Mobile Phone Complaint Latter, Mobile Phone Complaint In Hindi। Mobile Phone Complaint। मोबाईल फोन चोरी हो जाने पर हिन्दी मे शिकायत पत्र। मोबाईल फोन खो जाने पर शिकायत पत्र। Hindi Complaint Latter। Mobile Phone Complaint Latter।
दोस्तों अगर आपका भी कही पर मोबाईल फोन चोरी हो गया है। किसी कारणवश आप अपने फोन को कही पर रख देते है कुछ समय के लिए लेकिन कुछ समय बाद आपको आपका फोन नहीं मिलता। यानि आपको शक होता है की आपका फोन कई किसी ने चुरा तो नहीं लिया या फिर आपका फोन कही पर गिर जाता है ओर उस फोन को कई व्यक्ति उठा लेता है ओर आपको आपका फोन वापस नहीं करता।
Mobile Phone Complaint Latter – तो ऐसी स्थिति मे आपको अगर व्यक्ति का पता हो जिसने आपका फोन चुराया हो या कही से गिर जाने पर उठाया हो तो आपको सबसे पहले उस व्यक्ति से संपर्क करना होता है ओर अपने मोबाईल फोन का बिल दिखाकर उससे आपका फोन वापस ले लेना है बातचीत करके लेकिन जब आपको पता ना हो की आपका मोबाईल फोन किसने चुराया है या फिर किसने उठाया है तप आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज करवानी होती है। शिकायत दर्ज होने के बाद प्रशासन अपने हिसाब से आपके फोन की लोकेसन का पता लगाने की कोशिस करता है।
ऐसी स्थिति मे आपकी शिकायत तभी पुलिस विभाग मे दर्ज की जाती है जब आपके पास आपके फोन का बिल हो ओर एक शिकायत पत्र हो। अगर आपके पास ये दोनों नहीं हो तो आपकी शिकायत दर्ज नहीं की जाती। अब आपके मन मे सवाल होगा दोस्तों की मोबाईल का बिल तो आपके पास है परंतु शिकायत पत्र नहीं है उसका क्या करे कैसे लिखे शिकायत पत्र। तो दोस्तों आपको बताना चाहूँगा की आप शिकायत पत्र कैसे लिखकर तैयार कर सकते है ओर किस प्रकार से पुलिस स्टेशन मे अपने मोबाईल फोन के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते है। इस लेख मे इसकी पूरी जानकारी आपको देखने को मई जाएगी अत : इस लेख को पूरा अवश्य पढे – Mobile Phone Complaint Latter In Hindi,
क्या है इस आर्टिकल मे
मोबाईल फोन चोरी होने पर शिकायत पत्र Mobile Phone Complaint Latter
सेवा मे ,
श्रीमान थानाधिकारी महोदय
जयपुर (Rajasthan)
विषय – Mobile Phone Complaint Latter
महोदय ,
नम्र निवेदन है की मे आज दिनांक 18/07/2023 को मे किसी काम के सिलसिले मे जयपुर से दिल्ली जा रहा था लेकिन जिस बस मे मे दिल्ली जा रहा था उसमे बहुत भीड़ थी | बहुत भीड़ के कारण मेरा मोबाईल फोन चोरी हो गया। चोरी हुए मोबाईल फोन मे जो नंबर है मे उस पर लगातार कोल करके फोन का पता करने की कोशिश कर रहा हु। लेकिन मेरा फोन बंद बता रहा है महोदय मेरा फोन एम आई M.I कंपनी का है जिसका मॉडल नंबर redmi note 3 है। मेरे चोरी हुए मोबाईल मे 2 सिम कार्ड है। दोनों सिम का नंबर 89556***** ओर 998386**** है।
अत: महोदय से नम्र निवेदन है की मेरा ये शिकायत पत्र स्वीकार करके मेरे फोन के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करे चोर ओर जल्द से जल्द पकड़कर मेरा फोन बरामद करने की कोशिश करे ओर मुझे मेरा खोया हुआ फोन वापस प्रदान करने की कोशिश करे। इसके लिए मे सदेव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
भवदीय – मनीष कुमार
विहार नगर जयपुर ( राजस्थान )
दिनांक –
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाईल फोन के चोरी होने पर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर इस प्रकार से रिपोर्ट दर्ज करवा सकते है। इस प्रकार से मोबाईल फोन चोरी होने पर पुलिस स्टेशन मे रिपोर्ट दर्ज होती है।
मोबाईल फोन के खोने पर शिकायत पत्र Mobile Phone Complaint Latter
सेवा मे,
श्रीमान थानाप्रभारी महोदय
आदर्श नगर पुलिस थाना
जयपुर राजस्थान
विषय – मोबाईल फोन खो जाने हेतु शिकायत पत्र
महोदय जी,
सविनय निवेदन है की मे आज दिनाक (आज की दिनांक लिखे समय के साथ ) को अपने घर से मोटर साइकल से निकला था बाजार से समान लाने के लिए। लेकिन घर से बाजार जाते समय बीच रस्ते मे कई मेरा फोन गिर गया है। मेरा मोबाईल Mi कंपनी का था जिसका मॉडल नंबर Redmi Note 3 है। इस मोबाईल मे मेरे दो सिम कार्ड भी थे जो एयरटेल कंपनी के है ( सिम के नंबर लिखे )। मे लगतार प्रयास कर रहा हु इन नंबर पर कॉल करने का लेकिन ये नंबर अब बंद बता रहे है ओर फोन स्विच ऑफ बता रहा है।
अत: महोदय आपने विनम्र निवेदन है की मेरे मोबाईल के खोने की रिपोर्ट दर्ज करके मुझे इस रिपोर्ट की एक फोटोकॉपी देने की कृपा करे ताकि मे मेरे उन्ही नंबर के नए सिम कार्ड ले सकु ओर उन नंबर को चालू कर सकु। आपसे मेरा निवेदन है की आप अपने स्तर पर मेरा फोन ढूँढने का प्रयास करे जिससे मुझे मेरा खोया हुआ मोबाईल फोन मिल सके। इसके लिए मे आपका सदेव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
भवदीय – मनीष कुमार
आदर्श नगर, जयपुर, ( राजस्थान )
दिनाक – ( —— )
मोबाईल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के फायदे –
- पुलिस आपके मोबाईल को ट्रेकिंग पर लगा देती है इसके बाद जब भी मोबाईल पुन: चालू किया जाता है तो पुलिस को पता लग जाता है की चोरी हुआ मोबाईल फोन कहा पर है ओर वह आपका मोबाईल संबंधित व्यक्ति से बरामद कर लेती है।
- अगर आपके मोबाईल से कोई आपराधिक गतिविधि की जाती है तो आप इससे बच सकते है।
- मोबाईल फोन की चोरी की रिपोर्ट लिखवा कर आप पुराने नंबर को बंद करवा सकते है ओर उसी नंबर से नया सिम कार्ड ले सकते है।
ये भी पढे –
F.I.R दर्ज करवाने के लिए एप्पलीकेशन कैसे लिखे
जमीन विवाद होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे
तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखे
तो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको यह लेख Mobile Phone Complaint Latter पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। हम आपके कमेन्ट का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Mobile Phone Complaint Latter FAQs –
मोबाईल फोन चोरी होने पर आप एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे इसमे Mobile Phone Complaint Latter कैसे लिखे इसकी पूरी जानकारी दी गई है।
अगर आपका मोबाईल या कोई अन्य वस्तु चोरी हो जाती है तो आप इसकी शिकायत अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन मे कर सकते है। इसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होगी जिसका फॉर्मेट आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
मोबाईल फोन चोरी हो जाता है तो इसकी शिकायत आप अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन मे कर सकते है। इसके लिए आपको चोरी की कम्पलेन्ट एप्लीकेशन लिखनी होगी इसके बाद आप एप्लीकेशन को पुलिस स्टेशन मे जमा करवाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
2 thoughts on “मोबाईल फोन चोरी होने पर शिकायत पत्र | Mobile Phone Complaint Latter In Hindi”