गैस सेलेन्डर ऑनलाइन बुक कैसे करे। Gas Cylinder Booking Kaise Kare

Gas Cylinder Booking Online Kaise Kare – आजकल डिजिटल जमाना है ओर इस डिजिटल जमाने मे अब सभी कुछ डिजिटल तरीको से होने लगा है इसके साथ ही ये परिवर्तन सिस्टम मे एक ऐसा बड़ा बदलाव कर दिया गया है जिससे पूरे देश के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गई है जो की है घर की रसोई गैस। वर्तमान समय मे रसोई गैस इंशन की एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना दिन की शुरुआत करना काफी मुश्किल है। ऐसे मे आज हम आपको बताने वाले है की आप गैस सेलेन्डर की ऑनलाइन बुकिंग Gas Cylinder Booking Kaise Kare इसकी सम्पूर्ण जानकारी आज आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिल जाएगी। कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Gas Cylinder Booking

जबसे गैस बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है देश के नागरिकों को एक बड़ी समस्या से राहत मिली है ओर उनकी समस्याए भी कम हुई है। अब गैस सिलेंडर भरवाने के लिए आपको पहले की भांति लंबी लंबी लाइनों मे खड़े रहने की जरूरत नहीं है ओर गैस खत्म होने की चिंता भी रहती थी। ओर जैसा की आप जानते ही है रसोई की पूरी जिम्मेदारी आमतौर पर महिलाओ की होती है जहा पहले रसोई की चिंता लगी रहती थी परंतु अब ऐसा नहीं है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की आप घर बेठे Gas Cylinder Booking कैसे कर सकते है। ऑनलाइन गैस सलेंडर बुकिंग की सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख मे देने वाले है ओर आप सभी से निवेदन है इस लेख मे आपको गैस सलेंडर से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिलेगी इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ओर ध्यानपूर्वक पढे।

Gas Cylinder Booking –

गैस कंपनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए Online Gas Booking का सिस्टम तैयार किया है। देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाईल के द्वारा ऑनलाइन गैस बुकिंग की सुविधा दी है। इसमे आप SMS करके, Call करके ओर गैस कंपनियों के Mobile App या Website के माध्यम से अपना गैस सलेंडर बुक करवा सकते है। दोस्तों इस आर्टिकल मे हम आपको गैस बुकिंग करने के सभी तरीकों का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है।

फोन करके गैस सलेंडर बुक कैसे करे –

प्रिय पाठकों ध्यान दे यहा हम आपको Mobile Phone Se Gas Booking करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बता रहे है अगर आप भी Mobile Phone Se Gas Cylinder Book करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • कॉल करके गैस सलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गैस कूपन बुक लेनी है।
  • इसके बाद आपको एरिया के IVRS ( Interactive Voice Response System ) नंबर की जरूरत पड़ेगी।
  • IVRS नंबर आपको आपकी कूपन बुक के पहले पेज पर लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा।
  • IVRS पर कॉल करे ओर निर्देशों को ध्यान से सुनिएगा।
  • जिस भाषा मे आप बात करना चाहते है आपको उस भाषा को सलेक्ट करना है।
  • भाषा सलेक्ट करने के बाद सिस्टम ग्राहक को STD कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर को दर्ज करने के लिए कहेगा।
  • नंबर दबाते ही आपकी ऐजेंसी का नाम ऑनलाइन कनफर्म हो जाएगा।
  • इसके बाद सिस्टम के मांगे जाने पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करनी है।
  • फिर इसके बाद सिस्टम फिर से उपभोक्ता संख्या की पुष्टि करेगा।
  • इसके बाद सिस्टम रिफिल बुकिंग ओर अन्य सेवाओ के लिए विकल्प मांगेगा। जैसे गैस बुकिंग करने के लिए 1 दबाए, शिकायत करने के लिए 2 दबाए, पिछली बुकिंग की जांच के लिए 3 दबाए।
  • गैस बुक करने के लिए सिस्टम द्वारा बताए गए नंबर को दबाकर गैस बुक करे।
  • यदि बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है तो आईवीआर सिस्टम द्वारा बताए गए नंबर को दबाकर गैस बुक करे।
  • यदि बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है तो आईवीआर सिस्टम द्वारा आपकी गैस बुकिंग नंबर बोला जाएगा।
  • गैस बुकिंग नंबर एसएमएस द्वरा आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भी भेजा जाएगा।
  • अब सिस्टम आपके द्वारा किए गए फोन नंबर को व्यक्तिगत पंजीकरण के रूप मे सेट करने के लिए कहेगा। अब आपका मोबाईल नंबर 1 दबाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  • सिस्टम प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी के साथ बता देगा की गैस कितने दिन मे लगेगी।
  • आपको एसएमएस के द्वारा भी कंफर्मेशन ऑफ डिलेवरी मिलेगी।

गैस ऐजेंसी नंबर कैसे ढूँढे –

Gas Company Name Online Booking IVRS Numbers
Bharat Gas online booking करने के लिए क्लिक करे 7715012345, 7718012345 ( All India )
HPonline booking करने के लिए क्लिक करे
Indane online booking करने के लिए यहा क्लिक करे

गैस सिलेंडर बुकिंग SMS ( एसएमएस ) से कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप भी गैस सिलेंडर SMS के माध्यम से बुक करना चाहते है तो अब हम आपको Gas Cylinder Book By SMS कैसे करे इसका पूरा प्रोसस स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • दोस्तों Gas Cylinder Book By SMS करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल नंबर को अपनी गैस एजेंसी या कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड करना होगा।
  • इसके बाद आप अगर पहली बार एसएमएस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे है तो मेसेज बॉक्स मे टाइप करे IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number >< Consumer Number > ओर अपने शहर के IVR नंबर पर Send कर दे। उदाहरण के लिए यदि वितरक का टेलीफोन नंबर 26024266 है ओर उपभोक्ता संख्या QXOO827C है तो SMS इस प्रकार भेजा जाएगा IOC 1126024289 QX00827C।
  • इसके बाद SMS भेजने के बाद की रिफिल बुकिंग नंबर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आएगा।
  • अब दोस्तों आपको रिफिल बुकिंग नंबर दर्ज करना है, रिफिल बुकिंग नंबर प्राप्त करने के बाद रिफिल नंबर को गैस कूपन बुक पर दर्ज करे।

Gas Cylinder Online Booking कैसे करे –

दोस्तों गेस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग करने के देश की तीनों मुख्य गैस कंपनियों Indane, HP ओर Bharatgas की एक जैसी ही प्रक्रिया है। आपको नीचे ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है ओर इसी प्रोसेस से आपको Online Gas Booking करनी है। ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गैस कंपनी के वेबसाईट पर जाना है फिर अगर आप पहले से ही वेबसाईट पर रजिस्टर्ड है तो सीधे लॉगिन कर सकते है नहीं तो आपको पहले वेबसाईट पर लॉगिन करना होगा। वेबसाईट पर रजिस्टर्ड होने के बाद आप online gas booking कर सकते है।

नीचे सारणी मे आपको गैस कंपनियों के आधिकारिक वेबसाईट का लिंक दिया गया है आप यहा से भी आधिकारिक वेबसाईट पर पहुच सकते है जैसा की आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है –

Gas Company Online Gas Cylinder Book Mobile Application Official Website
Indane Gas Click To Book Download HereClick Here
HP Gas Click To BookDownload HereClick Here
Bharat Gas Click To BookDownload HereClick Here

Online Gas Cylinder Booking Kaise Kare –

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन गैस सलेंडर बुक करना चाहते है तो अब हम आपको ऑनलाइन गैस बुक करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बता रहे है तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसा की आप नीचे देख सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपनी गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
  • गैस कंपनियों से वेबसाईट का लिंक हमने आपको ऊपर सारणी मे दे दिया है।
  • हम अब आपको HP गैस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन गैस बुकिंग का प्रोसेस बता रहे है।
  • दोस्तों HP Gas Company की आधिकारिक वेबसाईट का लिंक ऊपर सारणी मे दिया गया है उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने HP Gas Compony की आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन होगा।
  • यहा पर आपको सबसे पहले Book Your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Gas Cylinder Booking
  • Book Your Cylinder पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलते है जैसे की Online – Click To Book, SMS Click To Know More, IVRS Click To Know More इन तीनों ऑप्शन मे से आपको सबसे पहले ऑप्शन Online – Click To Book पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
Gas Cylinder Booking
  • Online Click To Book के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप लॉगिन पेज पर आ जाएंगे।
  • यहा पर आपको लॉगिन ओर रजिस्टर्ड करने के लिए दो कॉलम देखने को मिलेंगे अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको लॉगिन करना है।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो रजिस्टर्ड करने के लिए आपको क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है।
  • यहा पर consumer registration फॉर्म आपको देखने को मिलेगा।
  • इसमे आपको distributor की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके साथ ही अपना कंज्यूमर नंबर ओर बाकी मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म को अच्छे से पूरा भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
  • Registration Form Submit होने के बाद आपके मोबाईल पर या ईमेल पर एक लिंक आएगा उस लिंक से आप अपना यूजर नेम ओर पासवॉर्ड सेट कर ले फिर आप लॉगिन कर सकते है।
  • Login पेज पर आने के बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी ओर पासवॉर्ड डालना है।
  • इसके बाद केप्चा कोड भरना है और Login के बटन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे देख सकते है –
  • इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी। इसी डिटेल के नीचे रिफिल बुकिंग पर क्लिक करके आप अपनी बुकिंग कर सकते है।
  • Gas Book हो जाने पर आपकी स्क्रीन पर Booking नंबर दिखेगा।
  • इसके साथ ही आपका Booking Number आपको SMS से भी भेजा जाएगा।

Note – सभी गैस कंपनियों मे गैस बुक करने या रजिस्टर्ड करने के तरीके एक से ही है इनमे थोड़ा बहुत अंतर जानकारी मांगने का होता है बाकी पूरा प्रोसेस Step By Step एक जैसा ही है।

Mobile App Se Gas Cylinder Book Kaise Kare ?

IVRS Number पर कॉल करके, SMS से या ऑनलाइन गैस बुक करने के साथ ही मोबाईल एप्लिकेशन मे भी गैस सिलेंडर बुक करने के विकल्प के साथ LPG उपभोक्ताओ के लिए Google Play Store मे Mobile Application उपलब्ध है। मोबाईल एप्पलीकेशन का लिंक भी आपको ऊपर दिया गया है इसमे सिलेंडर बुक करने के साथ ही दूसरे सिलेंडर के लिए अनुरोध किया जा सकता है। शिकायत तथा Feedback दर्ज कर सकते है, ओर पहले लिए गए सिलेंडर की पूरी जानकारी भी आपको यहा पर देखने को मिल जाती है। अगर दोस्तों आप भी Mobile Application Se Gas Cylinder Book करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से इस Application को डाउनलोड करके Install कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इसे ओपन करना है ओर इसमे पूछी गई जानकारी जैसे की वितरक कोड, उपभोक्ता संख्या, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, ओर Sign in करे।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाईल पर एक ओटीपी जिसके साथ SMS भी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी प्राप्त होने के बाद आपको ओटीपी सबमिट करना है।
  • इसके साथ ही आपका मोबाईल अकाउंट सक्रिय हो जाएगा। यह आपके स्वयं का एक पसवॉर्ड देने के लिए भी कहेगा ताकि बाद मे जब भी इस एप्लीकेशन का उपयोग किया जाए तो यह आपके सुरक्षा कोड के लिए पूछेगा। उसी को सत्यापित करेगा ओर आपको विकल्पों का उपयोग करने की अनुमति देगा।

यह भी जरूर पढे –

Online Gas Cylinder Booking Kaise Kare ?

दोस्तों इस आर्टिकल मे बताए गए सभी ऑनलाइन माध्यमों से अगर आप अपना गैस सिलेंडर बुक नहीं कर पा रहे है तो आप ऑफलाइन माध्यम से ही अपना गैस सिलेंडर बुक करना चाह रहे है जैसे कई बार घर के बड़े बुजुर्ग ऑनलाइन माध्यम से गैस सिलेंडर बुक नहीं कर पाते तो इसके लिए आप अपनी गैस ऐजेंसी मे जाकर भी ऑफलाइन माध्यम से अपना गैस सिलेंडर आसानी से बुक करा सकते है।

Gas Cylinder Booking FAQs –

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करे ?

ऑनलाइन गैस बुकिंग के लिए आप या तो कॉल करके गैस सिलेंडर बुक कर सकते है या फिर ऑनलिने वेबसाईट या फिर SMS के द्वारा आप गैस सिलेंडर घर बेठे आसानी से बुक कर सकते है।

Gas Cylinder Online Book के लिए मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन जरूरी है या नहीं ?

दोस्तों गैस सिलेंडर ऑनलिने बुक करने के लिए आपके मोबाईल नंबर का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी नहीं है। आप ऐसे ही गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है बहुत ही आसानी से ।

Gas Booking के बाद Refill Booking नंबर कैसे मिलेगा ?

Gas Cylinder Book करने के बाद रिफिल बुकिंग नंबर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको देखने को आसानी से मिल जाता है।

Indane Gas Booking Number Kya Hai ?

दोस्तों अगर आपको इंडेन गैस बुकिंग नंबर पता नहीं है तो आपको बता दे पूरे भारत मे इंडेन गैस बुकिंग नंबर – 7718955555 है।

भारत गैस ऑनलाइन बुक कैसे करे ?

अगर आप भी भारत गैस सिलेंडर ऑनलिने बुकिंग करना चाहते है तो आप आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर सकते है जी हाँ आप भारत गैस मोबाईल एप के माध्यम से भारत गैस सिलेंडर को ऑनलाइन बुक कर सकते है। इसके अलावा आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भी गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने के बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

गैस सिलेंडर मोबाईल से बुक कैसे करे ?

अगर दोस्तों आप भी गैस सिलेंडर मोबाईल से बुक करना चाहते है तो इसके लिए आप मोबाईल से 3 माध्यम से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है SMS के द्वारा, कॉल करके ओर ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर। इन तीनों तरीकों से मोबाईल से गैस सिलेंडर बुक करने की पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख मे दी है आप ऊपर पूरी जानकारी पढ़ सकते है।

गैस सिलेंडर बुक करने का नंबर क्या है ?

Indane Gas Cylinder Booking Number 9911554411 पर कॉल करके आप सीधे indane सिलेंडर बुक कर सकते है। गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपको गैस ऐजेंसी जाने की जरूरत नहीं होगी आप घर बेठे इसे बुक कर सकते है।

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हमने आपको गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक Gas Cylinder Booking करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे कोई भी सवाल अगर आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment