जमीन की सरकारी कीमत कैसे पता करे। Jamin Ki Sarkari Rate Kaise Jane

दोस्तों अगर आप भी किसी क्षेत्र ( एरिया ) मे जमीन खरीदने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको उस क्षेत्र की जमीन की कीमत पता कर लेना आवश्यक है ताकि आपको मालूम हो सके की आप जिस क्षेत्र मे जमीन खरीदने की सोच रहे है तो वहा पर जमीन की कीमत Jamin Ki Sarkari Rate क्या है। जमीन खरीदने के बाद जमीन की रजिस्ट्री करवाने मे कितना खर्च आएगा। तो आज के इस लेख मे हम आपको ऑनलाइन सरकारी जमीन की कीमत कैसे पता करे के बारे मे जानकारी दे रहे है जिससे आप किसी भी क्षेत्र या एरिया की जमीन की सरकारी कीमत ऑनलाइन घर बेठे पता कर सके। इसलिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ताकि आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल सके।

Jamin Ki Sarkari Rate

Minimum Value Register ( MVR ) क्या है ?

किसी भी क्षेत्र मे जमीन की सरकारी कीमत निकालने को MVR – Minimum Value Register Of Land कहते है। MVR के द्वारा किसी भी क्षेत्र मे जमीन की सरकारी कीमत का पता लगाया जा सकता है। यानि सरकार द्वारा इस जमीन की क्या कीमत तय की गई है। इसके अलावा आप बिना राजस्व विभाग मे गए ही घर बेठे स्टाम्प ड्यूटी ओर रजिस्ट्री चार्ज के बारे मे भी आसानी से पता कर सकते है।

Jamin Ki Sarkari Kimat Kaise Pta Kare

दोस्तों पहले के समय मे हमे जमीन की सर्किल कीमत या सरकारी कीमत पता करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय मे जाना होता था तब हमे किसी एरिया की जमीन की सरकारी कीमत के बारे मे पता चलता था। परंतु दोस्तों आज मे समय इंटरनेट के जमाने मे जमीन की सरकारी कीमत पता करने की पूरी प्रक्रिया को राजस्व विभाग के द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है। इसलिए अब आप घर बेठे ही अपने मोबाईल फ़ोन की सहायता से किसी भी एरिया की जमीन की सरकारी कीमत आसानी से पता कर सकते है।

बिहार जमीन की सरकारी कीमत पता करे Jamin Ki Sarkari Rate –

बिहार के किसी जिले की जमीन की सरकारी कीमत ऑनलाइन पता करने का सबसे आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे है इसलिए आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो जरूर करे ताकि आप भी आसानी से जमीन की सरकारी कीमत का पता कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप मे bhumijankari.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
Jamin Ki Sarkari Rate
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको View MVR पर क्लिक करना है।
Jamin Ki Sarkari Rate
  • अब आपके सामने MVR Details ओपन होगी। MVR Details का प्रारूप आप नीचे देख सकते है।
Jamin Ki Sarkari Rate
  • अब आपको MVR Details मे अपना जिला सलेक्ट करना है। ओर उसके Registration Office को भी सलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद Circle Name के साथ ही Thana Code ओर Land Type को भी सलेक्ट लेना है।
Jamin Ki Sarkari Rate
  • मांगी गई पूरी जानकारी भरने के बाद आपके सामने Land Name ओर Unit के साथ ही Minimum Value ओर Reg. Fee देखने को मिल जाएगी।

ऑनलाइन बिहार MVR कैसे चेक करे ( Circle Rate )

  • बिहार राज्य की Circle Rate Online Check करने की biharregd.gov.in यह एक ऑफिसियल वेबसाईट है। इस वेबसाईट पर जाकर आप बिहार MVR ऑनलाइन चेक कर सकते है।
Jamin Ki Sarkari Rate
  • इस वेबसाईट पर आने के बाद सबसे पहले आपको District Name को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद Anchal को सलेलट करने के बाद आपके Village/Mohalla Name को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने जमीन का विवरण, जमीन का न्यूनतम मूल्य, शहरी/ग्रामीण निबंधन शुल्क व स्टाम्प शुल्क के साथ अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की जानकारी भी देखने को मिल जाएगी।

Jamin Ki Sarkari Rate FAQs –

किसी भी जमीन की सरकारी कीमत कैसे पता करे ?

किसी भी जमीन की सरकारी कीमत पता करने के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। इसके अलावा बिहार जमीन की सरकारी कीमत पता करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस लेख मे ऊपर बता दी है आप आसानी से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिहार के किसी भी जिले की जमीन की सरकारी कीमत पता कर सकते है।

जमीन की स्टाम्प ड्यूटी, रजिस्ट्री खर्च का पता कैसे करे ?

जमीन की सरकारी रेट के साथ से स्टाम्प ड्यूटी, रजिस्ट्री खर्च का पता बिहार राज्य के नागरिक bhumijankari.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर पता कर सकते है।

ऑनलाइन MVR रेट कैसे पता करे ?

बिहार के किसी भी जिले की MVR ( Circle Rate ) कैसे पता करे की पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर इस लेख मे बता दी है आप ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर बिहार MVR रेट ऑनलाइन पता कर सकते है।

जमीन की सरकारी कीमत पता कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप भी जमीन की सरकारी कीमत पता करना चाहते है तो इसके लिये आपको अपने राज्य के संबंधित विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आप जमीन की सरकारी कीमत आसानी से पता कर सकते है। जैसा की बिहार जमीन की सरकारी कीमत पता कैसे करे यह आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।

तो दोस्तों यह थी किसी भी जमीन की सरकारी कीमत Jamin Ki Sarkari Rate कैसे पता करे की पूरी जानकारी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Share Now

Leave a Comment