भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन कैसे ले | SBI Home Loan Apply

SBI Home Loan, Home Loan Interest Rate , SBI Home Loan Online Apply, SBI Home Loan Apply Form, SBI Bank Se Home Loan Kaise Le, SBI Home Loan Important Documents, एसबीआई बैंक से होम लोन कैसे ले, भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे, एसबीआई होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज, SBI Home Loan In Hindi, SBI Home Loan Full Information

दोस्तों क्या आप भी भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेना चाहते है अगर हा तो यह लेख आपके लिए है आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे। इस लेख मे आपको एसबीआई बैंक से होम लोन कैसे ले की पूरी जानकारी बताई गई है इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पूरा पढे।

SBI Home Loan

दोस्तों होम लोन लेने के कई कारण हो सकते है। अगर आप नया घर बनवाना चाहते है तो आप एसबीआई बैंक से नया घर बनवाने हेतु ऋण (लोन) ले सकते है और अपना घर बना सकते है, भारतीय स्टेट बैंक आपको कम ब्याज दर पर उचित होम लोन की सुविधा प्रदान करता है।

SBI Home Loan की जरूरत –

दोस्तों अगर आप अपना नया घर बनवाना चाहते है लेकीन आपके पास नया घर बनवाने के लिए पर्याप्त बजट ( पैसा ) नहीं है तो आप नया घर बनवाने के लिए एसबीआई बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप एसबीआई होम लोन के पात्र है तो आपको एसबीआई बैंक होम लोन दे देता है जिससे आप अपना नया घर बनवा सकते है इसके साथ ही आप नया घर खरीदना चाहते है तो भी आप यह लोन ले सकते है।

एसबीआई होम लोन के लिए पात्रता –

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने की कुछ पात्रता निम्न प्रकार से है –

  1. आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी हो
  2. व्यक्ति के पास कोई न कोई रोजगार हो या वेतनभोगी हो।
  3. आवेदन कर्ता की आयु 18 से 75 वर्ष के मध्य हो।

SBI Home Loan Important Documents

दोस्तों एसबीआई होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –

  • पहचान पत्र
  • एसबीआई होम लोन फॉर्म
  • 3 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आधार कार्ड / पेन कार्ड
  • पानी का बिल/ बिजली का बिल/ गैस कनेक्शन कोई एक
  • संपती के कागज ( जिस स्थान के लिए लोन ले रहे है )
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का स्टेटमेंट
  • सेलेरी स्लिप

SBI होम लोन ब्याज दर Interest Rate

दोस्तों SBI होम लोन की ब्याज दरो को 1 अप्रेल 2021 को 0.25 % तक बढ़ाया गया था। 31 मार्च तक एसबीआई होम लोन की ब्याज दर शुरुआत मे 6.70 % थी जो 1 अप्रेल 2021 से 0.25 % बढ़कर 6.95 कर दी गई। दोस्तों होम लोन पुरुषों के लिए लगभग 7 % ब्याज दर पर उपलब्ध है जबकि महिलाओ के लिए 6.95 % दर पर उपलब्ध है।

SBI Home Loan कितना मिलता है –

दोस्तों एसबीआई बैंक आपको होम लोन आपकी मासिक कमाई के आधार पर देता है। अगर आपकी मासिक आय बहुत कम है यानि 15 से 20 हजार महिना अगर आपकी मासिक आय है तो एसबीआई बैंक आपको 10 से 12 लाख का लोन दे देता है। अगर आपकी मासिक आय 50 हजार महिना है या इससे अधिक है तो एसबीआई बैंक आपको 20 से 25 लाख तक का होम लोन दे देता है।

SBI Home Loan Repayment लोन की किश्त

दोस्तों अगर हम बात करे एसबीआई बैंक होम लोन के भुगतान की या एसबीआई होम लोन भुगतान की किस्त की तो आपको किस्त लोन राशि के हिसाब से दी जाती है। अगर आपकी लोन राशि 10 से 12 लाख की है तो आपको लगभग 7 से 10 हजार रुपये महिना की किश्त चुकानी पड़ती है। अगर आपकी लोन राशि 20 से 25 लाख रुपये है | तो आपको 15 से 20 हजार रुपये की किश्त हर महीने भुगतान करनी पड़ती है।

एसबीआई होम लोन भुगतान समयअवधि

दोस्तों एसबीआई होम लोन के भुगतान का समय लोन की राशि पर आधारित होता है आप अगर एसबीआई से कम होम लोन लेते है तो आपको लोन राशि के हिसाब से लोन भुगतान का समय दिया जाता है। बात करे एसबीआई से बड़ी राशि मे होम लोन लेने पर भुगतान के समय की तो आपको लगभग 30 साल तक का समय एसबीआई बैंक द्वारा दिया जाता है लोन के भुगतान के लिए।

SBI Home Loan Apply –

दोस्तों अगर हम बात करे भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे, तो आपको बताना चाहूँगा की आप एसबीआई बैंक की तरफ से जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर 1800112018 पर कॉल करके आप घर बेठे होम लॉन के लिए आवेदन कर सकते है। किसी कारणवश आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क नहीं कर प रहे है तो 567676 नंबर पर Home लिख कर मेसेज कर सकते है। आप जिस नंबर से मेसेज करते है उस नंबर पर बैंक आपसे संपर्क कर लेता है। जिसके माध्यम से आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

दोस्तों अगर इतना करने के बाद भी आप होम लॉन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है तो आप अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा से संपर्क करके भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करके अधिक जानकारी जान सकते है।

एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन –

  • सबसे पहले आपको SBI Bank की Official Website SBI Home Loan पे लॉगिन करना है।
  • उसके बाद आपको लोन सेक्शन मे जाके होम लोन को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको चेक कर लेना है की आप लोन के लिए योग्य है या नहीं।
  • अगर आप लोन लेने के योग्य है तो आपको अपने दस्तावेज उसमे अपलोड कर देने है।
  • लोन अप्रूव होने के बाद आपको लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट मे मिल जाएगी।
  • इस प्रकार से आप एसबीआई होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी पढे –

तो दोस्तों SBI Home Loan की यह जानकारी आपको पसंद ओर समझ आई होगी। इसे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

SBI Home Loan FAQs –

बैंक होम लोन कितने परसेंट पर देता है ?

आरबीआई के रेपो रेट मे बदलाव होता रहता है, और बैंक भी इसी के आधार पर होम लोन की ब्याज दरों मे बदलाव करते रहते है

एसबीआई होम लोन लेने मे कितना समय लगता है ?

औसतन, संतोषजनक ओर पूर्ण प्रलेखन ओर सभी आवश्यक प्रक्रियाओ को पूरा करने के बाद 3 से 10 दिनों के अंतर्गत ऋण वितरित कीये जाते है।

होम लोन कितने लाख तक तक मिल सकता है ?

एक गाइडलाइन के रूप मे, वेतन पाने वाले कर्मचारी अपने निवल मासिक वेतन के लगभग 60 गुना तक होम लेने के पात्र होते है। अगर आपका निवल मासिक वेतन 40,000 है तो आप मोटे तौर पर ₹24 लाख तक का होम लोन पा सकते है। इसी प्रकार, अगर आपको हर महीने ₹35,000 मिलते है तो आप लगभग ₹21 लाख तक पा सकते है।

10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?

8.60% की वर्तमान ब्याज दर पर विचार करते हुए 5, 10, ओर 20 वर्षों की अवधि के लिए 10 लाख रुपये के लोन की IMI यहा दी गई है। ब्याज दर समय के साथ साथ बढ़ते व घटते रहे है यह एक समान कभी नहीं रहते।

होम लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

पहचान पत्र
एसबीआई होम लोन फॉर्म
3 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
आधार कार्ड / पेन कार्ड
पानी का बिल/ बिजली का बिल/ गैस कनेक्शन कोई एक
संपती के कागज ( जिस स्थान के लिए लोन ले रहे है )
आय प्रमाण पत्र
बैंक खाते का स्टेटमेंट
सेलेरी स्लिप

Share Now

1 thought on “भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन कैसे ले | SBI Home Loan Apply”

Leave a Comment