राशन कार्ड से नाम हटवाने हेतु एप्लीकेशन | Ration Card Se Naam Kaise Hataye

दोस्तों अगर आपकी भी हाल ही मे नई नई शादी हुई है और आप अपना नया और अलग राशन कार्ड बनवाने चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढे क्युकी इस आर्टिकल मे हम आपको Ration Card Se Naam Kaise Hataye इसके बारे मे स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस यहाँ पर बताने वाले है तो इस पोस्ट को बिल्कुल भी स्क्रॉल नहीं करे और दी गई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक व विस्तार से पढे।

Ration Card Se Name Hataye

दोस्तों राशन कार्ड से नाम हटवाना एक आम बात है और यह एक आसान काम भी है। राशन कार्ड से नाम हटवाने की जरुरत हमे तब पड़ती है जब हम एक स्थान से दुसरे स्थान पर निवास करने लग जाए या फिर लड़की की शादी हो जाने पर उसका राशन कार्ड से नाम हटवाया जाता है क्युकी शादीशुदा लड़की का नया राशन कार्ड बनता है जो की लड़की के ससुराल में बनवाया जाता है। लड़की की शादी हो जाने पर उसके पीहर के राशन कार्ड से उसका नाम हटवाया जाता है तो नाम हटवाने की प्रक्रिया में हमें एक आवेदन पत्र लिखकर तेयार करना होता है उसे किस प्रकार से लिखा जाता है निचे हम आपको इस लेख में सविस्तार से बताएँगे

राशन कार्ड से नाम हटवाने के कारण

  1. व्यक्ति का एक स्थान से दुसरे स्थान पर निवास करना 
  2. लड़की की शादी होने पर 
  3. परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर 
  4. परिवार में विभाजन होने के कारण 

Ration Card Se Name Kaise Hataye Highlights

योजना का नाम Ration Card Yojana
Form Name Ration Card Name Remove Application
Form Type PDF
वर्ष 2023
Download Form Click Here
विभाग खाद्य विभाग
सोर्स nfsa.gov.in

आवेदन पत्र Ration Card Se Name Hataye

सेवा में ,

जिला आपूर्ति अधिकारी महोदय,

( शहर , जिला , व , राज्य का नाम )

विषय – राशन कार्ड से नाम हटवाने हेतु –

महोदय –

सविनय निवेदन है की में ( आपका नाम )  ( पता ) का निवासी हु। महोदय पिछले बीते महीने में मेरी पुत्री ( पुत्री का नाम ) की शादी हो गई थी। में अपनी पुत्री का नाम अपने राशन कार्ड कार्ड से हटवाना चाहता हु। ताकि मेरी पुत्री का उसके ससुराल में नया राशन कार्ड बन सके।

अत: श्रीमान जी से निवेदन है की मेरी पुत्री का नाम मेरे राशन कार्ड से हटवाने Ration Card Se Name Hataye की कृपा करे इसके लिए में आपका सदेव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

प्रार्थी का नाम –

पता –

दिनांक –

Ration Card Se Name Hataye

राशन कार्ड के कितने प्रकार होते है

दोस्तों राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है 

  • अन्त्योदय राशन कार्ड (यह राशन कार्ड उन लोगो के लिए बनाया जाता है जो बहुत गरीब हो।
  • गरीबी रेखा से निचले स्तर वाले लोगो के लिए BPL राशन कार्ड बनाया जाता है।
  • गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोगो के लिए APL राशन कार्ड बनाया जाता है।

Ration Card Se Name Hataye

दोस्तों राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आप online व offline किसी भी माध्यम से राशन कार्ड से नाम हटवा सकते है। भारत से अधिकाँश राज्यों में online राशन कार्ड से नाम हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आप online आवेदन करके अपने राशन कार्ड में किसी का भी नाम आसानी से हटवा सकते है। कई राज्य भारत में ऐसे भी जहा अभी तक राशन कार्ड से नाम offline विधि से ही हटाया जा रहा है।

राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • युवती की शादी हो जाने की स्थिति मे विवाह प्रमाण पत्र।
  • मृत्यु होने पर मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • अन्य कारण जैसे पिता से पुत्र का अलगाव अथवा नागरिक का दूसरे जगह शिफ्ट होने की स्थिति मे शपथ पत्र तथा स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
  • आवेदक द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाने या कटवाने का भरा हुआ आवेदन पत्र
  • राशन कार्ड मुखिया का पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • अगर ऑफलाइन राशन कार्ड से नाम हटवाना है तो ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले ओर अगर ऑनलाइन राशन कार्ड से नाम हटाना चाहते है तो Ration Card Name Removal Application Form को भर कर स्केन करना होगा।

Ration Card Se Naam Kaise Hataye

  • दोस्तों सबसे पहले आपको राशन कार्ड से नाम हटवाने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है जो की आपको संबंधित कार्यालय या किसी भी ईमित्र शॉप से मिल जाएगा।
  • अब आपको इस फ़ार्म मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से और अच्छे से भरना होगा।
  • राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए एप्लीकेशन में पूछी गई पूरी जानकारी सही व ध्यानपूर्वक भरे।
  • फॉर्म में आपको राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए कारण पूछा जायेगा तो आपको सही कारण फॉर्म में भरना होगा।
  • फार्म को पूरा भरने के बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत के मुखिया के हस्ताक्षर फॉर्म में करवाने है।
  • आवेदन फॉर्म के साथ ऊपर बताये गए सभी आव्य्श्यक दस्तावेजो की फोटोकॉपी फार्म में लगाये।
  • अब इस फार्म को एक बार अच्छे से चेक कर ले और चेक करने के बाद अपने नजदीकी खाद्य सुरक्षा कार्यालय में जमा करवा देवे। 
  • फार्म को जमा करवाने के कुछ दिनों बाद राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटा दिया जायेगा।

राशन कार्ड में सदस्य का नाम online केसे जोड़े –

  • राशन कार्ड में सदस्य का नाम online जोड़ने के लिए आपको अपने राज्य की खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की official वेबसाईट पर जाना है।
  • वेबसाईट पर जाने के बाद आपको नए सदस्य जोड़े की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही नए सदस्य के नाम जोड़ने के लिए आवेदन फार्म खुल जायेगा।
  • राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने कल लिए मांगी गई पूरी जानकारी आपको सही-सही फॉर्म में भर देनी है।
  • फार्म में मांगे गए सदस्य के सभी दस्तावेजो को फॉर्म में स्केन कर देना है।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका फॉर्म में सत्यापन हो जायेगा।
  • इस प्रकार से नया नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

यह भी पढे –

छोटे बच्चे का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए दस्तावेज

  • बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड 
  • बच्चे के माता पिता का राशन कार्ड 
  • बच्चे का राशन कार्ड 

नई विवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. विवाहिता का विवाह प्रमाण पत्र 
  2. पति या पति के परिवार का राशन कार्ड 
  3. विवाहिता का नाम पीहर के राशन कार्ड से हटवाने का प्रमाण पत्र।

Ration Card Se Name Hataye FAQs –

राशन कार्ड से नाम कैसे कटवाए ?

दोस्तों राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन वितरण केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है ओर आप इस फॉर्म को आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। इस फॉर्म को सही से भरकर नजदीकी राशन वितरण केंद्र मे जमा करवा दे। कुछ ही दिनों मे आपके राशन कार्ड मे से नाम कट जाएगा।

राशन कार्ड मे नाम हटाने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे ?

दोस्तों अगर आप भी अपने राशन कार्ड मे से किसी व्यक्ति का नाम कटवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती ही होगी। यह आवेदन पत्र कैसे लिखे इस लेख मे हमने आपको पूरी जानकारी दी है आप ऊपर इस लेख मे आवेदन पत्र कैसे लिखे आसानी से देख सकते है।

राशन कार्ड मे नया नाम कैसे जोडे ?

राशन कार्ड मे नया नाम जोड़ना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है – Click Here

तो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है हमारी टीम जल्द ही आपको जवाब देगी। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Share Now

Leave a Comment