुख्य बात लिखे ओर आवेदन पत्र को समाप्त कहा करे कैसे करे यह सब पहली बार लिखने वालो के लिए बहुत मुश्किल काम है लेकिन हम आपको इस लेख मे पूरी जानकारी देने वाले है।

इस लेख मे हम आपको बताएंगे की आप किसी कंपनी मे नौकरी करना चाहते है तो आप उस कंपनी मे आवेदन पत्र कैसे लिखोगे ? नीचे हम आपको कंपनी मे नौकरी के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र Naukri Ke Liye Application लिखकर बता रहे है तो ध्यानपूर्वक पढे ओर जाने आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका –

नौकरी के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र

दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह पता कर लेना है की आप जिस कंपनी मे नौकरी करना चाहते है उसका पूरा पता क्या है ओर उस कंपनी के मालिक या मेनेजर का नाम क्या है यह पता करके उन्ही के नाम से आपको आवेदन पत्र लिखना होता है। आप जिसे भी आवेदन पत्र लिखते हो तो उसे निवेदन करते हुए लिखे तथा शिष्टापूर्वक शब्दों का उपयोग करे ओर व सरल हिन्दी भाषा मे लिखे ताकि आप जिसको आवेदन पत्र लिख रहे है वह उसे पढ़ने पर आसानी से समझ सके ओर आपके निवेदन की तरफ आकर्षित होकर उस पर गौर कर सके।

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको दो प्रकार से नौकरी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताने वाले है इसलिए आप दोनों तरीकों को अच्छे से पढे –

पहला तरीका – नौकरी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

Naukri Ke Liye Application Kaise Likhe ?

सेवा मे

प्रबंधक महोदय

श्री राम एसोसिएसन

गोरखपुर ( उतरप्रदेश )

विषय – नौकरी पाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय –

सविनय निवेदन है की मे राम कुमार एक सिविल इंजीनियर हूँ। सर आपकी कंपनी द्वारा निकाला गया विज्ञापन मैंने न्यूज पेपर मे देखा ओर उससे पता चला की आपकी कंपनी मे सिविल इंजीनियर की आवश्यकता है। उसी के मुताबिक मे इस पद के लिए आवेदन कर रहा हु मुझे इस काम का 3 साल से अनुभव है। मे पिछले 3 सालो से श्री एसोसीएशन मे काम कर रहा था कोरोना ओर लॉकडाउन के कारण मेरी नौकरी चली गई इसलिए मैंने आपकी कंपनी मे यही पद की मांग को देखकर नौकरी करने मे उत्सुकता दिखाई है।

अत: श्रीमान जी आपसे मेरा नम्र निवेदन है की आप मुझे एक मौका इस पद के लिए जरूर प्रदान करे ताकि मे अपने कार्य ओर मेहनत से आपकी कंपनी मे सहयोग कर सकु ओर कंपनी के कार्यों को आगे ले जा सकु अगर आप मुझे इस पद के लिए एक मौका देते है तो मे जीवन भर आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

दिनांक ——-

भवदीय – राम कुमार

मोबाईल नंबर **********

पता

Note – दोस्तों इस आवेदन पत्र के साथ आप अपना Resume भी सलंगन करे अपनी योग्यता क्षमता ओर पहचान को भी आवेदन पत्र के साथ जोड़े ताकि प्रबंधक को इसकी जानकारी हो सके।

इसे भी जरूर पढे :- एसबीआई के बंद बैंक अकाउंट को दुबारा चालू कैसे करे ?

Company Me Job Application Kaise Likhe ?

सेवा मे,

श्रीमान प्रबंधक महोदय

कंपनी का नाम ओर स्थान लिखे

विषय – कंपनी मे नौकरी के लिए एप्लीकेशन

महोदय – सविनय निवेदन है की मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है मुझे अखबार मे दिए गए विज्ञापन के द्वारा यह पता चला की आपकी कंपनी मे एक मेनेजर की आवश्यकता है। मे आपका द्वारा दिए गए मेनेजर पद हेतु सभी शेक्षिक योग्यताओ को पूरा करने के बाद इस पद को ग्रहण करने के योग्य समझता हूँ। आपके द्वारा दिए गए सभी शेक्षिक योग्यताए ओर अपना परिचय इस पत्र के साथ बायोडाटा ओर विज्ञापन अटेच है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की मुझे उक्त पद पर एक इंटरव्यू का मौका अवश्य दे। मे पूरी मेहनत ओर पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य को पूरा करने का प्रयास करूंगा।

धन्यवाद।

हस्ताक्षर –

भवदीय –

अपना पता –

मोबाईल नंबर –

दिनांक –

इस प्रकार से आप कंपनी मे नौकरी के लिए हिन्दी मे एप्लीकेशन लिख सकते है।

Naukri Ke Liye Application

दूसरा तरीका – नौकरी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे –

सेवा मे,

श्रीमान प्रबंधक

श्रीराम अकेडमी

अयोध्या ( उत्तरप्रदेश )

विषय :- नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है की मे रमेश कुमार अंग्रेजी का अध्यापक है। मे पिछले 9 वर्षों से विवेकानंद स्कूल का अध्यापक रहा हूँ। मुझे अध्ययन कराना पसंद है। पिछले वर्ष कुछ कारणवश मुझे विवेकानंद स्कूल से निकाल दिया गया है ओर मे फिलहाल फ्री हूँ। मेरे मित्र अशोक कुमार के द्वारा बताया गया है की आपके स्कूल मे अंग्रेजी के अध्यापक की आवश्यकता है इसी लिए मे इस पद पर आवेदन करना चाहता हूँ। मुझे 9 वर्ष का अनुभव है अंग्रेजी विषय का इसलिए मे इस पद पर चयनित होना चाहता हूँ।

प्रबंधक जी से विनम्र निवेदन है की इस पद पर मुझे चयनित करके मुझे सेवा का मौका दे ताकि आपके विद्यालय मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मे अच्छी शिक्षा दे सकु। इसलिए इस पद पर मेरी नियुक्ति करने की कृपा करे। इसके लिए मे सदेव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक ——

नाम –

मोबाईल नंबर –

पता –

Naukri Ke Liye Application

यह भी पढे –

तो दोस्तों इस प्रकार से आप भी हिन्दी मे नौकरी के लिए आवेदन पत्र Naukri Ke Liye Application लिख सकते है। उम्मीद करता हु आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए। कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

इस आर्टिकल से आपने क्या सीखा ?

इस आर्टिकल से कोई भी आम नागरिक यह जानकारी प्राप्त कर सकता है की नौकरी प्राप्त करने के लिए हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे। बिल्कुल आसान भाषा मे हमने आपको दो प्रकार से एप्लीकेशन लिखने कर तरीके बताए गए है। इस आर्टिकल मे बताई गई एप्लीकेशन के आधार पर आप भी एप्लीकेशन लिखकर नौकरी के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

Naukri Ke Liye Application FAQs –

नौकरी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

नौकरी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढे। इस आर्टिकल मे नौकरी के लिए एप्लीकेशन लिखने का पूरा प्रोसेस बताया है।

जॉब के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

दोस्तों ऊपर इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की आप किसी कंपनी या संस्थान मे जॉब करने के लिए हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिख सकते है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर हिन्दी मे एप्लीकेशन लिखने की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नौकरी के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

नौकरी के लिए आप हिन्दी मे आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे। इसमे पूरी जानकारी दी गई है।

निष्कर्ष :- दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हमने आपको किसी भी कंपनी या प्राइवेट सेक्टर मे नौकरी करने के लिए आवेदन हेतु आवेदन पत्र या एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है इसका प्रोसेस फॉर्मेट मे विस्तार से आपको समझाया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

इसे भी जरूर पढे :- ऑनलाइन एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे ?

ज्यादा जानकारी के लिए दोस्तों आप यह यूट्यूब विडिओ भी देख सकते है।

Share Now

1 thought on “नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Naukri Ke Liye Application”

Leave a Comment