पोली हाउस कैसे तैयार करे | Polihouse Subsidy

किसान भाइयो कृषि क्षेत्र में लगातार नई नई तकनीक से फसलो का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन किया जा रहा है कम लागत में। कृषि को बढ़ावा देने के लिए तथा किसानो की आय को दोगुना करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसानो की आय दोगुनी करने तथा कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार किसानो को सब्सिडी प्रदान कर रही है साथ ही अनेक किसान योजनाये भी शुरू कर रही है।

Polihouse Subsidy 2021

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे पोली हाउस कैसे तेयार करे और पोली हाउस के लिए सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करे इसकी पूरी जानकारी हिंदी में आपको इस लेख में प्रदान की जा रही है आप इसे पूरा जरुर पढियेगा।

पोली हाउस किसे कहते है Polihouse Subsidy

किसान भाइयो पोली हाउस का निर्माण बांस या फिर लोहे के पाइप के साथ ही पोलीथिन के द्वारा रक्षात्मक रूप से घरो के बड़े भवन के रूप किया जाता है इसमें हर मौसम की फसलो को उगाया जा सकता है फसल को आवश्यकता अनुसार तापमान प्रदान किया जा सकता है। विभिन्न फसलो को उनके लिए उपयुक्त तापमान पोली हाउस में प्रदान किया जा सकता है। साथ ही बेमोसमी वर्षा से भी फसलो को खराब होने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा फसलो में होने वाले विभिन्न रोगों से भी पोली हाउस द्वारा बचा जा सकता है।

पोली हाउस केसे तैयार किया जाता है –

पोली हाउस को दो तरीको से तैयार किया जाता है पहला तरीका लौहे से और दूसरा तरीका बांस से 

लौहे द्वारा पोली हाउस का निर्माण –

किसान भाइयो लौहे द्वारा बनाये गए पोली हाउस में बांस द्वारा बनाये गए पोली हाउस की तुलना में अधिक खर्चा आता है। इस पोली हाउस में लोहे का ढांचा तेयार किया जाता है जिसमे लौहे के पाइपो का इस्तेमाल किया जाता है। इस पोली हाउस में खर्चा इसलिए भी अधिक लगता है क्युकी इसमें उपकरणों का काफी इस्तेमाल होता है और कत्रिम रूप से उपकरणों की सहायता से इस पोली हाउस को तैयार किया जाता है। इस पोली हाउस में लागत भले ही अधिक हो पर इसकी उम्र बांस के पोली हाउस से कई वर्ष ज्यादा है।

बांस द्वारा पोली हाउस का निर्माण –

किसान भाइयो बांस द्वारा निर्मित पोली हाउस में लागत काफी कम है क्युकी यह पूरी तरह प्राकृतिक रूप से बांस का बना हुआ होता है और इसमें बहुत ही कम उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है बांस द्वारा निर्मित पोली हाउस को नेचुरल वेंटिलेटर के नाम से भी जाना जाता है। क्युकी इस पोली हाउस का तापमान बिना किसी कत्रिम उपकरण के होता है बिलकुल प्राकृतिक तापमान होता है। बांस द्वारा निर्मित पोली हाउस की उम्र लौह द्वारा निर्मित पोली हाउस से काफी कम होती है। पोली हाउस को दो तरीको से तैयार किया जाता है पहला तरीका लौहे से और दूसरा तरीका बांस से 

लौहे द्वारा पोली हाउस का निर्माण –

किसान भाइयो लौहे द्वारा बनाये गए पोली हाउस में बांस द्वारा बनाये गए पोली हाउस की तुलना में अधिक खर्चा आता है। इस पोली हाउस में लोहे का ढांचा तेयार किया जाता है जिसमे लौहे के पाइपो का इस्तेमाल किया जाता है। इस पोली हाउस में खर्चा इसलिए भी अधिक लगता है क्युकी इसमें उपकरणों का काफी इस्तेमाल होता है और कत्रिम रूप से उपकरणों की सहायता से इस पोली हाउस को तैयार किया जाता है। इस पोली हाउस में लागत भले ही अधिक हो पर इसकी उम्र बांस के पोली हाउस से कई वर्ष ज्यादा है।

बांस द्वारा पोली हाउस का निर्माण –

किसान भाइयो बांस द्वारा निर्मित पोली हाउस में लागत काफी कम है क्युकी यह पूरी तरह प्राकृतिक रूप से बांस का बना हुआ होता है और इसमें बहुत ही कम उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है बांस द्वारा निर्मित पोली हाउस को नेचुरल वेंटिलेटर के नाम से भी जाना जाता है। क्युकी इस पोली हाउस का तापमान बिना किसी कत्रिम उपकरण के होता है बिलकुल प्राकृतिक तापमान होता है। बांस द्वारा निर्मित पोली हाउस की उम्र लौह द्वारा निर्मित पोली हाउस से काफी कम होती है।

पोली हाउस तैयार कैसे करे –

किसान भाइयो पोली हाउस को आप आसानी से तैयार कर सकते है अगर आप लौहे द्वारा पोली हाउस का निर्माण करना चाहते है तो आपको एक कुशल कारीगर की जरुरत होगी और आजकल कई निजी कम्पनिया भी पोली हाउस का निर्माण करती है तो आप कम्पनियों से संपर्क करके भी पोली हाउस का निर्माण करवा सकते है साथ ही आप अपनी आय के अनुसार पोली हाउस का निर्माण करवाना चाहते है यानी की आप बांस द्वारा पोली हाउस का निर्माण करना चाहते है तो आप स्वयं भी बांस द्वारा पोली हाउस का निर्माण कर सकते है।

पोली हाउस के निर्माण के लिए कितने एकड़ जमींन की आवश्यकता होती है

  • पोली हाउस के निर्माण के लिए आपको कम से कम 1 एकड़ जमींन की आवश्यकता होगी।
  • 1 बीघा जमींन में पोली हाउस के निर्माण के लिए कम से कम 10 से 11 लाख रूपये की लागत लगती है।
  • किसान भाइयो 1 स्क्वायर जमींन में पोली हाउस के निर्माण के लिए लगभग 1034 रूपये की लागत लगती है।
  • 1 एकड़ जमीन पोली हाउस के निर्माण के लिए सरकारी रेट 844 रूपये है।

सब्सिडी के लिए आवेदन Polihouse Subsidy

किसान भाइयो पोली हाउस के निर्माण के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में किसानो को सहायता प्रदान कर रही है। किसान को अपने खेत में पोली हाउस का निर्माण करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।

कई सरकारी और प्राइवेट कम्पनिया भी पोली हाउस के निर्माण के लिए लोन प्रदान करती है किसान को पोली हाउस के लिए 25% लागत लगानी पडती है और 75% लोन कंपनिया प्रदान करती है। 50% सब्सिडी मिलने पर किसान को लोंन की 25 % राशी का ही भुगतान करना पड़ता है।

पोली हाउस मे खीरे की खेती

पोली हाउस का निर्माण करते समय किन-किन बातो का ध्यान रखे

  • किसान भाइयो अगर आप पोली हाउस का निर्माण कर रहे है तो आप पोली हाउस में दो दरवाजे 90 डिग्री के कोण पर अवश्य रखे।
  • पोली हाउस के निर्माण के लिए अच्छी क्वालिटी की पोलीथिन का ही चयन करे तथा पोलीथिन सफेद होनी चाहिए।
  • किसान भाइयो पोली हाउस का निर्माण करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की जिस स्थान पर आप पोली हाउस का निर्माण करने जा रहे है वहा पर जलभराव न हो यानी ऊँचे स्थान पर ही पोली हाउस का निर्माण करे ताकि वर्षा जल का भराव ना हो।
  • पोली हाउस में उपयोग में आने वाले उपकरण अच्छी क्वालिटी के हो ताकि बार बार उपकरण खराब होने की समस्या उत्पन्न ना हो।
  • किसान भाइयो पोली हाउस के अंदर व बाहर चारो तरफ साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे।
  • पोली हाउस की पोलीथिन को 3 से 4 वर्ष के अंतराल में जरुर बदले।

Poli House में खेती कैसे की जाती है

किसान भाइयो पोली हाउस में खेती करना बहुत ही आसान काम है। पोली हाउस में बेड बनाकर खेती की जाती है मिटटी की जुताई के लिए बाजारों में विभिन्न उपकरण उपलब्ध है जिनकी सहायता से मिटटी की जुताई की जा सके बेड पर बीज को जिग-जेग तरीके द्वारा लगाये। पोली हाउस में फसल की सिंचाई ड्रिप इनोवेशन विधि द्वारा ही करनी चाहिए।

पोली हाउस में किन किन फसलो को उगाये

किसान भाइयो पोली हाउस के निर्माण में इतना खर्चा करके आपको पोली हाउस में उन सभी सब्जियों की फसलो को उगाना चाहिए जिनका आपको बाजार में अच्छा दाम मिल सके। साथ ही उन फसलो की खेती करे जो कम समय और कम लागत में अच्छी पैदावार दे सके जिससे दूसरी फसल को समय पर उगाया जा सके। इन फसलो के लिए आपको उच्च क्वालिटी के बीजो का ही चयन करना चाहिए।

पोली हाउस में आपको टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा ककड़ी, मिर्च, अंगूर, आदि को प्राथमिकता देनी चाहिए

पोली हाउस में खेती करने से लाभ Polihouse Subsidy

  • किसान भाइयो पोली हाउस में खेती करने पर कम समय व कम लागत में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है।
  • पोली हाउस में खेती करने पर आप रोगों से मुक्त फसल उगा सकते है।
  • पोली हाउस में खेती के लिए आप किसी भी फसल का चयन कर सकते है।
  • किसी भी मौसम में किसी भी फसल का उत्पादन आप पोली हाउस में खेती करके प्राप्त कर सकते है।
  • जिन किसान भाइयो के पास कम जमीन है तो उनके लिए पोली हाउस द्वारा खेती करना बहुत ही फायदेमंद है।

तो किसान भाइयो यह थी पोली हाउस कैसे तैयार करे ओर कैसे Polihouse Subsidy के लिए आवेदन कैसे करे की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में। जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने साथियों के साथ शेयर जरूर कीजिये। आपका कोई भी सवाल हो तो हमें कमेन्ट करके बताये हमारी टीम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देगी। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

पोली हाउस कैसे तैयार करे से संबंधित सवाल / जवाब ( FAQs ) –

पोली हाउस बनाने मे कितना खर्चा आता है ?

पोली हाउस बनाने मे एक हजार वर्ग मीटर क्षेत्र मे पोली हाउस के निर्माण मे लगभग 10 से 12 लाख रुपये की लागत आती है। हालांकि इसके लिए नाबार्ड बैंक की तरफ से लोन भी दिया जाता है। हालांकि छोटे ओर मध्यम वर्गीय किसान 500 वर्ग मीटर तक का भी पोली हाउस बना सकते है ओर इसके लिए भी वह बैंक से लोन ले सकते है।

पोली हाउस का आवेदन कैसे करे ?

पोली हाउस, ग्रीन हाउस ओर प्लास्टिक मिल्चिंग पर सब्सिडी पाने के लिए मध्यप्रदेश र के उद्यानिकी एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने ऑनलाइन आवेदन भी मांगे है। इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप आवेदन कर सकते है।

पोली हाउस कितने प्रकार के होते है ?

ढांचे की बनावट के आधार पर पोली हाउस कई प्रकार के होते है जैसे – गुंबदकार, गुफ़ानुमा, रूपांतरित गुफानुमा, झोपड़ीनुमा आदि। पहाड़ों पर रूपांतरित गुफानुमा या झोपड़ीनुमा डिजायन अधिक उपयोगी होते है।

पोली हाउस मे क्या बनता है ?

पोली हाउस का उपयोग बे-मौसम फल ओर सब्जियों को उगाने के लिए किया जाता है। कम क्षेत्र मे अधिक उत्पादन के लिए ये दोनों तकनीक बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है। पोली हाउस मे उसके अंदर का वातावरण को फसलों के अनुकूल मौसम मे विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन किया जाता है।

Share Now

1 thought on “पोली हाउस कैसे तैयार करे | Polihouse Subsidy”

Leave a Comment