मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे | MP Bhu Naksha Online Cheak

MP Bhu Naksha – मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक वेब पोर्टल तैयार किया है इस पोर्टल पर जाकर मध्यप्रदेश के निवासी भू नक्शा ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है। आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है। पूरी जानकारी आपको सविस्तार से इस लेख मे मिलेगी इसलिए लेख को पूरा अंत तक जरूर पढे।

 MP Bhu Naksha

मध्यप्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक अपने खेत, प्लॉट, मकान आदि का नक्शा अब घर बेठे ऑनलाइन चेक कर सकता है। मध्यप्रदेश के नागरिक www.landrecords.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर आसानी से MP Bhu Naksha, खसरा खतोनि या भू – लेख की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसलिए इस लेख को अंत तक पढे ताकि मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आप भी जान सके।

दोस्तों किसी भी नागरिक के लिए उसके खेत, जमीन या प्लॉट का भू नक्शा बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है। क्योंकि राजस्व संबंधित कार्यों मे बहुत जरूरी होते है। पहले इस डॉक्युमेंट्स को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब आप घर बेठे सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी अपनी जमीन का खसरा नंबर जानना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी सरकारी या निजी दफ्तर मे जाने की आवश्यकता नहीं है यह काम आप स्वयं बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कर सकते है।

अपनी जमीन, प्लॉट या खेत का भू लेख विवरण खसरा, B1 खसरा खतोनि नाम अनुसार निकालना बहुत ही आसान है। भूमि/जमीन का सारा ब्योरा प्राप्त करने के लिए आपको मध्यप्रदेश के Bhulekh MP के OFFICIAL PORTAL पर जाना होगा। मध्यप्रदेश सरकर ने अपने भू अभिलेख पोर्टल पर भू नक्शा की जानकारी देखने ओर डाउनलोड करने की सुविधा भी प्रदान की है। Bhu Naksha, खसरा खतोनि से आप अपनी भूमि की जमीन पर मालिकाना हक जमा सकते है।

MP Bhu Naksha Online Cheak कैसे करे ओर डाउनलोड करे की जानकारी बताने से पहले हम आपको मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए सभी जिलों की सूची बता रहे है। सूची मे दिए गए आप उन सभी जिलों का Bhu Naksha Cheak ओर डाउनलोड भी कर सकते है।

मध्यप्रदेश भू नक्शा चेक करने व डाउनलोड हेतु सभी जिलों की सूची –

खरगोन आगरा मालवा
मण्डला अलीराजपुर
मंदसोर अनुपपुर
मुरेना अशोकनगर
नरसिंहपुर बालाघाट
नीमच बड़वानी
निवाडी बेतुल
पन्ना भिंड
रायसेन भोपाल
राजगढ़ बुरहानपुर
रतलाम छतरपुर
रीवा छिंदवाड़ा
सागर दमोह
सतना दतिया
सीहोर देवास
सिवनी धार
शहडोल डिंडोरी
शाजापुर गुना
श्योपुर ग्वालियर
शिवपुरी हरदा
सीधी होशंगाबाद
सिंघरोली इंदौर
टीकमगढ़ जबलपुर
उज्जैन झाबुआ
उमरिया कटनी
विदिशा खंडवा

एमपी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे व डाउनलोड कैसे करे

MP Bhu Naksha Online चेक करने या डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले जमीन का खसरा नंबर पता होना जरूरी है तभी आप ऑनलाइन खसरा नंबर से नक्शा खोज पाएंगे। तो आइए जानते है की किस प्रकार से मध्यप्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करते है। अब हम आपको मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने व डाउनलोड करने के कुछ स्टेप्स बता रहे है जिन्हे आप फॉलो करके मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है ओर डाउनलोड भी कर सकते है –

  • MP Bhu Naksha Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाईल फोन मे गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको MP Bhu Lekh Official Website www.landrecords.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन होगा इस पेज मे आपको ऊपर की तरफ बिल्कुल बीच मे नक्शा / ( अक्ष ) के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फोटू मे देख सकते है।
 MP Bhu Naksha
  • नक्शा ( अक्स ) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेक मे आपको अपना जिला, तहसील, ओर गाँव का चयन करना है। पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे ओर आगे बढ़े।
 MP Bhu Naksha
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपके गाँव का नक्शा आपके सामने ओपन हो जाएगा। अब अपने खेत, मकान, प्लॉट का नक्शा चेक करने के लिए आपको वेबसाईट पर खसरा का विवरण ऑप्शन के नीचे दिए गया बॉक्स मे खसरा संख्या या फिर गट नंबर डाल देना है। इसके बाद जमा करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
 MP Bhu Naksha
  • इसके बाद दोस्तों आपकी स्क्रीन पर आपकी जमीन का पूरा क्षेत्रफल ओर उसका मालिकाना हक किसके पास है की पूरी जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी। जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
 MP Bhu Naksha

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन का भू नक्शा चेक कर सकते है। इसके अलावा दोस्तों अब बात कर लेते है इस नक्शे को डाउनलोड करने का आसान तरीका –

मध्यप्रदेश भू- नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

दोस्तों अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है ओर किसी भी सरकारी काम के लिए आपको अपनी जमीन के नक्शे की आवश्यकता होती है तो आप अपनी जमीन का नक्शा मध्यप्रदेश भू-लेख के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते है।

अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको पोर्टल पर जाकर अपने क्षेत्र की डिटेल जैसे की जिला, तहसील, गाँव आदि की जानकारी भरने के बाद खसरा संख्या को डालने पर जब आपको अपनी जमीन का नक्शा दिखने लग जाए तो आपको ब्राउजर के मेनू बार मे जाकर प्रिन्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके अलावा आप नक्शे के ऊपर माउस को राइट क्लिक करके भी प्रिन्ट का ऑप्शन चुन सकते है।

तो इस प्रकार से आप अपनी जमीन का नक्शा प्रिन्ट कर सकते है इसके अलावा अगर आप अपने मोबाईल मे अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड कर रहे है तो आपको Save As PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस प्रकार से आप अपने मोबाईल फोन मे भी मध्यप्रदेश भू – नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है।

MP Bhu Naksha Office Details –

  • आयुक्त भू-अभिलेख एंव बंदोबस्त मोती महल
  • ग्वालियर मध्यप्रदेश – 474007
  • फोन नंबर – 0751 – 2441200
  • FAX – 0751 – 2441202
  • E-Mail ID – clrgwa@mp.nic.in

यह भी पढे –

MP Bhu Naksha FAQs –

मध्यप्रदेश खतोनि मोबाईल पर कैसे देखे ?

दोस्तों आप मोबाईल पर मध्यप्रदेश खतोनि आसानी से देख सकते है। मध्यप्रदेश खतोनि मोबाईल पर देखने के लिए आपको अपने मोबाईल के वेब ब्राउजर मे जाकर www.landrecords.mp.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करना है। इसके बाद खसरा/खतोनि के ऑप्शन पर क्लिक करना है ओर यहा मांगी गई सभी जानकारी को भर देना है। अपना जिला, तहसील, ओर गाँव, जमीन का खसरा/खाता नंबर आदि। इसके बाद आप अपने मोबाईल की स्क्रीन पर खसरा खतोनि नंबर देख पाएंगे।

जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए क्या करना होगा ?

दोस्तों जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास जमीन का खसरा क्रमांक होना आवश्यक है। यह खसरा नंबर आपको जमीन के पेपर्स पर देखने को मिल जाएगा। इस नंबर की मदद से आप अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है।

भू नक्शा संबंधित जानकारी के लिए संपर्क कहा करे ?

दोस्तों अगर आपकी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है तो आपको अपने तहसील कार्यालय या हल्का के पटवारी से संपर्क करना होगा। वह आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

Bhu Naksha MP कैसे देखे ?

1. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है। ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक हमने आपको ऊपर उपलब्ध करवा दिया है।
2. इसके बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर नक्शा/अक्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद नया पेज ओपन होगा इसमे आपको कुछ जानकारी जैसे की जिला, तहसील, गाँव भरना है।
4. अब आपके सामने आपके गाँव का भू नक्शा ओपन हो जाएगा।
5. अब आपको खसरा नंबर डालकर आगे बढ़ना है ओर अब आपके सामने आपकी जमीन का नक्शा ओर पूरी जानकारी
6. जमीन से जुड़ी आपको देखने को मिल जाएगी।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
2. इसके बाद अपना जिला, तहसील, गाँव सलेक्ट करे।
3. इसके बाद मेप मे अपनी जमीन का खसरा नंबर चुने।
4. मेप रिपोर्ट के विकल्प को चुने।
5. जमीन का नक्शा देखे।
6. अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करे या फिर प्रिन्ट करे।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे ?

दोस्तों जिस प्रकार हमने आपको भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के बारे मे बताया है ठीक उसी प्रकार आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक कर सकते है पूरी प्रक्रिया समान है।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों यह थी हमारी आज की मध्यप्रदेश भू नक्शा MP Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे चेक करे की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे नीचे कमेन्ट मे पूछ सकते है। हम आपके कमेन्ट का जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

Share Now

Leave a Comment