New Bijli Connection। rajasthan new electricity connection। rajasthan new bijli connection। rajasthan naya bijli connection। new electricity conection 2022। राजस्थान नया बिजली कनेक्शन। नया बिजली कनेक्शन 2022। राजस्थान नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन। नया बिजली कनेक्शन कैसे ले। कृषि क्षेत्र मे बिजली कनेक्शन कैसे ले। बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन। नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।
New Bijli Connection – दोस्तों बिजली वर्तमान समय मे हर घर व व्यक्ति की जरूरत हो गई है ओर जीवन यापन करने के लिए बिजली की हर क्षेत्र मे जरूरत लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय मे घर घर मे बिजली के उपकरण उपलब्ध है जिससे हमारा जीवन यापन बिना कठिनाईयो के गुजारा हो रहा है। लगभग लगभग सभी घरों मे आज के समय मे बिजली का कनेक्शन भी उपलब्ध है। लेकिन दोस्तों नए निर्माण हुए घरों मे बिजली कनेक्शन कैसे ले इसके बारे मे हम आपको इस लेख मे बताने जा रहे है।
क्या है इस आर्टिकल मे
बिजली की आवश्यकता New Bijli Connection
दोस्तों बिजली की आवश्यकता वर्तमान समय मे हर एक क्षेत्र मे है बहुत कार्य बिजली पर ही निर्भर है। घरों मे खेतों मे कारखानों मे बिजली की जरूरत होती है। घरों मे कूलर, पंखा, फ्रिज, मिक्सर मशीन, ट्यूबलाइट, बल्ब, टीवी, मोबाइल, पानी की मोटर आटा चक्की आदि ऐसे छोटे बड़े उपकरण है जो बिना बिजली के उपयोग मे नहीं लिए जा सकते। खेतों मे ट्यूबवेल सिंचाई के विधुत द्वारा संचालित यंत्र व उधोग धंधों मे बड़ी बड़ी मशीने आदि बिजली द्वारा ही संचालित की जा सकती है।
जरूरी दस्तावेज New Bijli Connection
दोस्तों नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी नीचे हम आपको कुछ जरूरी दस्तावेज बता रहे है जिनकी जरूरत आपको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए होगी। नीचे बताए गए दस्तावेजों को आप नया बिजली कनेक्शन लेने से पहले तैयार जरूर कर ले ताकि आपको आगे कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
दोस्तों नया बिजली कनेक्शन लेने की यह जानकारी राजस्थान राज्य की है लगभग सभी राज्यों में बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया यही है लेकिन कुछ राज्यों में अलग दस्तावेज व अलग पात्रता हो सकती है फिलहाल हम आपको राजस्थान राज्य में नये बिजली कनेक्शन की जानकारी दे रहे है।
दोस्तों बिजली कनेक्शन लेने के लिए फॉर्म को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – click here
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहा क्लिक करे – click here
आवेदन कैसे करे New Bijli Connection
दोस्तों आप नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए दो प्रकार से आवेदन कर सकते है आप online व offline दोनों माध्यम से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।
Online माध्यम से बिजली कनेक्शन आवेदन
दोस्तों आपको बता दे भारत के लगभग सभी राज्यों में बिजली कनेक्सन के लिए आवेदन की प्रक्रिया online हो चुकी है| आप अपने घर या खेत में न्य बिजली कनेक्सन लेना चाहते है तो आपको इस प्रकार से online आवेदन करना होगा –
- दोस्तों online आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Apply Online For New Connection पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद सामने एक फॉर्म खुल जाएगा तो इसे आप अच्छे से भरकर पूछी गई जानकारी को भर देवे।
- आप किस क्षेत्र मे बिजली का कनेक्शन लेना चाहते है व किस प्रकार का बिजली कनेक्शन लेना चाहते है यह भी आपको चयन कर लेना है।
- इसके बाद आपको फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक करना है ओर सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
New Bijli Connection Offline Apply –
दोस्तों नया बिजली कनेक्शन लेने का दूसरा माध्यम ऑफलाइन माध्यम है जिससे आप नया निजली कनेक्शन ले सकते है नीचे हम आपको ऑफलाइन माध्यम से नया बिजली कनेक्शन लेने का तरीका बता रहे है इसे ध्यानपूर्वक पढ़िएगा।
- दोस्तों ऑफलाइन माध्यम से नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको आपके नजदीकी विधुत विभाग कार्यालय मे जाना होगा।
- कार्यालय मे जाकर नए बिजली कनेक्सन का फॉर्म प्राप्त करे।
- फॉर्म को अच्छे से पूछी गई जानकारी के साथ भर देवे ओर अपने हस्ताक्षर करके मांगे गए दस्तावेजों की फ़ोटोकॉपी जोड़कर फॉर्म फॉर्म मे आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटू लगा दे।
- इसके बाद फॉर्म को विधुत विभाग मे आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करवा देना है।
- फॉर्म के जमा होने के कुछ दिनों बाद आपके नया बिजली मिटर के साथ एक नया बिजली कनेक्शन जारी हो जाएगा।
यह भी पढे –
ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखे
बिजली कनेक्शन के फायदे –
दोस्तों आधुनिकता के इस दौर मे बिजली की महत्वता से आप सभी परिचित ही होंगे| बिजली से आप घरों मे रोशनी तथा जरूरी काम के लिए विधुत संचालित उपकरणों का प्रयोग करके समय की बचत कर सकते है तथा बिजली के अभाव मे होने वाली परेशानियों से बच सकते है खेतों मे बिजली कनेक्सन होने पर आप सिंचाई मे आधुनिक तौर तरीकों की प्रणाली अपनाकर समय की बचत तथा खेती मे अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है।
New Bijli Connection FAQs –
दोस्तों नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए अगर आपके पास जरूरी दस्तावेज नहीं है तो आप नए बिजली कनेक्शन ले लिए आवेदन नहीं कर सकते बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए आप नीचे देख सकते है।
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड मूल
3. निवास प्रमाण पत्र
4. वोटर आईडी कार्ड
100 रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है। बीपीएल परिवार के आवेदक 10 रुपये का भुगतान कर 1 से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है। इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओ के दफ्तरों मे परेशान नहीं होना पड़ेगा। पैसे ओर समय की बचत होगी।
दोस्तों उपयोग के आधार पर बिजली कनेक्शन 3 प्रकार के होते है –
1. Domestic Connection ( घरेलू )
2. Commercial Connection ( व्यवसायिक )
3. Industrial Connection ( ओधोंगिक )
दोस्तों बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया मे लगभग 7 दिनों का समय लग जाता है कभी – कभी 2 हफ्ते तक का भी समय लग जाता है। परंतु आजकल ऑनलाइन सुविधा होने से 7 दिन के अंतर्गत नया बिजली कनेक्शन हो जाता है।
दोस्तों अगर आप भी अगर नया बिजली का कनेक्शन लेना चाहते है ओर आपके मन मे सवाल है की नया बिजली कनेक्शन कैसे ले तो इस लेख मे ऊपर हमने आपको नया बिजली कनेक्शन कैसे ले की पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप भी नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।
दोस्तों राजस्थान मे नया बिजली कनेक्शन New Bijli Connection लेने की यह सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको देने की कोशिश की है आपको यह जानकारी पसंद आई ह तो इसे अपने मित्रों के पास शेयर जरूर कीजिए। कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।