गूगल पे से लोन कैसे ले | Google Pay Se Loan Kaise Le

Google Pay Loan, Google Pay। Online Loan Kaise le, Online Loan Apply, Google Pay Loan Online Apply, Google Pay Se Loan Kaise Le। गूगल पे से लोन कैसे ले। गूगल पे लोन के लिए आवेदन। ऑनलाइन लोन कैसे ले

आज के समय मे पैसों के बिना जीवन बिताना मुश्किल सा हो गया है। आज के समय मे हर एक क्षेत्र मे पैसे की जरूरत होती है क्षेत्र चाहे शिक्षा का हो, रोजगार का हो, ओधोंगिक क्षेत्र हो कोई भी क्षेत्र आज पैसे के बिना पूरा अधूरा है। महंगाई के इस दौर मे मध्यम वर्ग का आदमी जितना रुपया कमाए आज वो कम ही है। आज आदमी महीने मे 15 से 20 हजार रुपये जैसे तैसे करके कमा लेता है लेकीन यह रुपये उसकी जरूरत को पूरा नहीं कर पाते है जैसे की घर का राशन, बच्चों की पढ़ाई लिखाई, दवाईया, बीमारियों के इलाज, ओर अन्य खर्चे से आदमी को पैसों की किलत्त ही रहती है।

Google Pay Se Loan

पैसों की किलत्त को दूर करने के लिए आदमी लोन लेने के लिए मजबूर हो जाता है। ओर कई बार लोन के लिए आदमी गलत लोन कंपनियों के चक्कर मे पड जाता है। कई लोन कंपनिया भारत मे ऐसी है जो लोन के लिए आदमी को आकर्षित करती है। ओर जब आदमी उनसे लोन ले लेता है तो यह कम्पनीया बड़ी मात्रा मे उससे ब्याज वसूलती है जिससे आदमी की समस्या सही होंने के बजाय ओर बढ़ जाती है।

इसलिए इस लेख मे हम आपको बताएंगे की आपको अगर लोन की आवश्यता होती है तो आपको कहा से लोन लेना चाहिए। Online Loan सबसे अच्छा माध्यम है। इससे व्यक्ति को इधर उधर बैंक व लोन कंपनियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते Online Loan आपको घर बेठे मिल जाता है।

लोन कहा से ले –

दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की आपको लोन लेने के लिए कई लोन कम्पनीया मिल जाती है। इसके अलावा आप किसी भी सरकारी व प्राइवेट बैंक से भी लोन ले सकते है लेकीन हम आपको इस लेख मे बताएंगे की आप घर बेठे Google Pay Se Loan ऑनलाइन कैसे ले सकते है।

Google Pay Loan –

Google Pay Mobile App से ग्राहक HDFC Bank, ICICI Bank, फेडरल बैंक ओर कोटक महिंद्रा बैंक से लोन ले सकते है। ग्राहक बैंक की शर्तों को मानकर Google Pay App का उपयोग करने मे सक्षम होंने पर बैंक से Online Loan ले सकता है।

गूगल पे लोन कैसे देता है –

दोस्तों गूगल पे सीधा हमे लोन नहीं देता है गूगल पे मोबाईल एप्प ने कई लोन कंपनियों के साथ साझेदारी की हुई है। गूगल पे इन कंपनियों के माध्यम से हमे लोन प्रदान करता है अब Google Pay Se Loan लेने के लिए हमे क्या क्या करना पड़ता है आइए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस समझते है –

Google Pay से कितना लोन ले सकते है

दोस्तों Google Pay Se आप कम से कम 10 हजार रुपये का लोन ले सकते है ओर अधिकतम लोन की बात करे तो आप Google Pay से 25 लाख रुपये तक का अधिकतम लोन ले सकते है। Google Pay से लोन लेने से पहले अधिकतम लोन व न्यूनतम लोन की जानकारी अवश्य रखे ताकि बाद मे कोई परेशानी ना हो।

Google Pay Loan Ka Time Period

दोस्तों गूगल पे से आपको कम से कम 4 महीने का समय मिलता है लोन चुकाने के लिए। अधिकतम समय की बात की जाए तो आपको 60 महीने का समय मिलता है अधिकतम। दोस्तों लोन को चुकाने का समय लोन की राशि पर आधारित होता है। Google Pay Se Loan लेने से पहले लोन को चुकाने के समय की जानकारी जरूर रखे ताकि उसके हिसाब से आप लोन ले सके।

Google Pay Loan Interest Rate – ब्याज

दोस्तों Google Pay Se Loan लेने पर आपको कम से कम 1.33% की दर से ओर ज्यादा से ज्यादा 2.4% दर के हिसाब से ब्याज चुकाना पड़ता है। लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आप जो लोन गूगल पे से ले रहे है उसका आपको कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा ताकि आगे लोन चुकाने मे कोई समस्या न आए।

Google Pay Personal Loan पर्सनल लोन

दोस्तों अगर आप Google Pay Personal Loan लेने के पात्र है तो आप लोन की शर्तों को मंजूर करके Google Pay Personal Loan ले सकते है Google Pay आपको Personal Loan की सुविधा भी देता है। आप Googe Pay Se Persnoal Loan भी ले सकते है। नीचे हम आपको गूगल पे से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है इसके बारे मे भी बताने वाले है।

Google Pay Business Loan बिजनस लोन

आप Google Pay Business Loan के पात्र है तो आपको google pay business लोन भी देता है। गूगल पे मे आपको बिजनस लोन की सुविधा भी मिल जाती है। अगर आप भी गूगल पे से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।

Google Pay EMI loan –

अगर आपके मन में यह सवाल है की क्या आप google पे से EMI लोन ले सकते है। तो में आपको बताना चाहूँगा की आप google पे से EMI loan भी प्राप्त कर सकते है। अगर आप गूगल पे से EMI लोन लेना चाहते है। ओर आप EMI लोन के पात्र भी है तो आप लोन की शर्तों को पूरा करके लोन प्राप्त कर सकते है।

Google Pay Loan Features फायदे –

दोस्तों google pay se loan लेने मे आपको कई फायदे है। यह लोन आपको ऑनलाइन घर बेठे मिल जाता है। इस लोन की पूरी प्रक्रिया online है। आपको इस लोन के लिए कही पर जाने की जरुरत नही है। यह लोन आपको बहुत कम ब्याज दर पर प्राप्त हो जाता है इस लोन के लिये आपको बहुत कम दस्तावेजो की जरुरत होती है।

गूगल पे से ऑनलाइन लोन कैसे ले Highlights –

लेख –Google Pay Se Loan Kaise Le
उम्र –18 से 59 वर्ष
दस्तावेज-पेन कार्ड, आधार कार्ड ओर आधार कार्ड से जुड़े मोबाईल नंबर
ब्याज दर –1.33 % से 2.4 % तक
अधिकतम लोन –25 लाख तक
Google Pay App –Google Play Store
Download –Click Here

इस लोन के प्रमुख फायदे –

  • यह लोन आपको उम्मीद के मुताबिक राशी देता है यानी ज्यादा अमाउंट आपको इस लोन में मिल जाता है।
  • इस लोन में EMI लोन की सुविधा भी है।
  • लोन के भुगतान करने का पर्याप्त समय मिलता है।
  • इस लोन पर आपको अन्य लोन के मुताबिक कम ब्याज देना पड़ता है।
  • इस लोन में बहुत कम दस्तावेज की जरूरत होती है।
  • यह लोन आप देश के किसी भी हिस्से में प्राप्त कर सकते है।
  • यह लोन आपको आवेदन के तुरंत बाद मिल जाता है।
  • दोस्तों यह लोन online मिलता है आपको offline एक जगह से दूसरी जगह जाने की जरुरत नही होती।
  • बिजनस लोन, पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध करता है।

इस लोन का उपयोग कहा होता है –

दोस्तों आप इस लोन का उपयोग किसी भी लीगल काम मे आसानी से कर सकते है। आप इस लोन का उपयोग अपनी पढ़ाई मे कर सकते है। इस लोन का उपयोग आप अपने उधोग – धंधों मे कर सकते है इस लोन का उपयोग आप अपने बिजनस ओर व्यापार मे कर सकते है, इस लोन का उपयोग आप अपनी घरेलू आवश्यकताओ को पूरा करने मे सकते है, इस लोन का उपयोग आप किसी भी प्रकार के गैरकानूनी काम मे नहीं कर सकते।

किसको मिलता है गूगल पे लोन –

दोस्तों गूगल पे लोन सिर्फ ओर सिर्फ भारतीय नागरिक को ही मिलता है आपके पास भारत की नागरिकता है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस लोन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ओर अधिकतम उम्र 59 वर्ष तक होनी चाहिए। इस लोन के लिए आपको पास कोई न कोई रोजगार का होना आवश्यक है।

जरूरी दस्तावेज Documents –

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाईल नंबर

Google Pay Se Loan की प्रक्रिया –

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाईल फोन मे प्ले स्टोर से Google Pay एप्प को डाउनलोड करना है।
  2. एप्प डाउनलोड होंने के बाद आपको अपने मोबाईल नंबर इसमे रजिस्टर्ड करना है।
  3. मोबाईल नंबर जोड़ने के बाद अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना है।
  4. अब दोस्तों आपको बिजनस, बिल्स का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  5. अब एक्सप्लोर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  6. आप आपके सामने फाइनेंस का विकल्प आ जाएगा इस पर क्लिक करना है।
  7. आप किस कंपनी या बैंक से लोन लेना चाहते है यहा पर सलेक्ट कर ले।
  8. इसके बाद आपसे लोन से संबंधित कुछ जानकारी आपसे पूछी जाएगी सही – सही जानकारी भर देवे।
  9. अब आपको इसमे लोन के लिये जो जरूरी दस्तावेज होते है उनको अपलोड कर दे।
  10. बैंक से जुड़ी पूछी गई सभी जानकारी सही से भरे ओर सबमिट कर दे।
  11. सबमिट करने के बाद आपकी Application रिव्यू मे चली जाएगी।
  12. Application रिव्यू मे जाने पर आपके आवेदन का सत्यापन होगा।
  13. आवेदन का सत्यापन होंने पर आपका आवेदन सही पाया जाता है।
  14. तो आपके बैंक खाते मे तुरंत लोन की राशि डाल दी जाएगी।
  15. इस पूरी प्रक्रिया मे आपको आधे से एक घंटे का समय लगता है।

यह भी पढे –

Google Pay Loan Need Help Customer Care No.

Contect – Email :- apps-help@google.com

तो दोस्तों यह थी हमारी Google Pay Se Loan कैसे ले की यह जानकारी। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ओर कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Google Pay Se Loan FAQs –

गूगल पे से कितना लोन ले सकते है ?

दोस्तों अगर आप भी गूगल पे से लोन लेने की सोच रहे है तो आप गूगल पे से कम से कम 10 हजार ओर अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन गूगल पे से ले सकते है।

गूगल पे से लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए ?

गूगल पे से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड ओर आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर होने चाहिए।

गूगल पे किस देश की एप्लीकेशन है ?

गूगल पे गूगल कंपनी का एक प्रोडक्ट है जो की अमेरिका देश की कंपनी है।

गूगल पे से लोन कैसे ले, Google Pay Se Loan Kaise Le ?

गूगल पे से लोन लेने की सोच रहे है तो आप बहुत ही आसानी से इस एप्प से लोन ले सकते है। गूगल पे से लोन कैसे लेते है इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।

Share Now

5 thoughts on “गूगल पे से लोन कैसे ले | Google Pay Se Loan Kaise Le”

Leave a Comment