बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले | SBI Bank Statement Kaise Nikale

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे हिन्दी ब्लॉग मे। दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करेंगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे अगर आपका भी बैंक अकाउंट है तो आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाल सकते है। SBI Bank Account Statement Online कैसे निकाले इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख मे देखने को मिल जाएगी। एसबीआई बैंक खाते का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के 4 सबसे आसान तरीके आपको इस लेख मे बताने वाले है जिससे आप घर बेठे अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाल सकते है। Online Bank Account Statement Kaise Nikale जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

SBI Bank Statement

बहुत से लोग आज भी ऐसे होंगे जिन्हे पता नहीं है की अब वह अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाईल से ही डाउनलोड कर सकते है और चैक कर सकते है। और इस लिए हम आपके लिए यह जानकारी लेके आए है की अगर आप एसबीआई बैंक के ग्राहक है और अपने बैंक अकाउंट का कितना भी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप बिना बैंक गए ही घर बैठे Mobile Se Bank Statement Download कैसे कर सकते है। पूरा प्रोसेस जानने के लिए आर्टिकल मे हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Bank Account Statement Download Online Highlights –

आर्टिकल का नाम बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
उद्देश्य बैंक खाते का विवरण प्राप्त करना
लाभार्थी समस्त बैंक खाताधारक
प्रोसेस ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

इसे भी जरूर पढे :- 10th मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

बैंक स्टेटमेंट क्या है इसकी जरूरत कब होती है ?

दोस्तों अगर आपके मन मे सवाल है की आखिर यह बैंक स्टेटमेंट होता क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैंक स्टेटमेंट हमारे बैंक अकाउंट मे किए गए सभी छोटी बड़ी लेन-देन का पूरा विवरण होता है। यानि की Bank Statement हमारे बैंक खाते मे होने वाली लेन-देन का एक प्रकार से पूरा रिकॉर्ड रहता है। बैंक स्टेटमेंट की जरूरत हमे बैंक से लोन लेते समय होती है इसके साथ ही बाइक या कार को फाइनेंस करवाते समय भी हमे Bank Account Statement की जरूरत होती है। इसके साथ ही हमारे बैंक खाते मे होने वाली लेन-देन की जानकारी जानने के लिए भी हमे Bank Statement की जरूरत होती है।

मिनी स्टेटमेंट क्या होता है –

मिनी स्टेटमेंट मतलब छोटा विवरण अर्थात छोटा स्टेटमेंट अर्थात आपकए बैंक अकाउंट की छोटी सी जानकारी। मिनी स्टेटमेंट की सुविधा लगभग सभी बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को निशुल्क प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत बैंक द्वारा आपको लगभग 3 से 5 ट्रांजेक्शन का विवरण प्रदान किया जाता है। इसका मतलब यह हुआ, की आपके बैंक अकाउंट मे पिछले 5 बार मे कितने पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ है इसे ही मिनी स्टेटमेंट कहते है।

SBI Bank Statement निकालने के 5 तरीके –

दोस्तों अब हम आपको उन 4 सबसे आसान तरीको की जानकारी बता रहे है जिनसे आप SBI Bank Statement निकाल सकते है। एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के 4 आसान तरीके कुछ इस प्रकार से है –

  1. YONO SBI App के माध्यम से Bank Statement निकालना
  2. Internet Banking के माध्यम से Bank Statement निकालना
  3. YONO Lite App के माध्यम से Bank Statement निकालना
  4. SBI Quick से Miss Call या SMS के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालना।
  5. एटीएम मशीन के द्वारा स्टेटमेंट निकालना

YONO SBI App से Bank Statement Online निकाले ?

जैसा की दोस्तों आप सभी को मालूम होगा की YONO SBI APP एसबीआई बैंक की ऑफिशियल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सुविधाये जैसे की एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे पैसे का लेन-देन करना, चेक बुक, एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ही आप YONO SBI APP से Bank Statement Online निकाल सकते है। दोस्तों अगर आप भी YONO SBI APP से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले दोस्तों आपको योनों एसबीआई मोबाईल एप्प से SBI Bank Statement Online निकालने के लिए Google Play Store से इस एप्लीकेशन को Download करके अपने मोबाईल मे इंस्टाल कर लेना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद दोस्तों आपको सबसे पहले आपको Yono sbi registration करना है और अपनी User ID और Password बनाना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद दोस्तों अब आपको अपने MPIN या User ID डालकर लॉगिन कर लेना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
SBI Bank Statement
  • Login करने के बाद दोस्तों आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
SBI Bank Statement
  • Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने आपका Account आ जाएगा ओर अकाउंट का बेलेंस भी आपको देखने को मिल जाएगा यहाँ पर आपको अपने अकाउंट पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
SBI Bank Statement
  • Account पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने Transactions पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर दोस्तों आपको बैंक पासबुक, ओर ईमेल का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • दोस्तों आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर ईमेल आईडी पर अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको ईमेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगर दोस्तों आप बैंक आप बैंक स्टेटमेंट अपने मोबाईल फोन मे पीडीएफ़ फॉर्मेट मे डाउनलोड करना चाहते है तो आपको पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
SBI Bank Statement
  • पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तो आपके मोबाईल मे आपके बैंक खाते का स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड हो जाएगा। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
SBI Bank Statement
  • इस प्रकार से दोस्तों आप YONO SBI MOBILE APP से अपना BANK STATEMENT आसानी से घर बेठे अपने मोबाईल से निकाल सकते है।

Net Banking से SBI Bank स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार से YONO SBI MOBILE APP से SBI BANK का स्टेटमेंट कैसे निकाले। अगर दोस्तों आपको yono sbi mobile app से sbi bank account statement निकालने मे किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है। अगर दोस्तों आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन घर बेठे अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले दोस्तों आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद दोस्तों आपको Continue To Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने Username ओर Password के साथ मे केपचा कोड भरना है ओर Login करना है।
  • State Bank Of India Online Statement Download करने के लिए आपको Account Summary के नीचे Account Statement का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
SBI Bank Statement
  • Account Statement पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज मे आपको By Date, By Month या Last 6 Month आदि मे से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
  • अगर दोस्तों आप किसी एक दिन का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको By Date के ऑप्शन को सलेक्ट करना है। ओर Start Date ओर End Date भरनी होगी।
  • दोस्तों अगर आप किसी 1 महिने का अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको By Month सलेक्ट करना है।
  • या आप पिछले 6 महिना का अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको Last 6 Month के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे 3 ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। View, Download In MS Excel Format ओर Download In PDF Format आपको तीनों ऑप्शन मे से किसी एक ऑप्शन को चुनना है ओर उसके बाद Go के ऊपर क्लिक कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
SBI Bank Statement
  • दोस्तों जैसे ही आप Go के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाईल फोन मे एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड हो जाएगा।
YONO Lite App से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाले ?

दोस्तों अगर आप भी YONO Lite App से एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • YONO Lite एप्प से एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे Google Paly Store से YONO Lite App को Download करना होगा। ओर डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करना है।
  • इसके बाद अपना Username ओर Password डालना है ओर Login कर लेना है।
  • अब दोस्तों आपको My Accounts के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • आगे आपको View/Download Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप जिस तारीख का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है आपको वह दिनांक सलेक्ट करनी है।
  • इसके बाद दोस्तों आपके मोबाईल मे एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
  • दोस्तों आप इस स्टेटमेंट का उपयोग कही पर भी कर सकते है।

SBI Quick APP से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन मे SBI Quick App को डाउनलोड करना है।
  • एप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे ओर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • अब अपना मोबाईल नंबर लिखे ओर सबमिट के ऊपर क्लिक करे।
  • अब एसएमएस एप ओपन होगा यहाँ पर एक एक्टिवेशन का पहले से ही होगा उसे सेंड कर दे।
  • अब आपके पास मेसेज आएगा जिसमे SBI Quick का रजिस्ट्रेशन पूरा होने की जानकारी दी गई होगी।
  • अब आपको Account Services ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद 6-Month Account Statement के SMS को सलेक्ट करे।
  • अब आपको अपना SBI Account Number ईंटर कर स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अपना पासवॉर्ड एंटर कर सबमिट पर क्लिक करना है। इसे PDF मे Save करने के लिए Tag Generate PDF पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्टेटमेंट की Request Send कर दी जाएगी, कुछ ही समय मे आपको एक मेसेज मिलेगा की आपका बैंक स्टेटमेंट आपकी मेल पर भेज दिया गया है।

Miss call, SMS से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

  • Miss call द्वारा SBI Bank Account Statement प्राप्त करने के लिए आपके अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से आपको 09223866666 नंबर पर एक मिसकॉल देना है। कुछ समय बाद आपको मेसेज के द्वारा बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
  • अगर दोस्तों आप बिना मिसकॉल किए ही एसएमएस से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलना चाहते है तो आपको अपने बैंक खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ‘MSTMT’ एसएमएस टाइप करना है ओर फिर 09223866666 इस नंबर पर सेंड कर देना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको बैंक स्टेटमेंट की जानकारी एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
  • इस प्रकार से है एसएमएस या मिसकॉल से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
Bank NameMiss Call Number
State Bank Of India9223866666
Bank Of Baroda8468001122
Punjab National Bank1800 180 2223
Canara Bank09015734734
Union Bank Of India09223008586
HDFC Bank 1800-270-3355
ICICI Bank9594 613 613
Axis Bank1800-419-6969
IDBI Bank 18008431133
Indian Bank8108781085
UCO Bank1800-274-0123
Kotak Bank 1800 274 0110
IDFC Bank18008431133

Note :- दोस्तों ऊपर दिए गए सभी बैंक के यह नंबर बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट से लिए गए है लेकिन सभी बैंक एक निर्धारित समय के बाद अपने हेल्पलाइन नंबर को चेंज करते रहते है तो आप अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते है। जो भी नया नंबर बैंक द्वारा अपडेट किया जाएगा वही नंबर आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर मिल जाएगा।

SBI Mini Statement – [ एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले ] –

अगर दोस्तों आप भारतीय स्टेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो यह काफी आसान है जी हा दोस्तों आप घर बेठे अपने एसबीआई बैंक खाते का स्टेटमेंट ऑनलाइन अपने मोबाईल से निकाल सकते है। मिनी स्टेटमेंट घर बेठे निकालने के लिए दोस्तों आपको अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 नंबर पर मिसकॉल करना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर आपको मिनी स्टेटमेंट का मेसेज प्राप्त हो जाएगा। इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाल सकते है।

एटीएम से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

दोस्तों एटीएम मशीन से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलाना चाहते है तो यह ऑफलाइन माध्यम है और बहुत ही आसान भी। आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए।
  • फिर अपने एटीएम कार्ड मे मशीन मे लगाये।
  • जिसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है।
  • जिसके बाद आपको स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको स्टेटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद Confirm करने पर आपके बैंक अकाउंट से किए गए पिछले कुछ ट्रांजेक्शन की रिसिप्ट एटीएम मशीन से प्रिन्ट होकर आ जाएगी।
  • जिसमे आप अपना मिनी स्टेटमेंट चैक कर सकते है।

SBI Bank Statement PDF Password कैसे पता करे

दोस्तों आप एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट मे डाउनलोड करते है तो आपको इस पीडीएफ को ओपन करने के लिए पासवॉर्ड की जरूरत होती है। लेकिन कई लोग यहाँ तक आके अपने स्टेटमेंट को पासवॉर्ड की जानकारी नहीं होने से Statement PDF को ओपन नहीं कर पाते है। तो दोस्तों आपको बता दे SBI Bank Statement PDF Password आपकी जन्म दिनांक के शुरू के 4 अंक और आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के अंतिम 4 अंक होते है।

उदाहरण के लिए :- मेरी जन्म दिनांक 1.3.1998 है और मेरा मोबाईल नंबर 9986738181 है तो मेरी स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवॉर्ड होगा – 01038181

किसी भी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आपका बैंक एसबीआई बैंक मे नहीं है बल्कि किसी और बैंक मे है तो भी आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है जैसे की –

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको नेट बैंकिंग के सेक्शन मे जाकर अपनी user id और password डालकर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको services के ऑप्शन मे जाना है या Request services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको अपने स्टेटमेंट का टाइप सिलेक्ट करना है।
  • आपको कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए वह दिनांक सिलेक्ट करनी है इसके बाद view या download के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकल जाएगा इस तरह से आप किसी भी बैंक का Statement निकाल सकते है।
Bank NameOfficial Websites
State Bank Of IndiaClick Here
Bank Of BarodaClick Here
Punjab National Bank Click Here
Canara Bank Click Here
Union Bank Of IndiaClick Here
HDFC BankClick Here
ICICI BankClick Here
Axis BankClick Here
IDBI BankClick Here
Indian BankClick Here
UCO BankClick Here
Kotak Mahindra BankClick Here
IDFC BankClick Here

SBI Bank Statement Download [ FAQs ] –

1 साल का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

अगर दोस्तों आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है ओर आप अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको 09223866666 नंबर पर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से मिसकॉल देना है। इसके बाद कुछ ही सेकेंड मे आपके मोबाईल पर आपको अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट मेसेज द्वारा देखने को मिल जाएगा।

बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ डाउनलोड कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे इस आर्टिकल मे आपको इसकी पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है ऑनलाइन घर बेठे। इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

मोबाईल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आप अपने मोबाईल से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप आसानी से निकाल सकते है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बात की जाए तो आप YONO SBI App से या आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या फिर मोबाईल नंबर से मिस्कॉल ओर एसएमएस के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन अपने मोबाईल से निकाल सकते है।

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

अगर दोस्तों आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालते है तो इसके लिए आपको एप्लिकेशन लिखने की जरूरत हो सकती है। बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे जानने के लिए – क्लिक करे

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले ? SBI Bank Statement Online ?

दोस्तों SBI Bank Statement Online घर बेठे अपने मोबाईल से निकालने के 4 आसान से तरीकों की जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल मे दी है। इस आर्टिकल को से लेकर अंत तक जरूर पढे।

SBI बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के मिसकॉल नंबर क्या है ?

एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के मिसकॉल नंबर 09223866666 है इस नंबर पर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है।

SBI बैंक अकाउंट स्टेटमेंट एसएमएस ( SMS ) से कैसे निकाले ?

एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट एसएमएस ( SMS ) से निकालने के लिए आपको 09223866666 पर Send करना है ‘MSTMT’ अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से। इसके बाद आपको एसएमएस द्वारा अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।

स्टेटमेंट कैसे निकाले जाते है ?

अगर दोस्तों आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक मे है ओर आप आपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 0922386666 पर मिस कॉल देना है इसके कुछ ही समय के बाद आपको मिनी स्टेटमेंट का मेसेज मिल जाएगा।

अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करे ?

दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करने के सभी आसान से तरीके हमने आपको इस लेख मे बताए है कृपया इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन अपने मोबाईल से घर बेठे निकाल सकते है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment