गाड़ी दूसरे के नाम कैसे करे | Online RC Transfer Kaise Kre

आप अपनी गाड़ी को बेच रहे है तो उसको बेचने के साथ साथ ही Ownership Transfer करना भी बहुत जरूरी है। आप ऐसा नहीं करते है तो अगर वो गाड़ी किसी जुर्म मे फंस जाती है या उसका कोई चालान कट जाता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी आप पर ही आती है। क्योंकि गाड़ी कोई भी चलाए अगर आपने उस गाड़ी की Ownership Transfer नहीं की है तो उस गाड़ी की ऑनलाइन डिटेल्स निकालने पर आपका ही डाटा सामने आएगा ओर पूरी कार्यवाही आप पर ही की जाएगी। इसलिए गाड़ी को सेल करने के साथ साथ आप जिसको गाड़ी सेल कर रहे है उसके साथ उस गाड़ी की Ownership को ट्रांसफर जरूर करे।

Online RC Transfer

आज के इस लेख मे हम आपको Vehicle Ownership Transfer ( Online RC Transfer ) करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है। जिससे आप भी अपनी गाड़ी की Ownership को आप जिसे गाड़ी सेल कर रहे है उसे ट्रांसफर कर सके। Vehicle Ownership Transfer करने का पूरा प्रोसेस आपको इस लेख मे स्टेप बाई स्टेप देखने को मिल जाएगा। कृपया हमारे साथ इस लेख मे अंत तक बने रहे ताकि आपको सम्पूर्ण ओर सही जानकारी मिल सके।

Bike RC Transfer Highlights –

आर्टिकल का नाम गाड़ी दूसरे के नाम कैसे करे ?
उद्देश्य बाइक आरसी ट्रांसफर कैसे करे ?
लाभार्थी समस्त भारतीय नागरिक
प्रोसेस ऑनलाइन व ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाईट Click Here
भाषा हिन्दी
Form 29 Form 30 PDF Download

गाड़ी की आरसी ट्रांसफर करना क्यों है जरूरी –

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग है जो अपनी पुरानी गाड़ी को बिना RC Transfer किए ही बेच देते है क्योंकि उन्हे RC Transfer क्यों करवानी चाहिए इसकी जानकारी नहीं है या फिर वह जान-बूझकर ऐसी लापरवाही कर देते है। लेकिन यह लापरवाही ऐसे लोगों पर कई बार भारी पड जाती है। जिन लोगों को लगता है RC Transfer करना जरूरी नहीं है उनके लिए एक उदाहरण देते है –

उदाहरण के लिए – अगर आप अपनी गाड़ी को किसी को बेचते है ओर उस गाड़ी का किसी से एक्सीडेंट हो जाता है तो उस एक्सीडेंट की पूरी जिम्मेदारी आप पर आएगी। क्योंकि उस गाड़ी की आरसी के मालिक आप हो इसलिए। या आप जिस गाड़ी को बेचते है ओर उस गाड़ी का चालान कट जाता है तो जिसको आपने गाड़ी बेची है ओर वह गाड़ी का चालान नहीं भरता है तो वह चालान फिर आपको भरना पड़ेगा। इसलिए गाड़ी को सेल करने के साथ साथ जिसे गाड़ी को सेल कर रहे है उसके नाम गाड़ी की आरसी ट्रांसफर जरूर करे।

इसे भी जरूर पढे :- एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे ?

RC Transfer Required Documents

दोस्तों अगर आप अपनी गाड़ी किसी को सेल कर रहे है तो उसकी RC भी अगले व्यक्ति के नाम ट्रांसफर जरूर करे। आरसी ट्रांसफर करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जरूरी दस्तावेजों की सूची आप नीचे देख सकते है इन दस्तावेजों के माध्यम से आप गाड़ी की आरसी ट्रांसफर कर सकते है –

  • Form 29
  • Form 30
  • RC ( जो गाड़ी आप सेल कर रहे है उसकी आरसी यानि Registration Certificate )
  • इंश्योरेंस Policy
  • प्रदूषण प्रमाण पत्र ( Pollution Certificate )
  • पेन कार्ड
  • क्रेता ओर विक्रेता दोनों के पास अगर पेन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 60 भरना होगा।
  • गाड़ी खरीदने वाले के पास जन्म प्रमाण पत्र ( मार्कशीट, पेन कार्ड, आधार कार्ड )
  • Aadhaar Card
  • गाड़ी खरीदने वाले की रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटोज़
  • गाड़ी के चेसिस नंबर, इंजन नंबर,
  • कर निकासी प्रमाण पत्र
  • NOC आदि दस्तावेजों की आपको RC Transfer करने के लिए आवश्यकता होगी।

व्हीकल ऑनरशिप ट्रांसफर कैसे करे ( Vehicle Ownership Transfer ) –

दोस्तों अगर आप अपनी गाड़ी बेच रहे है ओर उसकी आरसी ट्रांसफर कर रहे है तो आपको बता दे की आप दो आसान तरीकों से अपनी गाड़ी की आरसी दूसरे के नाम ट्रांसफर कर सकते है। Vehicle Ownership Transfer Kaise Karen इसके दोनों तरीके हम आपको विस्तार से बताएंगे। आइए जानते है कौनसे दो तरीके है जिनसे आप अपनी गाड़ी की आरसी दूसरे के नाम ट्रांसफर कर सकते है।

  • Offline Vehicle Registration Transfer करना।
  • Online Vehicle Registration Transfer करना।

आरटीओ ( RTO ) Office जाकर Vehicle Registration Transfer

अगर दोस्तों आप खुद अपने क्षेत्र के आरटीओ ( RTO Office ) मे जाकर अपनी गाड़ी की आरसी को ट्रांसफर करवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको FORM 29 ओर FORM 30 को भरकर तैयार करना होगा। ओर जैसा की हमने आपको ऊपर RC Transfer मे लगने वाले दस्तावेज बताए है वह सभी दस्तावेज आपको अपने RTO Office मे जाना होगा। वहाँ पर बताई गई सभी प्रोसेस को पूरा करना होगा। इसके साथ ही RTO Office मे बताई गई RC Transfer Fees का भुगतान करे। इसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस द्वारा बताई गई दिनांक को आपको वापस ऑफिस आना है ओर इसके बाद अपनी आरसी का स्टैटस चेक करना है।

Online Vehicle Registration Transfer कैसे करे –

दोस्तों जैसा की आप सभी को मालूम ही होगा की वाहन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किसी दूसरे के नाम ट्रांसफर करना एक बहुत अच्छा ओर स्मार्ट तरीका है। दोस्तों अगर आप भी अपनी गाड़ी किसी को बेच रहे है तो उसकी आरसी को आप ऑनलाइन उसके नाम ट्रांसफर करना चाहते है तो इसमे आपको पैसों को समय दोनों की बचत होगी। नीचे हम आपको गाड़ी की आरसी दूसरे के नाम ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करे इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बता रहे है आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट का लिंक – Click Here
  • इसके बाद दोस्तों आपके सामने आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन हो जाएगा जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Online RC Transfer
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद दोस्तों आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ आना है यहाँ पर आपको Vehicle Registration More का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • Vehicle Registration More के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको Select State Name पर क्लिक करके अपना राज्य ( State ) चुनना है –
Online RC Transfer
  • Select State Name पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर डालने है ओर इसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों फिर से नया इंटरफ़ेस ओपन होगा इसमे आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद RC Related Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद Apply For Transfer Ownership इस पर आपको क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • Apply For Transfer Ownership ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों फिर से नया इंटरफ़ेस ओपन होगा इसमे आपको अपनी गाड़ी के Registration Number देखने को मिलेंगे आपको Chassis Number के लास्ट के 5 अंक डालने है इसके बाद VERIFY DETAILS के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • VERIFY DETAILS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपकी गाड़ी की आरसी के साथ जो मोबाईल नंबर रजिस्टर है उसपर एक ओटीपी आएगा आपको आपको Generate OTP पर क्लिक करना है ओटीपी भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने नया पेज ओपन होगा आपको यहाँ पर Transfer Of Ownership पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म मे दोस्तों आपको एक कारण चुनना है की आप गाड़ी को क्यों बेचना चाहते है ओर तो इसके आपको SALE के ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके नीचे आपको गाड़ी के अमाउंट को भरना है की आप अपनी गाड़ी को कितने रुपये मे बेच रहे है।
  • दूसरी तरफ दोस्तों आप जिसे गाड़ी बेच रहे है उसका नाम भरना है इसके बाद पिता या पति का नाम डालेंगे ओर जिस दिन आप RC Transfer कर रहे है उस दिन की दिनांक डालेंगे।
  • इसके बाद दोस्तों आप जिसे गाड़ी बेच रहे है उसके मोबाईल नंबर डालने है ओर Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Online RC Transfer
  • इसके बाद आपको OTP डालना है इसके बाद आपने जिसे गाड़ी बेची है उसका पूरा Address आपको फिल करना है।
  • नीचे आपको Save & Draft के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक Application Number Generate हो जाएगा आपको इसे कॉपी करके OK के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको RC Transfer करने के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए आपको Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन इससे पहले आपको सभी Details सही से कर लेनी है। क्योंकि आप Submit पर क्लिक करने के बाद इसमे कोई भी करेक्शन नहीं कर सकते।
  • सभी डिटेल्स सही से चेक करने के बाद दोस्तों आपको Terms को Accept करना है ओर Confirm Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद पेमेंट मोड सलेक्ट करना है Terms को Accept करना है ओर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • दोस्तों आप पेमेंट Internet Banking, Debit Card, Credit Card से कर सकते है।
  • आपको अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन सलेक्ट करके पेमेंट का भुगतान कर देना है।
  • भुगतान सफलतापूर्वक होने पर दोस्तों आपको पेमेंट की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।

आरसी ट्रांसफर हेतु दस्तावेज अपलोड कैसे करे –

  • दोस्तों आरसी ट्रांसफर के लिए पेमेंट का भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद आपको कुछ फॉर्म को प्रिन्ट करना है।
  • जैसे की Print CMV Form_29, Print CMV Form_30, Print CMV Form_35, Print Receipt यह सभी ऑप्शन आपको पेमेंट का भुगतान करने के बाद देखने को मिल जाएंगे।
Online RC Transfer
  • आपको इन सभी के प्रिन्टआउट ले लेना है। अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप इनकी PDF Download कर ले ओर अपने किसी नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र से या फिर कंप्यूटर की दुकान से इनका प्रिंटऑउट निकलवा ले।
  • इन तीनों फॉर्म का आपको प्रिंटऑउन्ट निकालना है। इसके बाद इन तीनों फॉर्म पर गाड़ी बेचने वाले ओर खरीदने वाले के हस्ताक्षर करे।
  • इसके बाद आपको Receipt को भी प्रिन्ट करना है –
Online RC Transfer
  • अब दोस्तों आपको दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के लिए आपको Upload Documents के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Online RC Transfer
  • Upload Document के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमे आपको Document Upload करने के सभी ऑप्शनस देखने को मिल जाएंगे।
  • आपको यहाँ पर अपने ओर जिसे आप गाड़ी बेच रहे है उसके दोनों के सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देना है इसके बाद Proceed Further के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Online RC Transfer
  • Proceed Further के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने वापस वही पेज आ जाएगा जहां से आपके Upload Document का ऑप्शन सलेक्ट किया था।
  • अब आपको Final Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • Final Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी।
  • सब दोस्तों आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी अपने RTO Office जाने के लिए। इसके लिए आपको Home पर क्लिक करना है।

RTO Appointment Online Book कैसे करे –

RTO Appointent Online Book करने के लिए दोस्तों आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर जाना है।
  • इसके बाद आपको Home Page पर Appointment के ऑप्शन पर जाना है इसके बाद Book Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • इसके बाद आपके सामने Book Appointment Form आएगा इसमे आपको अपना Application Number डालना है ओर Get User Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • Get User Details के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Appointment Panel ओपन होगा इसमे आपको Appointment की दिनांक चुननी है। इसके बाद Show Slot Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • इसके बाद दोस्तों आपको अगर आपने गाड़ी फाइनेंस पर ली है तो आपको HP Terminate के आगे Action के ऑप्शन मे टिक करना है।
  • अगर आपने गाड़ी फाइनेंस पर नहीं ली है तो Transfer of Ownership के सामने Action के ऑप्शन मे टिक करना है ओ Book User Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है –
Online RC Transfer
  • Book User Details के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी ओर आपको Appointment ID मिल जाएगी। इसको आपको कॉपी कर लेना है ओर Ok कर देना है –
Online RC Transfer
  • इसके बाद आपके सामने एक रिसिप्ट जनरेट हो जाएगी इसको आपको प्रिंट कर लेना है। इस रिसिप्ट के साथ आपको सभी जरूरी दस्तावेज सलंग्न कर लेने है और जिस दिन की आपने अपॉइंटमेंट बुक की है उसी दिन आपको इस रिसिप्ट और जरूरी दस्तावेजो के साथ अपने आरटीओ ऑफिस ( RTO Office ) जाना है –
Online RC Transfer
  • इसके बाद RTO सभी दस्तावेजों को वेरीफ़ाई करेगा ओर 15 दिन के अंतर्गत RC Transfer हो जाएगी। ओर जिसके नाम पर आपने Ownership Transfer की है उसी के नाम एक नई आरसी उसके एड्रैस पर बाइपोस्ट सेंड कर दी जाएगी। इस रिसिप्ट के साथ आपको सभी दस्तावेज अटेच करने जरूरी है जैसे की आप निचे दी गई फोटो में देख सकते है –
Online RC Transfer
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप Online Vehicle Ownership Transfer कर सकते है।

गाड़ी दूसरे के नाम करवाने मे कितना खर्चा आता है ?

गाड़ी दूसरे के नाम करने के लिए दोस्तों दो पहिया ( Two Wheeler ) ओर चार पहिया ( Four Wheeler ) दोनों की फीस अलग अलग है। दोस्तों यह फीस अलग अलग राज्यो मे अलग हो सकती है इसके साथ ही आप किसी एजेंट के द्वारा गाड़ी की आरसी ट्रांसफर करवाते है तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा फीस भी देनी पड सकती है। नीचे दी गई सारणी मे आप RC Transfer Fees देख सकते है –

No. Vahan Transfer Fees Service Fees
1. दो पहिया 30 200
2. LML 100 200
3. Tractor/Other 100 200

Online RC Transfer FAQs –

गाड़ी की आरसी ट्रांसफर करने मे कितने रुपये का खर्चा आता है ?

दोस्तों अगर आप किसी अन्य राज्य से गाड़ी खरीदते है या बेचते है तो उसकी आरसी ट्रांसफर करने मे लगभग 3500 रुपये का खर्चा आता है इससे पहले यह चार्ज 520 रूपये था। इसके अलावा अगर आप किसी एजेंट के द्वारा गाड़ी की आरसी ट्रांसफर करवाते है तो आपको लगभग 2500 रुपये के आस-पास खर्चा आ जाता है। अगर आप RTO Office जाकर RC Transfer करते है तो आपको बहुत कम खर्चा आएगा। ओर ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने मे आप 150 रुपये का खर्चा आता है।

आरसी ट्रांसफर कितने दिन मे होती है ?

दोस्तों अगर आप आरसी ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन माध्यम चुनते है यानि आप ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करते है तो इसके लिए आपको लगभग 15 दिन का समय लगता है। अगर आप ऑफलाइन माध्यम से आरसी ट्रांसफर करते है तो 30 दिन के अंतर्गत आपकी आरसी ट्रांसफर कर दी जाती है।

RTO Charge ( आरटीओ चार्ज ) क्या है ?

नए वाहन की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 600 रुपये होती है। अलग अलग राज्यों मे यह फीस भिन्न हो सकती है। अगर आप 15 साल पुरानी कार की आरसी को रिन्यु करवाते है तो इसकी फीस 5000 रुपये है।

पुरानी बाइक अपने नाम कैसे करे ?

पुरानी बाइक अपने नाम करने के लिए दोस्तों आपको आप जिससे पुरानी बाइक खरीदते है उससे बाइक की RC अपने नाम ट्रांसफर करवाए। आरसी आपके नाम होने पर बाइक आपके नाम हो जाएगी। आरसी ट्रांसफर कैसे करते है इस लेख मे इसकी पूरी जानकारी दी गई है।

बाइक का नाम ट्रांसफर कैसे करे ?

बाइक का नाम अपने नाम ट्रांसफ़र करने के लिए आपको बाइक की आरसी अपने नाम ट्रांसफर करवानी होगी इसके बाद बाइक आपके नाम हो जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढे।

गाड़ी दूसरे के नाम कैसे करे ?

गाड़ी दूसरे के नाम करने के लिए आपको उस गाड़ी की आरसी को अगले व्यक्ति के पास ट्रांसफर करना होगा। इस लेख म हमने आपको Online RC Transfer करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों आज के इस लेख मे हमने आपको Vehicle Ownership Transfer Online ( Online RC Transfer ) करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment