Kisan Credit Card Yojna – आप कैसे किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते है कैसे अपना इस योजना में आवेदन कर सकते है पूरा आपको हम इस लेख में सविस्तार से बताएँगे।
किसान भाइयो किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हरियाणा के पशुपालन व कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने की थी इस योजना के अंतर्गत किसानो को पशुओ पर ऋण दिया जाता है योजना के अंतर्गत पशुपालक को ऋण कुल 6 किस्तों में प्रदान किया जाता है और दिए गए ऋण राशी को एक साल के अन्तराल में 4% ब्याज की दर से पशुपालक को ऋण वापस चुकाना होगा।
आप जिस दिन इस योजना के अंतर्गत अपने पशु पर लोन यानि की ऋण लेते हो उसी दिन से आपके ऋण पर ब्याज दर लगना शुरू हो जाएगी।
क्या है इस आर्टिकल मे
हरियाणा किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना
किसान साथियों अब तो आपके समझ में यह बात आ गयी होगी की किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानो को उनके पशुओ पर लोन यानी की ऋण दिया जाता है। किसान साथियों किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशुपालक को उसके पशु पर अधिकतम से अधिकतम 1.60 लाख का ऋण दिया जा सकता है वो भी बिना किसी गारंटी के।
किसान साथियों किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशुपालक को ऋण पशुओ की संख्या के आधार पर दिया जाता है। किसान पशु क्रेडिट योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में अब तक कुल 3,66,687 पशुपालको को ने किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन किया है।
अब तक कुल 57,160 हरियाणा के पशुपालको को किसान पशु क्रेडिट कार्ड जारी होकर बैंको द्वारा पशुपालको तक पंहुचा भी दिए है। हरियाणा सरकार का उदेश्य कुल 8 लाख पशुपालको को इस योजना से जोड़ना है। किसान साथियो अब नीचे हम आपको बतायेंगे की आपको पास गाय है तो आपको इस योजना के अंतर्गत कितना ऋण मिलेगा भेस है तो कितना बकरी, भेड, या फिर मुर्गी है तो कितना ऋण आपको इस योजना के अंतर्गत मिलेगा।
किसान पशु क्रेडिट कार्ड में पशुओ पर मिलने वाली ऋण राशी कुछ इस प्रकार है –
- भेंस के लिए आपको 60,249 रूपये की राशी ऋण के रूप में मिलेगी।
- गाय के लिए आपको 40,783 रूपये की राशी ऋण के रूप में मिलेगी।
- भेड व बकरी के लिए आपको 4,063 की राशी ऋण के रूप में मिलेगी।
- मुर्गीपालन के लिए आपको 720 रूपये की राशी ऋण के रूप में मिलेगा।
योजना का प्रमुख उदेश्य Kisan Credit Card Yojna
- किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा हरियाणा सरकार का प्रमुख उदेश्य है किसानो की आय दोगुनी करना।
- किसानो के पशु किसी कारणवश बीमार हो जाते है तो उनको आसानी से उपचार मिल सके।
- जिन पशुपालक किसानो की आर्थिक स्थिति खराब है वो भी किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा आसानी से पशुपालन कर सकेंगे।
- किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशुपालक अपने पशुपालन के व्यवसाय को भी आसानी से बढ़ा सकते है।
योजना का नया अपडेट Kisan Credit Card Yojna
- किसान साथियों हरियाणा सरकार का लक्ष्य था 15 अगस्त 2020 तक हरियाणा के 1 लाख किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड पहुचना।
- हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के 1 लाख किसानो तक पशु किसान क्रेडिट कार्ड पहुचाने के बाद किसानो की संख्या को 1 लाख से बढाकर सीधा 8 लाख कर दिया यानी की 1 लाख किसानो तक पशु किसान क्रेडिट कार्ड पहुच गये है और अब 7 लाख हरियाणा के किसानो तक किसान पशु क्रेडिट कार्ड पहुचाना है कुल मिलाकर 8 लाख किसानो ओ इस योजना से लाभ दिया जायेगा।
- किसान साथियों हरियाणा में दुधारू पशुओ की संख्या है लगभग 36 लाख और इन 36 लाख पशुओ को हरियाणा के 16 लाख किसान परिवार पशुपालन करते है।
- हरियाणा सरकार लगातार किसानो की आय को बढाने का प्रयास इस योजना के द्वारा कर रही है।
- किसान साथियों किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण पर ब्याज दर को काफी कम कर दिया है ।
किन बैंको से हम किसान क्रेडिट कार्ड ले सकते है
किसान साथियों हरियाणा किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत हरियाणा के कौन-कौनसे बैंक आपको किसान पशु क्रेडिट कार्ड प्रदान करते है उन बैंको के नाम हम आपको निचे बता रहे है।
- State Bank Of India
- Axix Bank
- Bank Of Baroda
- HDFC Bank
- Punjab National Bank (PNB)
- ICICI Bank
तो किसान साथियों उपर बताये गए बैंको से आप किसान पशु क्रेडिट कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हो।
किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
- किसान साथियों इस योजना का सबसे बड़ा फायदा आपको यह है की आप अपने किसी भी कीमती सामान, जमीन, आभूषण, आदि को गिरवी रखे बिना ही इस योजना से लोन प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत आपको लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी गारंटी की आवयश्कता नही होती है।
- किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान को 7% की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है और अगर किसान इस लोन को समय से पहले या फिर निर्धारित समय पर चुका देता है तो उसी ब्याज दर को 7%से घटाकर सीधा 3% कर दिया जाता है।
- किसान साथियों वेसे तो इस योजना में लोन राशी निर्धारित है 1 लाख 60 हजार रूपये लेकिन यह उन किसानो के लिए है जो पशुपालन के अलावा भी दूसरा कार्य करते है।
- जो किसान केवल पशुपालन से ही अपनी आजीविका चलता है और पशुपालन भी अधिक मात्रा में करता है तो ऐसे किसानो के लिए लोन की राशी 3 लाख तक होती हैं लेकिन इसकी ब्याज दर 12% तक होती है।
- किसान साथियों अगर आप हर साल इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपको हर साल ऋण को सही समय पर चुकाना होगा तभी आपको अगले साल में इस योजना के अंतर्गत लोन प्रदान किया जायेगा।
यह भी पढे –
आवश्यक दस्तावेज Kisan Credit Card Yojna
- किसान साथियों अगर आप हरियाणा के किसान है तो ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है अगर आप दुसरे राज्य के निवासी है और हरियाणा में खेती करते है तो भी आप इस योजना का लाभ नही ले सकते।
- सबसे पहले आपका हरियाणा का निवासी होना जरुरी है।
- आवेदक का आधार-कार्ड
- आवेदक का पैन-कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन कैसे करे Kisan Credit Card Yojna
- किसान साथियों अगर आप भी किसान पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो उपर हमने आपको निम्न बैंको के नाम बताये है आप उपर बताये गए किसी भी अपने नजदीकी बैंक में जाकर किसान पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।
- आपको बैंक में जाकर आवेदन के लिए फॉर्म लेना है और फॉर्म में बताये गए नियमानुसार आप फॉर्म को अच्छे से भरकर बैंक में जमा करवाना है।
- आप जिस दिन किसान पशु क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक में आवेदन करोगे ठीक उसके 1 महीने के अन्तराल में आपको किसान पशु क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा प्रदान कर दिया जायेगा।
तो किसान भाइयो पशु किसान क्रेडिट कार्ड Kisan Credit Card Yojna योजना की सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको इस लेख मे बताने की कोशिश की है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अधिक से अधिक संख्या मे किसान भाइयों के साथ शेयर जरूर कीजिए। हमारे इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( FAQs ) –
एक एकड़ जमीन पर 30,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। लेकिन इसके लिए किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार 50,000 से लेकर 3,00,000 तक का लोन देती है। यानि एक एकड़ जमीन पर 30,000 ओर 10 बीघा जमीन पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसान के पास 1 या 2 बीघा जमीन होनी चाहिए ओर इससे अधिक हो तो ओर भी अच्छा है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने मे आपको उतने सारे डॉक्युमेंट्स ओर उतना ही खर्चा लगता है चाहे आपके पास कम जमीन हो या ज्यादा।
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड लोन नहीं चुकाते है तो बैंक कानूनी रूप से आपको कोर्ट के चक्कर लगवा सकता है। बैंक चाहे तो समय पर कर्ज नहीं चुकाने पर कर्जदार को जेल भी भेज सकता है। अगर आप लोन लेने के लिए बैंक मे अपनी संपति गिरवी रखी है ओर लोन नहीं चुकाते है तो बैंक आपकी संपति की नीलामी भी कर सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा अगर 1998 मे की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम ब्याज मे ऋण उपलब्ध कराना है ताकि देश के किसान भाइयों को कृषि करने मे कोई परेशानी ना हो।
दोस्तों आपको बता दे क्लास 12th पास मार्कशीट पर लोन कितना मिल सकता है अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते है आपकी पढ़ाई के खर्चों को केलकुलेट किया जाएगा कम से कम 50,000 राशि का लोन मिल सकता है ओर ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
एक एकड़ मे 1.62 बीघा होते है।
क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर आम तौर पर 2.5% से 3.5% प्रति माह तक होती है। हालांकि, यह दर एक कार्ड से दूसरे कार्ड मे अलग अलग हो सकती है।