किस्तों पर कार कैसे ले | Kisto Pe Car Kaise Le

Kisto Pe Car Kaise Le – आज के समय मे एक कार का होना लगभग सभी छोटे बड़े परिवारों का सपना है कई लोगों के पास तो कार होती है लेकीन कई लोग ऐसे है जिनकी कार लेने की इच्छा तो होती है पर वह कार ले नहीं पाते पैसों के अभाव मे। पहले के समय मे कार खरीदना किसी के लिए भी बहुत बड़ी बात होती थी, क्योंकि इसके लिए एकमुश्त बड़ी कीमत ( रकम ) खर्च करनी पड़ती थी लेकीन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप किस्तों पर कार ले सकते है जी हा अगर आप भी एक नई कार लेना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से किस्तों पर नई कार ले सकते है ओर अपने कार लेने के सपने को पूरा कर सकते है।

Kisto Pe Car Kaise Le

कार लेने से आपका जीवन सिर्फ ब्रांडेड ही नहीं बनता बल्कि आपका जीवन भी आरामदेह बनता है जैसे की Public Transport से जूझते हुए आपका दफ्तर पहुचना या, वीकेंड मे घूमने के लिए बाहर जाना, सब कुछ बहुत आसान हो जाता है ओर आपकी कई मुश्किले कम हो जाती है।

पहले के समय मे कार खरीदना बहुत ही मुश्किल था आम लोगों के लिए या कहे तो मध्यमवर्गीय ओर गरीब वर्ग के लोगों के लिए कार खरीदना बहुत ही मुश्किल काम था। लेकीन अब आपके लिए कार खरीदना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप किस्तों पर कार खरीद सकते है बहुत ही आसानी से। किस्तों पर कार लेने से आपका बजट भी नहीं बिगड़ता ओर आपको कई सुविधाये भी मिल जाती है।

बैंक ओर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी कार लोन आसान महीने के किस्त पर दे देती है, जिससे अब कार खरीदना बहुत आसान हो गया है, इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ता ओर आपको कई सारी सुविधाये भी प्राप्त हो जाती है।

कार लोन ( Car Loan ) –

लोन ( कर्ज ) देने वाली कंपनिया नई ओर सेकेंड दोनों कार पर लोन देती है। हालंकी इन दोनों ( नई ओर पुरानी कार ) पर ब्याज दरे अलग होती है। नई कार के लिए ब्याज दर 9.25 – 13.75% के बीच है , जबकि पुरानी करो पर ब्याज दर 12.50 ओर 17.50% के बीच है।

किसे मिलेगा कार लोन –

कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले कुछ शर्त है, जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है इसमे उम्र, कम से कम वेतन, नौकरी का प्रकार ओर रेजिडेंस के बारे मे जानकारी शामिल है। जैसे की कार लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है, कार लोन लेने मे कितने रुपये का खर्चा आएगा, कार लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगेगी, रिपेमेंट, निष्कर्ष, कार लोन की रकम कितनी होती है, कितने रुपये का लोन मिलेगा इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इन सभी की जानकारी आप नीचे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है –

कार लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • पहचान का प्रमाण पत्र ( पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राविंग लाइसेंस आदि। )
  • वॉटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट जैसे पते का प्रमाण
  • ऐज प्रूफ – आधार कार्ड, वॉटर आईडी कार्ड आदि
  • फ़ोटो – 4-5 रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • कार के दस्तावेज ( कागजात )
  • पिछले तीन महीने की सेलेरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न जैसे आमदनी के सबूत
  • कुछ कम्पनीया कार के इंश्योरेंस की कॉपी ओर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना लोन फाइनल नहीं करती।

इसे भी जरूर पढे :- बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

हाइपोथेकेशन –

दोस्तों जब आप कार लोन लेकर कार खरीदते है तो यह लोन देने वाली कंपनी के पास गिरवी रहती है, इसके गिरवी रहने से लोन देने वाली कंपनी के पास अधिकार रहता है की वे आपके लोन को नहीं चुका पाने की स्थिति मे आपकी संपती को जप्त कर ले अगर आप समय पर महीने की किस्त नहीं दे पाते है तो लोन देने वाली कंपनी को अधिकार है की वह आपकी कार को उठाकर लेकर जा सकती है।

हाइपोथेकेशन लेटर कार के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का भी हिस्सा है, एक बार जब आप लोन चुका देंगे तो आप रजिस्ट्रेशन पेपर्स से लोन देने वाली कंपनी का हाइपोथेकेशन हटा सकते है। हाइपोथेकेशन हटाने के लिए आपको संबंधित रजिस्ट्रेशन ट्रांसपोर्ट ऑफिस मे No Objection Certificate, कार के इंश्योरेंस के पेपर्स ओर एड्रैस प्रूफ के साथ जाना पड़ेगा। यहा ध्यान रखना जरूरी है की कर्ज देने वाली कंपनी से NOC लेना जरूरी है। इसके बाद इसे इंश्योरेंस कंपनी को देकर नए मालिक के नाम से इंश्योरेंस पेपर जारी कर दे।

कार के लिए कितना मिलेगा लोन –

कार लोन की कीमत आपकी उम्र ओर आमदनी पर निर्भर करती है। कार के लिए आपको कितना लोन मिलता है यह लोन देने वाली कंपनी पर निर्भर करता है इस समय आम तौर पर आपकी सालाना कमाई का चार से 6 गुना तक कार लोन मिल सकता है। कार की कीमत का 80 से 90 फीसदी तक फाइनेंस हो जाता है कुछ बैंक हालांकि 100 फीसदी तक भी फाइनेंस कर देते है यह एक्स शोरूम प्राइस या ऑन रोड प्राइस हो सकता है।

एक्स शोरूम प्राइस किसी डीलर को कार खरीदने के बदले चुकाई जाने वाली रकम है, जब आप रजिस्ट्रेशन चार्ज, इंश्योरेंस, रोड टेक्स आदि चुकाने के बाद कार सड़क पर चलाने के लिए लाते है तो यह ऑन रोड प्राइस होता है। जब किसी सेकेंड हेंड कार के लिए लोन लेने जाते है तो दुबारा रेजिस्ट्रैशन मे आने वाले खर्च कवर नहीं होते।

कार लोन पर ब्याज दर कितनी लगती है ?

Kisto Pe Car Kaise Le – कार लोन की रकम पर कर्ज देने वाली कंपनिया मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडस ( MCLR ) के अलावा कुछ एक्स्ट्रा रकम भी चार्ज की जाती है आमतौर पर यह रेट फिक्स्ड होते है इससे लोन चुकाना आसान होता है। अगर आपको लगता है भविष्य मे ब्याज दरे कम हो सकती है तो आप फ़्लोटिंग रेट पर ब्याज ले सकते है इस समय ब्याज दरे 10.30-15.25 फीसदी के बीच मे है। कर्ज देने वाली कुछ कंपनिया हालांकि महिलाओ को ब्याज दर मे छूट भी देती है। नई कार लेने की जगह सकेंड हेंड कार पर लोन लेना आपके लिए एक महंगा सौदा हो सकता है ज्यादातर बैंक इस पर अधिक ब्याज चार्ज करते है।

Note – समय के साथ साथ ब्याज दरे घट या बढ़ भी सकती है। यह ब्याज दरे हमेशा के लिए फिक्स नहीं होती है।

कार लोन लेने मे कितना खर्चा आएगा –

लोन देने या समय से पहले लोन चुकाने मे बैंक बहुत से चार्ज लगाते है जैसे की आप नीचे पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देख सकते है –

  • जब आप लोन के लिए आवेदन करते है तो प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
  • यह लोन अमाउंट का 0.4-1 फीसदी हो सकता है।
  • समय से पहले लोन भुगतान करने पर बैंक फीस वसूलते है।
  • कुछ बैंक इस पर पाँच से छह फीसदी तक चार्ज लेते है हालांकि कुछ बैंक इसके लिए चार्ज नहीं लेते।
  • कुछ बैंक कार लोन भुगतान करने के लिए पार्ट पेमेंट की सुविधा भी कस्टमर को देते है।
  • पार्ट पेमेंट का मतलब है की जब भी आपके पास पैसे हो आप लोन का एक हिस्सा भुगतान कर सकते है।
  • कुछ बैंक पेमेंट पर भी चार्ज वसूलते है इसके साथ ही आप लोन लेने के बाद 6 महीने के अंदर लोन का प्रीपेमेंट नहीं कर सकते।

Kisto Pe Car Kaise Le रिपेमेंट ( Re-Payment ) –

आम तौर पर कार लोन एक से सात साल के लिए दिया जाता है आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे तय समय से पहले भी भुगतान कर सकते है। यानि अगर आपने अपनी कार पर 3 साल के समय के हिसाब से लोन लिया है तो आप इस लोन का जरूरी नहीं है की 3 साल के अंतर्गत ही भुगतान करेंगे आप इस लोन का अपनी सुविधा के अनुसार 1 साल या 2 साल मे भी भुगतान कर सकते है। या फिर आप तय समय के साथ भी इस लोन का भुगतान कर सकते है। यह सब निर्भर करता है आपकी सुविधा पर इसलिए जैसे आपको सही लगे आप वैसे ही करे।

कार लोन लेने पर इन बातों का रखे ध्यान –

अगर आप भी कार लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है ताकि आपको बाद मे आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े। कौन – कोनसी ऐसी बाते है जिनका आपको कार लोन लेने से पहले खास ध्यान रखना होगा यह आप नीचे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है ओर समझ सकते है। कार लोन लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते कुछ इस प्रकार से है –

  • अधिकतर बैंक मीडियम कार, SUV ओर MUV फाइनेंस कर देते है हालांकि लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह चेक करना चाहिए की बैंक किस कार के लिए कितना ऑफर कर रहे है।
  • कार अगर किसी व्यक्ति के नाम से खरीदी गई है तो उसके लिए आय कर मे किसी डेप्रिसिएशन पर छूट का दावा नहीं किया जा सकता। कार लोन पर कोई टेक्स बेनीफिट नहीं है।
  • लोन लेते समय ही आपको कार लोन पर चुकाई जाने वाली ब्याज दर की जानकारी ( गणना ) कर लेनी चाहिए।

Kisto Pe Car Kaise Le कार लोन निष्कर्ष ( Car Loan ) –

कार लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान है क्योंकि इसमे बहुत कम दस्तावेजों कि जरूरत होती है। यहा आपको अलग से कुछ गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं है कार लोन के साथ ही लोन सुरक्षित होता है कार खरीदते समय बस आपको अपने बजट पर ध्यान देना चाहिए।

किस्तों पर कार कैसे ले से संबंधित सवाल ओर उनके जवाब FAQs –

किस्तों पर कार कैसे ले ?

अगर आप भी किस्तों पर कार लेने की सोच रहे है तो आप किस्तों पर कार ले सकते है बहुत ही आसानी से। किस्तों से आप नई ओर पुरानी दोनों प्रकार की कार खरीद सकते है। इसके लिए आपको बैंक लोन ( कार लोन ) या कहे तो निजी फाइनेंस कंपनियों से कार को फाइंसेन्स करवाना होता है। अधिक जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

कार लोन लेने के लिए क्या कागज चाहिए ? ( Car Loan Required Documents )

पहचान का प्रमाण पत्र ( पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राविंग लाइसेंस आदि। )
वॉटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट जैसे पते का प्रमाण
ऐज प्रूफ – आधार कार्ड, वॉटर आईडी कार्ड आदि
फ़ोटो – 4-5 रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
कार के दस्तावेज ( कागजात )
पिछले तीन महीने की सेलेरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न जैसे आमदनी के सबूत
कुछ कम्पनीया कार के इंश्योरेंस की कॉपी ओर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना लोन फाइनल नहीं करती।

कार लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है ?

जिस बैंक या लोन कंपनी से आप अपनी कार पर लोन लेते है तो पूरा लोन भुगतान न होने तक उस लोन कंपनी या बैंक को यह अधिकार होता है की वह आपकी कार को उठाकर लेकर जा सकते है। अगर आप कार लोन लेते है ओर लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपकी कार को कभी भी जप्त किया जा सकता है बैंक या लोन कंपनी के द्वारा।

कार लोन मे ब्याज कितना लगता है ?

अगर आप भी कार लोन लेना चाहते है तो आपको कार लोन पर लगने वाले ब्याज की जानकारी पहले ही ले लेनी चाहिए क्युकी ब्याज दर समय के साथ साथ कम-ज्यादा होती रहती है। ब्याज दर एक समान हमेशा नहीं रहती है समय के साथ बदलती रहती है। इसलिए कार लोन लेने से पहले कार लोन पर लगने वाली ब्याज दर की जानकारी जरूर ले।

सबसे सस्ता कार लोन कौनसा बैंक देता है ?

सबसे कम ब्याज दर की बात करे तो पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) Punjab National Bank का नाम सबसे पहले आता है। यह सरकारी बैंक अभी 6.65 से 8.75 फीसदी तक की दर पर लोन दे रहा है लेकिन समय के साथ साथ ब्याज दर कम ज्यादा भी होती रहती है यह ब्याज दर हमेशा के लिए फिक्स नहीं रहती।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको Kisto Pe Car Kaise Le से जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करता हु आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा तो कृपया इस जानकारी को अपने तक सीमित ना रखे अपने मित्रों के साथ भी इस जानकारी को शेयर करे ताकि इस जानकारी से किसी को कुछ मदद मिल सके। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहेदिल से धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हो।

Share Now

Leave a Comment