बैंक ऑफ बड़ोंदा से होम लोन कैसे ले | BOB Home Loan Apply

दोस्तों आज के इस लेख मे हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन ले सकते है। आपको नया घर खरीदना है या फिर आप नया घर बनवाना चाहते है तो आप किस प्रकार BOB Home Loan Apply कर सकते है। इस लेख मे बड़ोदा बैंक से होम लोन की पूरी जानकारी दी गई है तो आप इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक जरूर पढे। इस लेख मे हमने बताया है की बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

BOB Home Loan

बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन कितना मिलता है। बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है। बैंक ऑफ बड़ोंदा से होम लोन कितने समय के लिए मिलता है। बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन के लिए कोन कोन आवेदन कर सकते है। इस लोन को लेने के लिए क्या पात्रता बड़ोदा बैंक ने रखी है ओर इस लोन के लिए आवेदन के लिए किन किन जरूरी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है ये सब जानकारी आपको इस लेख मे देखने को मिल जाएगी।

बड़ोदा बैंक होम लोन विशेषता ओर लाभ

  1. दोस्तों बैंक ऑफ बड़ोदा मे ग्राहक के घर से जुड़ी कई जरूरतो के अनुसार कई योजना है।
  2. बैंक ऑफ बड़ोदा मे Reporate से जुड़ी ब्याज दर 10% हर माह से शुरू है।
  3. BOB आपको होम लोन 10 करोड़ रुपये तक का देता है अधिकतम मे।
  4. बैंक ऑफ बड़ोदा बैंक आपको 30 वर्ष की अधिकतम अवधि देता है लोन के भुगतान के लिए।
  5. BOB Home Loan लेने पर आपको बैंक ऑफ बड़ोदा से कार लोन लेते है तो आपको 25% की छूट ओर साथ मे क्रेडिट कार्ड की सेवा भी दी जाती है।
  6. दोस्तों BOB Home Loan लेने पर आपको फ्री दुर्घटना बीमा भी मिलता है।
  7. Floting Rate Home Loan पर कोई Pre payment शुल्क नहीं लगता है।
  8. BOB Home Loan पर आपको लोन के भुगतान के कई विकल्प मिलते है।
  9. लोन की अवधि पूरी होने तक आप 5 बार टॉप अप लोन ले सकते है।
BOB Home LoanProfit
अधिकतम लॉन 10 करोड़
लोन भुगतान का समय अधिकतम 33 वर्ष
होम लोन के बाद अन्य लोन मे छूट कार लोन 25% छूट
फ्लोटिंग रेट होम लोन प्री पेमेंट शुल्क शून्य

बैंक ऑफ बड़ोदा होम लोन ब्याज दरे

दोस्तों BOB Home Loan की ब्याज दर बड़ोदा Repo Lending (BRLLR) से जुड़ी है 01-12-2019 से यह लागू है। दोस्तों Repo Rate मे बदलाव ही Home Loan Interest rate मे बदलाव लाता है। फिलहाल वर्तमान समय मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की Repo Rate 5.15% है। यह 04 Oct. 2019 से लागू है, दोस्तों बात करे BRLLR की ये 8.10% है। BRLLR से संबंधित Home Loan Interest Rate कुछ इस प्रकार है।

BOB Home Loan Yojna Repo Rate Linked BOB Interest Rate
BOB Home Loan 6.85% – 7.85%
Bank OF Baroda Home Loan Advantage6.85% – 7.10%
Home Improvement Loan6.85%
BOB Top Up Loan Applicable ROI + Strategic Premium + 0.50% on existing home loan
BOB Home Loan Takeover YojnaDependent Credit Assessment

MCLR से जुड़ी ब्याज दरे –

वर्तमान समय मे BOB Home Loan Customers के लिए 1 वर्ष का MCLR 8.30% है | MCLR से जुड़ी लागू ब्याज दरे कुछ इस प्रकार है –

Bank OF Baroda Home Loan Yojna MCLR Linked BOB Home Loan Interest Rate
BOB Home Loan7.80% – 8.80%
Bank OF Baroda Home Loan Advantage75 Lakh 6.85% And Above 75 Lakh 7.10%
Home Improvement Loan7.80% – 8.80%
BOB Top Up LoanApplicable ROI + Strategic Premium + 0.50% on existing home loan

Note – BOB Home Loan पर मिलने वाली Interest Rate आपकी Credit Profile पर निर्भर करती है। इसमे आपकी भुगतान क्षमता ओर ओर पूरी Credit History भी शामिल होती है। इसके साथ ही बैंक मे वर्तमान के दिशा-निर्देश के अनुसार ऊपर बताई गई Interest Rate पर 0.05% का Risk Premium भी लागू रहता है।

BOB Home Loan Fees And Charge –

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ोदा होम लोन की ब्याज दर के अलावा भी कुछ अन्य शुल्क शामिल है जो की नीचे सारणी मे विस्तार से बताए गए है –

Processing Fee50 Lakh Rs Loan 0.50% Minimum Rs. 8,500 Maximum 15,000
50 Lakh Rs Above Laon 0.25% Minimum Rs 8,500 Maximum Rs 25,000
Modification FeeRs 1 Crore – Rs 5000
Rs 1 To 10 Crore – Rs 15,000
Rs 10 Crore Above 25,000
Deviation ChargeRs 1500 / Deviation (Maximum Rs – 5,000)

Note – यह सभी यूनिफाइड Processing Fee है इसमे Inspection, Evaluation And Legal Charge भी शामिल है।

Impotent Note – The figures In The Table Are Indicative And Are Subject To Change Without Prior Notice. GST May Be Applicable On Some Of The Above Charges.

BOB Home Loan EMI Calculator –

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ोदा से आपको घर खरीदने या बनाने के लिए होम लोन मिल जाता है। लेकिन आपकी लोन राशि बहुत अधिक हो तो उसे वापस चुकाने मे आपको कई परेशानी होती है। इसलिए आपको इस लोन को चुकाने के लिए एक योजना तैयार करनी चाहिए जिससे आप लोन का भुगतान सही समय पर कर सको। हमने आपको सारणी मे होम लोन केलकुलेट की जानकारी दी है | BOB Home Loan EMI Loan Amount, Loan Tenure And Interest Rate पर निर्भर है।

नीचे बताई गई सारणी मे बताया गया है की Home Loan EMI बदतले Loan Amount ओर Loan Tenure के साथ लगातार 8.10% / Home Loan Interest Rate कैसे बदलती है।

Loan Amount Different Loan Tenure EMI
15 Year

20 Year

30 Year
Rs 40 Lakh Rs 38,457Rs 33,707Rs 29,630
Rs 60 Lakh Rs 57,686Rs 50,560Rs 44,445
Rs 80 Lakh Rs 76,915Rs 67,414Rs 59,260
Rs 1 Crore Rs 96,143Rs 84,267Rs 74,075

दोस्तों ऊपर आपने देखा होगा की लोन की अवधि बढ़ने के साथ साथ ईएमआई कम होती है। परंतु लोन की अवधि बढ़ने पर ब्याज का भुगतान भी बढ़ता है।

BOB Home Loan के पात्रता ओर शर्ते –

Applicate Profile भारतीय निवासी / गैर निवासी भारतीय भारतीय पासपोर्ट ओर भारत के मूल व्यक्ति के पास विदेशी Passport या भारत के प्रवासी नागरिक रखते है तो इस योजना के तहत वह लाभार्थी नहीं है।
Employment Employed / Self Employed
Age 21 To 70 Year
Income For Indian Citizen Applicate / Self Applicate Business से जुड़ा हो / Minimum 1 Year For Employed / And 2 Year For Self Employed Involved In Business Profession
NRI / POI / OCI Applicate / Self Applicate विदेश मे एक प्रतिष्ठित भारतीय / विदेशी कंपनी, संगठन या सरकारी विभाग मे एक वेध नौकरी Agreement / Minimum पिछले 2 सालों के लिए काम करने की अनुमति के लिए एक रेगुलर नौकरी होनी आवश्यक है।

सह आवेदकों के लिए योजना की शर्ते एंव योग्यता –

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन लेने पर आप योग्यता को बढ़ाना चाहते है तो आवेदनकर्ता को अपने पति या पत्नी, माता-पिता भाई-बहन या परिवार के किसी करीबी सदस्य को आप श आवेदक बना सकते है।

नौकरी पेशा के लिए भुगतान क्षमता –

दोस्तों किसी भी बैंक से कोई भी लोन हम लेते है तो उस लोन मे जो भुगतान क्षमता का बहुत महत्व होता है। आवेदक की भुगतान क्षमता के आधार पर ही बैंक आवेदक को लोन प्रदान करता है। दोस्तों भुगतान क्षमता वह होती है जब व्यक्ति बैंक से लोन लेता है ओर निर्धारित समय पर बैंक को लोन का भुगतान करता है।

आपकी भुगतान क्षमता को आपकी तनख्वाह, सेलेरी, ओर मासिक खर्चों के आधार पर केलकुलेट किया जाता है। BOB के नियमों ओर शर्तों ओर Policy के अनुसार Home Loan का लाभ लेने के लिए प्रस्तावित EMI समेत टोटल कटोती इस प्रकार नहीं होनी चाहिए।

  1. ग्रॉस मासिक आय 20,000 Rs से कम 50%
  2. ग्रॉस मासिक आय 20,000 Rs ओर उससे अधिक, लेकिन 50,000 Rs से कम 60%
  3. ग्रॉस मासिक आय 50,000 Rs ओर उससे अधिक लेकिन 2 लाख Rs से कम 65%
  4. ग्रॉस मासिक आय 2 लाख Rs ओर उससे अधिक लेकिन 5 लाख से कम 70%
  5. ग्रॉस मासिक आय 5 लाख Rs ओर उससे अधिक 75%

Other अन्य –

  1. ओसतन ग्रॉस वार्षिक आय पिछले 2 सालो के लिए 6 लाख Rs तक 70%
  2. एवरेज ग्रॉस वार्षिक आय पिछले 2 वर्षों के लिए 6 लाख Rs से अधिक 80%

BOB Home Loan Important Documents –

  • आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस / वॉटर आईडी कार्ड मे से कोई भी एक
  • स्थानीय नागरिक प्राधिकरण से स्वीकृत योजना ओर स्वीकृत पत्र की एक फोटोकॉपी
  • NA अनुमितिकी कॉपी
  • एक / दो गारंटर फोरम ओर सैलरी Certificate
  • अंतिम दो साल का बैंक स्टेटमेंट
  • अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो सभी कटोती के अनुसार नई सेलेरी स्लिप
  • स्व-रोजगार आवेदनकर्ताओ के मामले मे, पिछले तीन वर्षों के लिए बेलेन्स शीट्स ओर लाभ ओर हानी अकाउंट की आईटी प्रमाणित फ़ोटो कॉपिया, आईटी एकनॉलेजमेंट, एडवांस टेक्स चालान आवश्यक है।
  • स्व-रोजगार आवेदनकर्ताओ के मामले मे ज्ञापन / कंपनियों के लिए एसोसीयन के लेख / फर्म के लिए पार्टनरशिप एग्रीमेंट ओर आपकी कंपनी की संक्षपित profile

यह भी पढे –

BOB Home Loan Online Apply

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन लेने के लिए आप Online ओर Offline दोनों माध्यम से Apply कर सकते है, नीचे हम आपको बैंक ओर बड़ोंदा से होम लोन लेने का ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों प्रोसेस बताने जा रहे है अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ोंदा से होम लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे जो की कुछ इस प्रकार से है –

बैंक ऑफ बड़ोंदा होम लोन Online Apply –

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन मे बैंक ऑफ बड़ोदा की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करना है।
  2. फिर आपको लोन के ऑपसन पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने लोन के कई विकल्प ओपन हो जाएंगे।
  4. आपको कौनसा लोन लेना है इसको चुनना है।
  5. फिलहाल हम बात कर रहे है BOB Home Loan की तो आपको होम लोन के ऑपसन पर क्लिक करना है।
  6. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  7. अब आपको आवेदन करे पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद फिर से एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा।
  9. अब इसमे आपको Sign Up करना है।
  10. Sign Up करने के लिए इसमे अपना पूरा नाम डाले।
  11. अब एक इमैल आईडी डाले।
  12. इसके बाद बैंक से जुड़ा मोबाईल नंबर ऐड करे।
  13. फिर आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
  14. अब आपके नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी नंबर आएगा।
  15. इस ओटीपी को अब आपको ओटीपी के विकल्प मे ऐड करना है।
  16. इसके बाद I Agree पर राइट टिक करके प्रोसेसड पर क्लिक करना है।
  17. इसके बाद आपको इसमे कुछ जरूरी जानकारी ऐड करनी है।
  18. जरूरी जानकारी जैसे डॉक्युमेंट्स, Loan Amount etc
  19. इसके बाद आपके आवेदन को कनफर्म कर देना है।
  20. आवेदन की जांच होने के बाद आप लोन के पात्र है तो आपको लोन दे दिया जाएगा।

इतना सब कुछ करने के बाद आपके आवेदन की जांच होगी ओर आवेदन के सत्यापन होने पर आपका आवेदन सही पाया जाता है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है ओर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दी जाती है।

बैंक ऑफ बड़ोंदा होम लोन Offline Apply –

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी BOB की शाखा मे जाना होगा। शाखा मे जाने के बाद होम लोन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है। आवेदन फोरम को अच्छे से भरना है ओर आवेदन फॉर्म मे मांगी गई जानकारी को सही सही भरना है इसके बाद जब आवेदन फॉर्म पूरा भरकर तैयार हो जाता है। तो आप इसे एक बार चेक अवश्य करे क्युकी कोई भी छोटी सी गलती से आपका आवेदन फॉर्म निरस्त हो सकता है इसलिए एक बार फॉर्म को चेक जरूर करे इसके बाद फोरम को बैंक मे जमा करवा देवे। आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा इसके बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दी जाती है।

BOB Help No. Fore More Information – 1800 258 44 55 – 1800 102 44 55

तो दोस्तों इस प्रकार से आप बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन ले सकते है होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस लेख मे हमने आपको पूरी जानकारी दी है बैंक ऑफ बड़ोदा से होम लोन लेने की। आशा करता हु आपको यह लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए। कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है, लेख को यहा तक पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

बैंक ऑफ बड़ोंदा से होम लोन लेने से संबंधित कुछ सवाल ओर उनके जवाब ( FAQs ) –

होम लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?

अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ोंदा से होम लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिसके बाद आप बैंक ऑफ बड़ोंदा से होम लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है। होम लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजो की सूची आप ऊपर इस आर्टिकल मे देख सकते है।

10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

दोस्तों होम लोन पर लगने वाले ब्याज की बात की जाए तो आप होम लोन पर लगने वाले ब्याज की जानकारी इस आर्टिकल मे देख सकते है, इसमे पूरी जानकारी दी गई है।

होम लोन कितने दिन मे पास हो जाता है ?

जब आप होम लोन के लिए आवेदन करते है तो उसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाती है ओर आवेदन के सही पाए जाने पर आपका लोन पास हो जाता है। इस पूरी प्रक्रिया मे आपको लगभग 7 से 14 दिन का समय लग सकता है।

15000 सैलेरी पर कितना होम मिलता है ?

15000 की सैलेरी पर आपको कोई भी बैंक 50 हजार से लेकर 1,50,000 रुपये तक का लोन आसानी से दे सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक मे विजिट कर सकते है।

Share Now

1 thought on “बैंक ऑफ बड़ोंदा से होम लोन कैसे ले | BOB Home Loan Apply”

Leave a Comment