भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले | SBI Personal Loan Apply

स्टेट बैंक स पर्सनल लोन कैसे ले, सरकारी बैंक से लोन कैसे ले, 50 हजार का लोन भारतीय स्टेट बैंक से, भारतीय स्टेट बैंक का सबसे सस्ता पर्सनल लोन प्लान, SBI Instant Loan, SBI Personal Loan, SBI Bank Se Loan Kaise Le

दोस्तों आपको बता दे भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है। भारतीय स्टेट बैंक से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की आवश्यकता होती है। आप SBI Persnoal Loan के पात्र है तो आप भी यह लोन ले सकते है।

SBI Personal Loan

SBI Personal Loan आप शादी – विवाह के आयोजन के लिए, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए, निजी खर्च के लिए, व्यापार – बिजनस के लिए, यात्रा भ्रमण के लिए भारतीय स्टेट बैंक से व्यक्तिगत लॉन ले सकते है।

SBI Personal Loan Interest Rate

SBI Persnoal LoanDetails
Interest Rate – 12.75 से 14.75 तक
Loan Apply Fees –1 % From Total Loan + Interest Rate
Loan Time Period –5 Year
Pre-Closer Rate –Prepaid Amount 3 %
Need GuaranteeNo Need Guarantee
SBI Personal Loan

लोन लेने के लिए पात्रता

  1. दोस्तों अगर आप SBI Personal Loan लेना चाहते है तो आपके पास प्रति माह 10 हजार से अधिक कमाई का रोजगार होना आवश्यक है।
  2. आपके पास कम से कम 2 साल का आयकर रिटर्न होना जरूरी है।
  3. SBI Personal Loan के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  4. आपका भारतीय स्टेट बैंक मे खाता होना चाहिए।
  5. आपके पास लोन लेने के लिए कोई न कोई रोजगार का होना जरूरी है।
  6. लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होंने चाहिए।

दोस्तों एसबीआई से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए लोन लेने वाले को वेतनभोगी कर्मचारी, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सक्षत्र बल, स्वयं नियोजित, व्यवसायी ओर पेंशनभोगी के लगातार नियमित आय के विकल्प के साथ पेंशन भोगी होना आवश्यक है। भारतीय स्टेट बैंक से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए यह पात्रता प्रमुख है।

SBI Bank Loan जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड / पहचान पत्र
  2. आवेदन पत्र फ़ोटो ओर साइन के साथ
  3. Processing Fees Check
  4. अंतिम 3 माह का बैंक स्टेटमेंट
  5. 6 महीने पुरानी बैंक पासबुक

वेतनभोगी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स –

  • नवीनतम वेतन की पर्ची
  • नवीनतम Form 16 साथ वर्तमान दिनांक के साथ प्रमाण पत्र
  • यह दस्तावेज चाहिए जब आप कोई नौकरी करते है तब ओर आपको हर महिने वेतन मिलता है।

स्वयं नियोजित के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • हाल ही का नया बैंक स्टेटमेंट
  • नया Form 16 या नई ITR

यह डॉक्युमेंट्स चाहिए आपको अगर आप का खुद का कोई बिजनस हो, दुकान हो, व्यापार हो, उधोग धंधा हो, तब आपको इन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है SBI Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए।

SBI Personal Loan लोन के लिए आवेदन कैसे करे

  1. Online Application Apply से आवेदन कर सकते है।
  2. नजदीकी बैंक शाखा से आवेदन कर सकते है।
  3. एटीएम से भी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  4. ग्राहक देखभाल केंद्र द्वारा भी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

भारतीय स्टेट बैंक कोन कोनसे लोन देता है

  • Express Credit Card Personal Loan
  • State Bank Pension Loan
  • SBI Express Bandhan Loan
  • State Bank Festival Loan
  • SBI Easy Loan

भारतीय स्टेट बैंक के लोन का भुगतान कैसे करे

अगर आपने भारतीय स्टेट बैंक से लोन लिया है तो भारतीय स्टेट बैंक आपको लोन का भुगतान करने का एक निर्धारित समय देता है। ओर लोन को किश्तों मे बाट देता है यह किश्त हर महीने की या हर 3 महीने के अंतराल या 6 महीने के अंतराल की हो सकती है यह इस बात पर निर्धारित होता है की आप भारतीय स्टेट बैंक से कौनसा लोन ले रहे है। कितनी राशि का लोन ले रहे है इन सभी बातों पर लोन की किश्त आधारित होती है लोन देने पर लोन के स्टेटमेंट मे समय निर्धारित किया जाता है आपको निर्धारित समय मे लोन की पूरी किश्ते ब्याज सहित चुकानी होगी।

SBI Personal Loan FAQS –

SBI Personal Loan का स्टैटस कैसे चेक करे ?

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक का पर्सनल लोन का स्टैटस चेक करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर डायल करना है – 1800-112-211 ओर 1800-425-3800 पर कॉल करके आप स्टेटस चेक कर सकते है।

SBI Personal Loan के पात्र कोन – कोन है ?

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक से लॉन लेने के पात्र वो है। जो भारत के निवासी है जिनकी मासिक सेलरी 10 हजार से ऊपर है जिनके पास रोजगार है जिसकी उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक है।

SBI Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते है तो आपको इसके लिए आपको अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा मे जाना होगा।

एसबीआई से 2 लाख का पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा ?

दोस्तों आप एसबीआई बैंक से 2 लाख तक का पर्सनल लोन लेते है तो आपको 14 % ब्याज दर देना पड़ेगा।

SBI Bank से कितना पर्सनल लोन ले सकते है ?

दोस्तों अगर आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन चाहते है तो एसबीआई बैंक आपको कम से कम 25 हजार का लोन देता है। ओर बात करे ज्यादा से ज्यादा लोन की तो एसबीआई बैंक आपको ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।

यह भी पढे –

तो दोस्तों यह थी SBI Bank Personal Loan की पूरी जानकारी आपको इस लेख मे पूरा विस्तार से बताया है। एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले, एसबीआई बॅक से पर्सनल लोन लेने की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज क्या है एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए, एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है। इन सभी की जानकारी आपको इस लेख मे हमने दी है, उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करे ओर कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। लेख को यहा तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

2 thoughts on “भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले | SBI Personal Loan Apply”

  1. हैलो सर, आप बहुत बढ़िया हैं! मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले इस तरह से कुछ भी पढ़ा है। इस विषय पर अद्वितीय विचारों वाले किसी अन्य व्यक्ति को पाकर बहुत अच्छा लगा। वाकई.. मुझे अच्छा लगता है जब लोग एक साथ मिलते हैं और विचार साझा करते हैं। बढ़िया ब्लॉग।

    Reply

Leave a Comment